IAS kaise Bane: योग्यता, आयु, पढ़ाई, एग्जाम पैटर्न, की पूरी जानकारी

IAS kaise Bane: हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि वह जीवन में कुछ ना कुछ बने लेकिन अगर आपको अपना सपना पूरा करना है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होगी तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे I

कुछ लोगों का सपना होता है कि MBBS डॉक्टर बनना, इंजीनियर बनना, कुछ लोग IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं I लेकिन मैं आपको बता दूं कि आईएएस बनना इतना आसान नहीं है I

इसके लिए आपको रात दिन कड़ी मेहनत और परिश्रम करना पड़ेगा तभी जाकर आप आईएएस ऑफिसर बन पाएंगे I

आईएएस भारत के सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक है और यहां पर जाने की ख्वाहिश हर युवा के मन में होती है लेकिन कुछ युवा इस पद पर पहुंच पाते हैं I

भारत के सभी प्रकार के प्रशासनिक सेवाओं में जो भी उच्च अधिकारी होते हैं उन्हें हम लोग आईएएस ऑफिसर कहते हैं I

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में IAS kaise bane, योग्यता क्या होगी, चयन की प्रक्रिया क्या है, सैलरी कितनी मिलेगी, उम्र सीमा क्या होनी चाहिए, इत्यादि I

अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें- 

IAS ka full form क्या है

IAS का फुल फॉर्म ‘ इंडियन एडमिनिस्ट्रेटर सर्विस (Indian Administrative Service) ‘ होता है | हिंदी में इसका फुल फॉर्म भारतीय प्रशासनिक सेवा होता है |

IAS Officer कौन होता

 आईएएस ऑफिसर भारत के प्रशासनिक सेवा में कार्य करने वाला उच्च स्तर का अधिकारी होता है जो भारत के सुशासन और प्रशासन को चलाने में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है I

आईएएस ऑफिसर सिविल सर्विस परीक्षा में टॉप रैंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट को बनाया जाता है। UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन) द्वारा हर साल लगभग 24 सिविल सर्विसेज के पदों को भरने के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

परीक्षा में प्राप्त किये गए अंकों व मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट को IAS, IPS और IFS इत्यादि पदों के लिए नियुक्त किया जाता है।

IAS ke liye eligibility

आईएएस ऑफिसर बनने के लिएके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी अनिवार्य है।

हालांकि जो छात्र ग्रेजुएशन के के फाइनल ईयर में ट्राई कर रहे हैं या उनका रिजल्ट आने वाला है  I वे भी आईएएस की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं I 

IAS ke liye age limit 

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष निर्धारित की गई है I हालांकि (SC/ST/OBC/General) आदि के लिए उम्र सीमा अलग-अलग है I

इसके अलावा आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट भी प्रदान किया जाएगा I जिनका विवरण में आपको नीचे दे रहा 

वर्ग( category )अधिकतम उम्र सीमाउम्र सीमा में छूट
जनरल केटेगरी32 yearsकोई छूट नहीं है
ओबीसी कैटिगरी35 years3 साल की छूट
ST/SC37 years 5 साल की छूट
विकलांग42 years 10 साल की छूट

यह बी पढ़े:

फार्मासिस्ट कैसे बने

Software engineer कैसे बने

MBA Course Details

Engineer kaise Bane

IAS exam कितनी बार दे सकते हो

  • सामान्य वर्ग (जनरल केटेगरी) के लिए,अधिकतम एटेम्पट की संख्या 6 है।
  •   ओबीसी के लिए, अधिकतम एटेम्पट की संख्या 9  है।
  •  अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के 37 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एटेम्पट की कोई सीमा नहीं है।

IAS Kaise Bane

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को बारीकियों से फॉलो करना होगा:

IAS kaise bane, ias officer kaise bane

12वी पास करे: आईएएस बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास करे। इसके लिए कोई सुवजेक्ट निर्धारित नहीं है, किसी भी सब्जेक्ट लेकर 12वी पास करने वालों को आईएएस ऑफिसर बनने में कोई दिक्कत नहीं होता।

ग्रेजुएशन पूरा करे: किसी भी सब्जेक्ट लेकर 12वी पास करने के पश्चात अब आप को ग्रेजुएशन करना होता। ग्रेजुएशन में आप किसी भी सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई कर सकते है।

ग्रेजुएशन में दाखिला लेते समय आप अपने मन पसंद किसी सब्जेक्ट लेकर दाखिला ले, क्योंकि, आईएएस के इंटरव्यू के दौरान ज्यादातर प्रश्न ग्रेजुएशन में पढ़ने वाले सुवजेक्ट से ही पूछे जाते है।

आईएएस एग्जाम के लिए तैयारी करें: आईएएस बनने के लिए देश के सबसे बड़े एग्जाम UPSC उत्तीर्ण होना पड़ता है। यह हर किसी के बस की बात नहीं। ऐसे एग्जाम में वही लोग उत्तीर्ण होता जो पूरे लगन से कड़ी मेहनत करते है।

आईएएस बनने का तैयारी बहुत से इंस्टीट्यूट करवाते है। आज के समय बहुत से प्लेटफार्म है जहां ऑनलाइन ट्रेनिंग दिया जाता है आईएएस बनने के लिए।

आप वहां पर तैयारी कर सकते है। इसके अलावा आप को खुद से मेहनत करना होगा क्योंकि, आप ही वो व्यक्ति, जिसे समुंदर तैरना है, इसलिए तैरने की तैयारी आप ही को करना है।

आईएएस बनने के लिए यूपीएससी एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझे: एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप को सबसे पहले यूपीएससी एग्जाम के पैटर्न को सही समझना चाहिए।

जब तक आप एग्जाम के सिलेबस को सही से समझेंगे नहीं तब तक एग्जाम का तैयारी सही से नहीं कर पाएंगे। इसके एग्जाम पैटर्न आगे दिया गया है।

आईएएस बनने के लिए यूपीएससी एग्जाम का फॉर्म फील उप: हर साल यूपीएससी एग्जाम के लिए फॉर्म निकलते है। इसके फॉर्म फील आप UPSC के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।

जैसे ही आप यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे वहां आपको Apply Online का ऑप्शन दिखेगा, वहां क्लिक करके अपना सारे डिटेल्स और दस्तावेज के स्कैन कॉपी अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर देना है।

अब उस आवेदन पत्र के प्रिंट आउट निकल कर अपने पास रख लेना है। और समय समय पर वेबसाइट को विजिट करते रहना है, ताकि सारे अपडेट से आप वाक़िबहल हो सके।

IAS bane ke liye Syllabus & Exam Format

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए सिलेबस और एग्जाम का फॉर्मेट का विवरण में आपको नीचे संक्षिप्त में क्रमानुसार दूंगा आइए जाने- 

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

Mains Exam ( मुख्य परीक्षा)

Interview (साक्षात्कार

IAS Preliminary Exam

Preliminary Exam के अंतर्गत आपको दो प्रकार के पेपर देने होंगे जो कुल मिलाकर 400 अंकों का होगा यानी प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा I

इस परीक्षा में आपको सभी प्रकार के प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे I प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद ही आप मेंस एग्जाम में सम्मिलित हो पाएंगे I 

क्रम संख्याप्रश्न पत्रनंबर
1सामान्य ज्ञान200
2सामान्य ज्ञान200

IAS Mains Exam

Mains Exam के अंतर्गत आपको नौ प्रकार के पेपर का एग्जाम देना होगा I इस एग्जाम की तैयारी आपको बहुत ही लगन और मेहनत के साथ करनी होगी तभी जाकर आप आईएएस ऑफिसर के तीसरे चरण यानी इंटरव्यू में पहुंच पाएंगे  I

अधिकांश छात्र इस एग्जाम में फेल होते हैं इसलिए आप इसकी तैयारी काफी जोर-शोर और मेहनत के द्वारा करते हैं तो आपको सफलता निश्चित मिलेगी I 

क्रम संख्याप्रश्न पत्रनंबर
1सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –I)250
2सामान्य अध्ययन ( प्रश्नपत्र 2)250
3सामान्य अध्ययन  प्रश्न पत्र 3)250
4सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र 4)250
5वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –I250
6वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –II250
7निबंध लेखन300
8अंग्रेज़ी (अनिवार्य300

Note:नोट : अंग्रेज़ी (अनिवार्य), भारतीय भाषा (अनिवार्य) में प्राप्त किये गए अंकों को चयन की मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है I 

IAS Interview

जब उम्मीदवार मेंस एग्जाम को पास कर जाता है तो उसे आखिरी चरण यानी इंटरव्यू राउंड में बुलाया जाएगा और अगर वह इस राउंड को भी पास कर जाता है  I

तभी आपका चयन आईएएस ऑफिसर के तौर पर हो जाएगा Interview में विशेष तौर पर जनरल नॉलेज और करंट अफेयर से ज्यादा कर के प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आप इस प्रकार की चीजों की तैयारी अच्छी तरह से करें I 

IAS Officer training period

बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को कुल 21 महीने के ट्रेनिंग पीरियड से गुजरना पड़ता है.

आईएएस ट्रेनिंग में- 4 महीने की बेसिक ट्रेनिंग, 2 महीने की व्यावसायिक ट्रेनिंग, 12 महीने की जिला ट्रेनिंग और फिर से मसूरी में 3 महीने की व्यावसायिक ट्रेनिंग शामिल है.

इस तरह एक आईएएस अधिकारी के रूप में चयनित उम्मीदवारों को 21 महीने यानी लगभग 2 वर्ष के ट्रेनिंग पीरियड से

IAS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है

एक आईएएस को लगभग 56100 से 250000 रुपये प्रतिमाह का वेतन प्रदान किया जाता है I इसके अलावा सरकार की तरफ से आवासीय घर और परिवहन की सुविधा भी दी जाती है I (यह पढ़े: हाई सैलरी जॉब्स)

IAS Officer का प्रमुख कार्य क्या होता है

  • जिला और राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखना I 
  • State में कार्यकारी मजिस्ट्रेट तौर पर कार्य करना 
  • एक आईएएस के रूप में राजस्व से सम्बंधित कार्य करने होते है, जैसे राजस्व का संग्रह इत्यादि
  • जिले में राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने का कार्य करना 
  • नीतियों की निगरानी के लिए औचक निरीक्षण करने के लिए यात्रा करना इत्यादि I 
  • सार्वजनिक निधियों में व्यय करने की जाँच करना |
  • सरकार की नीति बनाने में संयुक्त सचिव, उप सचिव के रूप में सलाह देना और नीतियों को अंतिम आकार देना |
  • सरकार के दैनिक मामलों को संभालने का उत्तरदायित्व निभाना I

IAS Officer post

एसडीओ / एसडीएम / संयुक्त कलेक्टर / मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ)

जिला मजिस्ट्रेट / जिला कलेक्टर / डिप्टी कमिश्नर

विभागीय आयुक्त

सदस्य बोर्ड ऑफ राजस्व

राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष

Conclusion: उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा IAS kaise bane अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे।

मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी ज्ञानवर्धक जानकारी मिल सके तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में I

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *