पेपर प्लेट बिजनेस करने का पूरा प्लान आसान भाषा मे समझे

हमारे बहुत सारे पाठकों के मांग थे कि मैं आप लोगो को paper plate manufacturing business plan के बारे में बारीकी से जानकारी दूं ताकि ये व्यापार सुरु करने में आपको कोई परेशानी न आये।

सफल बिजनेस सुरु करने का महत्वपूर्ण टिप्स

इसलिए आज की आर्टिकल उन दोस्तो के लिए है जिन्हें paper plate making business के बारे में रुचि है।

तो आइए बिना किसी देरी किये सफर सुरु करते है और बताते है कि पेपर प्लेट कप मेकिंग बिजनेस आप कैसे सुरु करेंगे।

इसमें कितना रुपिया इन्वेस्ट करना होगा, कौन सा मशीन की जरूरत होगी, और उस पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन की कीमत क्या है, बिजनेस का मार्केटिंग कैसे करेंगे इत्यादि।

पेपर प्लेट बिजनेस, पेपर प्लेट मेकिंग बिजनेस, paper plate manufacturing business plan, पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन की कीमत
पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस
आज हम जानेंगे hide
1 पेपर प्लेट मेकिंग बिजनेस (How to Start Paper Plate Manufacturing Business)

पेपर प्लेट मेकिंग बिजनेस (How to Start Paper Plate Manufacturing Business)

किसी भी बिजनेस सुरु करने से पहले उस बिजनेस के बारे में बारीकी से समझना चाहिए नहीं तो ऐसा न हो कि जोश में आपके पैसा ही डूब जाए।

इसलिए इस आर्टिकल के सारे पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े तभी आपको समझ आएगा कि आपके लिए paper cup and plate making business है या नहीं।

Lockdown के बाद इन बिजनेस का होगा बोलबाला

Paper Plates Business Opportunities (बिजनेस के अवसर)

किसी भी व्यापार सुरु करने से पहले उसके बारे में मार्किट रिसर्च कर लेना चाहिए। इससे आपको उस बिजनेस के डिमांड के बारे में पता लग जायेगा।

यदि हम इस बिजनेस के डिमांड के बारे में बात करते है तो आपको बता दूं, पेपर प्लेट की उपयोग घरेलू तथा व्यावसायिक कार्य मे होते है।

इसे पढ़े: Top manufacturing business ideas in hindi

घरेलू कार्य मे सबसे ज्यादा इन काम के लिए यूज़ होते है, विवाह, पूजा, किसी त्यौहार, पिकनिक, ट्रैवल पर्पस एबं दूसरे कामो के लिए।

और व्यावसायिक उपयोग की बात करे तो तरह तरह के फ़ास्ट फ़ूड, पानी पूरी बिजनेस, होटल, रेस्टुरेंट, बगैरह में इसके डिमांड देखने लायक है।

यूं कह जाते तो, इस बिजनेस का डिमांड बाजार में तो काफी अछि है परंतु कंपेटेशन भी बहुत है। कुलमिलाकर ये बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है।

बिजनेस के लिए जगह तय करना (Select Place)

अगर अपने मार्किट रिसर्च कर लिए है तो अब बारी है बिजनेस के लिए जगह निर्धारित करने की।

कोचिंग सेंटर की बिजनेस कैसे सुरु करे

बिजनेस सुरु करने के लिए आपको जगह खरीदने की जरूरत नहीं क्योंकि इससे आपके ओवरऑल कॉस्ट बढ़ जाएगा।

इसलिए सबसे अच्छा होगा, अगर आपके पास मार्किट में कोई जगह है तो वहां सुरु कीजिए नहीं तो घर पर भी सुरु कर सकते है।

इस बिजनेस के लिए ज्यादा से ज्यादा 10ft × 10ft यानी 100 sq.ft के रूम काफी है।

बाद में बिजनेस अच्छे से एस्टेब्लिश हो जाने के बाद आपको लगे कि घर खरीदने की आवश्यकता है तब जाकर घर खरीदना अच्छा रहेगा।

नहीं तो घर से ही सुरु करना मेरे हिसाब से फ़ास्ट चॉइस होना चाहिए। इससे आपके इन्वेस्टमेंट में बचत होगी। जो बिजनेस को एक्सपैंड करने मदत करेगा।

पेपर प्लेट बनाने का मशीन

पेपर प्लेट कप बगैरह बनाने के लिए मशीन खरीदना होगा क्योंकि ये सारे काम आप मशीन के बगैर नहीं कर सकते।

मसाला बिजनेस की पूरी प्लान डिटेल्स से समझे

बाजार में तीन तरह के मशीन आपको मिल जाएंगे जिनमे हस्तचालित मशीन, सेमी-ऑटोमेटिक मशीन और पूरे ऑटोमेटिक मशीन सामिल है।

यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट अधिक है तो स्वचालित मशीन खरीद सकते हो। नहीं तो हस्तचालित मशीन ही आपके लिए ठीक रहेगा।

पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन की कीमत

आप कौन सा मशीन लेंगे उसके ऊपर तय होगा कि उसके मूल्य कितना है। यदि आप हस्तचालित मशीन लेते है तो उसके कीमत कम आएगा।

और अगर स्वचालित मशीन लेते है तो अधिक रुपए इन्वेस्ट करना होगा। मेरे हिसाब से आप बिजनेस की सुरुवात हस्तचालित मशीन से ही कर सकते है।

क्योंकि, ऐसे मशीन के लागत कम है और सुरूवाती दौर में ज्यादा प्रोडक्शन की भी जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए ये मशीन अधिक फायदा पहुंचा सकता है।

LED Bulb की बिजनेस कैसे करेंगे

हस्तचालित मशीन की सुरुवात 10,000 रु से लेकर 30,000 रु तक आते है। यही स्वचालित मशीन बात करे 40,000 रु से 1.5 लाख रु तक भी है।

Production Capacity कितना है

मशीन के ऊपर प्रोडक्शन कैपेसिटी निर्भर करती है। यदि डबल डाई वाले हस्तचालित मशीन इस्तेमाल करते है तो एक साथ ग्यारह प्लेट बना सकते है। ऐसे में एक दिन में लगभग 15,00 प्लेट बना सकते है।

और अगर स्वचालित मशीन की बात करे तो, डबल डाई वाले मशीन से आप हर घंटे लगभग 3,000 प्लेट / कप बना सेक्टर है।

ऐसे में यदि आप 8 घंटे काम करते है तो पूरे दिन में कम से कम 24,000 प्लेट बना लेंगे।

और अगर सेमी-आटोमेटिक मशीन की बात करे तो, दिन के लगभग 10 से 12 हज़ार प्लेट आसानी से बन जायेगा।

अब रही बात कौन सा मशीन आपके लिए बेस्ट है तो आपको बता दूं, आप अपने इन्वेस्टमेंट और प्रोडक्शन कैपेसिटी से तय कर सकते है कि आपको कौन सा मशीन चाहिए।

पेपर प्लेट बनाने के मशीन कहा से खरीदे

इन मशीन को आप देश के किसी भी कोने से खरीद सकते है या फिर इन मशीन्स आपको ऑनलाइन भी मिल जाएगा।

पानी पूरी बिजनेस करकर अछि खासी पैसे कमाए

ऑनलाइन खरीदने के लिए indiamart, amazon बगैरह साइट जरूर चेक करें।

पेपर प्लेट बनाने के लिए Raw Materials क्या चाहिए और कहा से खरीदे

रॉ मैटेरियल्स की बात करे तो, पेपर शीट की जरूरत होगी या फिर आप बाजार से रोल पेपर खरीद सकते जिसकी कीमत लगभग 35 रु से 40 रु प्रति किलो है।

इसके साथ आपको पॉलीथिन खरीदना होगा पैकेजिंग के लिए। घर बैठे पैकिंग करके पैसे कमाए

देश के किसी की शहर में इसके रॉ मैटेरियल्स आपको मिल जाएगा। ऑनलाइन भी आप इसे खरीद सकते है।

पेपर प्लेट बनाने के लिए बिजली (Electricity)

इस बिजनेस के लिए बिजली का कुछ खास इंतेजाम करने की आवश्यकता नहीं। आप अपने घर में जो करंट आते है उससे ही चलेगा।

अगर बिजली की खपत की बात करे तो स्वचालित मशीन में लगभग 1 यूनिट प्रति घंटे की हिसाब से खर्च होगा।

और अगर हस्तचालित मशीन के मामले बिजली थोड़ा कम खर्च होगा।

पेपर प्लेट बनाने का प्रक्रिया (Paper Plates Manufacturing Process)

पेपर प्लेट बनाने के लिए कुछ खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं ये काम हर कोई कर सकते है जिन्हें मशीन ऑन ऑफ करना आते है।

पेपर प्लेट बनाने के लिए इन स्टेप्स फॉलो करना है:

• सबसे पहले पेपर को प्लेट/कप के साइज के अनुसार कट लीजिए। आप चाहे तो सप्लायर से कटिंग किया हुए पेपर ले सकते है।

अब आप पेपर को मशीन के डाई के नीचे लगा दीजिए एबं हस्तचालित मशीन में लगे हुए लिवर को दबा दिया जाता है।

जैसे ही दबाएंगे प्लेट बनकर तैयार हो जाएगा। ऐसे मशीन एक साथ ग्यारह प्लेट बनाने की क्षमता रखते है।

• यदि आप स्वचालित मशीन उपयोग करते है तो आपको ये सारे काम भी नहीं करना है। आपको सिर्फ मशीन के पिछले भाग में पेपर को सही से लगा देना है।

गांव के आप इन बिजनेस कर सकते है

इसके बाद मशीन को चालू कर दीजिए। अब मशीन के द्वारा ऑटोमेटिक प्लेट / कप बगैरह बनता जाएगा। आपको सिर्फ पेपर बिछाने की जरूरत है।

पेपर प्लेट के पैकेजिंग कैसे करेंगे

प्लेट बनकर रेडी हो जाने के बाद अब बारी है उसे सही से पैकिंग करने की। पैकिंग के लिए पॉलीथिन की आवश्यकता होगी। जो आपको पहले ही बता रखा है।

आप अपने मुताबिक पैकेजिंग कर सकते है। कस्टमर के लिए हर तरह के पैकेट उपलब्ध कराना है।

इसलिए आपके पास 25 पीस वाले पैकेट, 30 पीस वाले पैकेट, 50 पीस वाले पैकेट तथा 100 पीस वाले पैकेट होनी चाहिए।

पेपर प्लेट बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करेंगे

इस व्यापार में पहले से ही प्रतियोगिता है। इसलिए थोड़ा मशक्कत करना पड़ेगा।

हर बिजनेस की लाभ लॉस निर्भर करता है मार्केटिंग के ऊपर। मार्केटिंग बिजनेस के एक अहम हिस्सा है। इसलिए ध्यानपूर्वक इस हिस्से को संपन्न करना चाहिए।

आप एक आदमी को सिर्फ मार्केटिंग के लिए रख सकते है। क्योंकि, जब बाजार में कोई नई ब्रांड आते है तो उन्हें अपनी पैर पसारने में थोड़ा समय और कठोर परिश्रम लगते ही है।

इस बिजनेस के लिए कुछ तरीके से आप मार्केटिंग स्ट्रेटेजी रख सकते है:

• आप अपने क्षेत्र के छोटे से लेकर बड़े होटल, रेस्टुरेंट के साथ संपर्क करके उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट कर सकते है। हो सके तो उन्हें थोड़ा डिस्काउंट भी दे सकते है। इससे उनके साथ अच्छे संपर्क बना रहेगा।

• इस तरह के व्होलसेलेर को कांटेक्ट करना है जो कि पेपर प्लेट के सप्लायर है।

• इसके अलावा आप कुछ बड़े बड़े रिटेल व्यवसायियों को पकड़ सकते है जिनके पास से खुदरा दुकानदार वाले सामान लेते है।

• आज के समय ऑनलाईन मार्केट व्यवसायियों के लिए सुनहरा जगह है। आप चाहे तो यहां भी सेल कर सकते है। यहां आपको करोड़ों क्रेता मिल जाएंगे।

पेपर प्लेट बिजनेस में मुनाफा कितना है

हर कोई व्यापार से अछि खासी मुनाफा कमाने के लिए ही व्यापार सुरु करते है। लेकिन कुछ सक्सेसफुल होते है और कुछ नहीं।

इसे पढ़े: मोबाइल रिचार्ज बिजनेस सुरु करे

इसके दो सबसे बड़ी वजह है। पहला है मार्केटिंग और दूसरा है अकाउंटिंग। मार्केटिंग की बात आपको पहले ही बता दी गयी है।

और रही बात अकाउंटिंग को तो ये आपको खुद से ही तय करना होगा कि प्रति पीस प्लेट के लिए आप कितने पैसे खर्च करेंगे, हर दिन आपको कितना प्लेट बनाना होगा ताकि आपके बिजनेस लाभ में आये,

कितना दिन लगेगा आपके पूरे कैपिटल्स को निकालने में, इत्यादि आपको बारीकी से हिसाब रखना है।

और मुनाफा की बात करे तो, मान लीजिए प्रति पीस प्लेट बनाने में 50 पैसे खर्च आते है और उसे आप बेचेंगे लगभग 70 पैसे या 80 पैसे में।

यानी प्रति पीस प्लेट में आपके लाभ 20 पैसे या 30 पैसे होंगे। इसे आप औसतन 25 पैसे ही पकड़ लीजिए।

ऐसे में यदि आप हर दिन 5,000 पीस पेपर प्लेट बिक्री करते है तो आपके लाभ होगा लगभग 1,250 रु हर दिन (5000×25÷100=1250)

जैसे जैसे आपके मार्केट बढ़ेगा आपके सेल में भी बढ़ोतरी होगी और कमाई भी ज्यादा होगा।

पेपर प्लेट बिजनेस में कुल लागत कितना होगा

यदि आप हस्तचालित मशीन में इस बिजनेस सुरु करते है तो लगभग 20,000 के मशीन और 10,000 के रॉ मैटेरियल्स यानी लगभग 30,000 से 35,000 के सुरु हो जाएगा।

बिजनेस के लिए सरकार दे रही है MUDRA लोन

और अगर स्वचालित मशीन से व्यापार सुरु करना चाहते है तो मशीन के लिए लगभग 50,000 और रॉ मैटेरियल्स के लिए 20,000 यानी लगभग 70,000 की लागत लग जायेगा।

पेपर प्लेट के बिजनेस के लिए जरूरत लाइसेंस

इस बिजनेस के लिए कुछ खास लाइसेंस की जरूरत नहीं परंतु सरकार के छत्रछाया में रहने के लिए और सरकारी योजनाओं के लुफ्त उठाने के लिए आपके पास कुछ लाइसेंस होना बहुत ही जरूरी है।

• आपके बिजनेस MSME से रजिस्टर हो चाहिए इस प्रॉसेस से आप घर बैठे लाइसेंस ले सकते है

• टर्नओवर अधिक होने पर आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए।

• इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस बनाना होगा।

• आप चाहे तो खुदकी ब्रांड को कॉपी होने से बचा सकते है और इसके लिए आपको ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके अलावा आपके लोकल ऑथोरिटी से अनुमति लर लेना है ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो।

Conclusion: दोस्तो ये था आज की आर्टिकल paper plate manufacturing business के बारे में। यहां मैंने पेपर प्लेट बिजनेस के बारे में बारीकी से समझाने की पूरी कोशिश की है।

आशा करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आये होंगे आप अपने अनुभव कमेंट में शेयर कर सकते है। अगर कोई सवाल या सुझाव है तो भी कमेंट सेक्शन में बताना।

ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और हमे फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया में फॉलो कर सकते है।

मिलते है अगले आर्टिकल में। धन्यवाद!

इसे पढ़े: अगरबत्ती का बिजनेस सुरु करे

अपने दोस्तों से साझा करें

2 Comments

  1. aap nevedan.ha..mujeye..panthjali..ayarved..baba. Ramdev Ji Maharaj ke..ajenashi….dukan….ka….Laicnch,. chaiye…… Total ayarvedik..davai..panthjali..se…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *