पतंजलि स्टोर कैसे खोलें- पूंजी, आवेदन प्रक्रिया, कमाई की पूरी जानकारी

हमारे ब्लॉग के पाठकों के द्वारा बहुत रिक्वेस्ट आ रहे है कि प्लीज हमे बताये patanjali store kaise khole जाते है, इसके लिए कितना पूंजी लगेगा, क्या कोई लाइसेंस चाहिए, इत्यादि।

इसलिए मैंने सोचा की पतंजलि स्टोर/फ्रेंचाइजी/डिस्ट्रीब्यूटर आदि कैसे खोलते है उसके बारे में एक डिटेल्स आर्टिकल लिख दूं।

यदि आप भी जानना चाहते है कि Patanjali के फ्रेंचाइजी कैसे खोलते है, इसके लिए कौन सा प्रॉसेस फॉलो करना होता, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा।

पतंजलि स्टोर खोलने की प्रक्रिया के बारे में जानने से पहले पतंजलि आयुर्वेद क्या है उसके बारे में थोड़ा जानकारी सभी के पास रहना चाहिए आइये उसके बारे में जानते है।

पतंजलि आयुर्वेद क्या है

हमारे देश मे जितने भी FMCG कंपनी है उनमें से सबसे तेजी से ग्रो होने वाली कंपनी है पतंजलि आयुर्वेद। जिसके मुख्य उद्देश्य है लोगों को हर्बल तथा खनिज उत्पादों की ओर आकर्षित करना।

पतंजलि स्टोर कैसे खोलें, patanjali store kaise khole, how to open patanjali store in hindi, पतंजलि स्टोर खोलने के लिए लागत, पतंजलि स्टोर से कमाई
पतंजलि स्टोर खोलें

पतंजलि का सुरुवात हुआ था योग गुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के द्वारा 2006 में। इसके मुख्यालय हरिद्वार पर। आज के समय पतंजलि कंपनी का कुल मूल्य है, 4345 करोड़ से अधिक।

पतंजलि अपनी उपभोक्ताओं के लिए समय समय पर नए नए प्रोडक्ट बाजार में लाते रहते है। अभी के समय पतंजलि के अंदर सैकड़ों उत्पाद है जिसे लोग रोजमर्रा जिंदगी जीने के लिए उपयोग करते है।

इसे पढ़े:

पतंजलि आयुर्वेद के उत्पादों का लिस्ट

नेचुरल फ़ूड प्रोडक्ट: इसमें बहुत सारे उत्पाद है। जैसे, भिन्न प्रकार के बिसकिट्स, विभिन्न फ्लेवर के पेय, बुरा शुगर, अंचार, चटनी, चावल, पापड़, सभी प्रकारों के मसाला, ओट्स, दलिया, नूडल्स, आयल, सोयाविटा, दाल इत्यादि।

नेचुरल हेल्थ केअर: मैंगो ड्रिंक, काऊ मिल्क, स्पिरुलिना कैप्सूल, केसर, घी, जूस, पाचक, अलोएवेरा जूस, आंवला जूस, विभिन्न प्रकारों के शर्वत, अश्वशिला कैप्सूल, इत्यादि

नेचुरल पर्सनल केअर: आई ड्रॉप, दांत कांति, सिंदूर, बॉडी लोशन, दर्द का तेल, लिप बाम, विभिन्न प्रकार के हर्बल सबूत, गुलाब जल, हर्बल केस मेहंदी, शिशु केअर क्रीम, स्क्रब पैड, शैम्पू एंड कंडीशनर, हर्बल काजल, डायपर, ओरल केअर, नारियल तेल, डिटर्जेंट, इत्यादि।

हर्बल होम केअर: लिक्विड एंड पाउडर डिटर्जेंट, शहद, अगरबत्ती, किचन क्लीनर, फ्लोर क्लीनर, इत्यादि

आयुर्वेदिक मेडिसिन्स: स्वासारी वटी, लिपिडोम टैबलेट, कोरोनिल किट, त्रिफला चूर्ण, कोरोनिल टैबलेट, तुलसी घनवटी, इत्यादि।

Patanjali Store kaise khole– How to open Patanjali Store in Hindi

पतंजलि स्टोर कैसे खोलते है उसके बारे में बारिकी से जानने से पहले आइये जानते है कि स्टोर खोलने के लिए लागत कितना लगेगा।

पतंजलि स्टोर/फ्रेंचाइजी के प्रकार

पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के साथ आप तीन तरीके से जुड़ सकते है यानी पतंजलि तीन तरह के फ्रेंचाइजी ऑफर करते है। जैसे:

  • पतंजलि चिकित्सालय
  • पतंजलि अरोग्य केंद्र
  • मेगा स्टोर

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए पूंजी कितना लगेगा

जैसे कि आपको पता चल गया होगा इसमें तीन तरह के फ्रेंचाइजी सिस्टम है और तीनों के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है।

पतंजलि चिकित्सालय: इस फ्रेंचाइजी की बात करे तो, ऐसे फ्रेंचाइजी गांव तथा तहसील में खोले जाते है। इसमें न्यूनतम 50,000 से 5,00,000 रुपिया इन्वेस्टमेंट करना होगा।

पतंजलि अरोग्य केंद्र: ऐसे स्टोर सुरु करने के लिए न्यूनतम 7 लाख से 14 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट करना हॉग।

मेगा स्टोर: यदि कोई बड़े पैमाने में पतंजलि स्टोर खोलना चाहते है तो वह मेगा स्टोर खोल सकते है। ऐसे फ्रेंचाइजी उन लोगों के लिए जिनके पास बड़े पैमाने में इन्वेस्टमेंट करने की क्षमता है।

इसे पढ़े: Manufacturing Business ideas in Hindi

इसमें लगने वाले पूंजी की बात करे तो सिक्युरिटी के तौर पर 5 लाख रुपये जमा करना होता है हालांकि यह रिफंडेबल है। और इन्वेस्टमेंट के तौर पर 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये लग जाते है।

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए कितना जगह लगेगा

किसी भी बिजनेस का सफलता के लिए जगह एक अहम भूमिका पालन करते है। इसलिए बिजनेस सुरु करने से पहले जगह का खास ध्यान अवश्य रखे।

आपको बता दे, तीन अलग अलग फ्रेंचाइजी कटेगरी के लिए भिन्न प्रकार के जगह चाहिए होंगे। आप जिस कटेगरी के फ्रेंचाइजी लेना चाहते है उस बिंदु को ध्यान से पढ़े।

पतंजलि चिकित्सालय: ऐसे फ्रेंचाइजी गांव तथा तहसील क्षेत्र में खोले जाते है। इसके लिए न्यूनतम 300 sq.ft जगज चाहिए।

पतंजलि अरोग्य केंद्र: पतंजलि अरोग्य केंद्र सुरु करने के लिए न्यूनतम 300 sq.ft से 1000 sq.ft जगह की आवश्यकता होगी।

मेगा स्टोर: जैसे आप जानते है मेगा स्टोर बड़े पैमाने में सुरु करने के लिए है। इसमें कम से कम 2000 sq.ft से 3000 sq.ft जगह की जरूरत है।

पतंजलि स्टोर/फ्रेंचाइजी की आवेदन प्रक्रिया

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

Patanjali store kholne ki registration process, patanjali store kaise khole puri details

ऑफिसियल साइट पर जाये: सबसे पहले आपको पतंजलि के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर स्टोर खोलने के लिए आवेदन करना होगा। उसके बाद पतंजलि के ऑथोरिटी द्वारा आपके साथ संपर्क किया जाएगा।

गूगल पर सर्च करके आप पतंजलि के ऑफिसियल साइट पर जा सकते है या फिर यहां क्लिक करके सीधा उस पेज में जा सकते है जहां स्टोर रजिस्ट्रेशन के फॉर्म मिलेगा।

एप्लीकेशन फॉर्म फील करे: जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसे ध्यानपूर्वक भरना है। नीचे आप फॉर्म देख सकते है:

Application for: यहां यह तीन ऑप्शन मिलेगा जैसे कि मेगा स्टोर, पतंजलि चिकित्सालय एबं पतंजलि अरोग्य केंद्र। आप जिस भी फ्रेंचाइजी लेना चाहते है वह सेलेस्ट कर लीजिए।

Name of the Applicant: यहां पर आप अपनी पूरा नाम डाल दीजिए।

Father/Husband’s Name: इसमें आप अपने पिता के नाम या फिर आप महिला है तो पति के नाम डाल सकते है इसमें कोई समस्या नहीं होगा।

Address: आप जहां पर अपना स्टोर खोलेंगे उसके पाते कि जानकारी, जैसे जिला, राज्य, पिन कोड, बगैरह दर्ज कर दीजिए।

इसके बाद अपना वैध मोबाइल एबं ईमेल आईडी देना होगा, अगर आपके कोई दूसरे बिजनेस है तो उसके बारे में थोड़ा जानकारी भी देनी है।

सारे फॉर्म सही से भरने के बाद I agree with Term and Conditions वाले बॉक्स में टिक लगाकर SEND वाले बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद पतंजलि के ऑथोरिटी द्वारा आप से संपर्क किया जाएगा और आगे की सारी जानकारी आपको दी जाएगी।

पतंजलि स्टोर से कमाई

किसी भी व्यापार में कमाई कितना होगा यह जानना बहुत ही जरूरी है। आपके जानकारी के लिए बता दूं, आज के समय पतंजलि स्टोर 5000 से अधिक है। स्टोर के मालिक के मुताबिक प्रति दिन कम से कम 25,000 रुपये की टर्नओवर हो जाते है।

उनके मुताबिक हर सामान में लागभग 15% या उससे ज्यादा का मार्जिन होते है। यानी यदि आप 15 प्रतिशत मार्जिन के हिसाब से कैलकुलेट करेंगे तो प्रतिदिन की कमाई होगा लागभग 3750 रुपिया (25000×15/100=3750रु) यानी हर महीने 112,500 रुपये।

ध्यान रहे ह आकंड़ा ज्यादा कम हो सकता है। क्योंकि, कमाई बहुत सारे चीज़ों के ऊपर निर्भर करते है। जैसे बिजनेस की स्किल, स्टोर की लोकेशन, कस्टमर्स के साथ व्यवहार, स्टोर का एडवरटाइजिंग, इत्यादि।

पतंजलि स्टोर का प्रचार

बिजनेस को सफल बनाने के लिए उसके प्रोमोशन करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप निम्नलिखित बिंदु को ध्यान दे सकते है:

माइक में घोषणा करे: आप अपने क्षेत्र में माइक से घोषणा अवश्य करे कि आप बाबा रामदेव जी के आयुर्वेदिक स्टोर सुरु किया है। इससे लोगों को पता चलेगा आपके स्टोर के बारे में।

पर्चे बांटे: लोगों तक पहुंचने के लिए पर्चे बांटना एक एवरग्रीन माध्यम है। ऐसा तरीका वर्षों से चले आ रहे है। हर आम आदमी तक पहुंचने के लिए आपको भी ऐसा करना होगा। इससे आपके बिजनेस तेजी से फैलेगा।

सोशल मीडिया: आज के समय हर कोई सोशल मीडिया से जुड़े हुए है। हर दिन करोड़ों लोग मजे के लिए सोशल मीडिया में आते है। आप इसे अपने बिजनेस के लिए अवसर बना सकते है।

ऑनलाइन: प्रोमोशन के साथ आप ऑनलाइन सामान बेच सकते है। इसके लिए अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसे बड़े बड़े ई-कॉमर्स साइट उपलब्ध है। ऑनलाइन समान बेचेने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़े

सारांश: इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि पतंजलि स्टोर कैसे खोलें, इसमें कितना पूंजी लगेगा, जगह कितना चाहिये, कमाई कितना होगा, इत्यादि।

हमे पूरे विश्वास है आपको यह जानकारी पसंद आया होगा। इस बिजनेस के बारे में आपके क्या राय है वह आप कमेंट करके बताये। क्योंकि, आपके राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे हम अपने कंटेंट को सुधार सकेंगे।

इसे पढ़े:

खुद के मेडिकल स्टोर सुरु करे

अगरबत्ती का बिजनेस कैसे करे

कम इन्वेस्टमेंट में करे अनाज का बिजनेस

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *