अगरबत्ती का व्यवसाय कैसे शुरू करें | How to Start Agarbati Business in Hindi

Agarbatti ka Business: नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट पर आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अगरबत्ती का व्यवसाय कैसे शुरू करें | भारत एक धार्मिक देश है | यहां पर अनेक धर्म के वाले लोग निवास करते हैं |

ऐसे में हिंदू हो या मुस्लिम सभी लोग अपने भगवान की पूजा में अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं | इसलिए अगरबत्ती का व्यवसाय आज की तारीख में काफी डिमांडिंग है |

कोई भी व्यक्ति जब भगवान की जब भी पूजा करेंगे तो उसमें अगरबत्ती की जरूरत जरूर पड़ेगी इसलिए इस प्रकार के बिजनेस आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

अगर आप नहीं जानते हैं कि अगरबत्ती के बिजनेस की शुरुआत कैसे करेंगे? इसके लिए आपको कितने पैसे लगाने पड़ेंगे ? कमाई कितनी होगी ? इसके बारे में अगर कुछ भी नहीं जानते तो कोई बात नहीं है |

आप इस आर्टिकल को अगर अंत तक पढ़ेंगे तो, आपको सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी | आइए जाने-

आज हम जानेंगे hide
1 अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान देना होगा

अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान देना होगा

अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान देना होगा | जिनके बारे में मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार जानकारी दूंगा-

इसे पढ़े: अनाज का व्यापार कैसे करे

अगरबत्ती का बिजनेस

अगरबत्ती के व्यवसाय का स्कोप क्या है

अगरबत्ती व्यवसाय का स्कोप काफी अच्छा है | विशेष तौर पर भारत में अगरबत्ती के व्यवसाय का स्कोप दूसरे देशों के मुकाबले काफी अच्छा है क्योंकि यहां पर अनेक धर्म के लोग रहते हैं| सभी धर्म के पूजा सामग्री में अगरबत्ती का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है |

अगर अगरबत्ती के व्यवसाय में अगर आप तो मेहनत और लगन के साथ कुछ दिन अगर काम कर लेते हैं, तो आप इस बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं |

अगरबत्ती बच्चे के व्यवसाय के लिए सही जगह का चुनाव करना

आप कोई भी बिजनेस शुरू करें उसके सफलता के लिए सबसे पहले आपको उसके लिए सही जगह का चुनाव करना अति आवश्यक है | बिजनेस तभी आपका सफल होगा जब आपके द्वारा चयन किया गया स्थान बिजनेस के लिए लाभकारी होना चाहिए |

अगर आप छोटे पैमाने पर अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो आप इसकी शुरुआत अपने घर से कर सकते हैं इसके विपरीत अगर आप बड़े पैमाने पर अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको तीन कमरे की जरूरत पड़ेगी |

पहले कमरे में आपको मशीन रखना होगा, दूसरे कमरे में आपको अगरबत्ती से जुड़ा हुआ कच्चा सामग्री , तीसरे में आपने जो माल तैयार किया है, उसे रखकर आपको वहां पर पैकिंग करने का काम करना होगा |

अगरबत्ती के व्यवसाय के लिए 1200 स्क्वायर फीट से लेकर 1500 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत पड़ेगी |

अगरबत्ती बनाने के लिए आपको किन किन मशीनों का चयन करना होगा

मैनुअल अगरबत्ती बनाने की मशीन

मैनुअल अगरबत्ती बनाने की मशीन आपको आसानी से ₹13000 से लेकर ₹15000 के बीच आ जाएगी इसके द्वारा आप तो 8 घंटे 12 से 15 किलो अगरबत्ती बना सकते हैं | इस मशीन को हम लोग पेडल मशीन दिखाते हैं कि से इसे आप अपने पैर के द्वारा आसानी से चला सकते हैं |

इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत है, कि यहां पर आपको बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है | जो आपके लिए एक प्रकार का एक्स्ट्रा बेनिफिट है |

इसे पढ़े: सुरु करे खुद का मेडिकल स्टोर

सेमी-ऑटोमेटिक अगरबत्ती बनाने की मशीन

इस मशीन के द्वारा आप आसानी से प्रति घंटे 8 से 10 किलो अगरबत्ती का निर्माण कर सकते हैं | इसकी कीमत मैनुअल अगरबत्ती बनाने की मशीन से ज्यादा है |

भारत में इस मशीन की कीमत 85,000 रुपए है | इस मशीन के द्वारा आपके आधुनिक किस्म के अगरबत्ती बना सकते हैं जिनकी डिमांड भारतीय बाजार में सबसे अधिक है |

हाई स्पीड अगरबत्ती बनाने की मशीन

इस मशीन के द्वारा आप आसानी से 1 मिनट के अंदर 300 से 400 अगरबत्ती के स्टिक का निर्माण कर सकते हैं और यहां पर आप बहुत कम खर्च में उच्च Quality अगरबत्ती का निर्माण कर सकते हैं | इस अगरबत्ती मशीन की कीमत आज की तारीख में 1 लाख 25 हजार से लेकर 1 लाख 30 हजार रुपए है |

अगरबत्ती पाउडर मिलाने वाली मिक्सर मशीन

इस मशीन के द्वारा आसानी से अगरबत्ती पाउडर को अगरबत्ती मसाला बनाया जाता है | अगरबत्ती मसाला बनाने के लिए चार प्रकार के अगरबत्ती पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है |

जिनमें चारकोल पाउडर’ wood पाउडर, केमिकल पाउडर और jigat पाउडर को अगरबत्ती बनाने वाली मिक्सर मशीन में डालकर अगरबत्ती का मसाला बनाया जाता है | इस मशीन की कीमत आज की तारीख में ₹28000 से लेकर ₹30000 तक है |

1 घंटे के अंदर ही इस मशीन के द्वारा आप आसानी से 15 kg से लेकर 20 kg तक अगरबत्ती का मसाला आप तैयार कर सकते हैं |

इसे पढ़े: दोना पत्तल बनाने का बिजनेस कैसे सुरु करे

अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन

जब मशीन के अंदर से अगरबत्ती कर बाहर आता है तो इसे सुखाना पड़ता है | अगर आप अगरबत्ती को सुखाने में देरी करते हैं तो अगरबत्ती खराब हो सकती है इसलिए अधिकांश लोग अगरबत्ती सुखाने वाले मशीन का इस्तेमाल करते हैं |

इस मशीन की कीमत आज की तारीख में 25000 से लेकर 28000 के बीच है | इस मशीन की सहायता से आप 1 घंटे के अंदर 12 kg से लेकर 14 kg अगरबत्ती सुखा सकते हैं | इसके अलावा आप अपने घर में पंखे के नीचे भी अगरबत्ती को सुखा सकते हैं ताकि आ

अगरबत्ती बनाने के लिए कौन-कौन सी सामग्री की जरूरत पड़ेगी

  • चारकोल डस्ट
  • Gigat पाउडर
  • सफेद चिप्स पाउडर
  • चंदन पाउडर
  • परफ्यूम
  • बंबू स्टिक
  • केमिकल पाउडर
  • Sandal वुड पाउडर
  • विभिन्न प्रकार के सुगंधित तेल
  • पेपर बॉक्स
  • रैपिंग पेपर
  • डाई एथिल थैलेट (डीईपी

अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा सामग्री कहां से खरीदें

  • कृष्णा ग्रुप ऑफ कंपनी कोलकाता
  • दुर्गा इंजीनियरिंग कोलकाता
  • लोकनाथ अगरबत्ती इंटरप्राइज
  • शांति एंटरप्राइज
  • मक पंचाल इंडस्ट्री
  • इसके अलावा ऑनलाइन भी आप तो भारत के किसी भी कोने से अगरबत्ती बनाने की कच्ची सामग्री मंगा सकते हैं |

अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू करने में कितना पैसा लगेगा

अगरबत्ती का व्यवसाय अगर आप अपने घर में अपने हाथ के द्वारा बनाकर शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 13000 हजारों रुपए आपको पैसे यहां पर निवेश करने पड़ेंगे |

इसके अलावा अगर आप तो मशीन के द्वारा अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो उसके लिए आपको कुल मिलाकर 400000 से लेकर ₹500000 का निवेश आपको करना पड़ेगा |

अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया क्या है

अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है सबसे पहले आपको अगरबत्ती बनाने वाले कच्ची सामग्री जैसे- चारकोल पाउडर 2 किलो wood पाउडर 1 किलो gigat पाउडर 1 किलो ले लेंगे और इसमें पानी मिलाकर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले और फिर आप मिक्सर मशीन में इसे डाल देंगे |

इसके बाद आप इस मिश्रण को अगरबत्ती बनाने वाली मशीन के अंदर डाल देंगे और साथ में बंबू स्टिक मशीन के उस जगह पर रखना है | जहां मशीन में रखने के लिए दिया गया है | फिर आप उसमें मिश्रण को डाल देंगे |

फिर आपको मशीन को चालू कर देना है इस प्रकार आपका अगरबत्ती बनकर तैयार हो जाएगा | फिर आप अगरबत्ती को सुखाने वाली मशीन में डाल देंगे | अगरबत्ती को सुगंधित बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के सुगंधित तेल या परफ्यूम का इस्तेमाल आप कर सकते हैं |

अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू करने के लिए कौन-कौन से लाइसेंस लगेंगे

कंपनी पंजीकरण

ईपीएफ पंजीकरण

ईएसआई पंजीकरण

फैक्टरी लाइसेंस

जीएसटी पंजीकरण

प्रदूषण प्रमाण पत्र

लघु उद्योग पंजीकरण

इसके अलावा भारत सरकार के द्वारा संचालित सरकारी योजना ग्राम उद्योग योजना

अगरबत्ती की पैकिंग कैसे करें

अगरबत्ती जब बनकर तैयार हो जाए तो इसके बाद आपको इसे अच्छी तरह से पैकिंग करना होगा ताकि आप जब अगरबत्ती की पैकिंग करेंगे तो आपका माल टूट ना जाए और इसकी पैकिंग काफी सुंदर और मनमोहक होनी चाहिए |

इसके अलावा उसके ऊपर आपके ब्रांड का नाम भी होना चाहिए | ताकि आपके प्रोडक्ट की एक प्रकार की मार्केटिंग भी हो जाए |

पैकिंग आप हाथ या मशीन दोनों तरीके से कर सकते हैं मशीन से अगर आप पैकिंग करते हैं तो आपका काम काफी आसान हो जाएगा लेकिन इसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे निवेश करने पड़ सकते हैं |

माल को कहां बेचे

आप अपने द्वारा तैयार किए गए माल को आसानी से लोकल बाजार में बेच सकते हैं| इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन तरीके से भी बेच सकते है|

जैसा कि आपने जानते हैं कि आज की तारीख में अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन पर स्थान है | जहां आप आसानी से अपने प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं |

इसे पढ़े: ऑनलाइन सामान कैसे बेचेंगे

मुनाफा कितना कमा सकते हैं

अगरबत्ती बनाकर आप अच्छा खासा मुनाफा महीने में कमा सकते हैं | जहां तक अगर हम मुनाफा कमाने की बात करें तो या कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप 1 दिन में कितने किलो अगरबत्ती का उत्पादन करते हैं |

आपकी सेल कितनी है | अगर आप 1 दिन में 100 किलो अगरबत्ती का उत्पादन करते हैं तो आप का 1 दिन का प्रॉफिट हजार रुपए होगा | इस प्रकार आप महीने में आसानी से ₹30000 कमा सकते हैं |

इसके अलावा जैसे-जैसे आप का उत्पादन और sale बढ़ता जाएगा | आपकी इनकम भी उसी के अनुरूप बढ़ती जाएगी | इसलिए हम कह सकते हैं कि अगरबत्ती sale कर आप अच्छा खासा मुनाफा महीने में कमा सकते हैं |

Concussion: उम्मीद करता हूं कि आप को यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको अब समझ में आ गया होगा कि अगरबत्ती का व्यवसाय आप शुरू कैसे करेंगे अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछे मैं उसका उत्तर जरूर दूंगा इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि वह भी अगरबत्ती बिजनेस का लाभ उठा सकें।

इसे पढ़े:

गांव में करने वाले बिजनेस

मोबाइल रिचार्ज बिजनेस सुरु करे

पानी पूरी बिजनेस कैसे सुरु करे

मसाला बिजनेस कैसे करे

अपने दोस्तों से साझा करें

2 Comments

  1. मेरे को काम सही है पैकिंग करना है मेरे को घर बैठे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *