नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट earningtrika.in आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए I
अगर आप एक महिला और घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं ताकि आप अपने घर के छोटे-मोटे जरूरत को पूरा कर सकते हैं I
घर बैठे पैसे कैसे कमाए, इसके तरीके के बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें इससे आपको समझ आ जायेगा घर बैठे रोजगार के तरीके क्या क्या होते है I
घर बैठे महिलाओं को पैसे कमाने की जरूरत क्यों है
आज की तारीख में महिलाएं अपने आप को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं ताकि वह किसी दूसरे व्यक्ति के ऊपर निर्भर ना रहे और अपनी जो भी छोटी-मोटी जरूरतें है उसे सही से पूरा कर सकें I
इसके अलावा घर के खर्च में आर्थिक सहयोग करनी चाहती है महिलाएं ताकि उनके परिवार और रहन सहन और भी स्वछल बने।
इसके कारण आज की तारीख में महिलाएं विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में काम कर रही हैं, ताकि अपनी और परिवार के लोगों की जरूरत को आसानी से पूरा कर सकती हैं l
घर बैठी महिलाएं दो तरीके से पैसे कमा सकती हैं I जिनके बारे में मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार संक्षिप्त में विवरण देने की पूरी कोशिश करूंगा-
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन तरीके से
- ऑफलाइन तरीके से
ऑनलाइन तरीके से महिलाएं घर बैठे पैसे निम्नलिखित तरीके से कमा सकती जिनके बारे में मैं आपको बिंदु अनुसार संक्षिप्त में विवरण देने जा रहा हूं-
Blogging करके घर बैठे महिलाएं पैसे कमाए
अगर आप एक हाउसवाइफ हैं और चाहती हैं कि ऑनलाइन अब घर बैठे पैसे कमाना तो आप आसानी से यह काम कर सकती है I
इसके लिए ब्लॉगिंग एक अच्छे विकल्प है I आप ब्लॉगिंग कर कर प्रति महीने अच्छी खासी इनकम कमा सकती हैं I
इसके लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट का निर्माण करनी होगी I वेबसाइट बनाने के लिए आप को minimum 1000- 1200 का निवेश करनी है I
हालांकि आप फ्री ब्लॉग भी बना सकती है लेकिन मैं आपको वर्डप्रेस पर ही ब्लॉग बनाने का सलाह दूंगा। इससे ब्लॉगिंग की सफर आसान होगी।
जब आप अपनी खुद की ब्लॉग का निर्माण कर लेंगे उसके बाद आपको यह बात सुनिश्चित करनी होगी कि आप अपने वेबसाइट में किस प्रकार की आर्टिकल लिखेंगे I
अगर आपको किसी भी क्षेत्र में अच्छा खासा ज्ञान है तो आप उस से जुड़ा हुआ वेबसाइट बना ले I
और अगर नियमित रूप से पोस्ट डालेंगे तो कुछ दिनों के अंदर ही आपकी वेबसाइट के लिए गूगल ऐडसेंस से अप्रूवल मिल जाएगी I
जिसके बाद आपके इनकम महीने में आना सुरु हो जाएगी I सबसे महत्वपूर्ण बात के ब्लॉगिंग से पैसे पैसे कमाने के लिए आपको लगातार लगन से मेहनत करनी होगी I
तब जाकर आपकी इनकम महीने में आप आएगी I आज की तारीख में ऐसी कई महिला ब्लॉगर हैं जो महीने में लाखों रुपए ब्लॉगिंग कर कमा कमा रहे हैं आप भी ऐसा कर सकती हैं I
Content writing के द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकते हैं
अगर आपकी खुद की कोई ब्लॉग है I लेकिन पैसे नहीं कमा पा रही हैं तो इसका सबसे अच्छा उपाय है कि आप दूसरे के वेबसाइट में आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकती हैं I
जिसे हम लोग ब्लॉगिंग की भाषा में content writing कहते हैं I
आज की तारीख में अगर आप किसी दूसरे के दो साइड में आर्टिकल लिखने का काम करेंगे तो आप आसानी से महीने में 20 k से 25 k कमा सकते हैं I
इसके लिए आप विभिन्न वेबसाइट के contect us पेज में जाकर अगर आप संपर्क करते हैं तो वहां से आपको content writing का काम मिल सकती है I
Data entry के द्वारा भी महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकते हैं
Data entry के द्वारा महिलाएं घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं इसके लिए उन्हें freelancer site पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा I
यहां पर आपको डाटा entry से जुड़ा हुआ काम आसानी से मिल जाएगा और इस प्रकार के काम को करके आप महीने में अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं I
इसके लिए कुछ best freelancer साइट के नाम आप नीचे देख सकते है-
- Fivver
- Freelancer
- Up work
- Trulencer
डाटा एंट्री से जुड़े जानकारी बारीकी से जानने के लिए इसे पढ़े: डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए
online सर्वे का काम कर महिलाएं पैसा कमा सकती हैं
आज की तारीख में ऑनलाइन ऐसी अनेकों कंपनियां है जहां पर आप अगर सर्वे का काम करती हैं तो आपको वहां पर अच्छे खासे पैसे दिए जाएंगे I
सबसे पहले आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा फिर आपको कंपनी की तरफ से करने का काम दिया जाएगा जिससे आप अच्छे खासे पैसे हर महीने में कमा सकते हैं I
Online teaching के द्वारा पैसे कमा सकते हैं
आज की तारीख में दुनिया काफी digital हो चुकी है, और अगर आप को किसी विषय में अच्छी खासी नॉलेज है तो आप आसानी से ऑनलाइन टीचिंग कर कर महीने में हजारों रुपए के इनकम कमा सकते हैं I
इसके लिए आपको ऑनलाइन टीचिंग क्लासेस देने वाली वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा फिर वहां पर आप बच्चों को क्लासेज देकर महीने में अच्छा खासा पैसा आप कमा सकते हैं I
मैं आपको कुछ नीचे बेहतरीन ऑनलाइन टीचिंग देने वाली कंपनी के बारे में नीचे बताऊंगा जहां आप ऑनलाइन टीचिंग कर पैसे कमा सकते हैं I
- Udmey
- vedantu
- BharatTutors
- Unacademy App
ट्रांसलेटिंग करके पैसे कमाए
अगर आपको हिंदी अच्छी आती है और इसके अलावा किसी भी दूसरे प्रकार के विदेशी भाषा का ज्ञान आपके पास अच्छा है तो आप ट्रांसलेटर के तौर पर काम कर महीने में अच्छा इनकम कर सकते हैं I
इसके लिए आपको freelencer site पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा I यहां पर आप per word ₹1 से लेकर 5 रुपए का चार्ज क्लाइंट से ले सकती हैं I
Best freelancer site
- Fiverr
- Freelancer
- Up Work
- Trulencer
TELECALLER के द्वारा पैसे कमाए
टेलीकॉलर की जॉब करके भी आप महीने में अच्छी खासी इनकम earn कर सकती हैं I इसके लिए आपको अनेकों प्रकार के जॉब देने वाली वेबसाइट पर जाकर टेलीकॉलर जॉब के लिए अप्लाई करना होगा I
उसके बाद आपको आसानी से टेलीकॉलर की जॉब मिल जाएगी I इसके लिए naukri com’ indeed इत्यादि वेबसाइट पर टेलीकॉलर का जॉब सर्च कर सकती हैं I
PODCAST से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
अगर आप एक महिलाएं है और जानना चाहते है कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो आपको बता दे, इस डिजिटल ज़माने पॉडकास्ट से पैसे कमाना काफी आसान है I
पॉडकास्ट करने के लिए कई सारे Spotify, Google Podcast जैसे बड़ी बड़ी प्लेटफार्म है जिसके जरिये आप आसानी से सुरुवात कर सकते हो।
RESELLING BUSINESS के द्वारा पैसे कमाए
आज की तारीख में Reselling बिजनेस काफी लोकप्रिय बिजनेस हो चुका है इसमें आपको प्रमुख सेलिंग बिजनेस कंपनियों के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के अकाउंट पर शेयर करनी होती I
और जब भी कोई कस्टमर इस लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को purchased करेगा तो कंपनी की तरफ से आपको एक निश्चित राशि कमीशन के तौर पर दी जाएगी I
इस प्रकार आप जितने अधिक प्रोडक्ट महीने में Sale करेंगे I आपकी इनकम भी उतनी अधिक होगी I
आज की तारीख में मार्केट में कई लोकप्रिय Reselling company के बारे में मैं आपको नीचे जानकारी दे रहा हूं-
- Meesho
- Glow Road
- Shop 101
एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा
आप आसानी से घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको यह E- कॉमर्स कंपनी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा I
जहां आप इन कंपनियों के प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करेंगे और जब भी कोई कस्टमर आपके भेजे गए लिंक पर क्लिक कर कोई प्रोडक्ट खरीदा है तो कंपनी उसके बदले आपको कमीशन दी जाएगी I
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करते है इसके बारे जानने के लिए इसे पढ़े: Affiliate marketing क्या है
यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए लिस्ट में नेक्स्ट है यूट्यूब I आज की तारीख में पैसे कमाने का सबसे बड़ा साधन यूट्यूब है I यहां से लाखों की संख्या में लोग पैसे कमा रहे हैं I
आपको सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा सबसे महत्वपूर्ण बात की आप जिस भी टॉपिक पर YouTube channel बनाएंगे उसके बारे में आपके पास अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए I
तब जाकर आप यूट्यूब में success हो पाएंगे I सबसे महत्वपूर्ण बात की आप तभी यूट्यूब से पैसे कमाएंगे जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का watch time होगा इसके बाद ही आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट से अप्रूवल मिलेगा I
महिलाओं के लिए ऑफलाइन घर बैठे रोजगार के तरीके क्या है उसके बारे में निम्नलिखित बिंदु में जानकारी देने जा रहा हूं-
Home ट्यूशन करके पैसे कमाए
महिलाएं घर बैठे अगर पैसे कमाना चाहती हैं तो इसके लिए बच्चों के घर में जाकर ट्यूशन देकर अच्छे खासे पैसे हर महीने में कमा सकती है I
अगर आप 10 बच्चों को होम ट्यूशन देंगे और हर बच्चे से 1000 रुपये लेंगे तो हर महीने आपकी कमाई हो जाएगी 10,000 रुपये।
इसके अलावा आप अपने घर में कोचिंग क्लासेस के द्वारा भी पैसे कमा सकती हैं I अगर आप महीने में 50 बच्चे को भी पढ़ाती है और per month 300 रुपए की फीस लेती हैं तो इस प्रकार आप आसानी से महीने में ₹25000 की आय कर पाएंगे।
यानी कुलमिलाकर हर महीने आप ट्यूशन से ही ₹20,000 से ₹30,000 आसानी से कमा सकती है।
कंप्यूटर क्लास के द्वारा पैसे कमाए
आज के बदलते हुए समय में दुनिया काफी तेजी के साथ डिजिटल हो चुकी है ऐसे में अगर आप छोटे बच्चों को कंप्यूटर सिखा कर महीने में अच्छी खासी पैसे आप कमा सकते हैं I
कंप्यूटर क्लासेस की शुरुआत अपने घर में तीन या चार कंप्यूटर के द्वारा शुरू कर सकते हैं I आज की तारीख में कंप्यूटर के बिना कोई भी काम कर पाना संभव नहीं है I
इसलिए आप कंप्यूटर क्लासेस शुरुआत कर महीने में अच्छे खासे पैसे आप इनकम कर सकती है I
ब्यूटी पार्लर के द्वारा पैसे कमाए
आज की तारीख में ऐसी कोई लड़की नहीं होगी जिसे सजना सवरना अच्छा नहीं लगती होगी I ऐसे में आप इससे जुड़ा हुआ ब्यूटी पार्लर का काम शुरू कर आप आसानी से महीने में हजारों रुपए कमा सकती हैं I
इसके लिए सबसे पहले आपको ब्यूटी पार्लर का कोई भी शॉर्ट टर्म कोर्स आपको करना होगा या आप किसी भी बड़े ब्यूटी पार्लर में काम करते हुए भी आप इसके बारे में जानकारी हासिल कर अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं I
जिससे आपको महीने में 15k से लेकर 20k आसानी से इनकम हो जाएगी। अगर आप उसे शहरी इलाकों में सुरु करती है तो ज्यादा कमाई होगी I
कपड़े सिलाई करने का काम शुरू कर
आज के तारीख में लड़कियां काफी फैशनेबल हो गई हैं और उन्हें विभिन्न प्रकार के डिजाइन वाले कपड़े पहनना बहुत ज्यादा ही पसंद आ रही है I
ऐसे में आप कपड़े सिलाई का तीन से चार महीने का कोर्स करना होगा जिसके बाद आप आसानी से कपड़े सिलाई करने का काम शुरू कर सकती हैं और महीने मे 7k to 10k पैसे कमा सकते हैं I
टिफिन सेवा के द्वारा पैसे कमाए
अगर आप कोई ऐसी महिलाएं है जिनके हाथों में माता लक्ष्मी रानी की कृपा है और आपको खाना बनानी अच्छी लगती है तो आप टिफिन सेवा देकर अच्छी खासी पैसे कमा सकती है I
क्योंकि, आज के समय लोग अपने कामकाज में इतने व्यस्त हो गए है कि उन्हें होटल में खाना पढ़ते है लेकिन दुख की बात ज्यादातर लोगों को होटल की खाना पसंद नहीं आती I
इसलिए वह लोग घर का बानी बनाई खाना ढूंढते है। ऐसे आप इस मौके का लाभ उठा सकती है घर पर खाना बनाकर I
आपको बस इतना करना है कि, घर पर खाना बनाना है और लोगों तक यह बात पहचानी है कि आपके यहां घर पर बनाई हुई खाना मिलते है I इसके बाद लोग आप से संपर्क कर लेंगे I
सारांश: आज की इस आर्टिकल में महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए उसके बारे में बताया गया है I इसमें हमे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन घर बैठे रोजगार के तरीके के बारे में जानकारी दी गयी है I
आपको कौन से तरीके पसंद आई है यह कमेंट सेक्शन में बताएं और अपने दोस्तों से इस आर्टिकल को अवश्य साझा करें ताकि वह भी घर बैठे पैसे कमा सकें I
ऐसे ही जानकारी बिल्कुल फ्री में प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें
मिलते है अगले पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद!
sir apane bahot accha blog likha hai yah blog padhakar bahot logoko fayada hone wala hai sir very useful blog hai