About

Hey buddy,
            Welcome to EarningTarika.in

मैं हूं सौरभ दास degree मैं एक क्वालिफाइड फार्मासिस्ट। मैं East Medinipur, West Bengal का रहनेवाला हूं

मैं एक middle class फॅमिली के लड़का होने के कारण मुझे पैसो की दिग्गत बोहुत होता था। खास कर के मेरे पढ़ाई करते समय बहुत परेशानियो के सामने करना पड़ता था।

उस टाइम पे मैं पैसा कमाने के लिए तरह तरह के रास्ते अपनाये करते थे, जैसे कि Tuition पढ़ना, MLM, Network Marketing और भी कोई सारे काम किये है।

उसके बाद मैं एक कंपनी मैं भी काम किया लेकिन वहां भी मुझे काम करने का मज़ा नही आया और वह काम मैं चोर दिया।

इस का एक ही बजाय है कि मैं कभी किसी के लिए काम नही करना चाहता था हमेसा किसी को काम देना चाहता, मतलब self made Boss बनना चाहता था। इस लिए उन सारे जगह मैं मुझे सक्सेस नही मिला।

लेकिन कहते है ना, जहां चाहा होता है वहां रहा ठीक मिल जाते है।

एक दिन मैं गूगल मैं कुछ सर्च कर रहा था तभी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक advertise मेरे सामने आया और मैं वहां क्लिक किया और काम करना सुरु किया, हालांकि वो फ्रॉड था यह मुझे बाद मैं पता चला।

उस के बाद मैं और भी रिसर्च किया और समझा कि मैं भी online से पैसे कमा सकता हुं। मुझे धीरे धीरे ऑनलाइन कमाने का लत लगने लगा और मैं थोड़ा बहुत कमाने भी लगा। लेकिन ऑनलाइन का एक ही परेशानी है, यहां बहुत ही जादा फ्रॉड होता है।

मैं इस ऑनलाइन दुनिया मैं सही रास्ते ढूढ़ने के लिए मेरा बहुत समय और पैसे की नुकसान हुआ। कभी कभी लगता था कि इसे छोड़ दु पर मैं अपनी जिद पर अड़ा रहा मेरा ऑनलाइन मैं खोया पैसा ऑनलाइन से ही बापस  कमाने के लिए।

आखिर मैं जा के बहुत रिसर्च करने के बाद मुझे कोई सारे तरीका के बारे मे पता चला और धीरे धीरे मैं इस को अपना कैरियर बनाने के बारे मे सोचा।

कुछ ही दिन के बाद मुझे खयाल आया कि न जाने मेरे जैसे लाखो लोग होंगे जो ऑनलाइन से कुछ पैसे कामना चाहता होगा। और यह भी ख्याल आया मेरे जैसे उन लोग भी फ्रॉड का शिकार हो रहा होगा।

तभी मैंने decide किया कि मैं उन जैसे लोगो को इस ऑनलाइन दुनिया से कमाने के लिए सही Earning Tarika के बारे मे बताएंगे।

इस से उन सारे innocent लोगों को किसी तरीके की फ्रॉड का शिकार होना नही पड़ेगा और आसानी से पैसे कमा पाएंगे और financially strong बनेंगे।

मैं आपलोगों को भरोसे दे रहा हूँ कि अगर आप हमारे साथ बने रहे तो कभी भी आपको गूगल मैं ऑनलाइन अर्निंग के तरीके ढूंढने की कोई अबशक्ता नही पड़ेगा और फ्रॉड का शिकार होने की टेंशन नही लेना पड़ेगा।

कियुकि EarningTarika आप लोगो को best way to make moneyonline joboffline jobbusinessbest educational coursebest career option के बारे guide करते है।

अगर आप के कोई सवाल, सुझाब है या कुछ पूछना चाहते है तो हमे comment कर के पूछ सकते है,

और किसी help के लिए आप हमें Contact Us section मैं जेक message कर सकते है।

नया नया update के लिए EarningTarika को social media मैं फॉलो करें।