Unified Payment System यानी UPI आये हुए कई साल हो गए है लेकिन आज भी लाखों-करोड़ों लोगों को UPI kya Hai और UPI कैसे काम करता है, UPI इस्तेमाल कैसे करते है उसके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है।
ऐसे में हम और आप जैसे जिम्मेदार नौजवानों का फर्ज बनता है कि हम उन लोगों को सिखाये या समझाए की UPI क्या है और UPI कैसे इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हम अपने रोजमर्रा जिंदगी को और भी आसान बना सके।
इंटरनेट आने के पश्चात बैंकिंग सेक्टर में तेजी से डिजिटलीकरण हुआ है। इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग बगैरह की सुविधाएं उपलब्ध हुई है, जिसके माध्यम से घर बैठे बैंक अकाउंट खोलने से लेकर बैलेंस चेक, और ट्रांसफर, आदि कर सकते है।
लेकिन यह थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड प्रॉसेस है हर व्यक्ति इसे आसानी से इस्तेमाल नहीं कर सकता। इसके लिए यूजरनाम, प्रोफाइल यूजरनाम, लॉगिन पासवर्ड, एमपिन बगैरह याद रखना पड़ता है।
इसके बाद पैसा ट्रांसफर के दौरान आप जिस व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं उनके बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, आदि देना होगा उसके बाद ही पैसा ट्रांसफर होगा।
इस लंबी और कॉम्प्लिकेटेड प्रॉसेस को आसान बनाये के लिए NPCI द्वारा यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम यानी UPI को लाया गया है जिसे हर आम आदमी अपनी मोबाइल डिवाइस के जरिये बिल्कुल चुटकियों में पैसों का ट्रांसफर कर सकते है।
अगर आप को इस शानदार UPI Payment System के बारे में जानना है तो इस लेख को आखिरी तक पढ़े, यहां हम जानेंगे कि UPI kya Hai, यूपीआई का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए, यूपीआई काम कैसे करते है, इत्यादि UPI in Hindi में।
UPI Kya Hai (UPI in Hindi)
UPI का पूरा नाम है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस। यह इंस्टेंट रियल टाइम पेमेंट प्रणाली पर आधारित है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा 2016 में डिज़ाइन की गई है और रेसर्वे बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा संचालित किया जाता है।
UPI इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के माध्यम से आप किसी भी बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में तुरंत पैसा भेज सकते है या मंगा सकते है। इसका लाभ आप अपने मोबाइल में किसी भी यूपीआई ऐप इंस्टाल करके कर करके उठा सकते है।
आज के समय भारत का सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक द्वारा यूपीआई का सुविधा प्रदान किया जाता है। इसके अलावा कई सारे ऐप्स है जो यूपीआई सपोर्ट करते है। यूपीआई के माध्यम से पैसे का लेनदेन करने के लिए आपके बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
NPCI द्वारा यूपीआई का आविष्कार भारत तथा विश्व मे एक क्रांति है। आज के तारीख में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, सिंगापुर, मलयेशिया, ओमान, यूएई, फ्रांस, यूरोपियन यूनियन, द्वारा बड़े स्तर पर यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है।
यूपीआई प्रशिद्ध होने का सबसे बड़ा कारण है इसका सरलीकरण। पहले पैसों का लेनदेन करने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक नाम आदि का जरूरत पड़ती थी पर अब यूपीआई की मदत से ट्रांसफर करने के लिए सिर्फ यूपीआई आईडी की आवश्यकता होती है।
इस यूपीआई आईडी की मदत से आप किसी भी बैंक में, किसी भी वक़्त, किसी भी जगज, पैसों का लेनदेन कर सकते है। इसलिए आप देखे होंगे चाय की दुकान से बड़े बड़े शॉपिंग मॉल तक सभी जगज यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है।
UPI क्या है इसके बारे में आपको अच्छे से समझ आ गया होगा अब आइए जानते है कि यूपीआई आईडी कैसे बनाये और यूपीआई कैसे इस्तेमाल करे उसके बारे में।
यह लेख पढ़े:
- Paytm account kaise Banaye
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
- Hotstar फ्री में कैसे देखे
- पैन कार्ड कैसे बनाये
- PF kya Hai
UPI कैसे काम करता है
जैसे कि आपको बताये है यूनिफाइएड पेमेंट इंटरफ़ेस यानी यूपीआई इमीडियेट पेमेंट्स सर्विस (IMPS) के आधार पर काम करती है। इस माध्यम से रियल टाइम में पैसों का तुरंत ट्रांसफर किया जाता है मोबाइल का इस्तेमाल करके।
यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके साथ एक से अधिक बैंक अकाउंट को जुड़ा जा सकता है। जब आप किसी यूपीआई ऐप में अकाउंट बनाते है तब आपको वर्चुअल आईडी और पिन सेट करने होता।
इसी आईडी और पिन की मदत से आप किसी भी वक़्त वह छुट्टी की दिन ही क्यों न आप पैसों का तुरंत ट्रांसफर कर पाएंगे और ट्रांसफर के दौरान आपको एक भी पैसे की शुल्क नहीं देना होता।
UPI ID कैसे बनाये (How to create UPI ID in Hindi)
यूपीआई आईडी बनाना कोई बड़ी बात नहीं है यदि आपके कोई भी बैंक अकाउंट है तो आप बड़े ही आसानी से यूपीआई आईडी बना सकते है। लेकिन इससे पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आपके बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर लिंक हो।
यदि आपके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है तो पहले इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे ऑनलाइन बैंक अकाउंट बना ले। उसले बाद आगे की प्रक्रिया में जाये।
आशा करते है आपके पास बैंक बैंक अकाउंट है। अब आप गूगल प्ले स्टोर में जाये और आपके बैंक का यूपीआई एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए, या फिर आप गूगल पे, फ़ोन पे, पेटीएम जैसे किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है।
डाउनलोड हो जाने पर ओपन करके अपने मोबाइल नंबर के मदत से अकाउंट बना ले। अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जसे डालते ही अकाउंट बन जायेगा।
जैसे ही अकाउंट बन जाये अब आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होगा। इसके लिए लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करके अपना बैंक सेलेक्ट करे, अगर आपका मोबाइल नंबर उस बैंक के साथ लिंक है तो ऑटोमेटिक डिटेक्ट हो जाएगा।
अकाउंट लिंक होने के पश्चात अब आपको यूपीआई आईडी बनाना है। इसके लिए आप प्रोफाइल वाले सेक्शन में जाकर यूपीआई आईडी चुन सकते है। यूपीआई आईडी की फॉरमेट के तौर पर आप मोबाइल नंबर/यूनिक वर्ड/ईमेल आईडी कुछ भी सेलेक्ट कर सकते है।
यूपीआई आईडी बन जाने के बाद आपको एक पिन चार डिजिट का एक यूपीआई पिन बनाना होता जो पैसे लेनदेन ले समय लगेगा। इसके लिए अपनी कोई भी चार डिजिट का पिन सेलेक्ट कर लीजिए।
UPI का फायदा (Benefits of UPI)
यूपीआई इस्तेमाल का कई सारे फायदे है जो निम्नलिखित स्टेप्स में बताया गया है;
• यूपीआई की मदत से किसी भी दिन, किसी भी वक़्त, पैसों का ट्रांसफर किया जाता है।
• पैसों का लेनदेन करने के लिए बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बगैरह शेयर की जरूरत नहीं।
• शॉपिंग के लिए अब आपको एटीएम बगैरह इस्तेमाल करना नहीं पड़ेगा। आप QR Code के जरिये पेमेंट कर सकते है।
• यूपीआई की मदत से पैसों का ट्रांसफर करने के लिए कोई शुक्ल देना नहीं पड़ता।
• एक ही ऐप के साथ आप कई सारे बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते।
UPI इस्तेमाल कैसे करे
एक बार यूपीआई आईडी बन जाये तो उसे आप किसी भी वक़्त, किसी भी क्षण, किसी भी जगह आसानी से इस्तेमाल कर सकते। जब भी आप यूपीआई इस्तेमाल करना चाहे तब ऐप को ओपन कर लीजिए।
इसके बाद यदि आप पैसा ट्रांसफर करने जा रहे ही तो जिसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है उनके यूपीआई आईडी या यूपीआई फ़ोन नंबर ले लीजिए। अब ऐप के ट्रांसफर वाले सेक्शन में जाकर यूपीआई आईडी डाल दीजिए और कितना अमाउंट ट्रांसफर करेंगे वह डालकर अपना पिन नंबर से ऑथराइज कर दीजिए।
वधाई हो! अपने सफलतापूर्वक पैसा ट्रांसफर कर दिया है। वही यदि आपको किसी से पैसा लेना है तो उनके साथ अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक नाम आदि शेयर करने की जरूरत नहीं, सिर्फ उन्हें अपना यूपीआई आईडी दे दीजिए और आपको पैसा मिल जाएगा।
है ना बड़ी आसान? आज के समय यूपीआई का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते है, चाहे चाय की दुकान, किराने की शॉप, मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिक बिल पेमेंट, होटल बुकिंग, टिकट बुकिंग, ऑटो रिक्शा, सब्जी मंडी आदि में भी यूपीआई का आसानी से इस्तेमाल किया जाता है।
UPI से जुड़े सवाल व जवाब
• यूपीआई क्या है?
यूपीआई यानी यूनिफाइएड पेमेंट इंटरफ़ेस एक पेमेंट सिस्टम है जो रियल टाइम इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम के ऊपर आधारित है। इसे 2016 में नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई है और आरबीआई द्वारा रेगुलेट किया जाता है।
• कौन कौन से बैंक यूपीआई की सुविधा उपलब्ध करवाते है?
आज के समय इंडिया में लगभग सभी बैंक यूपीआई की सुविधा उपलब्ध करवाती है। बैंक के अलावा कई सारे यूपीआई ऐप्स भी है जो इस सुविधा मुहैया करवाते है।
• हमे कहां यूपीआई आईडी बनाना चाहिए?
आप अपने बैंक द्वारा दी गई यूपीआई का लाभ उठा सकते है या फिर गूगल पे, फ़ोन पे, पेटीएम जैसे कई सारे एप्लीकेशन के जरिये भी यूपीआई का लाभ उठा सकते है।
• यूपीआई पिन क्या होता है?
यूपीआई का पिन पैसे ट्रांसफर करते समय उपयोग में आते है। यह चार डिजिट का एक संख्या होती है जिसे अकाउंट बनाते समय सेलेक्ट करना होता। हालांकि आप किसी भी समय यूपीआई का पिन चेंज कर सकते है।
• यूपीआई का उपयोग करने के लिए क्या शुक्ल है?
आज के समय यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए एक भी पैसा चार्ज नहीं देना पड़ता। आप चाहे कितनी बार ही पेमेंट करे आपको एक पैसे की शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
• क्या भीम और यूपीआई एक ही है?
भीम यूपीआई की सुविधा प्रदान करने वाला एक ऐप है जिसके मदत से आप यूपीआई का उपयोग कर सकते है। इस ऐप में यूपीआई आईडी बनाने से आपका एड्रेस कुछ इस प्रकार होती है [email protected]. अगर आप फ़ोन पे जैसे ऐप में यूपीआई आईडी बनाते है तो उसका फॉरमेट होगा [email protected] / [email protected]
Conclusion: दोस्तों आज हम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस यानी UPI के बारे में बात किये है। आशा करते है UPI kya Hai, UPI कैसे काम करते है, यूपीआई का आईडी कैसे बनाते है, इत्यादि के बारे में आपको पूरी जानकारी मिली होगी।
अगर आपको इस लेख से जुड़े कोई भी सवाल पूछना है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हम आपको जवाब देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। मिलते है अगली पोस्ट में तब तक आप हमारे ब्लॉग EarningTarika.in का दूसरे पोस्ट पढ़ते रहिए।
धन्यवाद!
Read More: