देश की सबसे बड़ी बैंक है एसबीआई। लागभग हर नागरिक के पास SBI बैंक का खाता है। क्या आपको पता है? एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग की सुविधाएं लाये है। इसे मोबाइल बैंकिंग भी कहते है।
जिसके जरिये कोई भी उपभोक्ता अपने खाता का बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, मनी ट्रांसफर, डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन, चेकबुक, इन्सुरेंस, तथा लोन, आदि घर बैठे ले सकते है।
एसबीआई बैंक ने यह सुविधा बिल्कुल फ्री में प्रदान कर रहे है अपने सभी ग्राहकों को। अगर आप भी इस सुविधा का उपयोग करना चाहते है तो आज की आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद होगा।
यहां आप जनेंगे, एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें, एसबीआई नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस, रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इत्यादि।
एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
नेट बैंकिंग चालू करने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है पहले यह जान लीजिए।
• ATM कार्ड
• बैंक खाता नंबर
• ब्रांच कोड
• CIF नंबर
बैंक खाता नंबर, ब्रांच कोड एवं CIF नंबर आपके पासबुक में होगा। यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो भी आप नेट बैंकिंग चालू कर पाएंगे। इसके भी तरीका है। इसे जानने के लिए ध्यान से पढ़े।
और यदि आपके पास एटीएम कार्ड है तो आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं आपका अकाउंट तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा।
एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
• एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग चालू करने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर जाना होगा। जैसे जाएंगे आपके सामने कुछ ऐसे पेज खुलेगा।
• अब आपको New User Registration/ पर क्लिक करना है। क्लिक के बाद नई पेज ओपन होगा Next बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है। जैसे ही क्लिक करेंगे दूसरे पेज ओपन होगा। नीचे इमेज पर देख सकते है।
यहां आपके बैंक खाते से संबंधित कुछ सवाल पूछेंगे जैसे कि आपके अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, कंट्री, खाते के साथ जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वे नंबर, इत्यादि दर्ज कर देना है।
नेक्स्ट, Facility Required का जो बॉक्स है वहां पर आपको Full Transaction Rights सेलेस्ट कर लेना है। अब आपके सामने जो भी टेक्स्ट दिखाई दे रहा है उसे सही से फील करके Submit बटन पर क्लिक कर दीजिए।
• जैसे ही क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक से एक ओटीपी आएगा उसे सही से डालकर Confirm पर क्लिक कर देना है।
• अब आपके एटीएम कार्ड डिटेल्स पूछेगा जैसे कि कार्ड नंबर, वैलिड/एक्सपायरी डेट, कार्ड होल्डर के नाम, एटीएम पिन, और पेज में दिखाई दे रहा टेक्स्ट बॉक्स में डालकर Proceed पर क्लिक कर दीजिए।
• जैसे ही क्लिक करेंगे एक नई पेज ओपन होगा यहां पर एक टेम्पररी यूजरनाम मिलेगा उसे नोट कर लेना है। और Enter New Password पर एक पासवर्ड सेलेस्ट कर लेना है।
Confirm New Password वाले बॉक्स में फिर से वही पासवर्ड डालकर Submit वाले बटन पर क्लिक करना है। इससे आपके पासवर्ड सेट हो जाएगा।
• अब आपको जो टेम्पररी यूजरनाम और पासवर्ड मिला है उससे फिर से लॉगिन कीजिये अपने मन पसंद यूजरनाम सेलेस्ट कीजिये। यह ही होगा आपके परमानेंट यूजरनाम।
उसके बाद टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करके लॉगिन पासवर्ड और प्रोफाइल पासवर्ड सेलेस्ट कीजिये। लॉगिन पासवर्ड वह पासवर्ड है जो नेट बैंकिंग के दौरान इस्तेमाल होगा।
और प्रोफाइल पासवर्ड तभी उपयोग में आएगा जब आप अपने अकाउंट में कुछ भी बदलाव करेंगे तब। (यह पढ़े: एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर)
नेट बैंकिंग में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
नेट बैंकिंग इस्तेमाल करना मतलब आपके अकाउंट के पूरे कंट्रोल आपके हाथ मे है। आप जब चाहे पैसा ट्रांसफर कर सकते, बैंक बैलेंस चेक कर सकते है, डेबिट तथा क्रेडिट के लिए आवेदन, लोन, इन्सुरेंस इत्यादि के लिए आवेदन आसानी कर पाएंगे।
इसलिए नेट बैंकिंग के दौरान आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना है जैसे कि:
• नेट बैंकिंग यूजरनाम, पासवर्ड तथ ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें।
• जिस मोबाइल में नेट बैंकिंग करेंगे उंसमे कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन नहीं डाऊनलोड करना चाहिए।
• मोबाइल को वायरस मुक्त रखने की कोशिश करें।
• मोबाइल को हप्ते में एक बार जरूर रीस्टार्ट करें।
नेट बैंकिंग से जुड़े FAQs
• क्या नेट बैंकिंग सुरक्षित है?
नेट बैंकिंग पूरी तरह से सुरक्षित है बस आपको इसे सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। ओटीपी, यूजरनाम, पासवर्ड बगैरह किसी के साथ शेयर नहीं करना है।
• नेट बैंकिंग के लिए बैंक कितना चार्ज लेते है?
बैंक अपनी उपभोक्ताओं को नेट बैंकिंग की सारी सुविधाएं बिल्कुल फ्री में देते है। इसके लिए बैंक आपसे एक पैसे चार्ज नहीं करेगी।
• नेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें?
अगर आपके पास एटीएम कार्ड होगा तो आसानी से नई पासवर्ड से सेट कर पाएंगे इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगा।
सारांश: इस आर्टिकल में एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें उसके बारे में बताया गया है। आशा करते है, SBI net banking kaise kare उसके बारे में आपको कोई भी सवाल नहीं होगा।
अगर कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में पूछे हम आपके सेवा में हाजिर रहेंगे। अपने दोस्तों के साथ आर्टिकल साझा करें।
ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।