नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट earningtrika.in आज कि हम इस post में बात करने वाले YouTube se paise kaise kamaye का इस्तेमाल आज की तारीख में हम सभी लोग करते yotube का इस्तेमाल करते हैं I
यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग platform है जहां पर करोड़ों लोगों के द्वारा प्रतिदिन वीडियो देखा जाता है I इसके अलावा लाखों लोग YouTube se paise कमा रहे हैं I
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आप यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं ? इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े आइए जाने –
YouTube se paise kaise kamaye
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए उसके बारे में जानने से पहले आइये इसके बारे में कुछ बेसिक जानकारी जान लेते है | (यह पढ़े: ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके)
Youtube क्या होता है
यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी video sharing प्लेटफार् है जहां पर प्रतिदिन करोड़ों की संख्या में लोग वीडियो अपलोड करते हैं इस प्लेटफार्म की सबसे बड़ी खासियत यहां पर कोई भी व्यक्ति वीडियो अपलोड कर सकता है I
यूट्यूब गूगल की एक ऑनलाइन सर्विस है I आज की तारीख में लाखों लोग यूट्यूब से घर बैठे पैसे कमा रहे हैं अब आपको भी अगर पैसे कमाने हैं तो सबसे पहले आपको यूट्यूब मे अपना खुद का एक channel create करना होगा |
और फिर आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियो को अपलोड कर पैसे कमा सकते हैं I
Youtube का आविष्कार कब और किसने किया
Youtube का आविष्कार PayPal कंपनी के तीन पूर्व कर्मचारी Jawed Karim, Chad Hurley, Steve Chen द्वारा 2005 में किया गया था I
यूट्यूब में पहला वीडियो 14 फरवरी 2005 में Jawed karim के चैनल में “मी एट द ज़ू” के नाम से अपलोड किया, जिसे इनके दोस्त ने चिड़ियाघर में शूट किया था, जिसमे jawed हाथियों के सामने खड़े थे. यह वीडियो कुल मिलाकर 19 सेकंड का था I
16 फरवरी 2006 को यूट्यूब को गूगल कंपनी ने एक अरब 65 करोड़ में खरीद लिया है I आज की तारीख में यूट्यूब के सीईओ सुसान वोजसिकी है I
Youtube channel कैसे बनाएंगे
यूट्यूब का अगर आप कोई अपना खुद का चैनल बनाना चाहते हैं तो वह काफी आसान है इसके लिए आपको निम्नलिखित तरीकों का अनुसरण करना होगा जिनका मैं नीचे संक्षिप्त में बिंदु अनुसार विक्रम दूंगा आइए जाने –
- सबसे पहले अपने मोबाइल के chrome browser मे जा कर लिखना होगा yotube .com और आपके मोबाइल में यूट्यूब ओपन हो जाएगा लेकिन सबसे अहम बात है कि आप अपने मोबाइल में desktop mode कर लेंगे ।
- उसके बाद आपको अपना जीमेल अकाउंट के द्वारा Login लॉगिन हो जाना है I
- जीमेल अकाउंट लॉगिन होने के बाद आपके सामने यूट्यूब चैनल का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा I
- अब आपको यहां पर अपने channel का क्या नाम रखना चाहते हैं उसके बारे में यहां पर आप लिखेंगे I
- अब अपने पसंद के अनुसार अपने चैनल का नाम रखे और सबसे महत्वपूर्ण बात की आप को इस बात का ध्यान रखें कि अपने यूट्यूब चैनल का नाम काफी आसान रखें ताकि लोगों से याद रख सके I
- इसके बाद आप अपने channel को अपने मन मुताबिक डिजाइन कर सकते हैं | उसका logo, चैनल आर्ट और अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक दे सकते है |
- इसके अलावा अपने चैनल का about us सेक्शन बी बना सकते हैं जहां पर आप अपने चैनल से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण बातों को यहां पर आपको देना होगा कि आप किस प्रकार के वीडियो यहां अपलोड करेंगे |
- ताकि जो भी viewers आपके चैनल पर आएगा उसे इस बात की जानकारी मिल जाएगी क्या आप यहां पर किस प्रकार के वीडियो बनाते हैं I
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े- Youtube Channel कैसे बनाये
अपने youtube चैनल पर वीडियो अपलोड कैसे करें
अगर आपने यूट्यूब चैनल बना लिया है आपको अपना वीडियो अपलोड करना है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित तरीकों का अनुसरण करना होगा जिनके बारे में, मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा आइए जाने –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में यूट्यूब को ओपन करेंगे और वहां पर sign के बटन पर क्लिक करेंगे जिससे आप अपने चैनल पर पहुंच जाएंगे I
- जहां आपको वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा I
- जैसे आप ही से ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको अपना फाइल यहां पर अपलोड कर देना और धीरे-धीरे आपकी वीडियो अपलोड जाएगी I
- अब आपको अपने वीडियो का Title descriptions ‘ tags इत्यादि चीजों को वहां पर डालना होगा I
- अब आपको published ऑप्शन पर क्लिक करना है | जैसे ही क्लिक करेंगे वीडियो पब्लिश हो जाएगा |
आपको किस प्रकार का youtube चैनल बनाना चाहिए
अगर आप खुद का अपना कोई यूट्यूब channel बनाना है आपको सबसे पहले आपको यह बात सुनिश्चित करना होगा कि आप किस टॉपिक पर यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं |
आज की तारीख में आप अनेकों प्रकार के यूट्यूब चैनल यूट्यूब में देखते हैं जहां से लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं | मैं आपको कुछ ऐसे ही टॉपिक पर YouTube channel बनाने की एक लिस्ट दे रहा हूं जिस पर आप चैनल बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं-
- Education
- Technology
- Movies Review
- Motivation
- Store Channel
- Sports
- Facts
- Health
- Cooking
- Travel
- Online Earning
- Jobs
इसके अलावा और भी अनेकों प्रकार के टॉपिक है जिस पर आप वीडियो बना कर पैसा कमा सकते हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात की आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते हैं उसके बारे में आपके पास व्यापक जानकारी होनी चाहिए I
तभी आप उस टॉपिक पर वीडियो बनाया नहीं तो आप एक-दो वीडियो बनाने के बाद अपना यूट्यूब चैनल बंद कर देंगे, क्योंकि जब आपके पास कोई आईडिया ही नहीं होगा तो आप वीडियो कैसे बना पाएंगे I
youtube se paisa kaise kamaye
यूट्यूब के द्वारा आप निम्नलिखित तरीके से पैसे कमा सकते हैं उनके बारे में मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार संक्षिप्त में विवरण दूंगा आइए हम लोग जाने-
Google adsense के द्वारा पैसे कमाए
आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते, मतलब गूगल एडसेंस के बारे में आपको पता होगा | इससे कोई भी अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन करके अच्छे पैसे कमा सकते है |
मोनेटाइजेशन करने हेतु यूट्यूब ने कुछ क्राइटेरिया रखा है सबसे पहले उसे फूल फील करना होता जैसे कि – चैनल 1000 सब्सक्राइबर होनी चाहिये, साथ मे 4000 वाच टाइम पूरा करना है |
इसके अलावा कभी भी दूसरी की वीडियो को कॉपी नहीं करनी है | अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो यूट्यूब चैनल का मोनेटाइजेशन ऑन हो जाएगा।
उसके बाद, जब आप के वीडियो पर कोई भी व्यूअर्स आता है और वीडियो को देखता है तो कुछ सेकंड के लिए वीडियो के ऊपर YouTube की तरफ से विज्ञापन दिखाई देगी।
और जब कोई भी व्यूअर्स उन विज्ञापन पर क्लिक करेगा तो आपको YouTube की तरफ से पैसे मिलते हैं I इस प्रकार आप आसानी से गूगल एडसेंस की उपयोग करके YouTubeसे पैसे कमा सकते हैं I
Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाए
आज की तारीख में कई सारे बड़े बड़े यूट्यूबर है जो एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा महीने के लाखों रुपए अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कमा रहे हैं I
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने चैनल पर किसी भी प्रोडक्ट का गुड क्वालिटी का रिव्यु वीडियो बनाना पड़ेगा जिसके बाद उस प्रोडक्ट का लिंक अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल देना होगा I
ताकि जब कोई भी व्यूअर्स आपके द्वारा दिए गए लिंक से प्रोडक्ट को purchased करेगा तो आपको उसके बदले कमीशन की प्राप्ति होगी इस प्रकार आप आसानी से Youtube Channel के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं I
अमेज़न तथा फ्लिपकार्ट पर एफिलिएट अकाउंट बनाकर आप उसे अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमाए |
Brand Promotion करके पैसे कमाए
यूट्यूब से पैसा कमाने का एक और सबसे अच्छा और आसान तरीका है ब्रांड प्रमोशन | अगर किसी का यूट्यूब चैनल पर अच्छे संख्या में सब्सक्राइबर है एबं व्यूज अच्छे आते है तो उन्हें कंपनियों द्वारा संपर्क किया जाता है उनके ब्रांड को प्रमोट करने के लिए |
आज के तारीख में ऐसे कई सारे यूट्यूबार है जो सिर्फ ब्रांड प्रमोशन करके हर महीने लाखों रुपये कमा रहे है YouTube से | इस माध्यम से कमाने के लिए चैनल को थोड़ा पॉपुलर बनाना होगा अच्छे और भरोसेमंद वीडियो पब्लिश करके |
एक बार आप के चैनल पॉपुलर बन जाने के बाद आप ब्रांड के प्रमोशन करके अच्छे खासे पैसे हर महीने बना सकते है |
Youtube पैसे कमाने के लिए कौन सी चीज करनी चाहिए
आपको हमेशा अपने वीडियो का क्वालिटी अच्छा रखना है तभी आप के वीडियो पर व्यूज आएंगे |
वीडियो की आवाज स्पष्ट और अच्छी होनी चाहिए |
आप अपने वीडियो को सही प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अधिक से अधिक शेयर करें ताकि आपके वीडियो वायरल हो सके |
आप अपने वीडियो में दर्शकों को अपना channel subscribers करने के लिए बार बार बोले|
हमेशा वीडियो एवरग्रीन टॉपिक्स को बनाया I जिसकी हमेशा यूट्यूब में डिमांड रहती है ऐसे वीडियो से आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं |
youtube से आप कितने पैसे कमा सकते हैं
यूट्यूब से आप कितने पैसे कमा सकते हैं उसके बारे में कोई भी व्यक्ति आपको निर्धारित पैसे बता नहीं सकता | क्योंकि आज के तारीख में कई ऐसे Youtuber हैं जो अपनी एक वीडियो से लाखों रुपए कमा लेते हैं |
इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक Youtuber कितना पैसा यूट्यूब से कमा सकता है इसलिए हम कह सकते हैं कि यूट्यूब पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है | अगर आप इसे सही से इस्तेमाल करेंगे तो आपको अच्छी कमाई होगी |
इसे पढ़े:
conclusion: उम्मीद करता हूं कि आपको अब समझ में आ गया होगा कि YouTube se paise kaise kamaye जाते है |
इसके के बारे में आपके मन में कोई भी और सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं उसका उत्तर अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में |
इसके अलावा आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके और वह भी अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सके I
Read More: UPI kya Hai