यदि आप गूगल में सर्च कर रहे है कि SBI Bank me Account kaise khole?, SBI बैंक में Zero Balance savings account कैसे खोले?
तो आपको बता दूं, आप बिलकुल सही जगह पर आये है। आज की इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की आप घर बैठे SBI में Online Zero Balance Savings Account कैसे खोलेंगे।
इन्हें पढ़े:
इस पोस्ट के एंड तक ध्यानपूर्वक पढिये तभी आपको पता चलेगा कि भारतीय स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करते है, कौन इसके लिए एलिजिबल है, क्या दस्तावेजों की जरूरत होगी, इंटरेस्ट दर क्या होगा, इत्यादि।
How to opening SBI account
249,448 कर्मचारियों, 22,141 ब्रांच, तथा 58,555 ATMs के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक बना हुआ है 1806 साल से।
SBI बैंक के द्वारा ग्राहकों को कई सारे सुविधा प्रदान की जाती है जो दूसरे किसी बैंक में नहीं मिलते। इसलिए हर भारतिय SBI में अकाउंट खोलना चाहते।
यदि आप समय की कमी की बजाए से बैंक जाकर अकाउंट नहीं ओपन कर पा रहे है तो आपको बता दूं, आप घर बैठे 5 से 10 मिनट के अंदर अपना सेविंग्स अकाउंट खोल सकते है।
लेकिन उससे पहले एसबीआई बैंक द्वारा प्रदान की गई सेविंग्स अकाउंट के टाइप्स के बारे में थोड़ा बात कर लेते है। (इन्हें पढ़े: आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?)
Types of SBI Savings Account (एसबीआई सेविंग्स अकाउंट के प्रकार)
• Basics Savings Bank Account: ये एक नार्मल सेविंग्स अकाउंट है। इस अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम 18 की आयु होनी चाहिए।
इसमें मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नहीं। अगर खाते की बैलेंस जीरो है तो भी इसके लिए कोई पेनल्टी नहीं लगते। इस अकाउंट के साथ एटीएम, पासबुक बगैरह मिल जाते है।
• SBI Salary Account: ये भी जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट ही है परंतु उन लोगो के लिए जिन्हें हर महीने सैलरी मिलते है। यानी नौकरी के साथ जुड़े हुए है।
ध्यान रहे, यदि लगातार तीन महीने तक आपके इस अकाउंट में सैलरी नहीं आते तो इस अकाउंट को नार्मल अकाउंट में रूपांतरित कर दिया जाता है। तब आपको मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करना होगा।
• Digital Savings Account: डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं। आप घर बैठे ही Yono SBI ऐप के जरिए सेविंग्स अकाउंट खोल सकते है।
इसमें घर से ही Video KYC करने की सुविधा प्रदान की गई है। इस अकाउंट के साथ कई सारे फैसिलिटीज बैंक द्वारा दी गयी है जो हम आगे जनेंगे। (इन्हें पढ़े: मिस्ड कॉल देकर SBI Bank Balance check करें)
आज की इस आर्टिकल पे हम इसी Digital Savings Account opening के बारे में जानने वाले है।
तो आइए सुरु करते है और आपको बताते है कि SBI Bank me Account kaise khole जाते है।
Savings Account खोलने के लिए Eligibilities
SBI बैंक में अकाउंट खोलने के लिए इन एलिजिबिलिटी से गुजरना होगा।
• आवेदक को भारतीय होना होगा।
• आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल होना चाहिए।
• पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड।
• एड्रेस प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड।
भारतीय स्टेट बैंक खाता खोलने के दस्तावेजों
आज की इस पोस्ट में हम डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने के बात कर रहे है। इस Insta Plus Saving Account खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
• आपके आधार कार्ड (मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
SBI Bank me Account kaise khole
जीरो बैलेंस एसबीआई सेविंग्स अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित कुछ स्टेप्स फॉलो करना होना।
• Download YONO App: सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Yono ऐप डाउनलोड कीजिए।
• Open YONO App: अब उसे ओपन करे। जैसे ही ओपन करेंगे आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा
1. New to SBI
2. Existing Customer
3. I have activation code
हम लोग नई अकाउंट खोल रहे है इसलिए,New to SBI पर क्लिक करना होगा। जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने दो ऑप्शन आएगा
1. Open Savings Account
2. Home Loan
आपको Open Savings Account पर क्लिक करना है। फिर से आपके सामने दो ऑप्शन आ जायेगा।
1. Without Branch Visit
2. With Branch Visit
यदि आप without branch visit वाले ऑप्शन सेलेस्ट करते है तो आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं घर से ही सारे काम कर पाएंगे।
और अगर with branch visit वाले ऑप्शन चुनते है तो आपको ब्रांच जाकर KYC बगैरह करना होगा।
हम यहां without branch visit वाले ऑप्शन सेलेस्ट करके आगे बढ़ेंगे क्योंकि, ऐसे में आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है।
जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने दो ऑप्शन आएगा पहला है, Insta Plus Savings Account और दूसरा है, Insta Savings Account.
हम यहां Insta Plus Savings Account खोलेंगे क्योंकि, इसमें ट्रांजेक्शन के कोई लिमिट नहीं है और मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की भी जरूरत नहीं।
परंतु Insta Savings Account में कई सारे लिमिटेशन है। इसलिए Insta Plus Savings Account सेलेक्ट करना ही अच्छा रहगा।
इन्हें पढ़े:
एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
• Start a New Application: जैसे ही Insta Plus Savings Account पर क्लिक करेंगे आपके सामने नई पेज खुल जाएगा। यहां दो ऑप्शन दिखाई देगा
1. Start a New Application
2. Resume Application
आपको Start a New Application पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद नई पेज खुल जायेगा वहां Video KYC से संबंधित कुछ इन्फॉर्मेशन देगा। अब आप Next वाले बटन पर क्लिक करके आगे जाए।
• Give Mobile No & Email id: यहां दो खाली ब्लॉक्स दिखाई देगा। जहां पर Mobile लिखा हुआ है वहा अपनी मोबाइल नंबर डाल दीजिए
एबं जहां Email (Optional) लिखा हुआ है वहा पर अपनी ईमेल आईडी डाल दीजिए।
• OTP Verification: जिस मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिए थे उसमें OTP आएगा उसे सही से भरकर Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
• Create Application Password: अब आपको मिनिमम 8 डिजिट के एक स्ट्रांग पासवर्ड सेलेस्ट करना है। उसमें एक upper एक lower अक्षर, नंबर, और स्पेशल कैरेक्टर होनी चाहिए।
आपको इस तरह के पासवर्ड रखना होगा >> [email protected]
पासवर्ड सेलेस्ट करने के बाद Security Question दर्ज करके Next पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपको कहगा की, आपको 15 दिन के अंदर एप्लीकेशन कम्पलीट कर लेना है नहीं तो सारे डेटा डिलीट कर दिया जाएगा।
नेक्स्ट पेज में FATCA/CRS declaration फॉर्म खुलेगा उसे एक्सेप्ट करकर Next बटन पर क्लिक देना है।
• Fill Personal Details: अब आपको पर्सनल डिटेल्स भरना होगा। इसके लिए सबसे पहले आधार नंबर वेरिफाई करना है।
वेरिफाई करने के दो तरीके उपलब्ध है, या तो आप आधार नंबर डालकर कर सकते है या फिर आधार VID नंबर डालकर कर सकते है।
आधार नंबर से वेरीफाई करने के लिए Enter AADHAAR number पर क्लिक करके आधार नंबर डालकर आगे बढ़े।
यदि VID नंबर के जरिये वेरिफाई करना चाहते है तो Enter VID number पर क्लिक करके अपनी आधार VID नंबर डाल दे।
अगर आपके पास आधार VID नंबर नहीं है तो कमेंट में बता सकते हो, मैं आपको बताऊंगा की 1 मिनट के अंदर आप कैसे आधार VID नंबर निकाल सकते।
• OTP Verification: जैसे ही आप आधार नंबर या VID नंबर एंटर करेंगे आपके जिस मोबाइल नंबर के साथ आधार लिंक है उसमें एक OTP आएगा उसे सही डालकर Submit पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही सबमिट करेंगे नई पेज ओपन होगा वहां आपके एड्रेस आधार कार्ड से ऑटोमेटिक डिटेक्ट हो जाएगा। अब आपको Next पर क्लिक करके अपनी राज्य, जिला बगैरह सेलेस्ट करके फिर से Next पर क्लिक कर देना है।
• Enter PAN Number: अब आपके पैन कार्ड के नंबर पूछेगा। उसे सही से भरकर Next बटन पर टैप करके नई पेज में जाना है।
इन्हें पढ़े:
• Additional Details: अब कुछ सवाल पूछेंगे जैसे आपके क्वालिफिकेशन क्या है, मैरिटल स्टेटस यानी आप शादीशुदा है कि नहीं, आपके धर्म क्या है इत्यादि। आप अपने हिसाब से चुन लीजिए।
• Add Nominee: इस पेज में आपको नॉमिनी रखने के लिए कहगा। आप जिन्हें नॉमिनी रखना चाहते है उनके नाम, जन्मतिथि, रिश्ते में कौन है डाल दीजिए।
यदि आप किसी बच्चे (18 साल से कम) को नॉमिनी रख रहे है तो उसके अभिभावक के नाम और आयु देना होगा। इसके बाद Next पर क्लिक कर दीजिए।
• Select Branch: अब आपको ब्रांच सेलेस्ट करना है। आपके नजदीजि किसी एसबीआई ब्रांच के नाम डालकर उसे सेलेस्ट कर लीजिए।
• Accept Terms & Conditions: जैसे ही आप टर्म्स एंड कंडीशन्स एक्सेप्ट करेंगे आपके मोबाइल में एक OTP आएगा। उसे सही से डालकर Next पर क्लिक कर देना है।
• Debit Card Details: यहां आपके नाम ऑटोमेटिक आ जायेगा नहीं आया तो अपना नाम डालकर अगले पेज में आ जाये।
यहां आपको एक Token Number दी जाएगी उसे नोट करके रख लीजिए। इसे वीडियो KYC के दौरान पूछ सकते है।
• Video KYC Process: अब Start / Schedule a video call पर क्लिक करके अपना वीडियो कॉल KYC के समय तय कर लीजिए। और उस समय लॉगिन होकर kyc पूरा कर लीजिए।
जैसे ही KYC कम्पलीट होगा कुछ सेकंड के अंदर आपको अकाउंट नंबर, IFSC कोड, नेट बैंकिंग यूजरनाम, बगैरह दे दिया जाएगा।
SBI नेट बैंकिंग एक्टिव कैसे करते है उसके बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिए।
VIDEO KYC के लिए ऐसे लॉगिन करना होगा: New in SBI > Open Savings account > Without branch visit > Insta Plus Savings Account > Resume Application
अब रजिस्टर मोबाइल नबेर और पासवर्ड डालकर Resume पर क्लिक करके ही उस पेज में आ जाएंगे।
Congratulations अब आपके SBI Bank zero Balance Account ओपन हो गया है। आशा करता हूं, SBI Bank me Account kaise khole जाते है उसके बारे में कोई परेशानी नहीं होगा।
लेकिन रुकिए अकाउंट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य दी गयी है उसके बारे में जान लीजिए।
इन्हें पढ़े: तुरंत ही सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े
SBI Bank Account Related FAQ
• एसबीआई बैंक में बिना पैन कार्ड के खाता कैसे खोलें?
SBI बैंक ही नहीं किसी भी बैंक में आप बिना पैन कार्ड के सेविंग्स अकाउंट नहीं खोल सकते। यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो इस आर्टिकल को पढ़े।
• इस Insta Plus Savings Account में इंटरेस्ट रेट कितना मिलेगा?
इस अकाउंट में नार्मल सेविंग्स अकाउंट जितना ही इंटरेस्ट दर मिलेगा जो कि है लगभग 2.70 प्रतिशत सालाना।
• क्या डिजिटल अकाउंट खोलने से डेबिट कार्ड मिलेगा?
जी हां, डिजिटल अकाउंट खोलने से आपको डेबिट कार्ड दिया जाएगा। जिसके जरिये आप एटीएम से पैसे निकाल सकते है।
• एसबीआई डिजिटल सेविंग्स अकाउंट और रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में क्या अंतर है?
वैसे तो कुछ खास अंतर नहीं है। डिजिटल सेविंग्स अकाउंट भी रेगुलर सेविंग्स अकाउंट की तरह ही है जिसे डिजिटली ओपन की जाती है।
अंतर की बात करे तो, रेगुलर सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा परंतु Insta Plus Savings Account में आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं।
इसके अलावा रेगुलर सेविंग्स अकाउंट खोलने के बाद आपको पासबुक, चेकबुक मिलते है लेकिन डिजिटल अकाउंट में नहीं मिलता। परंतु यदि आपके जरूरत नहीं तो ब्रांच में जाकर बात करेंगे तो वो भी मिल जाएगा।
• क्या एनआरआई यानी विदेश में रह रहे भारतीय भी डिजिटल सेविंग्स खाता ऑनलाइन ही खोल सकते हैं?
जी नहीं, डिजिटल सेविंग्स अकाउंट की परिसेवा सिर्फ भारत मे रह रहे व्यक्ति के लिए ही है।
• क्या नार्मल सेविंग्स खाते की तरह एसबीआई डिजिटल खाते के साथ मुफ्त में चेक बुक भी दी जायेगी?
डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के साथ आपको डेबिट कार्ड मिलते है परंतु यदि आपको चेक बुक चाहिए तो ब्रांच मैनेजर के साथ बात करना होगा उसके बात आपको चेक बुक दी जाएगी। इस सर्विस के लिए आपको चार्ज भी देना होगा।
Conclusion: आज की इस आर्टिकल में SBI Bank me Account kaise khole जाते है उसके बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान की गई है।
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट सेक्शन में बताना और अपने जिन दोस्त SBI Bank Account kaise khole जाते है के बारे में जानना चाहते है उनके साथ शेयर जरूर करना।
अगर कोई सवाल है तो कमेंट करके बताइये और ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
मिलते है अगले पोस्ट में। धन्यवाद!