लाइव IPL free me kaise dekhe

IPL free me kaise dekhe: हमारे देश मे बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर कोई क्रिकेट के दीवाने है।

और अगर आईपीएल की बात करे तो इसकी इन्तेजार हम लोग त्यौहार की तरह करते है।

इसलिए IPL (Indian premiere league) सीजन सुरु होने के बाद कोई भी नहीं चाहते कि एक भी मैच मिस हो जाये।

IPL free me kaise dekhe, आईपीएल लाइव कैसे देखें, आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें
IPL free me kaise dekhe

Image credit: sillaakki dumma

तभी जब आईपीएल सुरु होने का समय आते है ऑनलाइन गूगल तथा यूट्यूब में हर कोई सर्च करते है कि 2021 में आईपीएल लाइव कैसे देखें वे भी फ्री में।

लेकिन उन्हें सही प्लेटफार्म के बारे में पता नहीं चलता जहां वे आईपीएल मैच फ्री में देख सकते है।

टेंशन मत लीजिए, यदि आप भी आईपीएल लाइव देखना चाहते तो आज की आर्टिकल ध्यान से पढिये।

यहां मैंने बताये है कि आप कैसे आईपीएल मैच के लाइव टेलीकास्ट देख पाएंगे वे भी फ्री में।

लाइव IPL Free me kaise Dekhe अपनी मोबाइल से

इस साल 2021 के 9 अप्रैल से आईपीएल सुरु होने जा रहे है। लेकिन दुख की बात ये है, इस साल भी स्टेडियम जाकर मैच देखने का इजाजत नहीं।

ऐसे में आप घर बैठे TV के साथ इन ऐप्स के जरिए लाइव आईपीएल देखने की लुत्फ उठा सकते है वे भी बिल्कुल फ्री में।

सिर्फ आईपीएल ही नहीं, एक OTT प्लेटफार्म में जितने भी प्रीमियम वाले फीचर होते है वे सारे फ्री में देखने को मिलेगा।

THOP TV Live Streaming

फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सबसे बेहतरीन ऐप है ये थोप टीवी।

इस ऐप के जरिये आप आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव मूवी स्ट्रीमिंग, प्रीमियम वेब सिरीज़, रियलिटी शो, इत्यादि बिल्कुल मुफ्त में देख सकते है।

इसके लिए आप गूगल में THOP TV लिखकर सर्च करें एबं इसके apk फ़ाइल डाऊनलोड कर लीजिए। ये प्रॉसेस बिल्कुल फ्री एबं सम्पूर्ण सुरक्षित है।

डाऊनलोड होने के बाद आप ऐप ओपन करें और स्पोर्ट्स वाले सेक्शन में आये यहां आपको आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग देखने मिलेगा वहां क्लिक करके आईपीएल के लुत्फ ले।

Live NetTV

ये भी थोप टीवी के तरह काम करते है। यहां आप बिना किसी झंझट के आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है।

आईपीएल के अलावा लाइव मूवी, वेब सीरीज बगैरह बिल्कुल फ्री में देखने को मिलते है।

गूगल पर Live NetTV लिखकर सर्च करके आप इस ऐप को डाऊनलोड कर सकते है। ये पूरे सिक्योर और फ्री है।

>> अमेज़न अकाउंट कैसे बनाये

>> फेसबुक आईडी कैसे बनाये

HD Streamz

लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए एक और बेहतरीन प्लेटफार्म है HD Streamz.

इस ऐप को आप गूगल से डाऊनलोड कर सकते है। इसके बाद ऐप को ओपन करें एबं स्पोर्ट्स वाले सेक्शन में जाए।

यहां जितने भी स्पोर्ट्स का चैनल है वे देखने को मिल जाएगा।

अब आईपीएल की लाइव मैच जिस चैनल पे हो रहा है उसे ओपन करके लाइव मैच का लुत्फ उठा लीजिए।

Oreo TV

आपने इस ऐप का नाम सुना होगा। क्योंकि इस क्षेत्र सबसे बड़ी प्लेटफार्म है ये Oreo TV.

आप इस ऐप को एंड्राइड, iOS, PC, तथा FireStick में यूज़ करके आईपीएल के मज़े ले सकते है।

यहां आपको 6000 से भी अधिक चैनल मिल जाते है और खुशी की बात ये सारे बिल्कुल फ्री है।

इस ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा। इसे आप गूगल में सर्च करके डाऊनलोड कर सकते है।

उसके बाद ऐप ओपन करने के बाद स्पोर्ट्स वाले सेक्शन में जाना है वहां पर स्पोर्ट्स के लगभग सारे चैनल मिलेगा। वहां से आप आईपीएल मैच भी देख सकते है।

Disney+ Hotstar

पहली की तरह अब हॉटस्टार पर आईपीएल फ्री में नहीं देख सकते

इसके लिए आपको VIP मेम्बरशिप लेना पड़ेगा। परंतु कुछ जेनुइन ट्रिक के मदत से आप हॉटस्टार के VIP सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में लेकर आईपीएल देख सकते है।

JIO यूज़र्स के लिए: यदि आप जियो यूजर है तो इस सुविधा का लुत्फ उठा सकते है वे भी लगभग फ्री में।

रिलाइंस कंपनी अपनी यूज़र्स को 499 और 612 रुपए की रिचार्ज पैकेज के साथ Disney+ Hotstar के VIP सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल के लिए फ्री में प्रदान करते है।

ऐसे में यदि आप ऊपर बताये गए पैकेज रिचार्ज करते है तो आप फ्री में आईपीएल लाइव देख पाएंगे।

इसके लिए सबसे पहले रिचार्ज करे उसके बाद गूगल प्ले स्टोर से JioTV डाऊनलोड करे।

एबं उस रिचार्ज किया हुआ जियो नंबर से ऐप में रजिस्ट्रेशन कर ले।

इसके बाद sports सेक्शन में जाकर आईपीएल के साथ जितने स्पोर्ट्स लाइव हो रहा है वे सबी आप देख पाएंगे।

इसके अलावा रियलिटी शो, सीरियल, वेब सीरीज इत्यादि के लुत्फ भी उठा सकते है।

Airtel यूज़र्स के लिए: जियो की तरह एयरटेल भी अपनी कस्टमर्स को ये सुविधा प्रदान करती है।

इस सुविधा का लुत्फ उठाते के लिए 599 रुपए वाले पैकेज को रिचार्ज करना पड़ेगा।

इसमें Disney+ Hotstar के VIP सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा।

दोस्तो ये रहा आज की आर्टिकल यहां अपने जाना कि IPL free me kaise dekhe.

आज की इस आर्टिकल आईपीएल लाइव कैसे देखें वे भी फ्री में और ‘आईपीएल देखने का ऐप’आपको किसी लगी ये कमेंट करके हमे बताये।

और अपनी दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि सोशल मीडिया में शेयर करना न भूले।

ताकि वे आईपीएल मैच लाइव देखने लुत्फ बिल्कुल फ्री में उठा सके।

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें एबं हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

मिलते है अगली आर्टिकल में। धन्यबाद!

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *