यदि आप IDBI बैंक के खाता धारक है तो ये आर्टिकल आपके लिए लिए।
इस आर्टिकल पे आप जनेंगे की आप घर बैठे कैसे आईडीबीआई बैंक के बैलेंस चेक कर सकते है वे भी सिर्फ 30 सेकंड में।
जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे आईडीबीआई बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर की मदत से Missed Call, SMS के जरिए बैंक के बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, इत्यादि चेक कर पाएंगे।
आईडीबीआई बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर
आईडीबीआई अपने ग्राहकों के लिए balance enquiry number जारी की है।
जिसके मदत से आप किसी भी मोबाइल से ऑफलाइन बैलेंस पता कर सकते है।
लेकिन उससे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्टर कर लेना है। नही तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते।
मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपने नजदीकी किसी आईडीबीआई बैंक के ब्रांच में जाए।
बैंक में एक फॉर्म मिलेगा उसे भरकर अपने पहचान पत्र (पैन कार्ड/ आधार कार्ड / वोटर आईडी) के ज़ेरॉक्स के साथ बैंक में जमा कर दे।
उसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा चेक किया जाएगा और आपके मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्टर कर दिया जाएगा।
अब आप कही से भी अपनी बैंक अकाउंट चेक कर पाएंगे।
Missed Call से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक
मिस्ड कॉल के जरिये बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 18008431122 पर कॉल करने है।
कुछ समय रिंग होने के बाद कॉल ऑटोमेटिक कट हो जाएगा।
और कुछ सेकंड के अंदर बैंक आपके मोबाइल पर एक एसएमएस भेजेगा जिसमें बैंक बैलेंस संबंधित सारी जानकारियां होगी।
ध्यान रहे: इस उपाय से बैलेंस चेक करने से पहले आपको अपने मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्टर कर लेना है।
SMS से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक
यदि आप एसएमएस के जरिये बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो सबसे पहले आपको रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर से बैंक को एक एसएमएस भेजना होगा।
BAL<space>Customer id<space>PIN<space>Account Number
ये लिखकर इस 9820346920 नंबर पर या फिर 9821043718 पर भेज देना है।
उसके बाद बैंक आपको एक एसएमएस भेजेगा जिसके जरिये आपको बैलेंस डिटेल्स मिल जाएगा।
Internet Banking से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक
यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपके लिए सबसे अच्छा बैंकिंग परिसेवा है इंटरनेट बैंकिंग जिसे हम नेट बैंकिंग के नाम भी जानते है।
नेट बैंकिंग के जरिये आप बैलेंस के अलावा मिनी स्टेटमेंट, फण्ड ट्रांसफर, रिचार्ज, बिल पेमेंट, लोन के लिए अप्लाई, शॉपिंग इत्यादि बड़े ही आसानी से कर सकते है।
परंतु इस परिसेवा के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए आपको बैंक जाना है वहा पर फॉर्म फील करके इस परिसेवा चालू कर सकते है।
बैंक से आईडी और पासवर्ड मिल जाने के बाद आप इंटरनेट बैंकिंग की लुत्फ उठा सकते है।
Mobile Banking से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक
मोबाइल बैंकिंग भी थोड़ा इंटरनेट बैंकिंग की तरह ही है। इसके लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इनमें से किसी भी ऐप डाउनलोड करना होगा।
• IDBI Bank Go Mobile+: ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिजिए।
उसके बाद रजिस्ट्रेशन करना है एबं आईडी और पासवर्ड की मदत से लॉगिन करके मोबाइल बैलेंस चेक, फण्ड ट्रांसफर, रिचार्ज, शॉपिंग इत्यादि आसानी से कर सकते है।
• BHIM Digital POS: इस ऐप के जरिये बैलेंस चेक, ऑनलाइन पेमेंट, बिल पेमेंट, इत्यादि आसानी से कर सकते है।
• IDBI Bank mPassbook: इस ऐप से आप बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, फण्ड ट्रांसफर, शॉपिंग, बिल पेमेंट इत्यादि काम कर पाएंगे।
ATM से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक
एटीएम कार्ड की मदत से भी आप बैंक अकाउंट के बैलेंस पता कर सकते है।
इसके लिए अपनी नजदीजि किसी एटीएम में चले जाएं वहां पर अपनी एटीएम स्वाइप करे।
उसके बाद अपनी चार डिजिट पिन डाल दे एबं अपनी अकाउंट टाइप सेलेस्ट करें उसके बाद अकाउंट टाइप चुने और आखिरी में Balance Enquiry पर क्लिक करके अपनी खाते की बैलेंस चेक कर ले।
आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट नंबर
मिस्ड कॉल देकर आप आईडीबीआई बैंक अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट जान सकते है।
इसके लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल से इस नंबर पर 18008431133 कॉल करने है।
कॉल करने के कुछ सेकंड बाद कॉल ऑटोमेटिक कट हो जाएगा एवं बैंक से एक एसएमएस आपके मोबाइल पर आएगा।
जिसमे आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन (मिनी स्टेटमेंट) की डिटेल्स होगी।
Passbook से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक
इन सारे तरीकों के अलावा आप पासबुक के जरिये बैंक बैलेंस पता कर सकते है।
इसके लिए आप अपनी नजदीकी किसी आईडीबीआई बैंक के शाखा में जाए।
वहां पर बैंक अधिकारियों को कहे अपनी पासबुक उपडेट करने के लिए।
जब अपडेट होगा आपको बचे हुए राशि तथा मिनी स्टेटमेंट के बारे में जानकारी मिल जाएगा।
>> PNB Net Banking कैसे सुरु करे
>> Aadhar Card से पैसे कैसे निकाले
>> Mudra Loan कैसे प्राप्त करे
Conclusion: ये रहा आज की आर्टिकल आईडीबीआई बैंक के बैलेंस कैसे चेक करें।
यहां आपको आईडीबीआई बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर प्रदान की गई है जिसके मदत से आप घर बैठे Missed Call, SMS, के जरिये बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
इसके अलावा, आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट नंबर, मोबाइल बैंकिंग तथा इंटरनेट बैंकिंग के बारे में भी बताई गई है।
आशा करता हूं आज की आर्टिकल IDBI बैंक बैलेंस कैसे चेक करे के बारे में आपको अछि जानकारी मिली है।
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में बताना और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना।
मिलते है अगली पोस्ट में। धन्यवाद!