Bank balance kaise check kare: आज के समय बैंक के बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाकर लाइन में खड़े होने की कोई आवश्यकता नहीं होती। यह काम आप घर बैठे ही कर सकते है वह भी बिल्कुल मुफ्त में।
बैंक अकाउंट के बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास कोई भी एक मोबाइल होनी चाहिए, वह चाहे स्मार्ट फ़ोन हो या ₹500 की कीपैड फ़ोन कोई समस्या नहीं होगा।
अगर आप भी जानना चाहते है account number se bank balance kaise check kare तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े। यहां पर मैंने लागभग सभी बैंकों का मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका बताये है।
तो आइये जानते है आल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर क्या है ताकि आप घर बैठे मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कर पाए Missed Call एबं USSD code के जरिये।
Account Number se Bank Balance kaise check kare
State Bank of India
जिन ग्राहकों का भारतीय स्टेट बैंक में खाता है उनके लिए SBI ने सबसे पहले Balance Enquiry Number तथा USSD Code जारी किये थे मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए।
इस माध्यम से बैंक खाते चेक करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पहले से बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर होना चाहिए। तभी आप मिस्ड कॉल या यूएसएसडी कोड डायल करके बैंक अकाउंट के बैलेंस चेक कर पाएंगे।
उसके बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे बताये गए नंबर पर कॉल करें। रिंग होने के बाद ऑटोमेटिक कॉल कट हो जाएगा एबं आपके मोबाइल में बैंक द्वारा एसएमएस भेजा जाएगा जसमे बैंक खाते में बांचे हुए शेष राशि दिया रहेगा।
• MISSED CALL: 0922376666 ( शेष राशि)। 09223866666 (मिनी स्टेटमेंट)
• USSD CODE: *99*41#
इन सारे मथोड्स अलावा और भी कई सारे तरीका है उसके बारे में बारीकी से जानने के लिए इसे पढ़े- एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर।
Punjab National Bank
देश की दूसरे सबसे बड़े बैंकों में से एक है पंजाब नेशनल बैंक। PNB बैंक के बैलेंस चेक करने के लिए ग्राहकों का मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ पहले से जुड़ा होना चाहिए।
उसके बाद उस रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करना है। कुछ सेकंड रिंग होने के पश्चात खुद से ही कॉल कट हो जाएगा एबं आपके मोबाइल में बैंक बैलेंस से संबंधित एसएमएस बैंक भेज देगा।
• MISSED CALL: 18001802223
• USSD CODE: *99*42#
HDFC BANK
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक है HDFC. HDFC बैंक के बैलेंस चेक करने के लिए आप को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से दिए गए नंबर पर कॉल करना होगा।
कॉल होने के बाद ऑटोमेटिक कॉल कट हो जाएगा उसके कुछ ही सेकंड के अंदर बैंक आपके मोबाइल पर एक एसएमएस भेजेगा जिसमे बैंक खाते की शेष राशि के बारे में जानकारी होगी।
• MISSED CALL: 18002703333
• USSD CODE: *99*43#
ICICI BANK
अगर आपके बैंक खाता ICICI बैंक में है तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर कर लीजिए। उसके बाद दी गई नंबर पर कॉल करें, आपको बैलेंस के बारे में पता चल जाएगा।
• MISSED CALL: 02230256767
• USSD CODE: *99*44#
AXIS BANK
एक्सिस बैंक के बैलेंस चेक करना भी आसान है इसके लिए दी गई नंबर पर करे। कॉल कट होने के बाद बैंक आपको एक एसएमएस भेजेगा जिसमे अकाउंट में शेष राशि की जानकारी होगी।
• MISSED CALL: 18004195959
• USSD CODE: *99*45#
INDIAN BANK
इंडियन बैंक अपने ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल एबं यूएसएसडी नंबर दोनों ही जारी की है जिसके जरिये आप अपने मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
इसके लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें। जैसे ही कॉल वुत होगा बैंक आपके मोबाइल में एसएमएस भेजकर बैंक खाते में बैलेंस कितना है बता देगा।
• MISSED CALL: 09289592895
•USSD CODE: 58
BOB BANK
इसके लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दी गई नंबर पर कॉल करें।
• MISSED CALL: 09223011311
• USSD CODE: *99*48#
CANARA BANK
केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर के जरिये आप अपने बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे। इसके लिए आपके मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ लिंक होनी चाहिए।
उसके बाद उस मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करने है। उसके बाद आपको बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगा।
• MISSED CALL: 09015483483 (शेष राशि) एबं 09015734734 (मिनी स्टेटमेंट)
• USSD CODE: *99*46#
UCO BANK
दूसरे ग्राहकों की तरह यदि आपके खाता भी UCO बैंक में है तो आप भी इन बताई गई नंबरों पे कॉल करके अकाउंट के बैलेंस चेक कर सकते है। लेकिन उससे पहले आपके मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ लिंक होनी चाहिए।
• MISSED CALL: 09278792787
• USSD CODE: **99*56#
KOTAK MAHINDRA BANK
कोटक बैंक दूसरे बैंकों की तरह अपने ग्राहकों के काम को आसान करने हेतु बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर जारी की है। जिसके जरिये मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।
• MISSED CALL: 18002740110
USSD CODE: *99*68#
IDBI BANK
इन नंबरों के जरिये आप आईडीबीआई बैंक के बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए बैंक खाते के साथ आपके मोबाइल नंबर रजिस्टर होनी चाहिए।
तब जाकर आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से दिए गए नंबर पर कॉल करके बैलेंस पता कर पाएंगे।
• MISSED CALL: 18008431122 (शेष राशि) एबं 18008431133 (मिनी स्टेटमेंट)
• USSD CODE: *99*49#
ORIENTAL BANK OF COMMERCE
इस बैंक के ग्राहक इन नंबर के जरिये बैंक के बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपके बैंक खाते के साथ जो भी नंबर रजिस्टर है उससे दी गई नंबर पर कॉल करने होगा।
• MISSED CALL: 08067205757
USSED CODE: *99*53#
BANK OF INDIA
बैंक ऑफ इंडिया भी अपने उपभोक्ताओं के लिए बैलेंस इन्क्वारी नंबर जारी की है। जिसके जरिये कोई भी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करके बैलेंस लाता कर पाएंगे।
• MISSED CALL: 09015135135
• USSD CODE: *99*47#
ANDHRA BANK
आंध्र बैंक ने बैंक बैलेंस चेक करने के लिए जो नंबर जारी की है वह नीचे दिया गया है। इस नंबर पर कॉल करने होता। कॉल के कुछ सेकंड बाद ऑटोमेटिक कॉल कट हो जाएगा एबं आपको बैलेंस संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
• MISSED CALL: 09223011300
• USSD CODE: *99*59#
UNION BANK OF INDIA
इस बैंक का बैलेंस इन्क्वारी नंबर कुछ इस प्रकार है।
• MISSED CALL: 09223008586
•USSD CODE: *99*50
इन नंबर पर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करने होगा। इसके बाद बैंक से बैलेंस संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
DENA BANK
भारत की प्रमुख बैंकों में से देना बैंक भी एक है। इस बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों के काम को आसान बनाने हेतु जो बैलेंस इन्क्वारी नंबर दी गई है वह आप देख सकते है।
• MISSED CALL: 09223920000
• USSD CODE: *99*66#
अपने जो मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ लिंक कर रखा है उससे इन नंबर पर कॉल कीजियेगा तो बैंक एसएमएस के जरिये आपको बैंक बैलेंस की जानकारी बात देगी।
INDIAN OVERSEAS BANK
इस बैंक का बैलेंस चेक करने हेतु आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कीजिये। कुछ सेकंड रिंग होने के बाद खुद से कॉल कट हो जाएगा। और तुरंत बैंक आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजेगी जिससे बैंक बैलेंस की जानकारी होगी।
• MISSED CALL: 04442220004
•USSD CODE: *99*52#
UNITED BANK OF INDIA
• MISSED CALL: 18001802223, 01202303090, 09015431345
• USSD CODE: *99*63#
SYNDICATE BANK
सिंडिकेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने हेतु मिस्ड कॉल नंबर तथा यूएसएसडी नंबर जारी की है।
• MISSED CALL: 09664552255, 08067006979
• USSD CALL: *99*55#
STATE BANK OF BIKANER
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर के ग्राहक इस नंबर पर कॉल करके बैंक के बैलेंस चेक कर सकते है।
• MISSED CALL: 09223766666
• USSD CODE: *99*70#
STATE BANK OF MYSORE
• MISSED CALL: 09223766666
• USSD CODE: *99*73#
STATE BANK OF HYDERABAD
• MISSED CALL: 09223766666
• USSD CODE: *99*60#
STATE BANK OF TRAVANCORE
• MISSED CALL: 09223766666
• USSD CODE: *99*67#
STATE BANK OF PATIALA
• MISSED CALL: 09223766666
• USSD CODE: *99*62#
STATE BANK OF MAHARASHTRA
• MISSED CALL: 09223766666
• USSD CODE: *99*61#
CENTRAL BANK OF INDIA
• MISSED CALL: 9555244442
• USSD CODE: *99*51#
CORPORATION BANK
• MISSED CALL: 09289792897
• USSD CODE: *99*57#
YES BANK
• MISSED CALL: 09223920000
• USSD CODE: *99*66#
PUNJAB & SIND BANK
• MISSED CALL: 1800221908
• USSD CODE: *99*71#
VIJAYA BANK
• MISSED CALL: 1800 425 5885
• USSD CODE: *99*64#
FEDAREL Bank
- MISSED CALL: 8431900900
- USSD CODE: *99*72#
SARASWAT BANK
- MISSED CALL: 9223040000
- USSD CODE: *99*84#
DCB BANK
- MISSED CALL: 7506660011
- USSD CODE: *99*78#
SOUTH INDIAN BANK
- MISSED CALL: 09223008488
- USSD CODE: *99*74#
JANATA SAHAKARI BANK
- MISSED CALL: 18002333258
- USSD CODE: *99*81#
KARNATAKA BANK
- MISSED CALL: 18004251445
- USSD CODE: *99*76#
BHARTIYA MAHILA BANK
- MISSED CALL: 09212438888
- USSD CODE: *99*86#
KARUR VYSYA BANK
- MISSED CALL: 09266292666
- USSD CODE: *99*75#
TAMILNAD MERCANLITE BANK
- MISSED CALL: 09211937373
- USSD CODE: *99*77#
BANDHAN BANK
- MISSED CALL: 18002588181
- USSD CODE: *99#
सारांश: आज की इस आर्टिकल में account number se bank balance kaise check kare उसके बारे में बताया गया है। जिससे आप अपने घर पर बैठे मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
आल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर वाला आज की यह जानकारी आपको किसी लगी कमेंट सेक्शन आपकी टिप्पणी दे सकते है।
अगर हमारे लोए कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके अवश्य पूछे। ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
मिलते है अगले पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद!