Gulab ki kheti: आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले Gulab ki ke kheti karke paise kaise kamaye. गुलाब देखने में बहुत सुंदर और प्यार का प्रतीक होता है I ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है जिसमें गुलाब का इस्तेमाल ना किया जाता हो I
गुलाब आज की तारीख में सबसे अधिक डिमांडिंग फूलों में से एक है I अगर आप भी कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप गुलाब की खेती का बिजनेस कर सकते हैं I इसमें निवेश कम है और मुनाफा ज्यादा है I
आप नहीं जानते हैं कि गुलाब की खेती कैसे करें? गुलाब कितने प्रकार के होते हैं? गुलाब की खेती की सीजन में करनी चाहिए? करने में कितना खर्च आएगा? मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-
गुलाब कितने प्रकार के होते हैं
ऐसे तो गुलाब की हजारों की संख्या में प्रजाति पूरे विश्व में पाई जाती है, लेकिन कुछ उन्नत किस्म के प्रजाति की खेती ही आज की तारीख में की जाती है I जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा आइए जाने-
- हाइब्रिड चाय गुलाब
- ग्रैंडिफ्लोरा गुलाब
- फ्लोरिबंडा गुलाब
- पोलींथा गुलाब
- लघु गुलाब और मिनीफ्लोरा गुलाब
- शरब गुलाब
- पर्वतारोही / रैम्बलर
गुलाब कितने रंग के होते हैं
- गुलाबी रंग का गुलाब
- हरा रंग का गुलाब
- नीला रंग का गुलाब
- काला गुलाब
- सफेद गुलाब
- पीला गुलाब
- लाल गुलाब
- ऑरेंज गुलाब
- बैगनी गुलाब
Gulab ki kheti कैसे करें
गुलाब की खेती करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों का ध्यान देना होगा जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं-
यह भी पढ़े:
- Mushroom की खेती कैसे करें
- Kali Mirch ki kheti कैसे करे
- धान की खेती कैसे करे
- Agriculture Business ideas in Hindi
- महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए
अच्छे किस्म के बीज का चयन करें
गुलाब की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अच्छे किस्म के बीज को खरीद कर लाना होगा, क्योंकि जितनी अच्छी बीच की क्वालिटी होगी उतनी अच्छी आपके गुलाब की खेती की फसल होगी I
इसका प्रमुख कारण है कि मार्केट में अच्छे क्वालिटी के गुलाब के डिमांड सबसे ज्यादा है I इसलिए आप हमेशा उन्नत किस्म के बीजों का ही चयन करें ताकि आपके गुलाब की क्वालिटी अच्छी हो सके I
किस प्रकार के जमीन पर गुलाब की खेती करें
दोस्तों अगर आप किसी प्रकार की भी फसल की खेती करते हैं तो उसके लिए मिट्टी उसके अनुरूप ही होनी चाहिए तभी जाकर आप की फसल अच्छी होगी ऐसे में अगर आप गुलाब की खेती कर रहे हैं तो आपको हमेशा दोमट, बलुआर दोमट या फिर मटियार दोमट मिट्टी का चयन करना चाहिए क्योंकि इस प्रकार की मिट्टी में गुलाब की खेती काफी अच्छी होती है I
इसका प्रमुख कारण है कि इस प्रकार की मिट्टी का पीएच मान 6.5 होता है I इसके अलावा आप हमेशा ऐसे ही जमीन का चयन करेंगे जहां पर दिन में अधिकतम घंटे धूप आती हो क्योंकि छायादार जगह पर गुलाब के पौधों का विकास अच्छी तरह से नहीं हो पाता है इसलिए आप ऐसी जगह का ही चयन करें I
गुलाब की खेती के लिए तापमान और जलवायु कैसा होना चाहिए
गुलाब की खेती के लिए अधिकतम 30 सेंटीग्रेड और न्यूनतम 15 डिग्री तापमान की जरूरत पड़ती है I भारत के उत्तरी के कुछ प्रदेशों में गुलाब की खेती ठंड के मौसम में की जाती है I
इसका प्रमुख कारण है कि गर्मियों के दिनों में यहां का तापमान काफी नीचे गिर जाता है और गर्म हवा चली जाती हैं I
जो गुलाब के पौधों के लिए काफी हानिकारक होती है, इसलिए यहां पर सर्दी के मौसम में गुलाब की खेती की जाती है I
खेती के लिए जमीन को तैयार कैसे करें
गुलाब की खेती करने से पहले सबसे पहले आप अपने जमीन की तीन से चार बार जुताई करें , ताकि जमीन में जो भी पुरानी फसल के जो भी अवशेष होंगे वह निकल जाएंगे I
इसके बाद आप जमीन को कुछ दिनों तक छोड़ देंगे ताकि सूरज की रोशनी जब जमीन पर पड़ेगी तो जमीन सूरज की गर्मी को अवशोषित कर सके इसके बाद आप दोबारा जमीन की जुताई करेंगे I
जमीन तैयार करते समय किस प्रकार के खाद और कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है
गुलाब की खेती के लिए जमीन तैयार करते समय हमें सबसे पहले गोबर खाद सुपर फास्फेट जैसी चीजों का छिड़काव करना पड़ता है I
इसके अलावा खेतों में किसी प्रकार की दीमक कीट पतंग होंगे उन्हें मारने के लिए आप फालीडाल पाउडर या कार्बोफ्यूरान 3G जैसे केमिकल का छिड़काव करेंगे I
ताकि जब आप गुलाब की खेती करें तो आप की फसल अच्छी हो I
गुलाब की उन्नत किस्म कौन-कौन सी है
कोई भी फसल बोने से पहले उसकी उन्नत किस्म का चयन करना सबसे आवश्यक होता है I उसके ऊपर ही आप की फसल अच्छी होगी यह निर्भर करता है I
ऐसे तो पूरे विश्व में गुलाब की हजारों की संख्या में उन्नत किस्में पाई जाती है लेकिन मैं आपको कुछ गुलाबों की चुनिंदा उन्नत किस्म के बारे में नीचे बिंदु अनुसार विवरण दूंगा –
- हाईब्रिड टी वर्ग किस्म के पौधे
- पॉलिएन्था
- क्लैंग्बिंग एंड रैंबलिंग रोज
- टी रोजेज
- ग्रेन्डीफ्लोरा किस्म के फूल
- फ्लोरीबंडा किस्म के पौधे
ऊपर दिए गए उन्नत किसी ने किसी एक का भी चयन कर कर आप गुलाब की खेती आज शुरू कर सकते हैं I उसके द्वारा अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं I
खेतों में लगाने टी ब्रांडिंग विधि से पौधे को तैयार करना
खेतों में पौधे लगाने से पहले उन्हें तैयार करना पड़ता है I
इसके लिए हम लोग टी ब्रांडिंग विधि का इस्तेमाल करते हैं इसमें जून और जुलाई के महीने में सबसे पहले एक जंगली गुलाब के कलम को लगा दिया जाता है I
इस प्रक्रिया में 15 सेंटीमीटर की दूरी पर गुलाब के कलम को लगाया जाता है I इसके बाद पौधे के ऊपर से टहनियां निकलने लगती है तो हम अच्छी टहनी को अलग कर लेते हैं I
फिर उसे पॉलिथीन के अंदर उवर्रक मिट्टी के साथ डालकर अच्छी तरह से बांध देते हैं I इस प्रकार कुछ समय के बाद से इन पौधों से टहनियां निकलने लगती हैं, रोपण के लिए बिल्कुल तैयार हो जाती हैं I
गुलाब के पौधे का रोपण का सही समय क्या है
गुलाब के पौधे का रोपण आपको फेस्टिवल और शादी समारोह को ध्यान में रखकर करना चाहिए
इसलिए आप हमेशा छोटे गुलाब का रोपण अप्रैल और मई में करें और बड़े गुलाबों का रोपण अगस्त से सितंबर महीने के बीच आपको करना होगा I दिसंबर के महीने में क्रिसमस का समय होता है I इस समय गुलाब के फूलों की मांग सबसे ज्यादा होती है I
गुलाब के पौधों की सिंचाई करने का तरीका क्या है
खेत में जब गुलाब के पौधे आप लगा देंगे तो उसके बाद आपको सिंचाई उचित समय पर करना होगा नहीं तो आप की गुलाब की खेती खराब हो सकती है I खेतों में कभी भी पानी का जमाव आप होने ना दें इससे गुलाब के पौधे को नुकसान पहुंचता है I
गर्मी के दिनों में आप 4 दिनों के अंतराल पर गुलाब के पौधों की सिंचाई करें इसके विपरीत सर्दियों में week मैं एक बार I
गुलाब का पौधा अच्छा हो उसके लिए किस प्रकार के खाद का प्रयोग करें
गुलाब काफी सुगंधित फूल है I इसलिए आप इसमें हमेशा जैविक खादों का ही इस्तेमाल करें क्योंकि अधिक कीटनाशक खादो के इस्तेमाल गुलाब का पौधा खराब हो सकता है I विशेष तौर पर गाय, भैंस और बकरी के गोमूत्र से बने हुए खादों का प्रयोग अधिक करें I
इसके अलावा आप केचुआ के द्वारा बनाई जाने वाली खाद का भी प्रयोग कर सकते हैं I
गुलाब के पौधों की देखभाल अच्छी तरह से करें
गुलाब के पौधों की देखभाल अच्छी तरह से आपको करनी होगी तभी जाकर इसका पैदावार अधिक मात्रा में होगा I
सर्दी के मौसम में जो भी गुलाब के डांडिया हो गई है, उसे आप छटनी करेंगे I गर्मी के मौसम में गुलाब की डांडिया सूख जाती हैं जा रही हैं I उसे भी आपको अलग करना होगा I
गुलाब के पौधों की तुड़ाई करने की प्रक्रिया क्या है-
गुलाब के पौधों से फूल को अलग करने के लिए सबसे पहले आपको देखना होगा कि पौधे में फूल खिले हैं उनके अनुसार आप गुलाब के पौधों की तुड़ाई करेंगे I
पौधों से फूलों को तोड़ने के बाद आप इसे तुरंत पानी में रख देंगे नहीं तो फूल सुख कर खराब हो सकते हैं I
गुलाब के फूल को रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था करना
जब भी आप गुलाब के फूल को पौधों से अलग करते हैं और मार्केट में पहुंचने में तो टाइम लग जाता है तो इस दौरान आप सबसे पहले गुलाब के पौधों को कोल्ड स्टोर में रख दें I
ताकि गुलाब के फूल खराब ना हो सके I कोल्ड स्टोर में गुलाब के फूलों को 2 डिग्री से लेकर 10 सेंटीग्रेड के तापमान में रखा जाता है I
गुलाब के पौधों में लगने वाले रोग और उनसे बचने का उपाय क्या है
गुलाब के पौधे में निम्न किस प्रकार के रोग होते हैं और उनसे बचने के लिए आपने निम्न लिखित उपाय का अनुसरण करते हैं I जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा-
रोग का नाम | बचने का उपाय |
बैक्टीरियल और फंगल रोग | टैगक्सोन पाउडर का छिड़काव करें |
सफ़ेद मक्खी कीट रोग | डायफेन्थ्रीयुरोन,स्पाइरोमेसिफेन जैसे केमिकल का प्रयोग करें |
थ्रिप्स कीट रोग | फिप्रोनिल 5 एससी,इमिडाक्लोप्रिड 350 SC केमिकल |
स्केल किट रोग | क्लोरोपायरीफोस 2% बुप्रोफेजिन 25 केमिकल का इस्तेमाल करें |
मिलिबग कीट रोग | बुप्रोफेजिन 25 SC केमिकल का छिड़काव करें |
गुलाब की खेती करने में कितना लागत आएगा
गुलाब की खेती करने में कुल कितने पैसे खर्च होंगे यह कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि गुलाब की खेती आप बड़े या छोटे पैमाने पर कर रहे हैं I
अगर आप छोटे पैमाने पर इसकी खेती कर रहे हैं तो आपको 2 से 3 lack का यहां पर निवेश करना पड़ेगा I
इसके अलावा बड़े पैमाने पर इसकी खेती करने के लिए 12 से 14 लाख रुपए का लागत आएगा I
गुलाब की खेती के लिए लोन कैसे लें
गुलाब की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक से आसानी से एग्रीकल्चर लोन मिल जाएगा लेकिन सबसे important बातें कि अगर आप लोग ₹100000 ले गए हैं तो उसके लिए आपको कोई भी डॉक्यूमेंट बैंक के पास नहीं रखने होंगे I
हाल के दिनों में आरबीआई ने लोन लेने की प्रक्रिया में बदलाव किया है अब आप आसानी से एक लाख ₹60000 का लोन बिना किसी डॉक्यूमेंट और ग्रांटेड के ले सकते हैं I
इसके विपरीत अगर आप एक लाख से अधिक लोन लेते हैं तो आपको अपनी जमीन का कागज और ग्रांटेड भी बैंक में डॉक्यूमेंट के तौर पर देना होगा होगा I तभी जाकर आपको एग्रीकल्चर लोन मिलेगा I
गुलाब की खेती के दौरान कमाई कितनी होगी
गुलाब की खेती कर कर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं एक अनुमान के तौर पर अगर आपके पास 1 एकड़ जमीन है तो आप आसानी से 1 दिनों में 1500 – 3000 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं I इस प्रकार आप महीने में आसानी से महीने में 45k से लेकर 90k आसानी से कमा सकते हैं I
इसके अलावा आप गुलाबो को मार्केट में अगर रिटेल प्राइस करके भेजते हैं तो आपको अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा I आज की तारीख में एक गुलाब का दाम मार्केट में 10 से ₹12 है I
सारांश: उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा Gulab ki kheti kar ke paise kaise kamaye इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं उसका उत्तर देने के लिए आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में I
यह भी पढ़े: