हेलो फ्रेंड स्वागत है एक नए ब्लॉग पोस्ट में I आज हम बात करने वाले bitcoin kya hai के बारे में I हम सब ने बिटकॉन के बारे में नाम तो सुना है लेकिन बिटकॉइन क्या होता है या कार्य कैसे करता है इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा I
बिटकॉइन एक प्रकार का डिजिटल क्रिप्टो करेंसी होता है जिसे आप देख सकते है परंतु छू नहीं सकते I यह पूरी तरह से ऑनलाइन version में स्टोर होता है I यहां जाने: Cryptocurrency kya Hai
Bitcoin एक decentralized digital cash भी होता है क्योंकि इसमें सभी प्रकार के लेनदेन को पूरा करने के लिए peer to peer कंप्यूटर नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है I
बिटकॉइन के द्वारा कई लोग लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-
Bitcoin kya hai
बिटकॉइन एक प्रकार का डिजिटल करेंसी होता है जिसका कोई भी भौतिक अस्तित्व नहीं होता है यह पूरी तरह से ऑनलाइन फॉर्मेट में इसे स्टोर किए जाते हैं I इसे हम लोग वर्चुअल करेंसी भी कहते हैं I
इस प्रकार के करेंसी पर किसी भी सरकार या संस्था का कोई भी नियंत्रण नहीं होता है I
इसमें सभी प्रकार के लेन-देन का डाटा ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से स्टोर किया जाता है और कोई भी डाटा को hack नहीं कर सकता है
Bitcoin का आविष्कार कब हुआ और किसने किया
बिटकॉइन का आविष्कार जापान के रहने वाले एक इंजीनियर व्यक्ति Satoshi Nakamoto के द्वारा 2009 में किया गया था I इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है I
Bitcoin काम कैसे करता है
बिटकॉइन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रणाली के द्वारा दुनिया में संचालित किया जाता है I इस प्रणाली का अधिकांश इस्तेमाल क्रिप्टोकरंसी कंपनियां करती हैं, क्योंकि आप काफी सुरक्षित टेक्नोलॉजी मान जाती है I
यहां पर जो भी डाटा स्टोर की जाते हैं उसे दुनिया का कोई hacker चुरा नहीं सकता है I इस प्रकार के काम माइनर के द्वारा किए जाते हैं अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि माइनर क्या होता है?
जिस प्रकार कोयले और हीरे की खाद में उन्हें निकालने के लिए खुदाई करनी पड़ती है उसी प्रकार विटकॉन को जनरेट करने के लिए माइनिंग की प्रक्रिया करनी पड़ती हैI
तभी जाकर नए बिटकॉइन उत्पन्न हो पाते हैं इसके अलावा सभी प्रकार के लेनदेन के डाटा को ब्लैक चैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से स्टोर करते हैं I
बिटकॉइन का इस्तेमाल कहां कहां होता है
ऑनलाइन किसी प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदने के लिए आप बिटकॉइन का इस्तेमाल ग्लोबल पेमेंट सिस्टम के तौर पर कर सकते हैं I इसके अलावा अगर आपको किसी व्यक्ति को पैसे देने हैं तो आप bitcoin में भी उसे पैसे दे सकते हैं I
अगर आपको अपने पैसे बिटकॉइन में ट्रांसफर करवाने हैं तो आप उस व्यक्ति को अपना बिटकॉइन आईडी नंबर दे सकते हैं जिस पर वह आपको पैसे अगर भेजता है तो वह पूरे पैसे बिटकॉइन के रूप में आपके डिजिटल wallet मैं स्टोर हो जाएगा I
दुनिया के अधिकांश देशों में बिटकॉइन का इस्तेमाल किसी प्रकार के प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने और बेचने के लिए भी किया जा रहा है I
यह भी पढ़े:
• SBI NetBanking Active Kate घर बैठे
Bitcoin use करने के फायदे क्या है
- इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है दुनिया के अधिकांश देश में आप बिटकॉइन के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं और पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं I
- बिटकॉइन के द्वारा पेमेंट करने में आपको किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत का सामना करना पड़ेगा I जैसा कि मान लीजिए कि आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो अगर वह ब्लॉक हो गया तो आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे अगर आपने पासवर्ड भूल डाला तो आपका card ब्लॉक हो जाएगा इस प्रकार की समस्या बिटकॉइन में नहीं है I
- बिटकॉइन में निवेश करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आने वाले समय में बिटकॉइन की कीमतों में और भी ज्यादा उछाल आ सकती है I ऐसे में अगर आप इस में निवेश करते हैं तो आने वाले भविष्य में आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं I
- बिटकॉइन के ऊपर किसी भी सरकारी संस्था का नियंत्रण नहीं होता है I इसलिए आप यहां
- बिटकॉइन के दामों में वृद्धि होने की संभावना हमेशा बनी रहती है I
- बिटकॉइन का इस्तेमाल करना उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो काला धन अपने पास रखते हैं I
- यहां पर आपको किसी प्रकार के भी लेनदेन करने में सरकार को कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ता है I
Bitcoin इस्तेमाल करने के नुकसान क्या होते हैं
- बिटकॉइन का पर किसी भी सरकारी या अथॉरिटी का नियंत्रण नहीं होता है ऐसे में इसके दामों में बढ़ोतरी और कमी हमेशा होती रहती है इसलिए पैसे डूबने की संभावना यहां पर प्रबल होती है I
- अगर आप किसी भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं और आपने पासवर्ड गलत डाल दिया तो आप उन पैसों को दोबारा वापस नहीं पा सकते हैं I
- बिटकॉइन अकाउंट अगर आपका hack हो गया और आपने सभी प्रकार के बिटकॉइन खो दिए तो उसे दोबारा पाने में कोई भी व्यक्ति आपकी मदद नहीं कर सकता है
- बिटकॉइन का इस्तेमाल अनेकों प्रकार के आतंकवादी गतिविधियां और हथियार खरीदने के लिए किया जाता है I
Bitcoin wallet क्या होता है
जिस प्रकार पेटीएम या गूगल पर में वायलेट होता है पैसे रखने के लिए ठीक उसी प्रकार अगर आप बिटकॉइन खरीद रहे हैं तो उसे रखने के लिए आपको बिटकॉइन वॉलेट की जरूरत पड़ेगी I जहां आपके बिटकॉइन इलेक्ट्रॉनिक form के रूप में स्टोर किए जाते हैं I
इस प्रकार की प्रक्रिया में आपके बिटकॉइन वॉलेट का एक आईडी होगा जब आप कहीं से भी बिटकॉइन खरीदेंगे तो आप इस आईडी के माध्यम से उन बिटकॉइन को अपने वायलेट में स्टोर कर पाएंगे I
बिटकॉइन वॉलेट का इस्तेमाल हम लोग बिटकॉइन खरीदने और बेचने के लिए भी करते हैं I इसके अलावा अगर आपको पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने मे bitcoin वायलेट का इस्तेमाल करना पड़ेगा I
Bitcoin wallets बहुत से प्रकार के होते हैं जैसे desktop wallet, mobile wallet, online/ web-based wallet, hardware .
Bitcoin भारत में लीगल है या नहीं
बिटकॉइन भारत में पूरी तरह से आज की तारीख में लीगल है I इसके बारे में अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी घोषणा नहीं की गई है कि बिटकॉन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा I
हालांकि जब आरबीआई ने बिटकॉन का इस्तेमाल करने की इजाजत भारत में नहीं दिया था I तब सुप्रीम कोर्ट ने उसके फैसले को बदलते हुए बिटकॉइन को भारत में इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान कर दी थी
हाल के दिनों में भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि सरकार जल्द ही बिटकॉइन पर कोई कानून लेकर आ सकती है I ताकि बिटकॉइन का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति गलत कामों में ना कर सके
भारत में Bitcoin कैसे खरीदे या बेचे
भारत में अगर आप बिटकॉन खरीदना या बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आप तो कुछ बेहतरीन वेबसाइट का इस्तेमाल कर आसानी से बेचना या खरीद सकते हैं बिटकॉइन को जिनका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं-
1.wazrix
2. Unocoin
3. Zebpay
1 बिटकॉइन की कीमत आज की तारीख में भारत में कितना है
आज की तारीख में भारत में एक बिटकॉइन की कीमत 42,53,030.30INR है और इसके दामों में उतार-चढ़ाव हमेशा बना रहता है क्योंकि इसके ऊपर किसी भी सरकारी या अथॉरिटी का नियंत्रण नहीं होता है और ऐसे में यहां पर निवेश करना हाय कि नहीं आपके ऊपर निर्भर करता है I
Bitcoin मे निवेश कैसे करेंगे
अगर आपके पास अच्छे खासे पैसे हैं तो आप उन पैसों को बिटकॉइन में निवेश कर कर लाखों रुपए की मोटी मुनाफा आप कमा सकते हैं
इसके लिए बस आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिए और पैन कार्ड I
जिससे आप अपना अकाउंट बना कर आज ही बिटकॉइन में निवेश कर पैसा कमा सकते हैं I
बिटकॉइन में आप शुरुआती निवेश ₹1000 से भी कर सकते हैं I
हजार रुपए के द्वारा आप बिटकॉइन की सबसे छोटी इकाई satoshi खरीद सकते हैं I 1 बिटकॉइन में कुल मिलाकर 10 करोड satoshi होते हैं I
सारांश: उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा bitcoin kya hai अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछें मैं आपको सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में I
यह भी पढ़े: