क्या आपको जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर चाहिए बैलेंस चेक करने के लिए?
यदि ऐसा है तो आज की आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जिला सहकारी बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर क्या है।
तो आइए सुरु करते हूं सुरुवात से और आपको बताते है कि आप कैसे जिला सहकारी बैंक अकाउंट के बैलेंस पता कर सकते है।
• पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले
• किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करें
जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर
हर बैंक के तरह जिला सहकारी बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल सर्विसेज चालू की है। जिससे आप अपने मोबाइल से ही बैलेंस पता कर पाएंगे।
लेकिन इस सुविधा के लुफ्त उठाने के लिए, सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्टर करना होगा।
रजिस्टर करने के लिए आप अपने जिला सहकारी बैंक के ब्रांच में जाये एबं एक फॉर्म फिलअप करके अपने पहचान पत्र (पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर कार्ड/राशन कार्ड आदि) के ज़ेरॉक्स के साथ जमा कर दे।
इसके बाद बैंक अधिकारियों द्वारा चेक करके आपके मोबाइल नंबर को बैंक खाते के साथ लिंक कर दिया जायेगा।
तब जाकर आप कॉल करके जिला सहकारी बैंक के बैलेंस चेक कर सकेंगे। यहां पर जिला सहकारी बैंक के बैलेंस चेक नंबर दी गई है
बैंक | कांटेक्ट डिटेल्स |
मुरादाबाद जिला सहकारी बैंक | 0591 – 2412306 / 241537 [email protected] |
जिला सहकारी बैंक ग़ाज़ियाबाद | +91 120 2824884, 85, 86 [email protected] |
जिला सहकारी बैंक आज़मगढ़ | 9451869390 |
जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़ | 05964-225133,227705,228627,225276 [email protected] |
जिला सहकारी बैंक कानपुर | 0512-2662795 [email protected] |
जिला सहकारी बैंक बालाघाट | 07632-241769 [email protected] |
जिला सहकारी बैंक बस्ती | 9336732393 [email protected] |
जिला सहकारी बैंक राजगढ़ | 7372-255044 [email protected] |
जिला सहकारी बैंक मैनपुरी | 8392915701 [email protected] |
जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर
इन नंबर के अलावा आप टोल फ्री नंबर के जरिये बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस 0120-2824884/85/86 नंबर पर कॉल कर सकते है।
और अगर कोई सहायता की जरूरत पड़े तो भी इस नंबर पर कॉल करके अपने समस्याओं का समाधान कर सकते है।
Conclusion: ये रहा आज की आर्टिकल जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारे में।
आशा करता हूं, ये पोस्ट आपको पसंद आये होंगे अगर बैलेंस करते समय कोई परेशानी आये तो जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है।
ऐसे ही शानदार जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और हमे सोशल मीडिया में फॉलो करें।
मिलते है अगले पोस्ट में। धन्यवाद!
Sir जिला फिरोजाबाद की सहकारी समिति बैंक का ब्लांस चेक करना है
Diya hua process se check kijiye