क्या आप डेंटिस्ट बनना चाहते है? अगर ऐसा है तो आज की आर्टिकल आपके लिए। इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे कि आप कैसे दांतो का डॉक्टर बनेंगे।
जी हां, यहां आपको बताया जाएगा कि डेंटिस्ट कैसे बने जाते है, इसके लिए कौन सा एग्जाम देना होगा, फीस कितनी होगी, सिलेबस क्या है, क्या जॉब्स मिलेगा, सैलरी कितनी होगी, इत्यादि।
यदि आप इन सारे विषय के बारे में बारीकी से जानना है तो पोस्ट के हर एक स्टेप को ध्यानपूर्वक पढिये। आशा करता हूं, उसके बाद आपके मन मे डेंटल कोर्स से जुड़े कोई भी सवाल नहीं रहेगा।
जिन छात्रों ने आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहते है उनके पहली प्राथमिकता होती है MBBS डॉक्टर बनना। लेकिन इसमें इतना खर्च है जो हर फैमिली के बस में नहीं।
आपको बता दूं, चिकित्सा के क्षेत्र में एमबीबीएस के अलावा अगर किसी दूसरे कोर्स के सबसे ज्यादा डिमांड है तो वो है डेंटल।
>> Pharmacist कैसे बनें पूरी जानकारी
जी हां, डेंटल के कोर्स करने में एमबीबीएस जितने खर्च भी नहीं होते और पढ़ाई भी तुलनात्मक काफी आसान है।
इसलिए, अगर किसी छात्र के पारिवारिक स्थिति सही नहीं है या फिर किसी दूसरे कारण से वो एमबीबीएस डॉक्टर नहीं बन पाए तो उनके दूसरे प्राथमिकता है डेंटिस्ट बनना यानी दांतो का डॉक्टर बनना।
तो आइए सुरु करते है आज की आर्टिकल और बताते है कि आप कैसे डेंटिस्ट बनेंगे, इसके लिए कौन सा एग्जाम देना होगा, इत्यादि।
Dentist बनने की पूरी जानकारी (Dental Course Details)
पहले आपको बता दूं, डेंटिस्ट उन्हें कहा जाते है जो दांतो की चिकित्सा करते है यानी जिन्होंने डेंटल्स के कोर्स किये हुए है उन्हें डेंटिस्ट कहा जाता है।
डेंटिस्ट बनने के लिए BDS (Bachelor of Dental Surgery) के कोर्स करना जरूरी है। बीडीएस को डेंटल कोर्स के नाम से भी जाने जाते है।
ये पांच साल की एक ग्रेजुएशन कोर्स है जिसके चार साल पढ़ाई और बाकी के एक साल इंटर्नशिप करना होता है। इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को स्टाइपेंड भी दिया जाता है।
इन पांच साल पूरा होने के पश्चात छात्रों को डेंटिस्ट के डिग्री प्राप्त होती है। जिसके चलते वो चाहे तो सरकारी या प्राइवेट किसी भी अस्पताल में दांतो के डॉक्टर के रूप में काम कर सकते है।
यदि आप डेंटिस्ट बनने के सोच रहे है तो आपके जानकारी के लिए बता दूं, इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। जो आपको आगे बताया गया है।
डेंटिस्ट बनने के लिए योग्यताएं
डेंटिस्ट बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, तथा बायोलॉजी लेकर 12वी पास करना होगा।
12 वी में न्यूनतम 45 प्रतिशत से 50 प्रतिशत नंबर होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत तथा दूसरे वर्ग के लिए न्यूनतम 50 प्रतिधात।
और आयु की बात करे तो, इसके लिए न्यूनतम 17 साल की आयु होनी आवश्यक है। इसके अलावा कोई ऐज लिमिट नहीं है।
यह भी पढ़े:
Dentist kaise Bane
यदि आप सोच रहे है कि डेंटिस्ट कैसे बने जाते है तो आपके जानकारी के लिए बता दूं, इसके लिए आपको BDS (Bachelor of Dental Surgery) करना होगा। बीडीएस करने का क्या स्टेप्स है वो आपको आगे बताये गए है।
• अच्छे नंबर से 10वी पास करे: डेंटिस्ट बनने का पहली स्टेप सुरु होती है 10वी से। सबसे पहले अच्छे नंबर से 10वी पास करना होता।
क्योंकि, 10वी के नंबर के आधार पर ये तय होता है कि, आगे जाकर कौन सा दिशा में जाएंगे साइंस, आर्ट्स, या कॉमर्स।
इसलिए, अच्छे नंबर से 10वी पास करना चाहिए। उसके बाद 11वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, तथा बायोलॉजी के विषय चयन करना है।
• साइंस लेकर 12वी पास करे: फिजिक्स, केमिस्ट्री, तथा बायोलॉजी लेकर न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर से 12वी पास करे। तभी आप बीडीएस करने का योग्य बनेंगे।
• एंट्रेंस एग्जाम के तैयारी करें: BDS डॉक्टर यानी डेंटिस्ट बनने हेतु आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसे NEET के नाम से जाने जाते है।
इस एग्जाम में पूरे देश के छात्रों भाग लेते है जिनके उद्देश्य है डॉक्टर बनना। इसलिए आपको पहले से तैयारी करनी है तभी आप इसमें उत्तीर्ण हो सकते नहीं तो संभव नहीं।
• एंट्रेंस एग्जाम के एप्लीकेशन फॉर्म फील उप: हर साल दिसंबर-फरवरी के बीच नीट एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म छोड़े जाते है उसे फील करना है।
एप्लीकेशन भरते समय आपके सारे दस्तावेज जैसे, कैंडिडेट के फोटोग्राफ, सिग्नेचर, बाएं हाथ के थम्ब इम्प्रेशन, माध्यमिक के एडमिट कार्ड, मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, 12वी के मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट एबं आधार कार्ड।
इसके अलावा वैध मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी चाहिए। फॉर्म फील करते समय इसके फीस भी भर देना है।
• काउंसलिंग में अंश ग्रहण करे: एंट्रेंस में प्राप्त नंबर के आधार पर रैंक तैयार होता है और उसके आधार पर काउंसलिंग कराया जाता है।
काउंसलिंग में अंश ग्रहण करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होता। काउंसलिंग में आप अपने मन पसंद चुन सकते है। यदि आपके प्राप्त नंबर और नसीब, दोनों अच्छा रहे तो आपको सीट प्राप्त हो जाएगा।
• एडमिशन प्रॉसेस: यदि आपके रैंक अच्छा हुए तो चांस है तो सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा नहीं तो आप किसी प्राइवेट कॉलेज से BDS कर सकते है।
>> GNM Nurse बनने की पूरी डिटेल्स
BDS के कोर्स फीस
यदि आप सोच रहे है कि BDS में कितना खर्च आता है तो आपके जानकारी के लिए बता दूं, सरकारी कॉलेज में इस कोर्स के लिए उत्तन ज्यादा खर्च नहीं।
परंतु यदि आपको किसी प्राइवेट कॉलेज से करना पड़े तो लगभग 10,00,000 से 20,00,000 तक खर्च आते है। इसलिए, सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने की हमेसा कोशिश करे। और इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करना होगा।
BDS Ke Syllabus
>> B pharma Course करके फार्मासिस्ट बने
डेंटल पांच साल की प्रोफेशनल कोर्स है। जिसके चार साल पढ़ाई तथा एक के इंटर्नशिप है। इन चार साल में अलग अलग सब्जेक्ट्स पढ़ाया जाता है।
• General Human Anatomy including Embryology and Histology
• General Human Physiology and Biochemistry, Nutrition and Dietics
• Dental Anatomy, Embryology and Oral Histology
• Dental Materials
• Pre-clinical Prosthodontics and Crown & Bridge
• General Pathology and Microbiology
• General and Dental Pharmacology and Therapeutics
• Pre clinical Conservative Dentistry
• Pre clinical Prosthodontics and Crown & Bridge
• Oral Pathology & Oral Microbiology
• General Medicine
• General Surgery
• Conservative Dentistry and Endodontics
• Oral & Maxillofacial Surgery
• Oral Medicine and Radiology
• Orthodontics & Dentofacial Orthopaedics
• Paediatric & Preventive Dentistry
• Periodontology
• Prosthodontics and Crown & Bridge
BDS ke Baad Kare
BDS यानी डेंटल करने के पश्चात आप डेंटिस्ट यानी दांतो के डॉक्टर बन जाते है। जैसे ही आप डॉक्टर बनते है आपको कई तरह के काम मिल जाते है। या फिर आप चाहे तो आगे जाकर MDS कर सकते है
• सरकारी अस्पताल
• प्राइवेट अस्पताल
• नर्सिंग होम
• प्राइवेट क्लिनिक
• साइंटिस्ट
• फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री
• पब्लिक कंपनी
इत्यादि जगह पर आपको आसानी से कम मिल जाते है।
BDS के सैलरी कितनी
बीडीएस करने के पश्चात अछि सैलरी पैकेज मिलते है। आपके सैलरी कितना होगा ये निर्भर करेगा आप कौन सा क्षेत्र में काम करते है।
यदि हम एवरेज सैलरी की बात करे 40,000 से 50,000 तक सैलरी आसानी से मिलते है।
Top Dental College
• King George’s Medical University (KGMU), Lucknow, Uttar Pradesh
• Kothiwal Dental College and Research Centre (KDCRC), Moradabad, Uttar Pradesh
• Manipal College of Dental Sciences (MCODS), Mangalore, Karnataka
• Government Dental College & Hospital, Mumbai, Maharashtra
• Dr. R. Ahmed Dental College and Hospital, Kolkata, West Bengal
• Sri Ramachandra Dental College, Chennai, Tamil Nadu
Conclusion: यहां आपको बताया गया है कि, डेंटिस्ट कैसे बने जाते है, इसके लिए कौन सा एग्जाम देना होता है, BDS में कितना खर्च कितना है, सैलरी कितनी है, इत्यादि।
आशा करता हूं, dentist kaise bane इसके बारे में आपको अच्छे से समझ आये होंगे। यदि कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में बताये और अपने दोस्तों के साथ करना मत भूलिए।
ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कटे एबं हमे सोशल मीडिया फॉलो करें।
मिलते है अगले पोस्ट में। धन्यवाद!