Web Hosting kya Hai और काम कैसे करते है -डिटेल्स जानकारी

अगर आप अपना खुद का कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है तो उसके लिए डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होती है। इन दोनों चीजों के अलावा ब्लॉग नहीं बनाया जा सकता है।

यहां क्लिक करके आप डोमेन नाम के बारे में बारीकियों से पढ़ सकते है। आज हम वेब होस्टिंग के बारे में बताने वाले है। जैसे web hosting kya hai, web hosting कैसे काम करते है, कहा से होस्टिंग खरीदने चाहिए, इत्यादि।

Web Hosting kya Hai

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट में कई सारे चीज स्टोर रहती है जैसे थीम, प्लगइन, आर्टिकल, इमेज, वीडियो इत्यादि। इन सभी चीजों को ऑनलाइन स्टोर करने के लिए एक जगह की जरूरत होती है।

जैसे इंसान को रहने के लिए घर की आवश्यकता है और घर बनाने के लिए एक जगह की जरूरत होती है जहां पर हम घर बनाकर रहते है बाकी काम करते है।

web hosting kya hai, web hosting कैसे काम करते है, कहा से होस्टिंग खरीदने चाहिए

ठीक उसी प्रकार ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए एक जगह की आवश्यकता है जहां आप अपने आर्टिकल, इमेज, वीडियो जैसे चीज को स्टोर कर सकते है, उसी जगह को ही वेब होस्टिंग के नाम से जाने जाते है।

इसके द्वारा ही आपकी वेबसाइट ऑनलाइन दिखाई पड़ती है जब कोई व्यक्ति आपके वेबसाइट को search करेगा तो उसके सामने आपकी वेबसाइट खुल कर आ जाएगी I

वेब होस्टिंग आपको इस बात की अनुमति देता है कि आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की चीजों को आसानी से अपलोड कर सकते हैं I web hosting काफी पावरफुल server होता है इसे मैनेज करने के लिए पावरफुल कंप्यूटर और सिस्टम की जरूरत पड़ती है जो कि आपके पास नहीं होती है I

इसलिए हमें अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन रखने के लिए web hosting खरीदनी पड़ती है। आप वेब होस्टिंग दो तरीके से खरीद सकते हैं, महीने के तौर पर और चाहे तो आप 1 साल का web hosting खरीद सकते हैं।

इसमें आपको अच्छा खासा डिस्काउंट में मिल जाता है और अगर आपकी इतनी बजट नहीं है तो आप महीने के तौर पर भी वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं और उसका प्रयोग कर पाएंग

Web hosting काम कैसे करता है

Web hosting का काम करने का तरीका काफी आसान होता है इसमें आपको सबसे पहले किसी भी कंपनी का web hosting पैकेज का चयन करना पड़ता है उसके बाद आपके जो साइट पर जितने भी जरूरी चीजें हैं जैसे आर्टिकल, इमेज, वीडियो, HTML file और pages को अपने server में स्टोर कर लेता है I

जब कोई भी विजिटर ऑनलाइन आपकी वेबसाइट को सर्च करता है तो इसका सर्वर आसानी से आपके वेबसाइट को ऑनलाइन उसके सामने प्रस्तुत कर देता है I

web hosting का चयन आप अपने बजट के अनुरूप कर सकते हैं। वैसे तो web hosting कई प्रकार की होती हैं आर्टिकल के अगले पैराग्राफ में हम उसके बारे में भी चर्चा करेंगे आइए जानते हैं-

Web hosting कितने प्रकार का होता है

वेब होस्टिंग मुख्य तौर पर चार प्रकार के होते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा-

  • Shared we hosting
  • Dedicated web hosting
  • Vps web hosting
  • cloud web hosting

Shared web hosting

shared hosting एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां एक ही server पर कई सारे वेबसाइट को एक साथ host की जाती हैं I इस प्रकार के होस्टिंग दूसरे होस्टिंग के मुकाबले काफी सस्ती होती है I इसलिए अधिकांश व्यक्ति जो अपनी नई वेबसाइट बनाते हैं वह इसका इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उनके बजट के अनुरूप आता है I

Shared hosting का इस्तेमाल किसके लिए बेहतर है

आज की तारीख में सभी लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए वेबसाइट का निर्माण करते हैं I ऐसे में कोई भी व्यक्ति चाहेगा कि उसे अपनी वेबसाइट बनाने में कम पैसे लगाने पड़े ।

क्योंकि शुरुआत के दिनों में हमारे पास पैसे नहीं होते हैं और जब आप अब की वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगी तो उसे ऑनलाइन live करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है I

इसलिए new website शुरुआत करने वाले व्यक्ति शेयर होस्टिंग का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उनके लिए सस्ता और अच्छा भी रहता है I

Shared hosting की खामियां क्या है

इस प्रकार की होस्टिंग की सबसे बड़ी कमजोरी होती है कि जब आपके वेबसाइट पर अधिक लोग आ जाते हैं तो वेबसाइट के crashed होने की संभावना बढ़ जाती है इसके अलावा कभी-कभी आपकी वेबसाइट पर टेक्निकल errors जैसे चीज भी दिखाई पड़ेंगे I

Dedicated web hosting

जैसा कि आप इस के नाम से ही जान चुके होंगे कि इस प्रकार की web hosting पूरी तरह से आपके वेबसाइट के लिए ही काम करेंगे इसका इस्तेमाल सिर्फ आप ही कर पाएंगे यह होस्टिंग दूसरे होस्टिंग के मुकाबले काफी महंगी होती है I

इस प्रकार के hosting में आपको एक अलग से ऑपरेटिंग पैनल मिलेगा I जहां से आप अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से मैनेज कर सकते हैं और जो भी जरूरी सेटिंग है वह भी कर पाएंगे I इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड और परफॉर्मेंस दोनों increase होती है I

Dedicated hosting किसकी लिए बेहतर है-

जिस प्रकार के होस्टिंग का इस्तेमाल अधिकांश ऐसे व्यक्ति करते हैं जिनकी वेबसाइट के साइज बड़ा है या उनकी खुद की कोई इकॉमर्स साइट है क्योंकि इस प्रकार के साइट पर एक दिन में अधिक ट्रैफिक आती है ऐसे में अगर आप इस हस्टिंग का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपकी साइट क्रैश हो सकती है I

VPN web hosting

इस प्रकार के hosting को हम लोग shared और dedicated hosting का मिश्रण कहा जाता है यानी हम लोग कहे तो दोनों का एक मिलाजुला स्वरूप है I यहां पर आपको आपकी वेबसाइट के लिए एक निश्चित server दिया जाता है जिस पर आप का अधिकार होता है I

इस होस्टिंग की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर आप के पेज काफी तेजी के साथ लोड होते हैं I इसका प्रमुख कारण है कि यहां पर आपके वेबसाइट को अधिक spece ‘computing power और bandwidth ऐसे फीचर्स मिलते हैं I

किस प्रकार के होस्टिंग का इस्तेमाल ऐसे वेबसाइट के लोग करते हैं उनकी वेबसाइट में मीडियम साइज की ट्रैफिक आती है I

VPN hosting का इस्तेमाल कौन लोग करते हैं

इस प्रकार होस्टिंग का इस्तेमाल छोटे-मोटे वेबसाइट के owner द्वारा किया जाता है क्योंकि जब आपके वेबसाइट में आपको लगे कि अधिक मात्रा में ट्रैफिक आने की संभावना प्रबल हो गई है I

तब आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए इसका आपको दो तरीके से फायदा होगा पहला आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाएगी और दूसरा आपकी वेबसाइट क्रैश होने से बच जाएगी I

Cloud web hosting

क्लाउड होस्टिंग का इस्तेमाल कब किया जाता है जब आप की वेबसाइट में अधिक मात्रा में ट्रैफिक आने लगे इसका सबसे बड़ा फायदा होता है कि इससे वेबसाइट की स्पीड आपकी हमेशा अच्छी बनी रहती है ।

इस प्रकार के होस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर आपकी वेबसाइट की होस्टिंग एक सर्वर के द्वारा नहीं है बल्कि अनेकों सर्वर के द्वारा की जाती है I

यदि आपके पास साधारण वेबसाइट है और आपको तकनीकी चीजों का ज्ञान नहीं है तो इस प्रकार के होस्टिंग का इस्तेमाल कर आप अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से संचालित कर सकते हैं I

Cloud web hosting का इस्तेमाल किन के लिए बेहतर है

बड़ी-बड़ी वेबसाइट कंपनियां इस प्रकार के hosting का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उनके वेबसाइट पर मिलियन की संख्या में ट्रैफिक प्रतिदिन आते हैं I

ऐसे में अगर आप इस प्रकार के होस्टिंग का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो उनकी वेबसाइट क्रैश हो जाएगी जिसके कारण वेबसाइट की स्पीड भी कम हो सकती है I इस प्रकार के hosting का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा या होता है कि अगर आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक गिर रही है तो उसे बढ़ाने में आपको सहायता मिलेगी I

यह पढ़े:

डोमेन नाम कहां से खरीदे

Youtube से पैसे कमाने का आसन तरीका

महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए – कोई भी कमा सकते है

Web hosting प्रमुख फीचर्स क्या होते हैं

वेब होस्टिंग का प्रमुख features निम्नलिखित प्रकार का होता है यह कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी कंपनी के hosting का इस्तेमाल कर रहे हैं- जानते हैं उसके बारे में-

Bandwidth

bandwidth किसी भी वेबसाइट के स्पीड को बढ़ाने का काम करता है यानी आसान शब्दों में समझे तो एक समय में आपके वेबसाइट को एक से अधिक व्यक्ति गूगल पर सर्च कर सकते हैं यानी एक्सेस कर सकते हैं जितना अच्छा bandwidth होगा उतनी आपकी वेबसाइट की स्पीड भी तेज होगी I

uptime

uptime का मतलब होता है कि आपकी वेबसाइट ऑनलाइन कितने समय तक उपलब्ध रहेगी अधिकांश से होस्टिंग देने वाली कंपनियां आपके वेबसाइट को 99.9% live रखने की सर्विस प्रदान करती हैं I ताकि कोई भी viewers किसी भी समय आपकी वेबसाइट पर आ सके uptime वेब होस्टिंग के प्रमुख features में से एक है I

email

आप जब भी किसी कंपनी से hosting खरीदते हैं तो वहां पर आपको ईमेल की भी सुविधा कंपनी की तरफ से दी जाती है जिससे आप अपने वेबसाइट के साथ ऐड कर कर आप अपना ऑफिशियल ईमेल आईडी बना सकते हैं इसे कोई भी व्यक्ति आपसे प्रोफेशनल तरीके से संपर्क कर सकें I

Backup

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हमारे कंप्यूटर में अनेकों प्रकार के डाटास्टोर होते हैं और ऐसे में मान लीजिए क्या आपका वेबसाइट क्रैश हो जाता है तो सभी प्रकार के डाटा भी lost हो जाते हैं I

ऐसी स्थिति में अगर आपने जहां से भी hosting खरीदा है अगर वह आपको बैकअप जैसे सर्विस नहीं देगा तो आप दोबारा से अपने डाटा को प्राप्त नहीं कर पाएंगे I

इसलिए अगर कहीं से भी आप hosting खरीद रहे हैं तो आपको सबसे पहले देखना होगा कि वह कंपनी आपको बैकअप की सुविधा देती है या नहीं I

Customer support

आप कहीं से भी होस्टिंग खरीद रहे हैं अगर वहां से आपको कस्टमर सर्विस जैसी सुविधा नहीं मिल रही है तो मान लीजिए अगर कोई भी समस्या आती है तो उसका निवारण करना आपके लिए संभव नहीं होगा इसलिए आप हमेशा वही से होस्टिंग कर दे जिसकी 24×7 कस्टमर सर्विस की सुविधा हो ताकि अगर आपको किसी प्रकार की समस्या हो तो आप ईमेल या फोन नंबर के द्वारा आप आसानी से संपर्क कर सके I

Web hosting कहां से खरीदें

Web hosting आज की तारीख में प्रदान करने वाली अनेकों कंपनियां हैं जहां से आप अपनी बजट और पसंद के मुताबिक पैकेज का चयन कर वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं मैं आपको कुछ बेहतरीन प्रदान करने वाली कंपनियों की लिस्ट नीचे दे रहा हूं जहां पर जाकर आपका अपने बजट के अनुरूप web hosting खरीद कर अपनी वेबसाइट को आसानी से ऑनलाइन सकते हैं I

  • Hostiginer
  • Bluehost
  • Hostitbro
  • hostgator

ऊपर दिए गए किसी भी hosting provides करने वाली कंपनी का चयन कर आप अपनी वेबसाइट के लिए वह होस्टिंग कर सकते हैं I

conclusion– उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा web hosting kya hai कितने प्रकार का होता है अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में।

यह पढ़े:

ऑनलाइन पैसे कमाने की वेबसाइट

Whatsapp से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका

डाटा एंट्री करके पैसे कमाए

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *