पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताये थे कि अगर आप एक बिजनेसमैन है तो आपके पास जीएसटी नंबर होना चाहिए।
ये आपके बिजनेस को सुरक्षित और सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने के लिए मदत करती है।
मैंने आपको पहले बताये थे की अगर आपके बिजनेस को विस्तार करना है ऑनलाइन एक अच्छा माध्यम है।
और ऑनलाइन सामान बेचने के लिए सबसे पहले आपके पास जीएसटी नंबर होना चाहिए।
तब जाकर आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स साइट पर अपना बिजनेस को लिस्ट कर पाएंगे और करोड़ों लोगों तक अपना बिजनेस लेकर जा सकेंगे।
इसे देखते हुए बहुत सारे लोगो के कमेंट आ रहे है कि जीएसटी नंबर कैसे प्राप्त करें जाते है इसके बारे में एक डिटेल्स आर्टिकल लिखिए।
इसलिए मैंने तय किये आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि gst number kaise le ताकि आगे जाकर कोई दिक्कत न आये।
तो आइए सुरु करते है आज की आर्टिकल और आपको बताते है कि GST Registration करे करे जाते है।
लेकिन उससे पहले जिन्हें पता नहीं के जीएसटी क्या है उनके लिए बता दूं,
GST क्या है
GST का पूरा नाम है Goods And Services Tax. हिंदी में इसे कहते है बस्तु एबं सेवा कर।
यानी जब किसी बस्तु के खरीददारी किये जाते है या फिर किसी सेवा प्रदान किये जाते है उस पर जो टैक्स सरकार को देना होता है उसे ही जीएसटी कहते है।
जीएसटी लाने से पहले हमारे देश मे कई तरह के टैक्स व्यवस्था हुए करते होते थे जैसे, वैट टैक्स, सर्विस टैक्स, एक्साइज टैक्स इत्यादि।
इससे ग्राहकों को जाने अनजाने में सरकार को अधिक कर प्रदान करना होता था। क्योंकि, भिन्न भिन्न राज्य के सरकार द्वारा अपने हिसाब से टैक्स लगाए जाते थे।
इससे एक ही सामान का अलग अलग जगह पर अलग अलग अलग मूल्य देखने को मिलते थे। जिसके असर आम आदमियों पर सबसे ज्यादा होता था। उन्हें सरकार को अधिक भुगतान करना होता था।
इसे देखते हुए पूरे देश मे टैक्स के समानता लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1st जुलाई 2017 को जीएसटी की सुरुवात की।
जीएसटी को पांच स्लैब में बांटा गया है। इन पांच श्रेणियों में अलग अलग सामान को रखा है जिसके टैक्स प्रतिशत अलग है।
सबसे पहले आप यहां क्लिक कर के जीएसटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे। यहां आपको पता चलेगा कि आपके प्रोडक्ट जीएसटी के दायरे में आते है या नहीं। यदि आते है तो कौन सा स्लैब में। कितने प्रकार के जीएसटी है इत्यादि।
आशा करता हूं, अपने उस आर्टिकल को पढ़ लिए है अब आइये जानते है कि GST Registration करने के लिए कौन सा दस्तावेजों की जरूरत है।
GST Registration के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपके पास इन सारे दस्तावेज रहना होगा:
• पैन कार्ड (यदि बिजनेस के नाम से पैन कार्ड है तो वो दीजिए नहीं तो बिजनेस यदि प्रोप्रिएटरशिप बिजनेस है तो मालिक के नाम से जो पैन कार्ड है वो दीजिए)
इसे पढ़े: PAN Card बनाने की पूरी जानकारी
• पहचान पत्र (वोटर आईडी/आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस)
• एड्रेस प्रूफ (वोटर कार्ड/आधार कार्ड/इलेक्ट्रिक बिल)
• बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
इसे पढ़े: घर बैठे SBI बैंक में अकाउंट खोले
जीएसटी रजिस्ट्रेशन फीस
जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एक भी रुपिया देने की जरूरत नहीं क्योंकि जीएसटी रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फ्री है।
लेकिन यदि आप किसी थर्ड पार्टी के मदत से करते है तो उनलोग अपने चार्ज लेते है। लेकिन ध्यान रहे जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए एक भी पैसा नहीं लगते।
आपको बता दूं, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी को भी एक पैसा देने के जरूरत नहीं तो खुद अपने मोबाइल से रजिस्टर कर पाएंगे।
GST Number Kaise le (जीएसटी नंबर कैसे प्राप्त करें)
जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बताई गई स्टेप्स फॉलो करना होगा:
स्टेप 1: जीएसटी के ऑफिसियल साइट पे जाए
सबसे पहले आप जीएसटी के ऑफिसियल साइट पर जाए। आप गूगल पर https://www.gst.gov.in/ लिखकर जा सकते है।
जैसे ही साइट ओपन होगा आपके सामने कुछ इस तरह के एक पेज ओपन होगा। अच्छे से समझने के लिए इमेज फॉलो करें।
अब आपको Services पर क्लिक कर देना है। जैसे क्लिक करेंगे Registration का एक दूसरा बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही दूसरा पेज ओपन होगा। यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा।
• पहला है, New Registration
• दूसरा है, Track Application Status
• तीसरा है, Application for Filling Clarifications
आपको पहले वाले ऑप्शन चुन लेना है और New Registration पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करते है नई पेज ओपन होगा। यहां एक फॉर्म खुलेगा जिसे सही से फील करना है।
स्टेप 2: फील New Registration डिटेल्स
अच्छे से समझने के लिए नीचे दी गई इमेज को फॉलो कीजिए
• I am a: इस बॉक्स में, आप कौन है (Taxpayer/Tax Deductor/Tax Collector/GST Practitioner इत्यादि) Select पर क्लिक करके चुन लेना है।
• State/UT: इस वाले घर मे, आप जिस राज्य से है उस राज्य के नाम चुन लीजिए।
• District: आप जिले के नाम सेलेस्ट कर लीजिए।
• Legal Name of Business: आपके बिजनेस जिस नाम रजिस्टर है वो नाम डाल दीजिए। ध्यान रहे यदि बिजनेस के नाम से पैन कार्ड है तो पैन कार्ड के अनुसार ही नाम डालना होगा।
इसे पढ़े: घर बैठे 3 मिनट में दुकान का लाइसेंस बनाये
• Permanent Accoumt Number (PAN): अब आप उस पैन कार्ड के नंबर सही से दर्ज कर दीजिए।
• Email Address: आपके पास जो भी वैध ईमेल आईडी है वो डाल दीजिए। ध्यान रहे एक्टिव वाले ईमेल ही डालना है। इसमें एक OTP आएगा उसे वेरिफाई करना होगा।
• Mobile Number: वैध ईमेल की तरह वैध मोबाइल नंबर भी देना है। इसमें भी एक OTP आएगा जिसे वेरीफाई करना है।
अब आपको PROCEED वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने नई पेज खुल जायेगा।
स्टेप 3: OTP वेरिफाई करना है
इस पेज में OTP वेरिफाई करने के लिए बताएगा। आप जो मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी दिए थे उसमें अलग अलग ओटीपी जाएगा। उसे डालकर वेरिफाई कर लेना है। एबं PROCEED वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही क्लिक करेंगे जीएसटी रजिस्ट्रेशन के पार्ट A कम्पलीट होगा। और आपको एक TRN नंबर दिया जाएगा। उसे किसी जगह नोट कर लीजिए।
यही TRN नंबर आपको लॉगिन होने में काम आएगा। आपके ईमेल पर भी इस TRN नंबर भेजा जाएगा। उसे चेक कर लीजिए। अब आप PROCEED वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए।
ध्यान रहे: बाकी के पूरे प्रॉसेस आपको 15 दिन के अंदर पूरा कर लेना है नहीं तो ये रजिस्ट्रेशन वैलिड नहीं रहेगा।
स्टेप 4: फील TRN नंबर
आप जो TRN नंबर नोट करके रखे थे उसे इस पेज में डालना है एबं कैप्चा फील करके PROCEED पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5: वेरिफाई ओटीपी
दुबारा से आपको ओटीपी वेरिफाई करना है। आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर जो भी ओटीपी जाएगा उसमें से किसी भी एक ओटीपी से आप वेरिफाई कर सकते है।
ओटीपी डालने के बाद आप PROCEED वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए।
जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। जहां एप्लीकेशन के सारे डिटेल्स भरना है।
डैशबोर्ड में Action के नीचे पैन की एक आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही फॉर्म ओपन हो जाएगा।
स्टेप 6: फील बिजनेस डिटेल्स
यहां आपके बिजनेस का लीगल नाम, ट्रेड नाम, बिजनेस के कैटेगरी, जिस दिन बिजनेस सुरु किये है उसके डेट, बिजनेस लायबिलिटी डेट, इत्यादि भरकर Save & Continue पर क्लिक कर देना है।
इसे पढ़े: बिजनेस सुरु करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
स्टेप 7: फील प्रमोटर/पार्टनर डिटेल्स
आप जिसके नंबर से जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर रहे है उसके नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, डालना है।
नेक्स्ट, आपके आइडेंटिटी डिटेल्स देना है, यहां आपके दीजिग्नेशन, आधार नंबर, भारतीय है कि नहीं इत्यादि जानकारी दे देना है।
अब आपके एड्रेस प्रूफ देना है। आप जिस सिटी में रहते है उसके नाम, जिला, राज्य, पिन नंबर इत्यादि सही से भर देना है।
अब आप जिसके नाम से जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर रहे है उसके फोटो अपलोड करना है।
यदि आपके बिजनेस प्रोप्रिएटरशिप बिजनेस है तो Other Information को टर्न ऑन करके Save & Continue पर क्लिक कर देना है।
• स्टेप 8: ऑथोराइज़्ड सिग्नटोरी
यदि अपने Other information को टर्न ऑन किये है तो ऑटोमेटिक सारे ऑप्शन फील हो जाएगा। और नहीं किये है तो आप जिसे भी ऑथोराइज़्ड करना चाहते है उसके डिटेल्स भरकर Save & Continue पर क्लिक कर दीजिए।
• स्टेप 9: प्रिंसिपल प्लेस ऑफ बिजनेस दर्ज करे
Principal place of Business वाले इस सेक्शन में आपके बिजनेस एड्रेस देना है। आप जिस जगह बिजनेस करेंगे उसके पूरे एड्रेस, कांटेक्ट नंबर, एबं जो भी डॉक्युमेंट्स मांगे वो अपलोड कर के Save & Continue पर क्लिक कर दीजिए।
• स्टेप 10: गुड्स एंड सर्विसेज सेलेस्ट करे
आपके क्या सर्विसेज या गुड्स (माल) है वो सेलेस्ट कर लीजिए। यहां आपको पांच कमोडिटी ऐड कर के Save & Continue बटन पर क्लिक कर देना है।
• स्टेप 11: स्टेट स्पेसिफिक इंफोमेशन
इन सेक्शन में जो डिटेल्स मांगेगा यदि आपके पास है तो डाल दीजिए नहीं तो Save & Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाये।
• स्टापे 12: आधार ऑथेंटिकेशन
यहां आपको टर्न ऑन करके yes कर देना है जैसे ही करेंगे आपके आधार के साथ जिस मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसमें एक ओटीपी आएगा उसे डाल देना है।
• स्टेप 13: वेरिफिकेशन
ये है आखरी ऑप्शन यहां पर एक चैक बॉक्स मिलेगा वहां क्लिक करके टिक लगा देना है। एबं प्लेस के नाम डाल देना है और Submit with EVC पर क्लिक कर देना है।
अब आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल पर एक ओटीपी आएगा। किसी भी एक ओटीपी डालकर वैलिड कर देना है।
बधाई हो, अब आपके सामने SUCCESS का एक नोट आएगा। यानी आपके एप्लीकेशन प्रॉसेस सक्सेसफुल हुआ है। अब आपके ईमेल पर ARN नंबर भेजा जाएगा। जिसके जरिए आप एप्लीकेशन के स्टेटस चेक कर पैरंगे।
अब आइये जानते है कि आप कैसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन के स्टेटस चेक करेंगे।
इसे पढ़े: FSSAI या फ़ूड लाइसेंस कैसे बनाये
GST Registration Status Check
जीएसटी रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के लिए आप फिर से इस https://www.gst.gov.in/ साइट को ओपन कीजिए।
यहां आपको Services के बटन मिलेगा वहां पर क्लिक कर देना है। जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने New Registration के ऑप्शन आ जायेगा उसमें क्लिक कर देना है।
जैसे क्लिक करेंगे नई पेज में तीन ऑप्शन आएगा जैसे
• New Registration
• Track Application Status
• Application for Filling Clarifications
यहां आपको दूसरा ऑप्शन (Track Application Status) पर क्लिक कर देना है।
अब आपके ईमेल आईडी पर जो ARN नंबर आये थे उसे डालकर Search पर क्लिक कर देना है। जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने पूरे डिटेल्स आ जायेगा।
Conclusion: दोस्तों, आज की इस आर्टिकल में आपको बताया गया है कि gst number kaise le, जीएसटी रजिस्ट्रेशन फीस, कितने दिन लगते है, क्या दस्तावेज जरूरी है इत्यादि।
आशा करता हूं, आज की आर्टिकल जीएसटी नंबर कैसे प्राप्त करें आपको पसंद आये होंगे। आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में बताना।
और कोई सवाल या सुझाव है तो वह भी कमेंट कर सकते है हम आपको जरूर मदत करेंगे। ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हिमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें एबं हमे सोशल मीडिया में फॉलो करें।
मिलते है अगले पोस्ट में। धन्यवाद!