CCC Kya Hai – CCC Computer Course in Hindi

आज के समय कंप्यूटर को लेकर जागरूकता होना कितना जरूरी है यह शायद आप को पता होंगे।

सरकार ने तो अभी कुछ नौकरियां के लिए कंप्यूटर के कोर्स होना आवश्यक कर दिया है।

इसे पढ़े: CMLT Course करके लैब टेक्नीशियन कैसे बने कोई भी कर सकते है।

इसके चलते जिन स्टूडेंट्स को कंप्यूटर नहीं आते वो दुविधाओं में पढ़ गए है।

लेकिन आप को चिंतन होने की जरूरत नहीं सरकार ने आपके इस समस्या का समाधान खुद लेकर आया है।

एक ऐसी कंप्यूटर कोर्स लेकर आया है जिसके चलते आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक नॉलेज आ जायेगा।

उस कोर्स का फीस न के बराबर है और समयावधि भी बस तीन महीना एबं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भी है।

उस कोर्स का नाम CCC. इस कोर्स के जरिए आप अपने डिग्री के साथ एक और एक्स्ट्रा आवश्यक योग्यता ऐड कर सकते है।

जिसके चलते नौकरियां प्राप्त करने में दूसरे के तुलना में आप को ज्यादा अवसर मिलेगा।

इसलिए यदि आप जानना चाहते है ccc kya hai, ccc कोर्स कैसे करे, कितना फीस लगेगा, समयावधि कितना है, कहां से करेंगे इत्यादि ccc computer course in hindi में।

CCC kya hai, CCC course details in hindi, ccc computer course in hindi,ccc computer course syllabus
ccc kya hai

तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक लास्ट तक पढ़िए इससे आपके सारे जवाब के उत्तर मिल जाएगा।

CCC Kya Hai

CCC का पूरा नाम है Course on Computer Concepts. यह एक जनरल सर्टिफिकेट कोर्स जिसे हर कोई कर सकते है।

इस कोर्स का समयावधि है तीन महीना जो कि 80 घंटे का है जिसमे थ्योरी 25 घंटे+प्रैक्टिकल 50 घंटे+टीयूटोरिअल 5 घंटे सामिल है।

इस कोर्स डिज़ाइन करने की मूल मकसद है लोगो के अंदर वो चाहे स्टूडेंट्स, बिजनेसमैन, आम आदमी को भी हो उनके अंदर IT साक्षरता बढ़ाना।

इसे पढ़े: ITI क्या है और करे करे पूरी जानकारी आसान भाषा मे।

आपको बता दूं, इस कोर्स को ट्रिपल सी के नाम से भी जाने जाते है। जिसे NIELIT (National Institute Of Electronics & Information Technology) द्वारा रेगुलेट किया जाता है।

फॉर्म फील उप से लेकर एडमिशन और सर्टिफिकेट मिलने तक का सारे देखभाल NIELIT ही करते है।

आइए अब जानते जी की ccc कोर्स कौन कर सकते और कौन नहीं

CCC Course के लिए योग्यता

सीसीसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ खास क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं।

यह कंप्यूटर के एक बेसिक जनरल कोर्स होने के नाते इसमें कोई भी एडमिशन ले सकता है।

फर्क नहीं पड़ता आपके पास कौन से डिग्री है और आप क्या करते है। यदि आप यह कोर्स करना है तो बेझिझक इसमें एडमिशन ले सकते है।

आपको बता दे, अगर आप 5वी पास, 8वी पास, 10वी पास, 12वी पास, या फिर ग्रेजुएशन के कोर्स किये हुए है तब भी इस कोर्स के लिए आप योग्य है।

और आयु की बात करे तो इस कोर्स में हर आयु के उम्मीदवार एडमिशन ले सकते है। इसके लिए किसी प्रकार के कोई निर्दिष्ट आयु नहीं।

इसे पढ़े: GNM Nurse कैसे बने अच्छे से समझे

मेरा मानना यह है कि हर व्यक्ति को आज के समय कंप्यूटर के बारे ज्ञान होना चाहिए। इसलिए हर व्यक्ति जिन्हें कंप्यूटर के बारे नॉलेज नहीं उन्हें जरूर ccc वर्से करना चाहिए।

CCC Course Ki Fees

सीसीसी कोर्स की फीस दूसरे कोर्स की तरह अधिक नहीं है। अगर हर व्यक्ति चाहे तो इस कोर्स को करके अपने अंदर कंप्यूटर की जागरूकता फैला सकते है।

यदि कोर्स फीस की बात करे तो, फीस निर्भर होता है कोर्स के माध्यम के ऊपर यानी आप कौन से माध्यम से कोर्स करेंगे वो तय करेगा कि फीस कितनी होगी।

आपको बता दे, इस कोर्स में दो तरीके से किया जाता है। एक है, डायरेक्ट और दूसरा है, किसी इंस्टीट्यूट के मध्यम से।

यदि डायरेक्ट एडमिशन होंगे तो पूरे कोर्स फीस आएगा 500 रु और इसके साथ कुछ रु जीएसटी चार्ज।

और अगर किसी इंस्टीट्यूट से करेंगे तो 500 रु + जीएसटी चार्ज के साथ ट्यूशन फीस और दूसरे चार्ज देना होगा। इसमें लगभग 1,500 रु से 2,500 रु तक फीस हो सकते है।

इसे पढ़े: GST क्या है आसान भाषा मे समझे।

CCC Course Kaise Kare

हमने पहले ही बताये है कि सीसीसी के कोर्स आप दो तरीके से कर सकते है। पहला, डायरेक्ट NIELIT से और दूसरा, NIELIT एफिलिएटेड किसी स्कूल/कॉलेज/इंस्टीट्यूट से।

NIELIT से करने के लिए आपको सीधा https://student.nielit.gov.in/ के ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।

यहां पर सीसीसी कोर्स के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा जिसे सही से फील उप करना है।

इस फॉर्म में अपना नाम, पिता-माता के नाम, एड्रेस, वर्ग, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षिक योग्यता, इत्यादि सही से भरकर सबमिट कर देना है।

और आखिर में कोर्स फीस यानी 500 रु से जीएसटी चार्ज देकर अप्लाई कर देना एबं उसके दो कॉपी प्रिंट आउट निकाल लेना।

यदि आप दूसरे किसी इंस्टीट्यूट के माध्यम से करना चाहते है तो इसी एप्लीकेशन फॉर्म के 6.1 कॉलम में Institute का एक ऑप्शन मिलेगा वहां पर क्लिक करके आप अपने मन पसंद इंस्टीट्यूट चुन सकते है।

इसे पढ़े: D pharma क्या है और कैसे करे?

CCC Course ke Exam Pattern

यदि एग्जाम पैटर्न की बात करे तो, आपको बता दूं इसमें कूल 100 नंबर की एग्जाम ली जाती है जिसके लिए 90 मिनट निर्धारित है।

अछि बात यह है कि इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं यानी यदि कोई सवाल के जवाब गलत भी हो जाते है तो नंबर नहीं कटेगा।

एग्जाम समय की बात करे तो, आप जिस महीने एडमिशन लेंगे उसके बाद एक महीने छोड़कर दूसरे महीने में ही फाइनल एग्जाम होगा।

इसे एक उदाहरण से समझे, मान लीजिए आप जनवरी महीने में एडमिशन लिए है तो फरवरी छोड़कर मार्च महीने में आपको फाइनल एग्जाम देना होगा।

एग्जाम देने के लिए आप अपने मन पसंद एग्जाम सेंटर चुन सकते है जहां आप एग्जाम देना चाहते। एग्जाम के कुछ ही दिनों के अंदर रिजल्ट निकलेगा।

और सर्टिफिकेट बगैरह सारे चीज़ NIELIT के ऑफिसियल वेबसाइट से आप डाऊनलोड कर सकते है।

यह सर्टिफिकेट किसी भी प्रतियोगिता मूलक एग्जाम के लिए वैध है। इसलिए यदि आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स करना चाहते तो CCC कोर्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

इसे पढ़े: BBA Course Details in Hindi

CCC computer course syllabus

यदि आप सीसीसी कोर्स के सिलेबस के बारे में सोच रहे है तो इस स्टेप में सीसीसी कोर्स के पूरे सिलेबस के बारे में पता चलेगा।

• इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर

• इंट्रोडक्शन टू ऑपरेटिंग सिस्टम

• वर्ड प्रोसेसिंग

• स्प्रेड शीट

• प्रेजेंटेशन

• इंट्रोडक्शन टू इंटरनेट एंड www

• ईमेल, सोशल नेटवर्किंग एंड गवर्नेंस सर्विस

• डिजिटल फिनांशल टूल्स एंड ऍप्लिकेशन्स

• ओवरव्यू ऑफ फ्यूचर स्किल्स एंड साइबर सिक्युरिटी

CCC Course ke Baad kya kare

हमने आपको पहले ही बता दिये है कि सीसीसी कोर्स लाने की सरकार का मुख्य उद्देश्य है लोगो के अंदर कंप्यूटर को लेकर जागरूकता बढ़ाना।

लेकिन अछि बात यह है कि आज के समय ऐसे बहुत सारे नौकरियां है जिसमे कंप्यूटर सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है।

ऐसे नौकरियों के लिए आप सीसीसी सर्टिफिकेट का उपयोग बेझिझक कर सकते है।

इसके अलावा आज के समय बिजनेस में भी कंप्यूटर की एक महत्वपूर्ण भूमिका है इसमें भी आप अपने नॉलेज लगा सकते है जो कि मेरे हिसाबसे काफी फायदेमंद होंगे।

इसे पढ़े:

NTPC kya hai

Bsc Nursing कैसे करें

PGDCA Course Details in Hindi

BPT Course Details in Hindi

Conclusions: फ्रेंड्स आज की इस आर्टिकल में हमने सीसीसी कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान की है। आशा करते है आपको दी गयी सारी जानकारी पसंद आये होंगे।

यदि आपको समझ नहीं आये की ccc kya hai और कैसे करते है, syllabus क्या है, फीस कितनी है इत्यादि तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते है।

हम आपके सारे सवालों का जवाब 24 घंटे के अंदर अवश्य देंगे। यदि यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तो के साथ ccc computer course in hindi के बारे जरूर साझा कीजिए।

ऐसे ही शानदार जानकारी बिल्कुल फ्री में प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे लाल घंटी पर क्लिक करके।

मिलते अगले पोस्ट में। धन्यवाद!

अपने दोस्तों से साझा करें