जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हाल के दिनों में रेलवे के द्वारा इस बात की सूचना दी गई है कि बहुत जल्दी NTPC CBT-I Exam results निकलने वाला है I आज के तारीख में हर युवाओं का ख्वाब होता है कि उसके पास सरकारी नौकरी हो I
जिसके लिए अनेकों युवा विशेष तौर पर रेलवे से जुड़े हुए जॉब में करोड़ों की संख्या में आवेदन करते हैं I ताकि उनकी नौकरी रेलवे में लग सके और अपना सपना पूरा कर सकते रेलवे में जो भी वैकेंसी निकाली जाती है उसके एग्जाम का आयोजन आरबीआई एनटीपीसी के द्वारा किया जाता है I
अब आप लोगों के मन मे सवाल आएगा कि आखिर में आरबीआई एनटीपीसी क्या होता है? इस एग्जाम को देने की योग्यता क्या है एग्जाम का पैटर्न क्या है कौन-कौन से पोस्टों के लिए आप आवेदन कर पाएंगे सिलेबस क्या होगा अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा कि RRB NTPC kya hota hai आइए जाने विस्तार पूर्वक इसके बारे में –
NTPC Kya Hai
अगर आप रेलवे की तैयारी करते हैं तो आपने आरबीआई एनटीपीसी का नाम जरूर सुना होग I अगर आप नहीं जानते हैं RRB NTPC का फुल फॉर्म क्या होता है तो मैं आपको बता दूं कि RRB का फुल फॉर्म होता है रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और इसके अलावा एनटीपीसी का फुल फॉर्म होता है non technical popular categories.
जिसके अंतर्गत रेलवे के द्वारा ऐसे पोस्टों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हैं जिनमें कोई भी टेक्निकल डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है इसलिए इसका नाम ntpc रखा गया है I
यह पढ़े:
RRB NTPC Exam देने की योग्यता क्या है
अगर आप आरबीआई एनटीपीसी का एग्जाम देना चाहते हैं आपके पास 12वीं या ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए यहां पर योगिता पोस्ट के अनुरूप होती है I वैसे यहां पर एनटीपीसी के एग्जाम देने की अधिकांश पोस्टों की योग्यता ग्रेजुएशन होती है
RRB NTPC का परीक्षा देने की आयु सीमा क्या होती है
आरबीआई एनटीपीसी के एग्जाम देने की उम्र सीमा पोस्ट के अनुरूप होती है आपका जैसा पोस्ट के लिए आवेदन करेंगे उसके अनुसार में उम्र सीमा निर्धारित की जाती है ऐसे तो यहां पर न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए और सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की जाती है
RRB NTPC selection process
- ऑनलाइन आवेदन
- आवेदन शुल्क का भुगतान
- एडमिट कार्ड डाउनलोड
- स्टेज 1 सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट)
- परिणाम
- स्टेज 2 सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट)
- स्कील टाइपिंग टेस्ट एंड एप्टिट्यूट टेस्ट
- परिणाम
- डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
- इंटरव्यू
- मेरिट लिस्ट
- फाइनल रिजल्ट
RRB NTPC Exam pattern
स्टेज 1 सीबीटी (कमप्यूटर बेस्ड एग्जाम)
- कुल प्रश्नों की संख्या – 100
- बहुविकल्पीय प्रश्न
- जनरल अवेयरनेस – 40 प्रश्न
- मैथ्स – 30 प्रश्न
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग – 30 प्रश्न
- कुल अंक – 100
- प्रत्येक प्रश्न – 1 अंक
- कुल समय – 90 मिनट
स्टेज 2 सीबीटी (कमप्यूटर बेस्ड एग्जाम)
- कुल प्रश्नों की संख्या – 120
- बहुविकल्पीय प्रश्न
- जनरल अवेयरनेस – 50 प्रश्न
- मैथ्स – 35 प्रश्न
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग – 35 प्रश्न
- कुल अंक – 120
- प्रत्येक प्रश्न – 1 अंक
- कुल समय – 90 मिनट
RRB NTPC skills test कौन-कौन सा होगा
RRB NTPC exam में उम्मीदवार के 2 Skill Test लिए जाते हैं –
- CBAT (Computer Based Aptitude Test)
- TST (Typing Skill Test)
अलग-अलग job post के आधार पर उम्मीदवारों के अलग-अलग Skill Test होते हैं। जैसे –
Traffic Assistant और Station Master के पोस्ट के लिए CBAT होता
दूसरे अन्य पोस्टों के लिए स्किल टेस्ट है रेलवे की तरफ से लिया जाएगा तभी जाकर आपका चयन हो पाएगा I
CBAT(Computer Based Aptitude Test)
CBAT क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक test batteries में कम से कम 42 अंको का टी-स्कोर लाना होता है।
इस टेस्ट में किसी भी आरक्षित कैटेगरी को कोई छूट नहीं मिलती है अर्थात प्रत्येक उम्मीदवार के लिए CBAT बराबर होता है।
यह test केवल हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में दिया जा सकता है। इस test में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
मेरिट लिस्ट बनाते वक्त उम्मीदवार के CBT2 के अंकों का weightage 70% और CBAT के अंकों का weightage 30% रखा जाता है।
TST (Typing Skill Test)
Typing Skill Test में उम्मीदवार को कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट type करने होते हैं।
इस test में उम्मीदवार को कोई score नहीं मिलता है। बल्कि इसमें उम्मीदवार को या तो सीधे पास होता या फिर fail यानि कि सिर्फ qualify करना होता है I
Documents verification के लिए कौन-कौन दस्तावेज जमा करने होंगे-
- 10वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण के लिए)
- 12वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- ग्रेजुएशन डिग्री
- SC ST सर्टिफिकेट (यदि हो)
- ओबीसी-एनसीएल सर्टिफिकेट (यदि हो)
- इनकम सर्टिफिकेट
- मायनोरिटी सर्टिफिकेट
- मेडिकल मेडिकल सर्टिफिकेट विकलांग लोगों के लिए
- आवेदन शुल्क का का स्लिप
- डिसचार्ज सर्टिफिकेट (Ex Serviceman)
- डेथ सर्टिफिकेट (For Widow Women)
- एनओसी (एक्स सर्विसमेन के लिए)
medical test क्या क्या होगा
यहां पर मेडिकल टेस्ट पदों के अनुसार रेलवे की तरफ से लिया जाता है यहां पर आपको निम्न किस प्रकार के मेडिकल टेस्ट देने होंगे जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-
- Colour Vision test
- Binocular Vision Test
- Field of Vision Test
- Night Vision Test
इन सब को पास करने के बाद ही आपको आखरी चरण ट्रेनिंग के लिए चयनित किया जाएगा जहां आपको 45 दिनों का ट्रेनिंग दिया जाएगा उसके बाद आप की नियुक्ति आपके पोस्ट पर रेलवे की तरफ से की जाएगी I
12 के बाद आप आरबीआई एनटीपीसी के कौन कौन से पोस्ट में आवेदन कर सकते हैं
12वीं पास छात्रों निम्नलिखित प्रकार के पोस्ट पर काम कर सकते हैं उनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-
- Accounts Clerk cum Typist
- Commercial cum Ticket Clerk
- Trains Clerk
- Junior Time Keeper
- Junior Clerk cum Typist
ग्रेजुएशन pass छात्र कौन-कौन से पोस्टों में काम कर सकते हैं
- Station Master
- Commercial Apprentice
- Senior Time Keeper
- Senior Clerk cum Typist
- Senior Commercial cum Ticket Clerk
- Junior Account Assistant cum Typist
- Traffic Assistant
- Goods Guard
Note : – Typist, Time keeper और Trains Clerk के पद पर Hindi/ English में कंप्यूटर टाइपिंग आनी जरूरी है तभी वह इन पदों के लिए आवेदन कर पाएगा I
RRB NTPC EXAM सिलेबस क्या है
RRB NTPC में दो सीबीटी टेस्ट होता है, सीबीटी 1 और 2 इसके सिलेबस के बारे में आगे बताया गया है।
जनरल अवेयरनेस
- करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस
- गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया
- इंडियन लिट्रेचर
- मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया
- जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से)
- हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल
- फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड
- इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस – कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम
- जनरल साइंटिफिक एंड टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स
- इनवायरमेंटल इशूस
- बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्
- कॉमन एब्रीवियेशन
- ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया
- इंडियन इकनॉमी
- फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड
- फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स
- फ्ललोरा एंड फौना इंडिया
- इम्पोर्टेंट गर्वमेंंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया
मेथ्स
- नंबर सिस्टम
- डेसीमिल्स
- फ्रैक्शन
- एलसीएम एंड एचसीएफ
- रेशियो एंड प्रोपोर्श्न
- परसेंटेज
- मेनज्यूरेशन
- टाइम एंड वर्क
- टाइम एंड टिसटेंस
- सिम्पल एंड कम्पाउंड इंट्रेस्ट
- प्रॉफिट एंड लॉस
- एलिमेंट्री एलजेब्रा
- जिमेट्री एंड ट्रिगोनमेट्री
- एलिमेंट्री स्टेटिक्स
जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग
- एनालॉगिस
- नंबर एंड एल्फोबेटिकल सीरीज
- कोडिंग एंड डिकोडिंग
- मेथमेटिकल ऑपरेशन्स
- सिमिलेरिटी एंड डिफरेंस
- रिलेशनशिप
- एनालिटिक्ल रिजनिंग
- सिलॉगिस्म
- जंबलिंग
- वेन डायग्राम
- पजल
- डाटा सफिशियेंसी
- स्टेटमेंंट – कनक्लूजन
- स्टेटमेंट – कोर्स ऑफ एक्शन
- डिसीजन मेकिंग
- मेप्स एंड इंटरप्रीटेशन ऑफ
RRB NTPC EXAM Cut off mark कितना है
एनटीपीसी एग्जाम का cut off marks का विवरण आपको नीचे बिंदुओं के साथ दूंगा जो इस प्रकार है-
केटेगरी | प्रतिशत |
यूआर और इडब्लयूएस | 40% |
ओबीसी/एससी | 30% |
एसटी | 25% |
RRB NTPC के अंतर्गत पोस्ट अनुसार सैलरी कितनी मिलती है
- Traffic Assistant – Rs 25,500
- Senior Clerk cum Typist – Rs 29,200
- Senior Time Keeper – Rs 29,200
- Goods Guard – Rs 29,200
- Junior Account Assistant cum Typist – 29,200 रुपए
- Senior Commercial cum Ticket Clerk – Rs 29,200
- Station Master – Rs 35,400
- Commercial Apprentice – Rs 35,400
- Trains Clerk – Rs 19,900
- Accounts Clerk cum Typist – 19,900 रुपए
- Junior Clerk cum Typist – 19,900 रुपए
- Junior Time Keeper – Rs 19,900
- Commercial cum Ticket Clerk – Rs 21,700
conclusion: उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा rrb ntpc kya hai एग्जाम देने की योग्यता क्या है कौन-कौन से पोस्टों के लिए आवेदन कर सकते हैं सैलरी कितनी मिलेगी अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में I
यह पढ़े:
valuable content ,,,thanks for sharing…
Thank you