इंडियन पोस्ट भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद सरकारी प्रतिष्ठान है जो देश की नागरिकों को अपना सेवा 1776 से आज तक प्रदान करते आ रहे है। आज के समय भारत सरकार इंडियन पोस्ट को नई सिरे से आगे बढ़ने के लिए नई नई स्कीम ला रही है।
उन सभी स्कीम्स का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों के पास पोस्ट ऑफिस बचत खाता होना अनिवार्य है। ऐसे में यदि आपके पास पोस्ट ऑफिस सेविंग अकॉउंट नहीं है तो आज की आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले जाते है, पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकॉउंट खोलने के लिए कितना पैसा लगेगा, पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खाता खोलने की प्रॉसेस क्या है, इत्यादि।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट कैसे खोले उसके बारे में अच्छे से जानने के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि आपको पता लग जाए कि Post office me account kaise khole, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे क्या है, और पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट कितना है।
Post office me account kaise khole
इंडियन पोस्ट, पोस्ट डिलीवरी के अलावा मनीआर्डर द्वारा पैसा भेजना, लघु बचत योजनाओं के तहत पैसा जमा और स्वीकार करना, पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स (PLI) के तहत नागरिकों को लाइफ इन्शुरन्स कवरेज प्रदान करवाना, और भी कई सारे सरकारी योजनाओं को आम जनता तक मुहैया करवाने का काम करते है।
ऐसे में अगर आप किसी जगह अपने पैसों को सुरक्षित रखना चाहते है या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है तो इंडियन पोस्ट से अच्छा और कोई ऑप्शन हो ही नहीं सकता। क्योंकि, इसे पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है यानी सारी जिम्मेदारी और सुरक्षा सरकार के ही है।
इसलिए ज्यादातर नागरिक भारतीय पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलने को अहमियत देती है ताकि उनके पैसे सुरक्षित रहे। आपको बता दे, पोस्ट ऑफिस में खाता खोलना काफी आसान है और इंसमे सभी तरह के सेविंग्स अकॉउंट खोली जाती है।
लेकिन खाता खोलने से पहले, पोस्ट ऑफिस में कौन खाता खोल सकता है और इसके लिए कौन सा दस्तावेजों की आवश्यकता होती है इसके बारे में जान लीजिए।
पोस्ट ऑफिस में कौन खाता खोल सकता है
• कोई भी वयस्क व्यक्ति (18 साल से अधिक)
• जॉइंट अकॉउंट दो व्यक्ति मिलकर (जॉइंट अकॉउंट = व्यक्ति A + व्यक्ति B)
• जॉइंट अकॉउंट तीन व्यक्ति मिलकर (A+B+C)
• नाबालिग की ओर से उनके अभिभावक।
• अस्वस्थ दिमाग के व्यक्ति की ओर से उनके अभिभावक।
• 10 साल से अधिक कोई भी नाबालिग अपने नाम पर अकॉउंट खोल सकते है।
• किसी भी व्यक्ति के सिर्फ एक सेविंग्स अकॉउंट होनी चाहिए पोस्ट ऑफिस में।
पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकॉउंट खोलने के लिए दस्तावेज
बैंक अकॉउंट खोलने की तरह ही पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो नीचे बिंदु अनुसार दिया हुआ है:
• पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट होनी चाहिए।
• खाता धारक का PAN Card नंबर।
• खाता खोलने वाले का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
• खाता धारक का वैध फ़ोन नंबर।
• अगर ईमेल आईडी, नहीं है तो भी चलेगा।
यह पढ़े:
- अकॉउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक करे
- Paytm account कैसे खोले
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
- PAN card कैसे वनाये
- SBI Net Banking कैसे करे
- पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी
- Fixed Deposit kya Hai
पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकॉउंट के खाते का प्रकार और ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस में बहुत तरह के सेविंग्स अकॉउंट है, सभी में अलग अलग फैसिलिटी और ब्याज दर प्रदान की जाती है। यहां पर सभी प्रकार सेविंग अकॉउंट के बारे में चर्चा की गई है।
• पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकॉउंट (SB): यह एक नार्मल सेविंग अकॉउंट की तरह ही है, जिसमे किसी भी बैंक से अधिक ब्याज दर मिलते है। जैसे कि, एसबीआई बैंक में 2.7% के हिसाब से ब्याज मिलता है वही पोस्ट ऑफिस के इस सेविंग्स अकॉउंट में वार्षिक 4% की दर से व्याज मिलेगा।
यानी लगभग डेढ़ गुना से अधिक ब्याज दर मिलते, जो किसी भी बैंक से अधिक है। यह अकॉउंट कोई भी खोल सकता है; इसके लिए जो भी पात्रता होनी चाहिए वह ऊपर दिया हुआ है, इस में निवेश राशि की कोई लिमिट नहीं है।
• नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट अकॉउंट (RD): पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग अकॉउंट खोलने से ग्राहकों को 5.8% चक्रवृद्धि ब्याज दर मिलेगा जो किसी भी बैंक से अधिक है। इंसमे न्यूनतम ₹ 100/- प्रति माह या ₹ 10/- के गुणकों में कोई भी राशि जमा करना होता, अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
• नेशनल्स सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकॉउंट (TD): इस अकॉउंट खोलने के लिए ₹1000 की सुल्क जामा करना होता और इंसमे न्यूनतम ₹ 1000/- और 100 के गुणज में राशि जमा किया जाता। इस अकॉउंट में पैसा जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
टाइम डिपॉजिट अकॉउंट में अगर कोई 1 से लेकर 4 साल तक पैसा निवेश करते है तो उन्हें 5.5% के हिसाब से चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा और अगर कोई न्यूनतम 5 साल के लिए निवेश करते है तो उस मामले में, 6.7% के दर से चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा।
• नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकॉउंट (MIS): मंथली इनकम अकॉउंट खोलने के लिए ₹1000 की सुल्क जमा करना होता और कम से कम ₹1000 का बैलेंस मेन्टेन करना पड़ता। इस अकॉउंट में 6.6% के ब्याज दर मिलेगा और ध्यान रहे, मंथली इनकम अकॉउंट में एक व्यक्ति अधिकतम 4.5 लाख तक निवेश कर सकते है।
अगर जॉइन अकॉउंट हो तो उंसमे अधिकतम 9 लाख तक जाम किया जा सकता, यानी प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक 4.5 लाख तक ही निवेश कर पाएंगे।
• सीनियर सिटीजेंट्स सेविंग्स स्कीम्स अकॉउंट: यह अकॉउंट उन ग्राहकों के लिए है जो,
i. 60 साल से अधिक आयु के आम नागरिक।
ii. 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त नागरिक कर्मचारी।
iii. 50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी।
₹ 1000/- की सुल्क जमा करके इस अकॉउंट खोलना होगा। और इंस अकॉउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है। ग्राहकों को 7.4% के दर से एनुअल चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा।
• पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकॉउंट (PPF): देश के हर नागरिक यह अकॉउंट खोलने के लिए उपयुक्त है इंसमे सालाना 7.1% के दर से चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा और ध्यान रहे, एक वित्तीय वर्ष में अकॉउंट में न्यूनतम ₹ 500/- डिपॉजिट करना अनिवार्य है और अधिकतम ₹1.5 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है।
• सुकन्या समृद्धि अकॉउंट (SSA): अगर आप किसी बच्ची (10 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए) के माता/पिता है और बच्ची के लिए पैसा निवेश करना चाहते है तो सुकन्या समृद्धि अकॉउंट सबसे बेहतर है। इस अकॉउंट को बच्ची के नाम से कोई भी अभिभावक ₹ 250 डिपॉजिट करके पोस्ट ऑफिस में अकॉउंट खोल सकते है।
इस अकॉउंट में सालाना 7.6% चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा जो किसी भी FD या RD से अधिक है। याद रहे, एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम ₹ 250/- निवेश करना होता और अधिकतम ₹ 1,50,000/- निवेश किया जा सकता है। इसके बारे में बारीकियों से जानने के लिए इसे पढ़िए, सुकन्या समृद्धि योजना
• नेशन सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC): नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट वाला अकॉउंट 5 साल के निवेश के लिए खोला जाता है। इंसमे सालाना 6.8% के दर से चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा और अकॉउंट खोलने के लिए ₹1000/- का सुल्क जामा करना होता।
ऐसे सेविंग अकॉउंट में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम ₹1000/- जमा कर सकते है और अधिकतम राशि की कोई लिमिट नहीं है। इस स्कीम के तहत एक व्यक्ति एक से अधिक कितने भी अकॉउंट खोल सकते है, इसकी कोई सीमा नहीं।
• किसान विकास पत्र (KVP): ऐसे अकॉउंट हर कोई खोल सकता है जिसमे आवेदनकर्ता को अकॉउंट खोलते वक़्त ₹ 1000/- की डिपॉजिट करना होता, इस अकॉउंट में निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। KVP अकॉउंट में वार्षिक 6.9% के चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा यानी लगभग 124 महीने में पैसे डबल हो जाता है।
पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने की प्रक्रिया
पोस्ट ऑफिस में पहले सिर्फ ऑफलाइन ही खाता खोली जाती थी पर अब देश मे डिजिटलीकरण के चलते इंडियन पोस्ट में भी ऑनलाइन खाता खुलवाने की प्रक्रिया सुरु हो चुकी है जो काफी आसान है और इंसमे समय की बचाव भी होती है।
पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने की दोनों ही प्रॉसेस के बारे में बात करेंगे ताकि आप अपने हिसाब से पोस्ट ऑफिस में खाता खोल सकें। पोस्ट ऑफिस में ऑफलाइन खाता कैसे खोलते है उसके बारे में पहले जान लीजिए।
• पोस्ट ऑफिस में ऑफलाइन सेविंग्स खाता कैसे खोले: ऑफलाइन पोस्ट ऑफिस में खाता खोलना बिल्कुल बैंक में खाता खोलना जैसे ही है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप पोस्ट में खाता खोल पाएंगे
i. सबसे पहले आप अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में चले जाइये।
ii. वहां सेविंग्स खाता खोलने के लिए एक फॉर्म मिलेगा उसे लीजिए।
iii. फॉर्म में अपने नाम, पिता-माता के नाम, गांव/शहर के नाम, जिला, पिन नंबर, आपके पेशा, सालाना कमाई, आदि सही से भरिये।
iv. फॉर्म में नॉमिनी के नाम, पता और उनके साथ आपके क्या रिश्ता है वह दर्ज कर दीजिए, किसी भी अकॉउंट में अधिकतम 4 नॉमिनी जोड़ी जा सकती है।
v. अब आवेदनकर्ता के पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड के ज़ेरॉक्स कॉपी देना होगा। आधार कार्ड नहीं है तो इन दस्तावेज भी स्वीकार्य है (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित मनरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पते का विवरण होता है)
vi. आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज फ़ोटो कॉपी (2)
vii. नॉमिनी के पहचानपत्र के ज़ेरॉक्स कॉपी फॉर्म के साथ जोड़कर जमा कर देना है।
बधाई हो! पोस्ट ऑफिस में आपके सेविंग अकॉउंट बनकर तैयार हो गया है। सेविंग्स अकॉउंट के साथ क्या क्या सुविधाएं मिलते है उसके बारे में थोड़ी ही देर में बात करेंगे। अब आइये जानते है कि ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलते है।
• पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया: पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन सेविंग अकॉउंट खोलने के लिए IPPB mobile banking का ऐप डाऊनलोड करना होगा। यहां पर आप अपने सारे जानकारी, नाम, पता, नॉमिनी डिटेल्स बगैरह भरकर सबमिट कर देना है।
इसके बाद कस्टमर आईडी और अकॉउंट नंबर आपको प्राप्त हो जाएगा जिसके मदत से आप अपना एमपिन सेट करके ऑनलाइन बैंकिंग सुरु कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स खाता खोलते है तो एक साल के अंदर पोस्ट ऑफिस में जाकर फुल KYC कर लिनी है।
अन्यथा अकॉउंट बंद हो जाएगा, इसलिए अकॉउंट चालू रखने के लिए एक साल के अंदर फूल kyc करना होगा। इसके लिए खाता धारक को अपने आधार कार्ड के ज़ेरॉक्स कॉपी लेकर पोस्ट ऑफिस में जाना है और फूल kyc कर लेनी है।
अगर पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खाता खोलने की पूरी गाइड चाहिए तो कमेंट करके बताये हम उसके बारे में एक डिटेल्स आर्टिकल लिखेंगे जहां स्टेप बाई स्टेप सारे जानकारी प्रदान की जाएगी।
सारांश: इस लेख में पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले, पोस्ट ऑफिस में कितने प्रकार के सेविंग्स स्कीम वाले अकॉउंट होते है और उसके ब्याज दर कितना है, इत्यादि उसके बारे में बारीकियों से बताई गई है।
हमे विश्वास है, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताये और अगर Post office me account kaise khole इससे जुड़े कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट करें, हमारे द्वारा अवश्य जवाब दिया जाएगा। मिलते है अगले पोस्ट में तब तक दूसरे आर्टिकल पढ़ते रहिए।