icici bank account kaise khole: अगर आप icici bank में अपने अकाउंट खोना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए।
क्योंकि, आज आप जानेंगे आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट ओपनिंग के बारे में।
मैं सौ प्रतिशत कह सकता हूं, इस आर्टिकल के आखिरी तक आपको पता चल जाएगा कि,
इंडिया के सबसे बेहतरीन निजी बैंक, ICICI में एकाउंट बनाना कितना आसान है।
तो आइए सुरु करते है सुरूवात से और जानते है आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोले जाते है वे भी ऑनलाइन।
आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट ओपनिंग की कुछ फायदा
आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट खोलने से पहले इसके कुछ फायदा के बारे में जान ले।
• आप 4 मिनट के अंदर अपनी सेविंग्स अकाउंट बना सकते है।
• अकाउंट बनाने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं अपनी मोबाइल से ही ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट खोल सकते है।
• इसके लिए कोई पेपरवर्क करने की जरूरत नहीं। आधार नंबर और पैन नंबर की मदत से चुटकियों में अकाउंट बन जाएगा।
• आपको Platinum Debit card मिलेगा इसके साथ जितने भी रुपए आप डेबिट कार्ड से खर्च करेंगे उसके ऊपर रिवॉर्ड मिलेगा।
• अकाउंट के KYC कराने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं आप घर बैठे अपने मोबाइल से वीडियो KYC कर सकते है।
• नेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग की सुविधा बिल्कुल फ्री
• सेविंग्स अकाउंट पर हाई इंटरेस्ट दर। 50 लाख तक 3 प्रतिशत तथा 50 लाख से ज्यादा सेविंग्स वाले के लिए 3.50 प्रतिशत।
Types of Savings account ICICI Bank offer
आईसीआईसीआई अपनी ग्राहकों के लिए छह तरह की अकाउंट प्रदान करते है।
• INSTA SAVINGS ACCOUNT
• SAVINGS ACCOUNT
• PRIVILEGE SAVINGS ACCOUNT
• WOMEN SAVING ACCOUNT
• FAMILY SAVINGS ACCOUNT
• SPECIAL PURPOSE SAVINGS ACCOUNT
आईसीआईसीआई बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस
मिनिमम बैलेंस की बात करे तो ICICI Zero Balance Savings Account (अभी उपलब्ध नहीं) के लिए कोई आपको बैलेंस मेंटेनेंस करने की जरूरत नहीं।
परंतु इसके अलावा किसी सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस करना पड़ेगा।
• मेट्रो एंड अर्बन (Urban) क्षेत्र: 10,000
• सेमी-अर्बन क्षेत्र: 5,000
• रूरल क्षेत्र: 2,000
• ग्रामीण क्षेत्र: 1,000
ICICI बैंक में अकाउंट खोलने के लिए एलिजिबिलिटी
• ICICI bank account eligibility की बात करे तो आप सबसे पहले भारतीय होना पड़ेगा।
• आपके आयु 18 साल हो जाना चाहिए।
• आपके आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर।
ध्यान रहे, आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक्ड है वे आपके पास होनी चाहिए।
• वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।
आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोले
• स्टेप 1: Visite Official site
अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले ICICI बैंक के ऑफिसियल साइट पर जाए।
अब आपके सामने कुछ इस तरह के इंटरफेस देखने को मिलेगा।
• स्टेप 2: Click on Account
पहले आप Account पर क्लिक कर दे। क्लिक करते ही आपके सामने अकाउंट टाइप आ जायेगा।
• स्टेप 3: Select Insta Savings Account
यहां आप INSTA SAVINGS ACCOUNT पर क्लिक कर दीजिए।
नेक्स्ट पेज में APPLY NOW का बटन दिखाई देगा वहां पर क्लिक कर दीजिए।
• स्टेप 4: Put email, Mobile & PAN Number
इस पेज में एक फॉर्म खुल जायेगा यहां सारे ऑप्शन सही से भर देना है।
Mobile Number में वैध मोबाइल नंबर डाल दे।
Email id वाले घर मे आपकी ईमेल आईडी डाल दे। यदि ईमेल आईडी नहीं है तो इस गाइड पढ़ कर बना लीजिए।
I hereby consent to receive के बगल में एक बॉक्स है उसमें टिक लगा दे।
अब PAN Number वाले घर मे आपकी पैन नंबर दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज में आ जाइये।
• स्टेप 5: OTP verification
आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर सिक्स डिजिट का एक OTP आएगा।
वे डालकर Continue पर क्लिक कर दे।
• स्टेप 6: Aadhar Number
इस वाले बॉक्स में आपकी आधार नंबर डालने को कहगा वे डालकर PROCEED पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज आइये।
• स्टेप 7: Aadhar verification
आपके आधार कार्ड जिस मोबाइल नंबर के साथ लिंक्ड है उसमें एक OTP आएगा उसे सही डालके Continue पर क्लिक कर दे।
• स्टेप 8: Personal Details
यहां आपके बारे में कुछ डिटेल्स पूछेगा वे सही से डाल देना है।
Marital Status: यदि आप शादीशुदा है तो Married नहीं तो Single सेलेस्ट कर ले।
Occupation: आप क्या काम करते हो वे डाल दे।
Education: आपके पढ़ाई कितने तक है वे फील करदे।
Income Range: आप कितना कमाते है उसके रेंज दर्ज करके Continue पर क्लिक करके अगली पेज आ जाये।
• स्टेप 9: Choose Nominee
अब आपको KYC डॉक्यूमेंट के रूप में आधार कार्ड नंबर डाल देना है।
एबं आप जिसको नॉमिनी रखना चाहते है उसके नाम तथा जन्म तिथि सही से भरकर Continue पर क्लिक करना है।
• स्टेप 10: Fill Address
यहां आपके पता के बारे पूछेगा, इसमें एड्रेस की डिटेल्स डालकर Continue पर क्लिक करे दे।
नेक्स्ट पेज में आपके सारी डिटेल्स दिखाई देगा यदि कुछ गलत डाल दिये है तो एडिट आइकॉन पर क्लिक करके सही कर ले नहीं तो Continue पर क्लिक करे।
अब आप terms and conditions को accept करके अगली पेज आइए।
• स्टेप 11: OTP verification
आपके मोबाइल में दुबारा एक OTP आएगा उसे डालकर क्लिक करें।
• स्टेप 12: Add fund or skip
अब आप एकाउंट में पैसा डाल सकते है नहीं डालेंगे तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं Skip पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपके सामने Congratulations लिखा हुआ दिखाई देगा मतलब आपके अकाउंट बनकर तैयार हो गया है।
यहां आपके अकाउंट नंबर, ब्रांच, IFSC कोड बगैरह मिल जाएगा उसे नोट करके रख लीजिए हो सकते तो स्क्रीनशॉट भी ले।
यदि VIDEO KYC करना चाहते तो START VIDEO KYC पर क्लिक करके अपनी kyc पूरी कर ले।
ICICI बैंक आपको इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान और इस पेज में ही Internet Banking का यूजर आईडी मिल जाएगा।
आप Generate password पर क्लिक करके इंटरनेट बैंकिंग की लाभ उठा सकते है।
या आप इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे है तो टेंशन मत लीजिए अगली आर्टिकल पे मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं।
इसके नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले। इससे आपको तुरंत नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाएगा।
ये रहा आज की आर्टिकल आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट ओपनिंग के बारे में।
यहां अपने जाना कि आप घर बैठे ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोलेंगे, ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट के मिनिमम बैलेंस क्या है, इंटरेस्ट रेट क्या है इत्यादि।
आज की आर्टिकल आपको कैसी लगी ये कमेंट करके हमे बताए और अपने दोस्फो के साथ फेसबुक आदि में शेयर करे।
मिलते है ऐसे ही कोई शानदार आर्टिकल में। धन्यबाद!