प्रधानमंत्री बिजनेस लोन 2021 Online appy process

दोस्तों अगर आप भी बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो आपके लिए आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि मैं आज आपको इसमें प्रधानमंत्री बिजनेस लोन 2021apply कैसे करेंगे उसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं-

जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण कई लोगों की रोजगार जा चुकी या आप बेरोजगार हैं और अपने खुद का कोई बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो इसके लिए आप प्रधानमंत्री बिजनेस लोन ले सकते हैं I

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि प्रधानमंत्री बिजनेस लोन क्या है? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे योग्यता क्या होगी? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-

आज हम जानेंगे hide
1 प्रधानमंत्री बिजनेस लोन क्या है- ( मुद्रा योजना क्या होता)

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन क्या है- ( मुद्रा योजना क्या होता)

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन जिसे हम लोग मुद्रा योजना के नाम से जानते हैं या भारतीय सरकार के द्वारा संचालित किए जाने वाला जन कल्याणकारी योजना है I इसके द्वारा सरकार ऐसे लोगों को लोन देना है जो अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं I

बिजनेस लोन, प्रधानमंत्री बिजनेस लोन, प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना, मुद्रा लोन

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन यानी मुद्रा योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 अप्रैल 2015 को किया गया था I

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना (मुद्रा योजना) का प्रमुख उद्देश्य क्या है

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन यानी मुद्रा योजना का प्रमुख उदय से ऐसे लोगों को लोन देना है I जो अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके और देश की अर्थव्यवस्था में अपनी भागीदारी निभा सके I

भारत में ऐसे अनेकों युवा और लोग हैं जो अपना खुद का कोई बिजनेस तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन उसके पास पैसे नहीं होने के अभाव में अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं I इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री बिजनेस लोन यानी मुद्रा योजना की शुरुआत की है I

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना (मुद्रा योजना) लेने के क्या लाभ

  • देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री बिजनेस लोन यानी मुद्रा लोन बिजनेस शुरू करने के लिए आसानी से प्राप्त कर सकता है I
  • यहां पर पैसे आपको बिना gauntee के दिए जाएंगे I
  • लोन चुकाने के लिए आपको यहां पर अधिकतम 5 साल का समय सरकार की तरफ से दिया जाएगा
  • प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के अंतर्गत आपको मुद्रा कार्ड भी प्राप्त होगा जिसका इस्तेमाल आप एक एटीएम कार्ड की तरह कर पाएंगे

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन (मुद्रा योजना) के अंतर्गत कितने प्रकार के लोन सरकार की तरफ से दिए जाएंगे

  • शिशु अवस्था लोन- इसके अंतर्गत सरकार आप को अधिकतम ₹50000 का लोन आपको बिजनेस शुरू करने के लिए देगी I
  • किशोरावस्था लोन- किशोरावस्था जोन के अंतर्गत आपको सरकार न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम ₹500000 का लोन आपको बिजनेस शुरू करने के लिए प्रदान करेगी I
  • वृद्धावस्था लोन- इसके अंतर्गत आप को न्यूनतम ₹500000 अधिकतम ₹1000000 का लोन सरकार आपको प्रदान करेगी I

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन ( मुद्रा योजना) के अंतर्गत कौन कौन लोन ले सकता है

  • सोल प्रोपराइटर
  • पार्टनरशिप में अगर कोई बिजनेस शुरू करता है तो
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानें ( जूता चप्पल बनाने वाला)
  • ट्रकों के मालिक
  • खानों से संबंधित बिजनेस
  • विक्रेता ( सब्जी वाला ‘ चायवाला और फेरीवाला)
  • माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फार्म

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन( मुद्रा लोन) कौन कौन बैंक आपको देगा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

आंध्र बैंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

देना बैंक

आईडीबीआई बैंक

आईडीएफसी बैंक

कर्नाटक बैंक

पंजाब नेशनल बैंक

तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक

एक्सिस बैंक

केनरा बैंक

फेडरल बैंक

इंडियन बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक

सरस्वत बैंक

यूको बैंक

बैंक ऑफ़ बरोदा

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

एचडीएफसी बैंक

इंडियन ओवरसीज बैंक

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया

कॉरपोरेशन बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

j&k बैंक

सिंडिकेट बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन ( मुद्रा लोन) लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • पिछले 3 महीने का बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट
  • स्थाई पता का प्रमाण पत्र
  • इनकम टैक्स रिटर्न फाइल
  • रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन( मुद्रा लोन) की योग्यता क्या होनी चाहिए

  • भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है
  • उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • किसी भी बैंक में आप डिफॉल्टर घोषित न किए गए हो ( नहीं तो आप प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे)

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन ( मुद्रा लोन) लेने के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप प्रधानमंत्री बिजनेस लोन की यानी मुद्रा योजना ऑफिशल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर visit करें I
  • जिसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम पर जाएगा
  • जहां पर आपको तीन प्रकार का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा जिनके नाम – शिशु’ किशोर तरुण
  • फिर आप इन तीनों में से जिसमें आप लोन लेना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे I
  • आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा I जहां पर आप को अप्लीकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा I
  • अब आप अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेंगे I
  • आपको सभी प्रकार के जरूरी जानकारी जैसे नाम पता पिता का नाम माता का नाम उम्र जेंडर इत्यादि जैसी चीजें अच्छी तरह से लिखना होगा
  • इसके बाद जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट होंगे अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच करेंगे I
  • अब आप अपना आवेदन पत्र अपने नजदीकी बैंक में जाकर जमा कर देंगे I जहां से प्रधानमंत्री बिजनेस लोन लेना चाहते हैं I
  • महीने के अंदर आपके द्वारा जमा करेगा डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा और फिर जाकर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के अंतर्गत कौन सा कार्ड प्रदान किया जाता है और उसकी खासियत क्या है

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के अंतर्गत मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाता है जो देखने में बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह होता है जिसका इस्तेमाल आप अपने बिजनेस से जुड़े हुए सभी प्रकार के जरूरत को पूरा करने के लिए कर पाएंगे

इस प्रकार के कार्ड को सिक्योर करने के लिए गवर्नमेंट आपको गोपनीय पासवर्ड भी प्रदान करेगी ताकि आप अपने पैसे सुरक्षित तरीके से निकाल सके

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन ( मुद्रा लोन) हेल्पलाइन नंबर राज्य के अनुसार


झारखंड
18003456576
जम्मू और कश्मीर18001807087
केरल180042511222
कर्नाटक180042597777
लक्षद्वीप4842369090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
छत्तीसगढ़18002334358
मध्य प्रदेश18002334035
नगालैंड18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी.18001800124
ओडिशा18003456551
पंजाब18001802222
पुडुचेरी18004250016
राजस्थान18001806546
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
तेलंगाना18004258933
उत्तराखंड18001804167
उत्तर प्रदेश18001027788
पश्चिम बंगाल18003453344
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
अरुणाचल प्रदेश18003453988
बिहार18003456195
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
दमन और दीव18002338944
दादरा नगर हवेली18002338944
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरियाणा18001802222

conclusion– उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा प्रधानमंत्री बिजनेस लोन क्या है अप्लाई करने की प्रक्रिया क्या है कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स बनाकर पूछे मैं आपके सवालों का उत्तर अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में I

यह पढ़े: नाबार्ड बैंक लोन स्कीम फ़ॉर डेयरी फार्मिंग

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *