यदि आपके बैंक खाते एचडीएफसी बैंक में है और बैंक अकाउंट के बैलेंस चेक करने के लिए आप अभी भी बैंक जाते है तो
आपको बता दूं, आप शायद नहीं जानते कि हर बैंक की तरह HDFC बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करने के लिए Miss call नंबर, SMS नंबर, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा जारी की है।
इन उपाय से आप अपने मोबाइल से बिना शुल्क के बैंक बैलेंस तथा मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
आइए सुरु करते है आज की आर्टिकल और आपको बताते है कि एचडीएफसी बैलेंस चेक नंबर क्या है जिसके जरिये आप बैंक खाते चेक कर सकते।
एचडीएफसी बैलेंस चेक नंबर (HDFC bank balance check number)
घर बैठे मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ रहना चाहिए।
मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आप अपने नजदीकी किसी HDFC बैंक में जाये वहां एक फॉर्म फिलअप करके अपने पहचान पत्र (वोटर आईडी / पैन कार्ड / आधार कार्ड) के साथ जमा करदे।
उसके बाद बैंक अधिकारियों द्वारा आपके अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा।
Missed Call से एचडीएफसी बैंक बैलेंस कैसे चेक कर
मिस कॉल के जरिये बैलेंस पता करने के लिए आपको अपनी रजिस्टर की हुई मोबाइल नंबर से इस नंबर 1800 270 333 पर कॉल करने होगा।
कुछ सेकंड के बाद कॉल ऑटोमेटिक कट जाएगा एबं आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा जिसमे बैंक खाते संबंधित सारी डिटेल्स होगी।
ये परिसेवा बिल्कुल बिना शुल्क के है यानी बैंक इसमें एक भी रुपए चार्ज नहीं करेगा।
SMS से एचडीएफसी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
एसएमएस के जरिए एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको एसएमएस परिसेवा चालू करना होगा। तब जाकर आप एसएमएस से बैलेंस पता कर सकते।
इस परिसेवा चालू करने के लिए आप बैंक के किसी नजदीकी ब्रांच में जाकर फॉर्म फील कर सकते है।
इसके अलावा आप अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से ये एसएमएस REGISTER<Customer ID> <Last 5 Digits of A/c No.> लिखकर इस नंबर पर 5676712 भेज दे।
इससे आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस बैंक की परिसेवा चालू हो जाएगा। अब आप एसएमएस के जरिए एचडीएफसी बैंक के बैलेंस चेक कर सकते है।
इसके लिए आप अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से “bal” लिखकर इस नंबर पर 5676712 भेज दीजिए।
कुछ सेकंड के अंदर आपके मोबाइल पर बैंक एक एसएमएस भेजेगा उसमें खाते संबंधित सारी जानकारी होगी।
• इसके अलावा आप मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते है। इसके लिए “TXN” लिखकर 5676712 पर भेज दे।
• चेक स्टेटस जानने के लिए “CST<6 digit cheque number>” लिखकर इस नंबर पर 5676712 भेज दीजिए।
इसके बाद बैंक आपको एसएमएस के जरिये सारी जानकारी प्रदान कर देगी।
Internet Banking के जरिये एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे अच्छी परिसेवा है इंटरनेट बैंकिंग जिसे हम नेट बैंकिंग के नाम से भी जानते है।
नेट बैंकिंग के जरिए आप अपनी अकाउंट को किसी भी जगह किसी भी समय ऑनलाईन कंट्रोल कर सकते है।
• बैंक के बैलेंस चेक कर सकते हो।
• बैंक के मिनी स्टेटमेंट जान सकते है।
• फण्ड ट्रांसफर, आधार लिंक।
• डेबिट और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई।
• किसी भी प्रकार के लोन ले लिए आवेदन।
लेकिन इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा तब जाकर इस सुविधा के लुत्फ उठा सकते।
नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करते है उसके बारे में एक डिटेल्स आर्टिकल आएगा वे जानने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले।
Mobile Banking से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक
HDFC बैंक के मोबाइल बैंकिंग परिसेवा के माध्यम से आप अपनी बैंक खाते के बैलेंस चेक कर सकते है।
इसके अलावा रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि आसानी से कर सकते।
इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से HDFC Bank MobileBanking ऐप डाउनलोड करके लॉगिन हो जाइए।
इसके बाद, बैलेंस चेक, फण्ड ट्रांसफर, रिचार्ज बगैरह बड़े ही आसानी से कर पाएंगे।
ATM से एचडीएफसी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
यदि आपके एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड है तो भी अपमो बैंक जाने की जरूरत नहीं।
आप अपनी नजदीकी किसी एटीएम से बैलेंस चेक कर सकते है।
इसके लिए अपने आसपास के किसी एटीएम में जाये एबं इन स्टेप्स फॉलो करें:
• एटीएम कार्ड स्वाइप करे।
• अपने भाषा चुन लें।
• अकाउंट टाइप (सेविंग्स, करंट) सेलेस्ट करे।
• अपना 4 अंक के पिन दर्ज करें।
• अब Balance Enquiry सेलेस्ट करके अकाउंट के शेष राशि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।
Passbook से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक
पासबुक के जरिये बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने नजदीकी किसी HDFC बैंक के ब्रांच में जाये।
वहां किसी बैंक अधिकारी को पासबुक अपडेट करने को कहे या फिर अपडेट मशीन में खुद जाकर अपडेट कर ले।
अपडेट के बाद क्रेडिट, डेबिट तथा शेष राशि के बारे जानकारी मिल जाएगा।
WhatsApp बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक
HDFC बैंक अपने उपभोक्ताओं को अछि सेवा प्रदान करने हेतु व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है।
यदि आप इनके व्हाट्सऐप बैंकिंग के साथ जुड़ना चाहते है तो इस नंबर 70659 70659 से चैट लर सकते है।
ये पूरी तरह से निशुल्क है। आपको किसी प्रकार के कोई चार्ज देने की आवश्यकता नहीं।
HDFC Customer Care Number के जरिये बैलेंस चेक
एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक कस्टमर केअर नंबर जारी की है।
इस नंबर से आप किसी भी समय कांटेक्ट करके किसी भी प्रकार के सहायता ले सकते है।
HDFC customer care number है 022 6160 6161.
एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट नंबर
HDFC बैंक के मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए कई सारे उपाय है।
• Missed Call: मिस कॉल से आप अपनी बैंक खाते के मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
इसके लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 1800-270-3355 पर कॉल करने होगा।
कुछ देर बाद कॉल ऑटोमेटिक कट हो जाएगा एबं बैंड द्वारा एक एसएमएस भेजा जायेगा जिसमे जिससे आप मिनी स्टेटमेंट की जानकारी हासिल कर सकते है।
• SMS करके: एसएमएस से मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप “TXN” लिखकर इस नंबर 5676712 पर भेज दीजिए।
इसके बाद बैंक एसएमएस के जरिये मिनी स्टेटमेंट संबंधित जानकारी प्रदान कर देगी।
ध्यान रहे: रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही एसएमएस करना है।
• Net Banking: नेट बैंकिंग से भी आप मिनी स्टेटमेंट पता कर सकते है।
>> Allahabad Bank Balance Check
ये रहा आज की आर्टिकल HDFC bank balance कैसे चेक करेंगे उसके बारे में।
यहां आपको एचडीएफसी बैलेंस चेक नंबर, एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट नंबर आदि प्रदान की गई है जिसके मदत से आप Missed call, SMS, आदि करके एचडीएफसी बैंक के बैलेंस चेक कर सकते है।
यदि इस आर्टिकल से आपको सहायता मिले है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में बताना न भूले।
मिलते है अगली आर्टिकल में। धन्यवाद!