पिछले कुछ साल से भारतीय लोगों के मन मे Share market को लेकर रुझान बढ़ते ही जा रही है, हर महीने लाखों करोड़ों Demat Account Open हो रहा है। ज्यादा रिटर्न पाने के लिए सभी निवेशक अब फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ साथ स्टॉक मार्केट में भी अपना हाथ आजमाना चाहते है।
यदि आप शेयर बाजार में अपना पहला कदम रखना चाहते है तो आपको Demat Account की जरूरत पड़ेगी। जी हां, जैसे बैंक में पैसे जमा करने के लिए सेविंग्स अकॉउंट खोलने की आवश्यकताएं होती है ठीक वैसे ही कंपनी का शेयर खरीदने के लिए डीमैट अकॉउंट खोलना होता।
यदि आप को Demat Account के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप निश्चिंत रहे इस लेख को पढ़ने के बाद डीमैट अकॉउंट से जुड़े सारे सवाल आपके मन से दूर हो जाएगा।
क्योंकि, आज हम जानेंगे कि Demat Account kya hai, Demat Account kaise khole, डीमैट अकॉउंट के साथ ट्रेडिंग अकॉउंट का क्या रिश्ता है, कौन सी ब्रोकर के पास डीमैट अकॉउंट खोलनी चाहिए, इत्यादि Demat account in Hindi में।
Demat Account kya Hai (Demat Account in Hindi)
जैसे पैसा जमा करने या लेन-देन करने हेतु हमे बैंक में सेविंग्स अकॉउंट खोलना होता ठीक उसी प्रकार किसी भी कंपनी का हिस्सा खरीदने या बेचने हेतु Demat Account खोलना अनिवार्य है, जहां कंपनी का शेयर डिजिटल रूप में जमा होगी।
इसे और भी अच्छे से समझने के लिए हमे जानना होगा कि डीमैट अकॉउंट की जरूरत क्यों पड़ी?
डीमैट अकॉउंट आने से पहले, निवेशकों को भौतिक रूप में ट्रेडिंग या निवेश करना होता था इसके लिए जो व्यक्ति शेयर बेचना चाहते थे उन्हें खरीदे हुए शेयर का कागजात और सर्टिफिकेट को लेकर स्टॉक एक्सचेंज में जाना होता।
और जो व्यक्ति शेयर खरीदना चाहते उन्हें भी पैसे लेकर Stock Exchange में फिजिकली जाना होता या फिर दोनों व्यक्ति किसी ब्रोकर के पास जाते और ब्रोकर उनके ओर से स्टॉक एक्सचेंज में जाकर ट्रेड करते।
सबसे पहले बेचने वाली शेयर का बोली लगाई जाती थी किसी भी स्टॉक एक्सचेंज में (NSE, BSE) उसके बाद जिस भाव पर विक्रेता और क्रेता दोनों सहमत हो जाते थे उस भाव पर शेयर को खरीदा या बेचा जाता था।
शेयर खरीदने और बेचने की यह प्रॉसेस बहुत लंबी होती थी; इंसमे खूब सारे समय व्यतीत होते थे और बहुत सारे कागजी कार्रवाई भी करना होता था, इसके अतिरिक्त इन्वेस्टर और ट्रेडर को फिजिकली स्टॉक एक्सचेंज में जाकर ट्रेड करना पड़ता था।
इन सारे खामियां के चलते 1996 में पहली बार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा डीमैट अकॉउंट की सुरुवात की गई। जिसके बाद शेयर बाजार में खरीददारी करना आम निवेशकों के लिए काफी आसान हो गया।
क्योंकि, डीमैट अकॉउंट आने के चलते पहले शेयर खरीदने के लिए जो पेपरवर्क करना पड़ता था अब करने की आवश्यकता नहीं होती, शेयर खरीदने के बाद कंपनी द्वारा जो भौतिक सर्टिफिकेट और कागजात बगैरह मिलते थे अब वे सारे इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में डीमैट अकॉउंट में जमा रहता, स्टॉक एक्सचेंज जाने की जरूरत नहीं, घर बैठकर अपने मोबाइल से निवेश और ट्रेडिंग आसानी से किया जा सकता है।
बहुत सारे लोगों डीमैट अकॉउंट और ट्रेडिंग अकॉउंट में अंतर समझ नहीं आती है। अगर आपको भी इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपको बता दे,
Demat Account का मतलब है Dematerialisation account हिंदी में इसे अभौतिकीकरण खाता कहते है यानी शेयर को भौतिक रूप में रखने की जरूरत न होने वाले खाता।
आप जब भी किसी कंपनी का शेयर खरीदते है तो वो स्टोर होता है आपके डीमैट अकॉउंट में और आपका पैसा स्टोर होता है आपके ट्रेडिंग अकॉउंट में।
इसे एक उदाहरण से समझते है; मान लीजिए राम के डीमैट अकॉउंट में X कंपनी का शेयर है और वो उसे बेचना चाहते है, और श्याम उस X कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है इसके लिए उनके ट्रेडिंग अकॉउंट में है पैसा।
जब राम अपने शेयर को बेच देगा तब राम के डीमैट अकॉउंट से शेयर कट होकर श्याम के डीमैट अकॉउंट में आ जायेगा और श्याम जितने रुपये की शेयर खरीदे है वो श्याम के ट्रेडिंग अकॉउंट से कट होकर राम के ट्रेडिंग अकॉउंट में जमा हो जाएगा।
अब आपको पता चल गया होगा कि Demat account kya hai, डीमैट और ट्रेडिंग अकॉउंट में अंतर क्या है। डीमैट अकॉउंट में शेयर स्टोर होता है और ट्रेडिंग अकॉउंट में पैसा। इन सारे प्रॉसेस में आपके डीमैट या ट्रेडिंग अकॉउंट के साथ बैंक अकॉउंट का लिंक करना होता है।
यह पढ़े:
आपको बता दे, राम ने जो शेयर श्याम को बेचे है वह श्याम के डीमैट अकॉउंट में वैसे तो तुरंत दिखने लगेगा लेकिन असल मे शेयर का अदला-बदली होने में T+2 ट्रेडिंग सेशन लग जाते है यानी यदि सोमवार को बेचते है तो बुधवार को शेयर असल मे मिल जाएगा।
और राम में जिनते पैसे का सेल किये है वो उन्हें T+1 ट्रेडिंग सेशन के बाद मिलेगा यानी अगर सोमबार को बेचते है तो मंगलवार को पैसा मिलेगा (पहले T+2 था अब T+1 हुआ है)
इसके साथ आपको बता दे, भारत मे डीमैट अकॉउंट खोलने की सुविधा नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड प्रदान करती है। एक बार डीमैट अकॉउंट सक्रिय होने के बाद डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के माध्यम से इन दोनों डिपॉजिटरी में रह रहे शेयर को खरीदा जाता है।
शेयर की अदला-बदली होने में 2 दिन समय लगने की बजाह है इंसमे इंसमे डिपॉजिटरी, डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट, स्टॉक एक्सचेंज बगैरह शामिल होते है, इसलिए सारे प्रॉसेस को पूरा करने में दो दिन लग जाता है।
Demat Account Types (डीमैट अकॉउंट के प्रकार)
आपको पता लग गया होगा कि Demat account kya hota hai अब आइये जानते है कि डीमैट अकॉउंट कितने प्रकार का है। डीमैट अकॉउंट मुख्यतः तीन तरह के होते है।
• रेगुलर डीमैट अकॉउंट: इस तरह के डीमैट अकॉउंट भारतीयों के लिए है। कोई भी भारतिय रेगुलर डीमैट अकॉउंट खोल सकते है एयर इसके साथ अपना कोई भी सेविंग्स बैंक अकॉउंट लिंक कर सकते है।
• प्रत्यावर्तनीय डीमैट खाता: ऐसा डीमैट अकॉउंट NRI के लिए है जो विदेश में रहते। इस तरह के अकॉउंट के साथ NRE बैंक अकॉउंट लिंक करना होता और इससे विदेशों में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।
• गैर प्रत्यावर्तनीय डीमैट खाता: इस तरह के डीमैट अकॉउंट भी NRI के लिए है परंतु इससे पैसा विदेशों में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता और इसके साथ NRO बैंक अकॉउंट लिंक करना होता।
डीमैट खाता के लाभ
Demat account kya hai और कितने तरह के डीमैट अकॉउंट होते है यह जानने के बाद अब आइये जानते है कि डीमैट खाता होने का लाभ क्या क्या है:
• किसी प्रकार की भौतिक कार्य करने की जरूरत नहीं, ब्रोकरेज हाउस, बैंक या किसी वित्तीय प्रतिष्ठान जाने की आवश्यकता नहीं है। सारे काम घर बैठे ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म हो जाता है।
• कहीं भी जाकर भौतिक रूप में किसी भी पेपरवर्क करने की आवश्यकता नहीं होती, फॉर्म भरना, KYC करना, इत्यादि सारे ऑनलाइन होती है।
• शेयर खरीदने के बाद जो सर्टिफिकेट, कागजात बगैरह मिलते थे वह अब इलेक्ट्रॉनिक फॉरमेट में सुरक्षित रहता आपके डीमैट अकॉउंट में।
• क्रेता और बिक्रेता के बीच सेटलमेंट बहुत भी कम समय के हो जाता है।
• डीमैट अकॉउंट खोलने से सर्टिफिकेट बगैरह का चोरी हो जाना, गुम हो जाना, जल जाना, इत्यादि का डर नहीं होता, सारे दस्तावेज डीमैट अकॉउंट में सेव रहता।
Demat Account खोलने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
जैसे बैंक अकॉउंट खोलने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार ही डीमैट अकॉउंट खोलने के लिए भी निम्नलिखित कागजात की आवश्यकता होती है।
• पैन कार्ड
• मोबाइल नंबर के साथ लिंक्ड आधार कार्ड
• सेविंग्स बैंक अकॉउंट
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
कौन सा ब्रोकर के पास डीमैट अकॉउंट खोलनी चाहिए
Demat Account kya hai यह जानने के बाद अब आइये जानते है कि कौन सा ब्रोकर के पास डीमैट अकॉउंट खोलनी चाहिए। इंडिया में हजारों ब्रोकर है जो आपको कहते है कि वह SEBI रजिस्टर ब्रोकर है। इसका मतलब यह नहीं है कि सभी सेबी रजिस्टर ब्रोकर अच्छा होगा, ऐसा नहीं होता।
किसी भी ब्रोकर के पास डीमैट अकॉउंट खोलने से पहले उसके बारे में कुछ बातों की जायजा लेनी चाहिए, जिसके बारे में हमने आगे बताये है।
• स्टॉक ब्रोकर का रेपुटेशन और विश्वसनीयता कितना है, लोगों का रिव्यु कैसा है उस ब्रोकर के बारे में।
• डीमैट अकॉउंट ओपनिंग चार्ज कितना ले रहे है, यह ब्रोकर के हिसाब से भिन्न होते है, कुछ ब्रोकर ₹0 रुपये में डीमैट अकॉउंट खोल देता है तो वही कुछ ब्रोकर ₹500-₹1000 रुपये लेते है।
• किसी भी ब्रोकर के पास डीमैट अकॉउंट खोलने से पहले उसके मेंटेनेंस चार्ज कितना है यह अवश्य पता कर लेनी चाहिए। क्योंकि, कुछ ब्रोकर वार्षिक मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर ₹700-₹1000 तक ले लेते है। इसलिए डीमैट अकॉउंट के मेंटेनेंस चार्ज कितना लगेगा यह चेक कर लीजिए।
• ब्रोकरेज चार्ज यानी जब भी आप शेयर खरीदते या बेचते है तो उसके ऊपर कुछ प्रतिशत ब्रोकरेज चार्ज देना होता है। कुछ साल पहले ब्रोकरेज चार्ज बहुत अधिक देना पड़ता था लेकिन अभी दिअकॉउंटेड ब्रोकर आने के बाद यह चार्ज बहुत कम हो गया है।
अभी कुछ डिस्काउंट ब्रोकर ऐसे है जो ब्रोकरेज चार्ज नहीं लेते। आपको ऐसे ब्रोकर के साथ डीमैट या ट्रेडिंग अकॉउंट बनानी चाहिए जिसके ब्रोकरेज चार्ज कम से कम हो।
इन सारे पॉइंट्स के अतिरिक्त और भी बहुत सारे बातें है जिन को ध्यान देनी चाहिए डीमैट अकॉउंट खोलते वक़्त जिनके बारे में फिर कभी बात करेंगे।
यह पढ़े:
Demat Account kaise khole
डीमैट अकॉउंट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से खोली जाती है। ऑफलाइन अकॉउंट खोलने के लिए ऊपर बताई गई सारे दस्तावेजों को लेकर SEBI रेजिस्ट्रेर किसी डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के पास जाना होगा; इसके लिए बैंक या किसी वित्तीय प्रतिष्ठान के साथ संपर्क कर सकते है।
वहां आपको डीमैट अकॉउंट खोलने के लिए फॉर्म भरना होगा और अपने सारे दस्तावेज जैसे; पहचान पत्र, पते की प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक खाते की विवरण ले ज़ेरॉक्स कॉपी जोड़कर सबमिट करना होगा।
उसके बाद सारे दस्तावेजों की सत्यापित जांच की जाएगी और आखिरी में किसी अधिकारी द्वारा आपके KYC पूरा किया जाएगा। इसके कुछ दिन बाद डीमैट अकॉउंट एक्टिव हो जाता है शेयर खरीदने और बेचने के लिए।
लेकिन अगर आप ऑनलाइन डीमैट अकॉउंट खोलते है तो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप किसी डिस्काउंटेड ब्रोकर के साथ जुड़कर लगभग फ्री में घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदत से डीमैट अकॉउंट खोल पाएंगे।
आज की इस लेख में हमने GROWW में डीमैट अकॉउंट कैसे खोले उसके बारे में स्टेप बाई स्टेप बताये है, और मेरा डीमैट अकॉउंट भी GROWW के साथ ही है, इंसमे डीमैट अकॉउंट खोलने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता, बिल्कुल फीस में डीमैट अकॉउंट खोल जाते है।
Groww के साथ डीमैट तथा ट्रेडिंग अकॉउंट खोलने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कीजिये। और अगर आप इस लिंक से जाकर अकॉउंट बनाते है तो आपको ₹100 का बोनस भी मिलेगा।
• डाउनलोड Groww: सबसे पहले आप यहां क्लिक करके groww App को डाउनलोड कीजिये जिसे लगभग 2.1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड करके अपना इन्वेस्टमेंट की जर्नी सुरु की है।
• वेरीफाई ईमेल आईडी: सबसे पहले आपके ईमेल आईडी को वेरीफाई करना होगा, इसके लिए आप अपने जो भी ईमेल आईडी डीमैट, अकॉउंट के साथ जुड़ना चाहते है उसे डाल दीजिए।
उसके बाद अपने उस ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर VERIFY EMAIL ID पर क्लिक कर के अपना ईमेल आईडी वेरीफाई कर लीजिए।
• सेट पासवर्ड: अब आपको पासवर्ड सेट करने के लिए कहेगा, अपने पसंद के एक स्ट्रांग पासवर्ड सेट कर के NEXT पर क्लिक कर के अगली पेज पर जाए।
• वेरीफाई मोबाइल नंबर: अब आपको मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करना होगा; इसके लिए अपने मोबाइल नंबर डालकर SEND OTP पर क्लिक करे। अब मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर के वेरीफाई पूरा कर लेना है।
• वेरीफाई पैन कार्ड: पैन कार्ड वेरीफाई करने के लिए आपका पैन नंबर डालना होगा, जैसे ही डालेंगे आपका नाम आ जायेगा, अगर नाम सही है तो CONFIRM पर क्लिक करके आगे बढिये अन्यथा Wrong Name? Re-enter PAN पर क्लिक करके दुबारा पैन नंबर दर्ज करें।
• सेक्लेक्ट डेट ऑफ बर्थ: पैन कार्ड वेरिफिकेशन करने के बाद उम्मीदवार का जन्म तिथि पूछा जाता है, आप अपने तारीख सेक्लेक्ट करके NEXT पर क्लिक करें।
• अपना लिंग चुनें: अब आपको अपना लिंग सेक्लेक्ट करना होगा, अगर आप पुरूष है तो Male चुने, महिला है तो Female चुने, अन्यथा किसी और लिंग है तो Other सेक्लेक्ट करके आगे बढ़ जाइये।
• सेक्लेक्ट मैरिटल स्टेटस: अगर आप शादीशुदा है तो Married अन्यथा कुंवारा है तो Single सेक्लेक्ट करे करके अगली पेज में जाये।
• सेक्लेक्ट ऑक्यूपेशन: आप जो भी करते है वो सेक्लेक्ट कर लीजिए। जैसे; अगर आप किसी सरकारी नौकरी करते है तो Government Service, पढ़ाई करते है तो Student, व्यापार करते है तो Business, इत्यादि चुनकर आगे बढ़े।
• आप का इनकम: आप कितना कमाते है वह रकम सेक्लेक्ट कर लीजिए।
• ट्रेडिंग एक्सपीरियंस: यदि आप को ट्रेडिंग का कोई तजुर्बा है तो आप कितने दिनों से ट्रेडिंग कर रहे यानी कितने दिनों का एक्सपीरियंस है वह सेक्लेक्ट कर लीजिए।
• डिटेल्स रिक्वायर्ड टू फिनिश वेरीफाई KYC: इस सक्शन में आप अपना माताजी और पिताजी का नाम दर्ज कर कर के NEXT पर क्लिक कर दीजिए।
• सेक्लेक्ट नॉमिनी: अगर आप को कुछ हो जाता है तो आप की ओर से आपकी द्वार सेल्सक्ट की गई नॉमिनी को ही सारे सुविधाएं प्राप्त होगी। इसलिए आप जिन्हें नॉमिनी रखना चाहते है उनके नाम, जन्म तिथि, आपके साथ उनके रिश्ते, इत्यादि भरकर NEXT पर क्लिक करना होगा।
• आपके बैंक अकॉउंट ऐड करे: आप जिस बैंक अकॉउंट के साथ अपना डीमैट अकॉउंट जोड़ना चाहते है उस बैंक को सेक्लेक्ट कर लीजिए उसके बाद IFSC कोड डालते ही आपका ब्रांच आ जायेगा, उसे सेक्लेक्ट कर लेना है।
अब आपके अकॉउंट नंबर डालकर VERIFY BANK पर क्लिक कर देना है, जैसे ही क्लिक करेंगे आपके बैंक खाते में ₹1 डिपॉज़िट किया जाएगा वेरिफिकेशन के लिए। प्रॉसेस पूरा होने में 20-25 सेकंड लगते है। यदि बैंक डिटेल्स सही रहता है तो ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन कंपलीट हो जाएगा।
• अपलोड फ़ोटो: अब आपको अपने फोटो अपलोड करना होगा, इसके लिए CAMERA पर क्लिक करके आपके फ़ोटो खिंचकर अपलोड कर देना है।
• अपलोड सिग्नेचर: यहां आपके सिग्नेचर देना होगा, मोबाइल स्क्रीन पर आप अपने उंगली से अपना सिग्नेचर करके अपलोड कर दीजिए।
• डाक्यूमेंट्स KYC वेरिफिकेशन: डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए Digilocker ओपन हो जाएगा, इस स्टेप को पूरा करने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होनी चाहिए।
अब PROCEED FOR KYC पर क्लिक कर देना है, नेक्स्ट पेज में आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए बताएगा, इसके लिए बॉक्स पर टिक मार्क लगाकर Authenticate Aadhaar पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही क्लिक करेंगे नेक्स्ट पेज खुल जायेगा वहां आपके आधार नंबर डालकर NEXT पर क्लिक करना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरकर CONTINUE पर क्लिक कर देना है। इसके बाद ऑटोमेटिक आपके पैन कार्ड नंबर और नाम फेच कर लेगा।
• रिकॉर्ड फेस विथ कोड: इस पेज में एक कोड दिखेगा और CAMERA का बटन दिखेगा कैमरा पर क्लिक करके 5 सेकंड का एक वीडियो रिकॉर्ड करना होगा जिसमें या तो कोड को अपने मुंह से बोलना होगा अन्यथा अपने उंगलियों में देखना होगा।
• अपलोड पैन कार्ड: अब आपके पैन कार्ड के फोटो कॉपी अपलोड करना होगा। ध्यान रहे, पैन कार्ड में आपके फ़ोटो और सिग्नेचर साफ होनी चाहिए।
• आधार ई-साइन: इस पार्ट में भी आपको आधार ई साइन का प्रॉसेस पूरा करना है। इसके लिए PROCEED TO AADHAAR ESIGN पर क्लिक करना है। अब आपके सामने अकॉउंट ओपनिंग फॉर्म आ जायेगा और Sign Now बटन दिखेगा, उस पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही क्लिक करेंगे फॉर्म ऑटोमेटिक फील उप हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे भटने के बाद आपके डीमैट अकॉउंट खुल जायेगा।
लेकिन Demat Account एक्टिव होने में थोड़ा समय लगेगा। आमतौर पर 1-2 दिन के अंदर अकॉउंट सक्रिय हो जाते है, कौन सी तारीख को डीमैट अकॉउंट एक्टिव होगा यह ऐप के पेज पर दिखने को मिल जाएगा।
एक बार अकॉउंट सक्रिय हो जाये, उसके बाद आप अपने घर बैठे मोबाइल से ही इन्वेस्टमेंट की सफर सुरु कर सकते है।
डीमैट खाता शुल्क
बार ब्रोकर अपने हिसाब से चार्ज डीमैट खाता शुल्क चार्ज करते है। सबसे ज्यादा चार्ज करते है फुल सर्विस ब्रोकर लेकिन कुछ खास सर्विसेज प्रदान नहीं करते। इसलिए आज के समय ज्यादातर निवेशक डिस्काउंट ब्रोकर के साथ जुड़ रहे है।
कुछ डिस्काउंट ब्रोकर डीमैट अकॉउंट खोलने के लिए ₹500 से ₹700 तक चार्ज करते है, और कुछ बिल्कुल फ्री में डीमैट अकॉउंट खोल देते है।
निष्कर्ष: आज की इस लेख में हमने जाना है कि Demat Account kya hai, डीमैट अकॉउंट खोलने के लिए कौन सी डाक्यूमेंट्स चाहिए, Demat Account kaise khole, कौन से ब्रोकर के पास डीमैट अकॉउंट खोलनी चाहिए, डीमैट खाता शुल्क कितना है, इत्यादि।
हम हमेशा कोशिश करते है कि हमारे पाठकों को सारे जानकारी एक ही जगह मिल जाये, उन्हें दुबारा से इंटरनेट पर सर्च करने की जरूरत न पड़े या किसी दूसरे ब्लॉग में जाना न पड़े।
आपको आज की लेख Demat Account in Hindi कैसे लगी कमेंट सेक्शन में बताये और आर्टिकल सुधार करने में कोई सुझाव है हमारे लिए तो अवश्य दीजिए ताकि हम आपको और भी बेहतर तरीके से ऐसे कंटेंट उपहार दे सकें।
आप कृपया अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल “Demat Account kya hota hai” को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे व्हाट्सऐप, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया में ताकि उन्हें भी Demat Account के बारे में पता चले।
यह पढ़े:
• क्रिप्टो करेंसी क्या है – पूरी जानकारी
• बिट कॉइन क्या है – डिटेल्स में समझे