आज की इस महंगाई के ज़माने में हर इंसान पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसे कमाने चाहते।
इसलिए वो ऑनलाइन में गूगल तथा यूट्यूब पर पार्ट टाइम जॉब्स के बारे में सर्च करते रहते।
इसे पढ़े: Online पैसे कमाने की 10 वेबसाइट
परंतु आपको बता दूं, ऑनलाइन में जितने भी काम है उसमें से अधिकतर काम के लिए कोई न कोई स्किल्स की आवश्यकता है।
लेकिन हर इंसान के पास स्किल्स नहीं होते और जिनके पास है उन्हें अधिक समय नहीं मिलते। इस बजह से काम ढूंढना उनके लिए आसान नहीं बनता।
परंतु आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं, आज मैं आपको एक ऐसी काम के बारे में बताऊंगा जिसे हाउसवाइफ, स्टूडेंट्स, रिटायर्ड व्यक्ति, कोई कर सकेंगे।
इसमें कुछ खास स्किल्स की जरूरत नहीं। अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर चलाना जानते है तो आसानी से कर पाएंगे। उस काम के नाम है Data entry.
जी हां, डाटा एंट्री जॉब्स करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन के चलते डाटा एंट्री के काम ढूंढने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं।
आप घर बैठे अपने समय के मुताबिक Freelancer बनकर ये काम कर सकते है। और इसके बदले अच्छे खासे अमाउंट कमा सकते है।
तो आइए सुरु करते है सुरुवात से और बताते है कि डाटा एंट्री क्या है, डाटा एंट्री ऑपरेटर बनकर पैसे कैसे कमाते है, डाटा एंट्री ऑपरेटर के सैलरी कितने होते है, आपको कहा काम मिलेगा इत्यादि।
डाटा एंट्री जॉब्स क्या है
पहले आप जान लीजिए कि डाटा एंट्री क्या है। जैसे कि नाम से ही पता चल रहा होगा कि डाटा के मतलब तथ्य और एंट्री के मतलब भरना।
यानी किसी तथ्य को MS word, excel, power point के जरिए भरना, टेक्स्ट को पीडीएफ में परिवर्तित करना, पीडीएफ को टेक्स्ट में बदलना, वीडियो से टेक्स्ट बनाना इत्यादि।
इसे पढ़े: Virtual Assistant बनकर पैसे कमाए
इन सारे काम को ही डाटा एंट्री कहते। और इस तरह काम जिन लोग करते उन्हें डाटा एंट्री ऑपरेटर कहते है। डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए कुछ खास योग्यता की जरूरत नहीं।
ऐसे काम के लिए ये नहीं देखा जाते की आपके पास कौन से डिग्रीयां है, कितने दूर पढ़े है। वल्कि आपके काम करने के कार्यक्षमता माईन रखते।
आशा करता हूं, अब आप समझ गए होंगे कि डाटा एंट्री क्या है, और डाटा एंट्री ऑपरेटर किसे कहते है। अब आइये जानते है की कितने टाइप्स के डाटा एंट्री जॉब्स होते।
Types Data Entry Jobs (डाटा एंट्री जॉब्स के प्रकार)
डाटा एंट्री के कई तरह के जॉब्स उपलब्ध है ऑनलाइन तथा ऑफलाइन में। परंतु मैंने यहां पर कुछ डाटा एंट्री जॉब्स के बारे में बताये जो बिल्कुल आसान और सरल है।
इसे पढ़े: Youtube channel बनाकर पैसे कमाए
• सिंपल डाटा एंट्री जॉब्स: इस तरह के काम बहुत आसान होते है। ऐसे कामो के लिए कंपनी पीडीएफ बगैरह देते है और उसे आपको MS word file में टाइप करना पड़ता है।
हर एक पेज सही से पूरा करने के लिए आपको 30रु से 70रु तक मिलते है। आप कितने रुपए कमाएंगे ये निर्भर करेगा आपके टाइपिंग स्पीड के ऊपर।
• ऑनलाइन फॉर्म फील उप: ऑनलाइन फॉर्म फील उप एक और आसान डाटा एंट्री जॉब्स है। इसमें खाली फॉर्म दिया जाता है जिसे आपको भरना होता और उसके बदले पैसे मिलते।
फॉर्म भरते समय सही तरीके से सही डाटा भरना होता नहीं तो आपके पैसे कटौती भी हो सकती है जो आपके लिए नुकसानदेह।
• कॉपी एंड पेस्ट जॉब्स: ऐसे काम करने के लिए आपके कोई नॉलेज की आवश्यकता नहीं। आपको लिखे हुए कुछ फ़ाइल दिए जाते है जिसे कॉपी करके दूसरे फ़ाइल में पेस्ट करने होने।
ये सारे काम करने के लिए MS excel तथा spreadsheet अधिक उपयोग में आते है।
• फॉर्मेटिंग एंड करेक्शन: इस काम के लिए इंग्लिश लैंग्वेज की थोड़ा नॉलेज होना चाहिए। क्योंकि, आपको सिर्फ स्पेलिंग्स ठीक नहीं होता ग्रामेटिकल एरर भी चेक करना होता।
इसलिए यदि इंग्लिश भाषा मे आपके सही पकड़ है तो ही ऐसे काम करना नहीं तो आपके रेपुटेशन खराब होगा।
इसे पढ़े: Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
• ऑडियो से टेक्स्ट में में परिवर्तित करना: ऐसे कामो के लिए सुनने का स्किल्स अछि होनी चाहिए। क्योंकि, इसमें ऑडियो सुनने के बाद उसे सही से टेक्स्ट में बदलना है।
हालांकि, आज के समय कई तरह के सॉफ्टवेयर आ गया है जिसके चलते ये काम काफी आसान बन गया है।
• इमेज से टेक्स्ट: ऐसे डाटा एंट्री कामों मे इमेज दिए जाते है जिसे टेक्स्ट में बदलना होता। आपको कई तरह के इमेज दिए जा सकते है, इसमें अधिकतर स्क्रीनशॉट ही होते।
उस स्क्रीनशॉट को देखकर उसे Excel या spreadsheet में सही से लिखना होता।
• ऑनलाइन सर्वे जॉब्स: डाटा एंट्री के सबसे आसान काम है सर्वे फील करना। ऐसे काम ऑफ़लाइन तथा ऑनलाइन में मिल जाएंगे।
हर सर्वे के लिए 5 से 10 मिनट लगेगा जिसे सही से फील करने के बाद आपको पैसे मिल जाएंगे। सर्वे करके पैसे कमाने के लिए आप मेरे पसंदीदा सर्वे साइट पर जा सकते है।
इसे पढ़े: Swagbucks में सर्वे करके पैसे कमाए
• कैप्चा फिलिंग: डाटा एंट्री में सबसे आसान काम है कैप्चा फिलिंग। कैटच कई तरह के फॉरमेट में होते है जैसे, इमेज, नंबर, लेटर इत्यादि।
कैप्चा फिलिंग बहुत आसान है। इसमें कैप्चा देख देख कर फील करना होता और कैप्चा सही पर आपको पैसे मिल जाते।
• आर्टिकल राइटिंग: यदि आपको लिखना अच्छे लगते है तो आप दूसरे के ब्लॉग/वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिख सकते है।
इस काम मे अच्छे खासे पैसे है। आप चाहे तो यूट्यूब के लिए स्क्रिप्ट लिख सकते है।
आपको बता दूं, इन सारे काम के अलावा कई तरह के डाटा एंट्री जॉब्स है जिसे आप कर सकते।
डाटा एंट्री जॉब्स कहा मिलेगा
आपको बता दूं, डाटा एंट्री के जॉब्स ऑफ़लाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से होती है।
Online Data Entry Jobs Sites: यदि हम ऑनलाइन माध्यम की बात करे तो ये काफी आसान है और इसमें एक भी पैसे इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं।
ध्यान रहे, आज के समय डाटा एंट्री के नाम से कई सारे वेबसाइट मिल जाएंगे लेकिन उंसमे से अधिकते फ्रॉड है। ऐसे कंपनी डाटा एंट्री काम दिलाने के नाम से आपके पैसे लूटते है।
साथ मे ज्यादा पैसा की लालच भी देती है। आपको ऐसी लालच में नहीं फसनी है। यहां मैन कुछ प्रशिद्ध और विश्वसनीय वेबसाइटों के बारे में बताये है जहां आप निश्चित रूप से डाटा एंट्री के काम करके पैसे कमा सकते है।
• Amazon’s Mechanical Turk
• Truelancer
• Fiverr, यहां क्लिक करके पढ़े Fiverrसे पैसे कैसे कमाए
• UpWork
• Indeed
• Peopleperwork
• Freelancer
• 2Captcha
इन सारे साइट्स में आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के डाटा एंट्री के काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। हालांकि कुछ साइट के प्रीमियम प्लान भी है।
अगर आप प्रीमियम मेम्बरशिप लेते है तो आपको कुछ खास फीचर्स उपलब्ध कराए जाते है। मेरे हिसाब से आपको पहले से ही पैसे लगाना नहीं चाहिए।
जब आप इससे पैसे कमाने लग जाये तब चाहे तो प्रीमियम मेम्बरशिप के फायदे उठा सकते है। ये आपके लिए अच्छा रहगा।
इसे पढ़े: अपने मोबाइल से फ़ोटो खिंचकर पैसे कमाए
Offline Data Entry Jobs: यदि हम ऑफ़लाइन डाटा एंट्री की बात करे तो, आपको किसी कंपनी के अंडर में काम करना होगा।
नहीं तो आप स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, एनजीओ, छोटे बड़े कंपनी, आदि के साथ कांटेक्ट करके उनसे काम ले सकते है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर सैलरी
यदि हम डाटा एंट्री ऑपरेटर के सैलरी की बात करे तो, अधिकतर केस में कोई निर्धारित सैलरी नहीं होते।
परंतु हा, यदि कोई परमानेंट रूप से डाटा एंट्री ऑपरेटर के काम करते है तो उन्हें हर महीने 10,000 से 15,000 आसानी मिल जाते है।
और अगर आप ऑनलाइन में डाटा एंट्री के काम करते है तो सैलरी कितने होंगे ये आपके काम के ऊपर निर्भर करेगा।
आप जितना काम करेंगे उतने अधिक कमाएंगे। मेरे नजर में ऐसे कई सारे डाटा एंट्री ऑपरेटर है जो Freelance काम करके लाखो रुपए कमा रहे है।
Conclusion: आज की इस आर्टिकल में Data Entry के बारे में बताया गया है।
आशा करता हूं, डाटा एंट्री जॉब्स क्या है, कैसे करते है और कहा डाटा एंट्री जॉब्स मिलते है उसके बारे में आपको अच्छे से समझ आये होंगे।
अगर डाटा एंट्री से जुड़े कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में बताएं। और अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें।
ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे एबं हमे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया में फॉलो करें।
मिलते है अगले पोस्ट में। धन्यवाद!
I love 2captcha – a good service.
Okay Dear, wish to good journey!