Air Hostess kaise Bane: कोर्स फीस, नौकरी, सैलरी की डिटेल्स

आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले Air Hostess kaise Bane. दोस्तों जब आप कोई हवाई यात्रा करते हैं तो आपके सामने एक लड़की आती है जो आपसे आपके तकलीफें क्या है उसके बारे में पूछती है, आपको सहायता करने की कोशिश करती है, और वे कहती है कि अगर आपको कुछ खानेपीने की जरूरत है तो हमें आप जरूर बुलाए।

इस प्रकार के शब्दों से आपका हवाई यात्रा के दौरान स्वागत होता है और क्या आप जानते हैं कि जो आपके सामने इस प्रकार के शब्द बोलती है उसे air hostess कहा जाता है I अगर आप एक लड़की हैं और आपका सपना है आप एयर होस्टेस में अपना करियर सवारे, लेकिन आप उसके बारे में बिल्कुल नहीं जानती हैं I

एयर होस्टेस बनने की योग्यता क्या है, उम्र सीमा क्या होनी चाहिए, कहां से आपको कोर्स करना होगा, सैलरी कितनी मिलेगी, कौन-कौन से ऐसा कॉलेज या विश्वविद्यालय हैं जहां पर आप एडमिशन ले सकते हैं, अगर आप इसके बारे में बिल्कुल नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा इस पोस्ट को आगे तक पढ़े I

Air hostess क्या होता है

एयर होस्टेस का मतलब होता है कि जब आप कोई हवाई यात्रा करते हैं तो आपके सामने एक खूबसूरत सी लड़की एक विशेष ड्रेस कोड में पहनकर आपके सामने आएगी और आप से पूछेगी कि आपको कोई तकलीफ तो नहीं है? आप क्या लेना पसंद करेंगे ठंडा या गर्म? इसके अलावा विमान से जुड़े हुए विशेष नियम और और गाइडलाइन को आपको बताएगी I

ताकि आपको हवाई यात्रा करने में कोई दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े I बड़ी बात है कि जब कोई व्यक्ति पहली बार हवाई यात्रा करता है तो या एयर होस्टेस उनकी काफी मदद करती हैं और अगर उनको कोई समस्या आता है तो उनका निवारण भी करती हैं I

Air Hostess kaise Bane,Air hostess के सिलेक्शन प्रोसेस,Air hostess ki salary

Air hostess बनने की eligibilities क्या होनी चाहिए

Air hostess बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता: air hostess बनने के लिए आपके पास 12वीं के डिग्री होनी चाहिए I तभी जाकर आप एयर होस्टेस बन पाएंगे I इसके अलावा अगर आपने 12वीं के बाद कोई प्रोफेशनल कोर्स किया है तो आपके लिए + point होगा क्योंकि लड़कियों को बहुत ज्यादा ही प्राथमिकता दी जाती है I

Age Limit to Become Air Hostess: एयर होस्टेस बनने के लिए आपको उम्र सीमा का भी ख्याल रखना पड़ेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 30 साल की कुंवारी लड़कियां ही एयर होस्टेस बनने के योग्य मानी जाती हैं क्योंकि अधिकांश कंपनियां कुंवारी लड़कियों को भी एयर होस्टेस का काम देना पसंद करती हैं I

Vision to become air hostess: आपके पास कम से कम 6/9 विजन होना चाहिए। अगर आप contact lens इस्तेमाल करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है यह स्वीकार्य

Height to become air hostess: अगर आप एक एयरहोस्टेस बनना चाहती हैं तो आपकी ऊंचाई कम से कम 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए तभी जाकर आप एयर होस्टेस बनने के योग्य माने जाएंगे I

Language to become air hostess: एयर होस्टेस बनने के लिए आपके पास हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है विशेष तौर पर अंग्रेजी का ज्ञान होना आपके पास आवश्यक है तभी जाकर आप एक सफल एयर होस्टेस बन पाएंगे क्योंकि हवाई यात्रा के दौरान अधिकांश व्यक्ति अंग्रेजी में ही आपसे बात करना पसंद करेंगे भारत दुनिया का तीसरा देश है जहां पर सबसे अधिक अंग्रेजी बोली जाती है इसलिए आपके पास इस भाषा का ज्ञान होना बहुत ही अहम और महत्वपूर्ण है I

इसके विपरीत अगर आप इंटरनेशनल airlines में काम करना चाहती हैं तो आपको एक दूसरे विदेशी भाषा फ्रेंच जर्मन स्पेनिश इत्यादि भाष का ज्ञान आपके पास अगर है तो इंटरनेशनल एयरलाइंस कंपनियों में में काम करने के योग्य माने जाएंगे

Medical conditions: जो भी लड़कियां air hostess बनना चाहती हैं उनका मेडिकल कंडीशन काफी अच्छा और स्वस्थ होना आवश्यक है यानी उन्हें किसी प्रकार के गंभीर बीमारी या कोई शारीरिक कमजोरी नहीं होनी चाहिए

• Communication skills: अगर आप एक सफल एयरहोस्टेस बनना चाहती हैं तो आपका कम्युनिकेशन स्किल काफी मजबूत और अच्छा होना चाहिए क्योंकि जब आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगे तो आपको यात्रियों के साथ किस तरीके से बात करना है आपका बॉडी लैंग्वेज क्या होना चाहिए आप यात्रियों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे? किस प्रकार के शब्दों से यात्रियों का स्वागत करेंगे? इत्यादि चीजें कम्युनिकेशन स्किल का एक महत्वपूर्ण भाग है I इसके बिना आप इस क्षेत्र में काम नहीं कर पाएंगे I

इसे पढ़े:

IAS कैसे बने

Software engineer कैसे बने

MBBS Doctor कैसे बने

Engineer kaise Bane

Air Hostess kaise Bane (Air hostess के सिलेक्शन प्रोसेस)

एक एयरहोस्टेस बनना कोई बड़ी बात नहीं, अगर आप एडवेंचरस जिंदगी पसंद करते है और नए नए जगह, वहां के लोगों से मिलना पसंद करते है और उनके संस्कृति को जानना चाहते है तो एयर होस्टेस आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है।

एयर होस्टेस बनने हेतु एक उम्मीदवार के पास क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए उसके बारे में हमने पहले ही चर्चा की है। अब आइये जानते है कि एक एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना होता और कौन-कौन से स्टेप्स से गुजरना होता।

• Interview: पहला राउंड में आपका समान्य HR Interview होगा जोकि 2 से 3 मिनट का होता

Grooming: आपकी Height, weight, Body Mass Index, Teeth, Skin, Tattoo, इत्यादि को देखा जायेगा|

• Group discussion: इसमें आपको तीन या चार व्यक्तियों के साथ बैठा दिया जाएगा और आपको एक टॉपिक दिया जाएगा जिसमें आपको सामूहिक चर्चा करनी है I

• HR interview: इस प्रकार के इंटरव्यू का आयोजन बड़ी बड़ी एयरलाइंस कंपनियां सही कैंडिडेट का चयन करने के उद्देश्य करती हैं यहां पर आपका इंटरव्यू मुख्य एचआर के द्वारा दिया जाएगा या बिल्कुल पहले राउंड के इंटरव्यू जैसा ही होता है जहां आपको कुछ सवाल पूछे जाते हैं I

• Medical Test: इस चरण में medical test होगा जिसमे की आपका Eye test, Hearing ability test, ECG, blood test इत्यादि I

• Joining letter: इस चरण में आपको जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा और आपको बताया जाएगा कि आप को किस प्रकार के सुख सुविधा कंपनी की तरफ से दी जाएगी एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कब से स्टार्ट होगी इत्यादि चीजें इसमें लिखी होंगी

• Training Session: आपकी training लगभग 3 से 4 महीने की होती है जिसमे की आपको यह सभी जीजें बताई जाती है जैसे की: Aircraft जुड़ी हुई जानकारी यहां पर पर आपको बताई जाएगी

• Exam: इस चरण में आपको एग्जाम देना होगा अगर आप इस एग्जाम को पास नहीं कर पाएंगे तो आपको दोबारा से फिर से पहले स्टेप से इसकी शुरुआत करनी होगी इसलिए आपका एग्जाम पास करना अति आवश्यक है I

• Training air hostess के तौर पर काम: सबसे अंतिम चरण में आपको ट्रेनिंग के तौर पर फ्लाइट में भेजा जाएगा जहां आप तो एक अनुभवी एयर होस्टेज के अंदर काम करेंगे जो कुल मिलाकर कुछ घंटे का ही होता है इसके बाद आपको अंतिम ग्रुप में ऐड हो स्टेट के तौर पर चयनित कर दिया जाएगा I

कौन सी कंपनियों में आप एयर होस्टेस का काम कर सकती हैं

  • Indigo
  • Air India
  • Go Air
  • Jet Airways
  • Alliance Air
  • SpiceJet
  • Gulf Air
  • Singapore Airlines
  • Lufthansa
  • Etihad Airways

Air hostess बनने के लिए कोर्स की अवधि क्या होती है

एक वर्ष की अवधि वाले एयर होस्टेस ट्रेनिंग डिप्लोमा कोर्सेज –

  • Diploma in Air Hostess Training
  • Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training
  • Diploma in Aviation and Hospitality Management
  • Diploma in Hospitality and Travel Management
  • PGDM in Aviation and Hospitality Services
  • PGDM in Airport Ground Services
  • PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service

सर्टिफिकेट कोर्सेज की समय अवधि ( 3’6 12 month) एयर होस्टेस बनने के लिए

  • Air Hostess Management –
  • Air Hostess Training
  • Cabin Crew or Flight Attendant
  • Airlines Hospitality
  • Aviation Management and Hospitality

एविएशन में डिग्री प्रोग्राम (2-3 वर्ष)

  • BBA in Aviation
  • B.Sc. in Air Hostess Training
  • Bachelor of Travel and Tourism Management
  • Bachelor of Hospitality and Travel Management
  • BBA in airport management
  • MBA in Aviation 
  • BSC in Aviation
  • MBA in airport management

Entrance Exam to become Air Hostess

  • AIEEE (All India Engineering Entrance Examination)
  • NCHMCT JEE (National Council for hotel management and Catering Technology Joint Entrance Examination)
  • AEEE (The Amrita Engineering Entrance Examination)

Air Hostess ki fees

एयर होस्टेस कोर्स फ्री की बात करे तो, इसके अलग अलग कोर्स (सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन) के लिए कोर्स फीस अलग होते है। एयर होस्टेस बनने के लिए जितने भी कोर्स है उंसमे आमतौर पर ₹30,000 से ₹3,00,000 तक खर्च आता है। यह राशि कॉलेज और राज्य के हिसाब से भिन्न होता।

Air hostess ki salary

शुरुआत के दिनों में एयर होस्टेस को ₹15000 से लेकर ₹20000 की सैलरी दी जाती है जैसे जैसे उनका अनुभव और पड़ता है आता है सैलरी लाखों तक पहुंच जाती है इसके अलावा अगर आप इंटरनेशनल एयरलाइंस में काम करेंगे आपकी सैलरी महीने में शुरुआत के दिनों में ₹100000 से लेकर ₹300000 तक हो सकती है I

Air hostess बनने के लिए प्रमुख संस्थान एवं कॉलेज

  • राजीव गांधी मेंमोरियल कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स, जयपुर
  • फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, मुम्बई
  • यूनिवर्सल एयरहोस्टेस एकेडमी, चेन्नई
  • एयर होस्टेस अकादमी, पुणे
  • एवलॉन अकादमी, देहरादून
  • एयर होस्टेस एकेडमी, दिल्ली

conclusion– उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा की Air Hostess kaise Bane, सैलरी कितनी मिलेगी, योग्यता क्या होनी चाहिए अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में।

यह पढ़े:

दांतो का डॉक्टर कैसे बने
Actor कैसे बने
फार्मासिस्ट कैसे बने

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *