पिछले पोस्ट में हमने बताये थे कि पेटीएम क्या है। उसे देखते हुए कई सारे पाठकगण हमे बताये है की उन्हें Paytm Account बनाना नहीं आता।
उनके रिक्वेस्ट ये है कि यदि मैं उनको बताऊं की paytm account kaise banaye जाते है तो उनके लिए काफी मददगार साबित होंगे।
इसलिए मैंने तय किये की आज की आर्टिकल सिर्फ उन भाइयों और बहनों के लिए है जिन्हें पेटीएम अकाउंट कैसे खोलें जाते के बारे में जानकारी नहीं है।
यदि आप भी उन पाठकों के अंदर आते है जिन्हें पता नहीं के पेटीएम क्या है तो पहले आप यहां क्लिक करके इस आर्टिकल को पढ़ लीजिए उसके बाद इसे पढियेगा तो अच्छा होगा।
>> Paytm क्या है बारीकी से समझे
Paytm Account kaise Banaye
आज के समय लोग paytm के मदत से घर बैठे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, गैस बिल पेमेंट, पानी के बिल पेमेंट, ऑनलाइन खाना आर्डर करना इत्यादि बड़े ही आसानी से कर रहे है।
इन सारे फीचर्स के अलावा आप घर बैठे अपने मोबाइल से फ्लाइट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग बगैरह चुटकियों में कर सकते है और खुसी की बात ये है कि इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज देना नहीं पड़ता।
>> आधार कार्ड से पैसे निकाले वो भी घर बैठे
इसलिए यदि आप भी इन सारे सुविधाओं को कहीं भी और कभी भी उपयोग करना चाहते हो तो आपके पास Paytm ID होना चाहिए। पेटीएम आईडी बनाने के लिए आपको Paytm account बनाना होगा।
तो आइए पेटीएम अकाउंट बनाने का पहले चरण की और बढ़ते है
• Download Paytm App: यदि आपके मोबाइल में पहले से ही पेटीएम ऐप इनस्टॉल है तो ठीक है नहीं तो गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना होगा ये बिल्कुल फी है।
• Open Paytm App: आपके मोबाइल में जैसे ही पेटीएम ऐप इनस्टॉल हो जाये उसे ओपन कर लेना है।
• Login or Create a New Account: जैसे ही ओपन करेंगे आपके सामने Login or Create a New Account के पेज ओपन हो जाएगा।
यहां पर आपके जो मोबाइल नंबर है वो ऑटोमेटिक आ जायेगा। यदि उस नंबर से आप paytm account बनाना चाहते है तो उसे सेलेस्ट कर लेना है।
यदि दूसरे किसी मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना चाहते तो NONE OF THE ABOVE पर क्लिक करके वो नंबर डाल देना है जिससे आप अकाउंट बनाना चाहते।
नंबर डालने के बाद Proceed Securely पर क्लिक कर देना है। ध्यान रहे जो भी नंबर आप देंगे उसमें OTP जाएगा। इसलिए वैध नंबर ही दीजियेगा।
यदि आपके सामने डायरेक्ट ये ऑप्शन न आकर इस तरह के पेज ओपन हो जाये (नीचे गए इमेज में देखे) तो आपके बाएं ओर प्रोफाइल का एक आइकॉन दिखाई दे रहा होगा वहां पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने Create an Account वाले ऑप्शन आ जाएंगे उसे क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालकर Proceed Securely पर क्लिक कर देना है।
अब कुछ परमिशन देने के लिए कहेगा उसे आपको allow करके आगे बढ़ जाना है।
• Verify OTP: आप जो भी मोबाइल नंबर दिए थे उस पर एक ओटीपी आएगा उसे सही से डाल देना है। जैसे ही ओटीपी डालेंगे आपके मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
ध्यान रहे यदि आपके सिम उसी मोबाइल में रहते है तो ऑटोमेटिक ओटीपी डिटेक्ट कर लेगा नहीं तो आपको मैन्युअली डालना पड़ेगा।
बधाई हो, आपके paytm account बनकर तैयार हो गया है। लेकिन रुकिए अभी और काम करना बाकी है नहीं तो आप पेटीएम इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
सबसे पहले आपको अपने बैंक के साथ पेटीएम को लिंक करना होगा। ये काफी आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें।
>> घर बैठे अपने मोबाइल से SBI Bank अकाउंट खोले
Paytm ke sath Bank Account kaise Link kare
इसके लिए आपको प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने Link Bank Account का ऑप्शन आ जायेगा वहां पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने सारे बैंक का नाम या जाएगा। आपके खाता जिस बैंक में है उसे सेलेस्ट कर लीजिए। सेलेस्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर वेरिफाई करने को कहेगा।
आप अपना मोबाइल नंबर डाल दे। ध्यान रहे आपके बैंक खाते के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उसके साथ पेटीएम भी लिंक होनी चाहिए।
जैसे ही वेरीफाई होगा आपको UPI पिन सेट करने के लिए कहेगा। यहां आपको छह डिजिट का पासवर्ड चुनना होगा। जो कि ट्रांजैक्शन के वक़्त लगेगा।
अब आप अपनर बैंक से पेटीएम वॉलेट में पैसा डालकर रिचार्ज, बिल पेमेंट, शॉपिंग, बस, ट्रैन बुकिंग, इत्यादि कर सकते है।
Paytm ke KYC Kaise kare
पहले आपको पेटीएम एग्जीक्यूटिव के पास जाना पड़ता था kyc करने के लिए। लेकिन अभी के समय kyc करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं।
आप अपने घर पर हो अपने मोबाइल से kyc लर सकते है। इसके लिए आपको KYC वाले सेक्शन में जाना होगा। वह पर आपको VIDEO KYC के ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करके kyc कम्पलीट करना है।
ध्यान रहे वीडियो kyc सुरु करने से पहले आप अपने आधार कार्ड पैन कार्ड पास में रखे। ये सारे दस्तावेजों की जरूरत होगी।
>> PAN Card कैसे बनाये जाते है
उसके बाद पेटीएम एग्जीक्यूटिव आपको वीडियो कॉल करेंगे और आपको सवाल पूछेंगे साथ मे इन दस्तावेजों की फ़ोटो भी लेंगे तब जाकर आपके kyc कम्पलीट हो जाएगा।
लीजिए हो गया आपके Paytm Account रेडी। अब आप इसके सारे सुविधाओं का लुत्फ उठा सकते है।
Paytm Use Karne ke Fayde
पेटीएम उपयोग करने के कई सारे फायदे है। जैसे कि, ऑनलाइन शॉपिंग, प्रीपेड तथा पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज, गैस बिल पेमेंट, पानी के बिल पेमेंट, DTH रिचार्ज, फ्री कैशबैक, बस टिकट बुकिंग, ट्रैन टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, ऑनलाइन खाना आर्डर इत्यादि काम आप एक सेकंड के अंदर कर सकते है पेटीएम के मदत से।
पेटीएम अकाउंट लॉगिन कैसे करे
पेटीएम अकाउंट को लॉगिन करने के लिए आप सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन कर लीजिए। जैसे ओपन करेंगे आपके सामने लॉगिन करने का पेज खुल जायेगा।
अब आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर जैसे ही Proceed वाले बटन पर क्लिक करेंगे आप अपने पेटीएम अकाउंट के अंदर लॉगिन हो जाएंगे।
>> Hotstar के VIP सब्सक्रिप्शन फ्री में लीजिए
Conclusion: दोस्तो, ये रहा आज की आर्टिकल Paytm Account kaise Banaye के बारे जानकारी। आशा करना हूं पेटीएम अकाउंट कैसे खोलें जाते है आपको समझ आया होगा।
अगर कोई दिक्कत आये तो कमेंट सेक्शन में बताना और कोई सवाल या सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करना मत भूलना।
ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लेना और हमे सोशल मीडिया फॉलो करना।
मिलते है अगले पोस्ट मैं। धन्यवाद!