ATM कार्ड और डेबिट कार्ड दोनो फाइनेंसियल ट्रांसक्शन में उपयोग होने बाले कार्ड है। ये कार्ड आपके बैंक एकाउंट से कनेक्टेड होते है जो आपको कैशलेस ट्रांसक्शन अर कैश विथड्र की सुविधा प्रदान करते है।
ATM कार्ड से आप अपने बैंक अकाउंट से किसी भी जगह, किसी भी वक़्त कैश विथड्र कर सकते है। इसके अलाबा आप अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। एटीएम कार्ड का उपयोग करना बहुत ही आसान जो हर कोई कर सकता है।
डेबिट कार्ड भी एक एटीएम कार्ड की तरह ही होता है ,लेकिन इसका उपयोग कैशलेस ट्रांसक्शन के लिए भी होता है। डेबिट कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, बिल पेमेंट्स कर सकते है,पास मशीन में स्वेइप कर के भी पेमेंट कर सकते है।इसके अलाबा आप डेबिट कार्ड से कैश विथड्र भी कर सकते है।
दोनो कार्ड के अलाबा,आपका फाइनेंसियल गोलस ओर ट्रांजेक्शन के अनुसार क्रेडिट कार्ड भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।क्रेडिट कार्ड आपको बहुत से रेवोर्डस, कैशबैक, ओर ऑफर्स प्रदान करते है।
इन सभी कार्ड के उपयोग से,आप अपने पैसे को अच्छे से मैनेज कर सकते है ओर अपने फाइनेंसियल गोल्स को अचीव करने में हेल्प ले सकते है।
ATM कार्ड क्या होता है।
ATM (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है जो बैंक दारा दिया जाता है। इसका उपयोग करके कस्टमर एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते है और दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
एटीएम कार्ड के द्वारा बैंक कस्टमर अपने बैंक एकाउंट के साथ ट्रांजेक्शन से जुड़े गतिविधियों को संपन्न कर सकते है जैसे कि पैसे डिपॉजिट ओर विथड्र, बैलेंस इन्क्वायरी, और मिनी स्टेटमेंट जैसे सर्विसेस का उपयोग कर सकते है।
ATM कार्ड को कीसीभी एटीएम मशीन में यूज़ किया जा सकता है। एटीएम मशीन वीसा, मास्टर कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस, डिस्कवर, ओर मान्यता प्राप्त अन्य कार्ड नेटवर्क से जुड़ा होता है।
जिसके थ्रू कस्टमर अपने बैंक अकाउंट का उपयोग करके एटीएम कार्ड की मदत से बैंक कैश विथड्र कर सकते है। इसमें बैंक ब्रांच में जाने के जोरुरत नही होती है। और 24/7 घंटे एटीएम मशीन का उपयोग करके पैसा निकालने की पूरी सुविधा उपलब्ध होती है।
महत्वपूर्ण लेख:
ATM कार्ड का उपयोग करने के कुछ फायदे।
1.कॅश विथडरॉल: एटीएम कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है कि आप एटीएम मशीन से कॅश विथडरॉल कर सकते है।इससे आप बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नही होती है,ओर किसीभी समय,कोसीभी जगह से कॅश निकल सकते है।
2. फण्ड ट्रांसफर: एटीएम कार्ड के द्वारा आप एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में फण्ड ट्रांसफैट कर सकते हों।इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाने की जोरुरत नही होती है ओर आप घर बैठे ही फण्ड ट्रांसफर कर सकते है।
3. बैलेंस इन्क्वायरी: एटीएम कार्ड के द्वारा आप अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस इन्क्वायरी कर सकते है।इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नही होती है,ओर आप किसीभी समय अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
4. मिनिस्तातेमेंट: एटीएम कार्ड के द्वारा आप अपने बैंक एकाउंट का मिनिस्तातेमेंट भी निकल सकते हो।इसमे आपके लास्ट फ्यू ट्रांसक्शन के डिटेल्सस होती है ओर इसे आप अपने एकाउंट की असीक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं।
5. कॉन्वेनिएन्से: एटीएम कार्ड के उपयोग से बैंकिंग सर्विस के उपयोग करने के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाने की जोरुरत नही होती ओर आप किसीभी समय ओर किसीभी जगह से अपने बैंक एकाउंट को मैनेज कर सकते है।
6. सिक्विरिटी: एटीएम कार्ड आपके पैसे को सिक्योर रखते है क्युकी आपको पैसा वितदरौल करने के लिए एटीएम मशीन में पिन(पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) का नंबर उपयोग करना होता है।इससे आपके पैसे को चोरी होने से बचाया जा सकता है।
7. असक्सेसिबिलिटी: एटीएम मशीन अरे इडली अवियालब्ले,मेकिंग इट इजी फ़ॉर कार्डहोल्डर्स टू एक्सेस थेइर एक फ्रॉम ऑलमोस्ट एनीवेयर।
8. टाइम-सेविंग: एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने से ग्राहक का बहुत सारे समय का वचत होती है। उन्हें ब्रांच जाकर लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं होती।
डेबिट कार्ड क्या है
डेबिट कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कार्ड होता है जो आपके बैंक अकाउंट के साथ कनेक्टेड होता है। यह कार्ड बैंक दारा दिया जाता है ओर इसका उपयोग आप कैश विथड्र, फण्ड ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट्स, ओर कैशलेस ट्रांजेक्शन जैसे कामों के लिए कर सकते है।
डेबिट कार्ड एक सिक्योर ओर आसान तरीका है अपने पैसे को मैनेज करने के लिए। इसका उपयोग करने के लिए, आपको अपने बैंक एकाउंट में पैसा डिपॉजिट करने की जरूरत होती है।
जॉब आप किसी भी ट्रांसक्शन को कंपलीट करते है,जैसे कि शॉपिंग करना या कॅश वितदरौल करना,तो वो ट्रांसक्शन आपके बैंक एकाउंट से डेबिट किया जाता है।
डेबिट कार्ड में एक यूनिक 16 डिजिट का नंबर होता है जिसे आप ट्रांसक्शन के दारुन उपयोग करते है।एटीएम पिन नंबर की तरहा ही आपको डेबिट कार्ड के लिएभी एक पिन नंबर दिया जाता है,जिसे आपको ट्रांसक्शन के समय आपको एंटर करना होता है।
डेबिट कार्ड आपको किसीभी बैंक ATM मशीन से कॅश वितदरौल करने का अनुमोती देती है। इसके अलाबा,आप डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन शॉपिंग ओर बिल पेमेंट कर सकते है।ये कार्ड आपको बैंक ब्रांच में जाने की जोरुरत नही पड़ती है ओर इसका उपयोग आप किसीभी समय और किसीभी जगह से कर सकते है।
ATM card or debit card में अंतर क्या है
एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड दोनो ही इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कार्ड है,लेकिन इनमें कुछ अंतर है,कुछ मुख्य अंतर निम्न है
1. बबहार:एटीएम कार्ड का उपयोग सरीफ कॅश विथडरॉल ओर बैलेंस इन्क्वायरी के लिए किया जा सकता है,जोबकी डेबिट कार्ड के साथ आप ऑनलाइन शॉपिंग,बिल पेमेंट्स,कैशलेस ट्रांसक्शनस जैसे अन्यो कामभी कर सकते है।
2. पेमेंट मेथड:एटीएम कार्ड कॅश पेमेंट मेथड है जोबकी डेबिट कार्ड इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मेथड है ,डेबिट कार्ड का उपयोग करके आप आसानीसे ऑनलाइन पेमेन्ट कर सकते है।
3. कनेक्टेड बैंक एकाउंट:एटीएम कार्ड आपके बैंक एकाउंट से कन्सेट होता है ओर कॅश विथडरॉल ओर बैलेंस इन्क्वायरी के लिए उपयोग किया जाता है।डेबिट कार्ड भी आपके बैंक एकाउंट से कन्सेटेड होता है,लेकिन इसका उपयोग ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए भी उपयोग किया जा सकेता है।
4. पिन नंबर:एटीएम कार्ड का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ पिन नंबर की जोरुरत होती है,जबकि डेबिट कार्ड के साथ आपको पिन नंबर के अलाबा cvv नंबर भी एंटर कराना होता है,ऑनलाइन शॉपिंग के दौराम
5. ट्रांसक्श लिमिट्स:एटीएम कार्ड से आप एक बार मे कुछ हाद तक कॅश विथडरॉल कर सकते है,जबकि डेबिट कार्ड की उपयोग से आप एक बार मे कुछ हाद तक
ऑनलाइन शॉपिंग ,या बिल पेमेंट कर सकते है।
6. Fees:atm कार्ड का उपयोग करने के लिए कोई फीस नही होती,जबकि डेबिट कार्ड की उपयोग करने के लिए बैंक आपको मंथली मेंटेनेन्स फीस ओर ट्रांसक्शन फीस चार्ज कर सकते है।
इन सब अन्तर के अलाबा,एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड दोनो ही आपके बैंक एकाउंट से कन्सेटेड होते है ओर इसलिए दोनों ही कार्ड्स के उपयोग के लिए आपके पास बैंक एकाउंट होना जरूरी है।
इनमें से कोन सा कार्ड बेस्ट है
एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड दोनो अपने-अपने उपयोग के लिये अच्छे होते है और ये फाइनेंसियल नीड्स ओर लाइफस्टाइल के अनुसार निर्भर करता है। कुछ लोगो के लिये एटीएम कार्ड ज्यादा अच्छा हो सकता है,जबकि कुछ लोगो के लिए डेबिट कार्ड ज्यादा अच्छा हो सकता है।इसकेलिए इनमे से कौन सा बेस्ट है ये आपकी फाइनेंसियल गोल्स,ट्रांसक्शन,ओर लाइफस्टाइल पर निर्भर करते है।
अगर आप सिर्फ कॅश वितद्रोवाल,बैलेंस इन्क्वायरी के लिए अपना बैंक एकाउंट का उपयोग करना चहेते हो,तो एटीएम कार्ड अच्छा ऑप्शन हो सकता है।एटीएम कार्ड से कॅश वितदरवाल करना बहुत आसान और सस्ता होता है।एटीएम कार्ड आपको किसीभी समय किसीभी जगह से कॅश वितदरवाल का सुबिधा देता है।
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग,कैशलेस ट्रांसक्शन करना चाहते है,तो डेबिट कार्ड ज्यादा अच्छा ऑप्शन हो सकता है।डेबिट कार्ड का उपयोग आपको ऑनलाइन पेमेंट्स करने के लिए ज्यादा आसानी देता है।इसके अलाबा,आप डेबिट कार्ड्स कॅश वितदरवाल भी कर सकता है ओर ये एटीएम कार्ड जैसई उपोयोगी होता है।
इन दोनों कार्ड के अलाबा,आपके फाइनेंसियल गोल्स ओर ट्रांसक्शन के लिए क्रेडिट कार्ड भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।क्रेडिट कार्ड आपको बहुत अच्छा रिवार्ड्स,कैशबैक ओर ऑफर्स देता है।ये भी आपके फाइनेंसियल नीड्स ओर लीफेस्टीलर के हिसाब से निर्भर करता है।
इसलिए,कोनसा कार्ड बेस्ट है,ये आपके फाइनेंसियल गोल्स ओर ट्रांसक्शन्स के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।आप अपने बैंक से सही तरहा का कार्ड चूज़ कर सकते है,जिसके द्वारा आप अपने पैसे को अच्छे से मांग कर सके।
ATM कार्ड बनाने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या लगेगी
एटीएम कार्ड बनाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।ये डॉक्यूमेंट आपके बैंक एकाउंट्स के साथ जुड़ा हुआ होता है जिसके थ्रू आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।एटीएम कार्ड बनाने के लिए जोरुरी डाक्यूमेंट्स निम्न में है:
1. Bank account : एटीएम कार्ड के लिये आपको बैंक एकाउंट की जोरुरत होती है।आप अपने बैंक में एकाउंट खुलवा सकते है।
2. Id proof : एटीएम कार्ड के लिये आपके पास कोई भी ईद प्रूफ होना जोरुरी है जैसे कि आधार कार्ड,वोटर कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड,पासपोर्ट एटीसी।
3. एड्रेस प्रूफ : ATM कार्ड के लिए आपके पास अद्ड्रेड प्रूफ होना जोरुरी है,जैसे पासपोर्ट,आधार कार्ड,वोटर ईद कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,बैंक स्टेटमेंट,एटीसी।
4. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ : एटीएम कार्ड के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज पोटोग्राफ होना भी जरूरी है।
ये डाक्यूमेंट्स बैंक से बैंक थोड़े अलग-अलग हो सकते है,इसलिए आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड के लिये डाक्यूमेंट्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।बैंक में जाकर आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ओर जैसेही आपकी एप्लीकेशन अप्परव हो जाती है,आपके एटीएम कार्ड आपके रजिस्टर एड्रेस पर डिलीवर हो जायेगा।
एटीएम कार्ड कैसे बनाये
एटीएम कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते है
1. बैंक एकाउंट ओपन करे : एटीएम कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहेले आपको एक बैंक में एकाउंट ओपन करना होगा।आप अपनी पसंद के बैंक में एकाउंट ओपन कर सकते है ओर बैंक आपको एटीएम कार्ड दिया जायगी।
2. अप्लाई फ़ॉर एटीएम कार्ड : एटीएम कार्ड बनाने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा,ओर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।आपको बैंक द्वारा दिए गई एप्लीकेशन फ्रॉम को भरना होगा जिसमें आपको अपने पर्सनल डिटेल्स जैसे,नाम,पता,मोबाइल नॉबर, ईमेल ईद अड़ी को भरना होगा।
3. सबमिट डॉक्यूमेंटद : एटीएम कार्ड के लिये अप्लाई करने के बाद,आपको अपने ईद प्रूफ,एड्रेस प्रूफ,जैसे आधार कार्ड,वोटर कार्ड,पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट,इत्यादि की कॉपीज बैंक में सबमिट करनी होगी।
4. सिग्नेचर वेरिफिकेशन : एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद,आपको अपनी सिग्नेचर बैंक में वेरीफाई करनी होगी।
5.वाइट् फ़ॉर प्रोसेसिंग : एटीएम कार्ड बनाने के लिए आपको कुक्ज दिन तक वाइट् करना पड़ सकता है,क्योंकि बैंक आपके अपल्लिकाशन ओर डाक्यूमेंट्स को प्रोसेस कर के एटीएम कार्ड बनायेगे।
6. कलेक्ट एटीएम कार्ड : एटीएम कार्ड बन जाने के बाद,आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड को कलेक्ट करना होगा।एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर पिन जेनरेट करवाना होता है।
इसतरह से आप एटीएम कार्ड बना सकते है ओर बैंक एकाउंट का उपयोग करके कॅश वितदरवाल,फण्ड ट्रांसफर,बैलेंस इन्क्वायरी,ओर मिनिस्तातेमेंट जैसे सर्विस का उपयोग कर सकते है।