Actor Kaise Bane [ऑडिशन से लेकर हीरो बनने तक]

नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट earningtrika.in पर. आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले Actor kaise bane आज की तारीख में कई सारी युवाओं का ख्वाब होता है कि वह एक्टर बन कर paisa और नाम दोनों कमाए I

हर साल साल लाखों की संख्या में लोग मुंबई में एक्टर बनने के लिए जाते हैं लेकिन उनमें से कम सफल एक्टर बन पाते हैं I

ऐसे में अगर आप actor बनने की चाह रखते हैं, लेकिन कैसे बनेंगे इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं कि मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस आर्टिकल को आखरी तक पढ़े –

Actor Kaise Bane

एक्टर बनने के लिए आपको निम्नलिखित नियमों का अनुसरण करना होगा जिनके बारे में मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा आइए जाने-

Actor kaise bane, Bollywood actor kaise bane
Actor kaise bane

अपने अंदर एक्टिंग हुनर को पहचाने

अगर आप एक सफल एक्टर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने अंदर छुपे हुए एक्टिंग के हुनर को पहचानना होगा I

तभी तो आप एक अच्छा एक्टर बन पाएंगे, क्योंकि जब आपको अपने अंदर छिपे हुए talent बारे में जानकारी होगी तो आप उसे और भी अच्छी तरह से निखार पाएंगे I तभी आप एक सफल अभिनेता बन पाएंगे I

यह पढ़े:

दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है

Air hostess kaise Bane

Engineer kaise Bane

एक्टिंग क्लास ज्वाइन करें

अगर आप अभिनेता बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए एक्टिंग क्लास ज्वाइन करना होगा I जहां पर आप एक्टिंग के बारिक चीजों के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी I जिससे आप एक अच्छा एक्टर बन पाएंगे I

आज की तारीख में ऐसे अनेकों Acting संस्थान है I जहां आप एडमिशन लेकर एक्टिंग सीख सकते हैं I

लेकिन उनकी फीस थोड़ी जारी होगी इसलिए आप अपने बजट के अनुसार एक्टिंग संस्थान का चयन करें I

हमेशा कॉन्फिडेंट रहे

अगर आपको फिल्मी जगत में एक अच्छा एक्टर बनना है तो इसके लिए आपके अंदर confidence का level ऊंचा होना चाहिए क्योंकि इसके बिना आप कभी भी एक सफल एक्टर नहीं बन सकते है I

इसकी जरूरत सबसे ज्यादा तब पड़ती है I जब आप किसी भी सीरियल या फिल्म के लिए ऑडिशन देने के लिए जा रहे हैं I

ऐसे में अगर आपके अंदर विश्वास की कमी होगी तो आप कभी भी ऑडिशन मैं पास नहीं हो सकते हैं इसलिए आप हमेशा confident मे रहे

एक्टिंग की किताबें पढ़ें

दोस्तों पहले के जमाने के एक्टर जैसे दिलीप कुमार राजकुमार देवानंद अशोक कुमार जैसे अभिनेताओं ने एक्टिंग के बारीक चीजों को एक्टिंग की किताबें पढ़कर सीखी थी क्योंकि उस जमाने में एक्टिंग स्कूल या संस्थान नहीं हुआ करते थे I

ऐसे में आप भी एक्टिंग की किताबें पढ़कर एक अच्छा सफल अभिनेता बन सकते हैं I किताबों में एक्टिंग आप कैसे करेंगे उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई हैI

मैं उन किताबों के नाम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं जो इस प्रकार है-

  • हिंदी कहानी संग्रह
  • कोर्ट मार्शल
  • तुगलक
  • आप खुद ही बेस्ट है
  • आषाढ़ का एक दिन

ऑडिशन लगातार दे

एक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले विभिन्न टीवी सीरियल या फिल्मों में काम पाने के लिए आपको ऑडिशन देना होगा I

उसके बाद ही आपको फिल्म हो या सीरियल में एक्टिंग करने का मौका मिल पाएगा I

इसके लिए आप तो लगातार अनेकों प्रकार के प्रोडक्शन हाउस से संपर्क करते रहे कि वहां पर किसी फिल्म या टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन तो नहीं होने वाला है I

सबसे महत्वपूर्ण बात कि आप जितना अधिक ऑडिशन देंगे आप अपने अंदर छिपे हुए एक्टिंग स्किल को पहचानेंगे

इससे आप अगले ऑडिशन में Better परफॉर्मेस कर पाएंगे I

थिएटर ग्रुप ज्वाइन करें

अगर आप थिएटर ज्वाइन करते हैं तो आपको एक्टिंग के बाहरी चीजों को सीखने में काफी आसानी होगी क्योंकि थिएटर में कई प्रकार के जो पर नाटक आयोजित किया जाता है I

हर नाटक में सीन भी अलग अलग होता है I जिससे आपको हर सीन में एक्टिंग कैसे करना है I

उसके बारे में अच्छी खासी knowledge यहां पर आपको मिलती है I

आईने के सामने प्रैक्टिस करें

सफल अभिनेता बनने के लिए आप नियमित रूप से अपने घर में आईने के सामने खड़े होकर एक्टिंग की प्रैक्टिस करते हैं आप अपनी एक्टिंग के हुनर को और भी अधिक निखार पाएंगे I

आप किसी की मूवी या सीरियल के सीन को देखकर वैसा ही अगर आप आईने के सामने खड़े होकर प्रैक्टिस करते हैं तो आपको एक्टिंग के बारिक चीज को सीखने में मदद मिलेगी

Actors बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं

  • Diploma in Acting
  • PG Diploma in Acting
  • Fast Track Diploma in Acting
  • Certificate Course in Acting
  • Diploma in Performing Arts
  • Diploma in Dramatic Arts
  • Bachelor in Performing Arts
  • Certificate in advance acting

ACTOR महीने में कितनी होती है

Actor की कमाई महीने में कितनी होगी या कोई फिक्स नहीं होती है I आमतौर पर टीवी सीरियल में काम करने वाले एक्टर पार्टी एपिसोड ₹80000 से लेकर ₹70000 का चार्ज करते हैं I

जो लोग फिल्मों में काम करते हैं वह एक फिल्म करने के लिए शुरुआती दिनों में 4 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपए एक फिल्म करने के लिए लेते हैं I

Actor बनने की उम्र सीमा क्या है

एक्टर बनने के लिए कोई निश्चित उम्र सीमा नहीं है फिर भी आप मुख्य अभिनेता के तौर पर किसी टीवी सीरियल में काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप की उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए I

इसके अलावा अगर आपकी उम्र 50 वर्ष है तो आपको टीवी सीरियल में बाप या भाई का भी किरदार यहां पर आसानी से मिल सकता है I

इसके अलावा फिल्मों में अगर आप मुख्य अभिनेता के तौर पर काम करना चाहते हैं तो इसके लिए उम्र सीमा के यहां पर कोई निश्चित अवधि नहीं रखी गई है क्योंकि बॉलीवुड में ऐसे अनेकों अभिनेता हुए I

जिन्होंने फिल्मों में 50 वर्ष की उम्र में Leading एक्टर का किरदार निभाया जैसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी .

एक्टिंग सीखने के प्रमुख संस्थान

  • फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली
  • व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुम्बई
  • अनुपम खेर एक्टर प्रिपेर्स इंस्टीट्यूट, मुम्बई अन्य शहर
  • किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुम्बई
  • रोशन तनेजा एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुम्बई
  • बैरीजान एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुम्बई
  • भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ

इसके अलावा भी अनेकों एक्टिंग संस्थान है जहां पर आप एक्टिंग सीख सकते हैं

लेकिन मैंने ऊपर जो आपको नाम बताएं वह इंडिया की टॉप लेवल की एक्टिंग स्कूल है I

जहां से अगर आप एक्टिंग सीखते हैं तो आप आसानी से एक अच्छा अभिनेता बन सकते है I

सारांश: उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा actor kaise bane इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं उसका उत्तर आपको अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में I

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *