E-shram Card क्या है और E-shram registration kaise kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट earningtrika.in आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले E shram registration kaise kare full details in hindi. E sharm portal की शुरुआत केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है I

इसके द्वारा सरकार 38 करोड़ मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है I ताकि असंगठित मजदूरों को राष्ट्रीय बीमा योजना और दूसरे प्रकार के सरकारी योजना का लाभ मिल सके I

अगर आप नहीं जानते हैं कि e- shram registration कैसे करेंगे ? इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे ? इसके लिए आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल जाएगी आइए जाने-

e -shram portal की शुरुआत भारत के श्रम रोजगार मंत्रालय के द्वारा किया गया है जिसका मकसद 38 करोड़ असंगठित मजदूरों का एक डेटाबेस तैयार करना है I जिसके द्वारा उन्हें सामाजिक सुरक्षा जैसे योजनाओं का लाभ दिया जा सके I

e-shram card को सरकार आधार कार्ड के साथ लिंक करेगी I portal मे मजदूरों, रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा। e-shram portal श्रमिक का नाम पता ‘उसकी योग्यता कौशल का प्रकार परिवार से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी यहां पर स्टोर की जाएंगे I

इसे पढ़े: पतंजलि स्टोर सुरु करे कम खर्च में

e-shram Card क्या है

इस कार्ड के द्वारा मजदूरों को अनेकों प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा और उन्हें 12 अंकों का यूनिक आईडी भी यहां पर प्रदान किया जाएगा जो हर मजदूर की एक विशिष्ट पहचान पत्र होगी I

सरकार के द्वारा जो मजदूरों को e – shram card दिया जाएगा I उस कार्ड की मान्यता पूरे भारत में रहेगी I इस कार्ड के जरिये सभी श्रमिक भाइयों एबं बहनों सारे सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे |

सरकार द्वारा जो भी आर्थिक सहायता दिया जाएगा वह सीधे आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगा | इसके आवेदन आप घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते है | इसके लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होनी चाहिए |

अगर लिंक नहीं है तो भी कोई चिंता विषय नहीं आप अपने आसपास के किसी सीएससी सेंटर में जाकर कर पाएंगे |

इसे पढ़े: खुद का सीएससी सेंटर सुरु करे

E shram card kya hai, e shram card registration, e shram card online application
E shram card

e-shram Card का प्रमुख उद्देश्य क्या है

e-shram portal बनाने के पीछे सरकार का प्रमुख उद्देश्य असंगठित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा से जुड़े हुए योजनाओं का लाभ देना ताकि उनके जीवन स्तर को ऊंचा किया जा सके I

कार सभी प्रकार के असंगठित मजदूरों के डेटाबेस को इकट्ठा करेगी और उसके आधार पर उनके अनुरूप सामाजिक सुरक्षा से जुड़े हुए योजना बनाएगी कि उनको सरकारी योजनाओं का लाभ अच्छी तरह से मिल सके I

इसके अलावा सरकार इस पोर्टल के माध्यम से मजदूरों को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार देने का भी काम करेगी I

e-shram portal के निर्माण की जरूरत सरकार को क्यों पड़ी

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जब आपको कोरोना महामारी की लहर भारत में चल रही थी तब करोड़ों मजदूरों को पलायन करना पड़ा है इसके अलावा उन्हें अनेकों प्रकार के आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ा I

इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने सभी असंगठित मजदूरों को इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य e -shram card की शुरुआत की है ताकि सरकार उनके data को अपने पास स्टोर कर सके ताकि अगर भविष्य में किसी प्रकार की राष्ट्रीय आपदा आती है तो सरकार उनको आर्थिक सहायता दे सकें I

इसे पढ़े: न के बराबर पैसा लगाकर यह बिजनेस सुरु करे

e-shram Card के अंतर्गत किन प्रकार के लोगों को इसमें शामिल किया गया है-

e-shram के अंतर्गत सरकार ने असंगठित मजदूरों को इसके अंतर्गत शामिल किया है जिनके बारे में मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार जानकारी दूंगा आइए हम लोग जाने-

  • छोटे और सीमांत किसान
  • कृषि मजदूर
  • शेरक्रॉपर्स
  • मछुआरे
  • पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी रोलिंग
  • लेवलिंग और पैकिंग
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • चमड़े के कर्मचारी
  • बुनकरों
  • बढ़ाई
  • ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • आरा मिल में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरी करने वाला

असंगठित क्षेत्र के अंदर 165 कटेगरी है जिसे देखने के लिए आप यहां क्लिक करके इस पीडीएफ को डाऊनलोड कर सकते है |

e-shram के अंतर्गत आप किन-किन रोजगार सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं

  • मनरेगा
  • दीन दयाल उपाध्याय– ग्रामीण कौशल्य योजना
  • दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
  • पीएम स्वनिधि
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम इत्यादि I

e-shram portal मे रजिस्ट्रेशन करने की फीस क्या है

e-shram portal मैं अगर आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तो यहां पर आपको ₹20 का फीस भुगतान करना होगा इसके बाद यह आपका यहां पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो पाएगा I

इसे पढ़े: डाटा एंट्री करके पैसा कमाए

e-shram portal मे रजिस्ट्रेशन करने की योग्यता क्या है

  • भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • आयकर उपभोक्ता नहीं होना चाहिए
  • उम्र सीमा 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • PF और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए I

e-shram Card से लाभ क्या है

e-shram portal से मजदूरों को निम्नलिखित प्रकार के लाभ प्राप्त होगा जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-

  • e-shram के द्वारा असंगठित मजदूरों के जीवन स्तर को ऊंचा करना है I
  • सरकार मजदूरों को इस पोर्टल के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा से जुड़े हुए योजनाओं का लाभ प्रदान करना चाहती है
  • मजदूरों को राज्य बीमा योजना मेडिकल क्लेम, बोनस इत्यादि का लाभ योजना के अंतर्गत दिया जाएगा I
  • ₹200000 का यहां पर दुर्घटना बीमा योजना सरकार की तरफ से दिया जाएगा I
  • अगर कोई मजदूर आंशिक रूप से विकलांग हो जाएगा तो परिवार वालों को सरकार ₹100000 का मुआवजा देगी
  • अगर किसी मजदूर की मृत्यु या पूरी तरह सेवा विकलांग हो जाता है तो ऐसी स्थिति में सरकार उसके परिवार वालों को ₹200000 की राशि प्रदान करती है
  • इस योजना के अंतर्गतअसंगठित क्षेत्र के मजदूरों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ मिलेगा I
  • e-shram portal रजिस्ट्रेशन करते समय आप स पूछा जाएगा कि आपने कहीं काम सीखा है अगर आप कहते हैं कि नहीं तो, सरकार आपको यहां पर फ्री में ट्रेनिंग देगी और आप के डाटा को दूसरे प्रकार के कंपनियों के साथ शेयर करेंगी ताकि आप को रोजगार मिल सके I

e-shram Card मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • सेविंग अकाउंट होना चाहिए
  • उम्र 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए
  • प्रमाण पत्र के तौर पर वोटर कार्ड होना चाहिए

note: आपके पास PF और ESIC number नहीं होना चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे I

e-shram portal मे रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या है

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर आपको visit करना होगा
  • जिसके बाद आप इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको self registration का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा I यहां क्लिक करके आप सीधा रजिस्ट्रेशन वाले पेज में जा सकते है।
  • जहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जो आधार कार्ड से लिंक किया होगा I
  • इसके बाद आपको यहां पर पूछा जाएगा कि आपका PF और ESIC number है कि नहीं I
  • अब आपको यहां पर Are You Member Of  EPFO, ESIC” दोनों को “NO” करना होगा।
  • मोबाइल पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा जिसके बाद आपको ओटीपी को वहां पर दर्ज करना होगा I
  • फिर आपके सामने आवेदन पत्र आ जाएगा जहां आपको सभी प्रकार के जरूरी जानकारी को भरना होगा और फिर आप sumit के बटन पर क्लिक करना होगा I
  • इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन e- shram portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं I

e-shram portal में श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  • जब आपका e-shram portal मैं रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तब आप अपने आवेदन पत्र को जब जमा करेंगे I
  • आपके सामने e-shram card डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक अपना e-shram card डाउनलोड कर पाएंगे I

e-shram portal help line number

  • Helpline Number- 14434
  • Email Id- [email protected]
  • Address- Ministry of Labour & Employment, Govt. of India,  Jaisalmer House, Mansingh Road,  New Delhi-110011, India
  • Phone number: 011-23389928

इसे पढ़े: फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए

conclusion– उम्मीद करता हूं कि e-shram registration kaise kare इसके बारे में सभी प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारी मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दिया है इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछ सकते हैं I

मैं आपको सवालों का जवाब देने के लिए आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में I पोस्ट पसंद आए तो इसे अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी सरकारी योजना के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मिल सके I

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *