मोबाइल रिचार्ज बिजनेस कैसे करे: आज के समय ऐसे बहुत सारे युवा है जो बिजनेस तो करना चाहते है परंतु उनके पास ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं होता। इसलिए वो चाह कर भी बिजनेस सुरु नहीं कर पाते।
या फिर ऐसी कई सारे स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ है जो पार्ट टाइम खुद का व्यापार सुरु करके पैसा कमाना चाहते है वो भी कम इन्वेस्टमेंट में।
लेकिन उनके पास ऐसे कोई कम लागत का बिजनेस आइडिया मजूत न होने की वजह से वो खुद का बिजनेस सुरु नहीं कर पाते।
इसलिए मैंने सोचा क्यों न एक ऐसी बिजनेस के बारे में बताए जाए जिसे आप न के बराबर इन्वेस्टमेंट से सुरु कर सके।
जी हां, आज जो बिजनेस के बारे में बताने जा रहा हूं उसका नाम है मोबाइल रिचार्ज बिजनेस।
इसलिए आर्टिकल के आखिर तक बने रहिए तभी आप को समझ आएगा कि मोबाइल रिचार्ज बिजनेस कैसे करे ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट मिले।
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो Mobile Recharge का बिजनेस सुरु करने के लिए लगभग जीरो इन्वेस्टमेंट लगेगा।
इसे पढ़े: दूसरे व्यापार करना चाहते है यहां सौ से अधिक बिजनेस आइडिया दिया हुआ है।
आपके जानकारी के लिए बता दूं, इसे आप पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर सुरु कर सकते है या फिर साइड बिजनेस के रूप में भी।
उसके बाद जैसे जैसे आपके मार्किट बनता जाएगा आप को इस बिजनेस के साथ एक दो चीज़ और ऐड करके इससे हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते।
तो आइए सुरु करते है आज की आर्टिकल मोबाइल रिचार्ज बिजनेस कैसे करे और इससे मुनाफा कमाए।
लेकिन उससे पहले आइये जान लेते है कि मोबाइल रिचार्ज बिजनेस होता क्या है?
Mobile Recharge Business kaise kare
इस बिजनेस सुरु करने से लेकर प्रॉफिट बनाने तक का सफर बारीकी से समझने के लिए ये आर्टिकल आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
इसे पढ़े: पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे करें
मोबाइल रिचार्ज बिजनेस का अवसर
किसी भी बिजनेस सुरु करने से पहले उस बिजनेस के अवसर कितना है उसके बारे में जान लेना बेहतर है।
क्योंकि जहां आप अपना समय तथा पैसा इन्वेस्ट करेंगे, उसके डिमांड अभी कितना है और आने वाले समय मे कितना होगा ये जानना जरूरी है।
मोबाइल रिचार्ज बिजनेस की अवसर के बारे में बात करे तो, अभी हर घर मे जितने सदस्य है उतने ही मोबाइल है।
यानी हर घर मे एवरेज तीन से चार मोबाइल फ़ोन है। और मोबाइल फ़ोन है मतलब उसे रिचार्ज करना होगा।
कहने का मतलब एक घर से हर महीने लगभग 700 से 900 रु का मोबाइल रिचार्ज हो जाते है। किसी किसी घर मे तो इससे भी ज्यादा।
मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए उन्हें किसी मोबाइल रिचार्ज करने वाले दुकान के पास जाना होता है। और दुकानदार मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाते है।
यदि हम मुद्दे की बात करे तो आने वाले समय मे घर घर मे हर व्यक्ति के पास मोबाइल होगा। यानी इस बिजनेस की डिमांड तो है।
परंतु Paytm, Google pay, phone pay इत्यादि एप्लीकेशन आ जाने के बाद इस बिजनेस की बाजार में थोड़ा मंदा आया है।
इसे पढ़े: Paytm Account कैसे बनाये
हालांकि इन सारे ऐप से दुकानदारों के कमाई में इजाफा भी हुए है। किस तरीके से इजाफा हुआ ये आर्टिकल के अंदर पता चलेगा।
सही जगह का चयन करना
किसी भी बिजनेस सुरु करने के लिए एक ऐसी जगज का चुनाव करना चाहिए जहां अधिक से अधिक लोगों का आना जाना हो।
इससे आपके बिजनेस में काफी पॉजिटिव इम्पैक्ट आएगा। आपके बिजनेस अधिक से अधिक लोगों तक जाएगा यानी अधिक कमाई होगी।
इसलिए बिजनेस सुरु करने के लिए मार्केट में कोई ऐसी जगह चुने जहां सबके नजर में आपके दुकान या सके।
यदि मार्केट में आपके खुद का जगह है तो ठीक है नहीं तो किराये पे ले सकते है।
इसके लिए ज्यादा बड़े जगह की जरूरत नहीं। आप चाहे तो छोटा मोटा स्टाल लगा सकते है। इससे ज्यादा खर्च नहीं आएगा।
मोबाइल रिचार्ज बिजनेस में लगने वाले जरूरी चीजें
अगर जगह का चुनाव हो गया है तो अब बारी है दूसरे चीज़ों की। इसके लिए आप को ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं।
सिर्फ दो चीज़ों की जरूरत है। पहला है, एक मोबाइल फ़ोन एबं एक कीपैड फ़ोन और दूसरा है, सारे सिम ऑपरेटर के फ्लेक्सी सिम जिससे आप रिचार्ज करेंगे।
इसे पढ़े: LED Bulbs बिजनेस कैसे सुरु करें
इसके अलावा Paytm, Phone pe, Google Pay, जैसे कुछ एप्लीकेशन की जरूरत है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
इन सारे ऐप के जरिये रिचार्ज करते है तो समय समय पर आपको कैशबैक भी मिलेगा। इससे आपके कमाई इजाफा होगा।
मोबाइल रिचार्ज बिजनेस लागत कितना लगेगा
हमने पहले ही बता चुके है कि यह एक छोटा बिजनेस है। इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं।
फिरभी यदि लागत की बात की जाए तो इस बिजनेस में 5000 रु काफी है।
परंतु हां, यदि आपके पास कोई स्मार्टफोन नहीं है तो हो सकता है थोड़ा ज्यादा पैसा लगे। आप यह पोस्ट पढ़ रहे है मतलब आपके पास स्मार्टफोन तो है यानी और स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत नहीं।
इसके अलावा आपको सिर्फ एक या दो कीपैड फ़ोन खरीदना होगा जिसके कुल कीमत 1000 से 1500 रु है।
रही बात फ्लेक्सी सिम की तो इसके लिए आप को रिटेलर बनना होगा हर ऑपरेटर का (JIO, Airtel, VI,इत्यादि)।
रिटेलर बनने के लिए आप अपने नजदीकी के जिओ स्टोर, एयरटेल स्टोर, वीआई (VI) स्टोर में कांटेक्ट कर सकते है।
इसे पढ़े: चुटकियों में किराना दुकान का लाइसेंस बनाये घर बैठे
इसके साथ दूसरे कौन सा बिजनेस करें
जैसे जैसे आपके मार्केट बनना सुरु हो जाये, आप अपने बिजनेस को भी बड़ा बनाना सुरु कर दीजिए इससे आप को ज्यादा पटॉफिट मिलेगा।
बिजनेस बाद बनाने के लिए दूसरे सामान रखने होंगे जैसे की DTH रिचार्ज, लिखने का पेन, नोटबुक, ज़ेरॉक्स मशीन, फॉर्म फील उप करने के लिए एक कंप्यूटर, हेडफोन, मोबाइल का बैक कवर, इत्यादि।
इसके अलावा नई सिम एक्टिवेशन के काम भी कर सकते है। इसमें भी अछि प्रॉफिट है।
आपको एक बोनस टिप देता हूं, अगर आपके दुकान गांव में है तो आप अपने कंप्यूटर में ऑडियो तथा वीडियो गाना डाऊनलोड करके रख सकते है।
क्योंकि, गांव के लोग गाना बगैरह फ़ोन में लोड करने के लिए दुकान पे ही जाते है।
इसके अलावा आप आधार कार्ड के जरिए बैंक से पैसा निकालने का काम भी कर सकते है।
जब कोई व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकालने आये तो उनसे 10रु करके चार्ज ले सकते है। इससे आपको अच्छे कमाई होंगे।
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े।
हर महीने मोबाइल रिचार्ज करके कमाई कितना होगा
आपके बिजनेस लोकेशन के ऊपर डिपेंड करेगा कि आप हर महीने कितने रुपये कमाएंगे। यदि ज्यादा लोगों तक आपके बिजनेस ले जा सके तो जाहिर सी बात है आप अच्छे अमाउंट कमा लेंगे।
फिरभी यदि मुनाफा की बात करे तो मोबाइल रिचार्ज करके हर महीने 10,000 से 15,000 आसानी से कमा सकते है।
यदि मोबाइल रिचार्ज के साथ साथ दूसरे बिजनेस की प्रारंभ करते है तो हर महीने 25,000 से 30,000रु कामना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
Conclusions: इस आर्टिकल में आप को मोबाइल रिचार्ज बिजनेस के बारे में बताया गया है। आशा करता हूं आप को सारे पॉइंट्स अच्छे से समझ आये होंगे।
इसे पढ़े:
• अनाज का बिजनेस कैसे सुरु करे
• ई-श्रम कार्ड बनकर सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाये
यदि मोबाइल रिचार्ज बिजनेस कैसे करे आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट सेक्शन है आपके लिए वहां कमेंट करके बता सकते है।
और आपके जो भी दोस्त मोबाइल रिचार्ज बिजनेस सुरु करना चाहते है उनके साथ यह आर्टिकल शेयर करे ताकि उन्हें भी Mobile Recharge Business kaise kare उसके बारे में जानकारी मिले।
ऐसे ही शानदार जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
मिलते है अगले पोस्ट में। धन्यवाद!
Sim card bijness karna hai
Ok