पिछले आर्टिकल पे हमने आपको बताये थे कि Amazon सेलर बनकर पैसे कैसे कमाए जाते है।
इसे देखते हुए हमारे कुछ पाठकों के डिमांड थे कि flipkart seller kaise bane एबं इससे पैसे कैसे कमाए उसके बारे में हमे बताये।
इसलिए, आज कि आर्टिकल खासकर उन दोस्तो के लिए है जो कि फ्लिपकार्ट सेलर बनकर ऑनलाइन सामान बेचना चाहते।
इस आर्टिकल पे आप जनेंगे की flipkart seller account कैसे बनाये जाते है, flipkart seller registration के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए, और आखिर में सेलर बनकर पैसे कैसे कमाएंगे उसके बारे में।
तो आइये सुरु करते है आज की सफर और आपको बताते है कि, फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बन सकते है।
लेकिन उससे पहले ये जानना जरूरी है कि फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए।
Flipkart seller Registration के लिए डाक्यूमेंट्स
फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट बनाने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत है:
• मालिक के PAN कार्ड
• Aadhar कार्ड
• GST Number
• बैंक अकाउंट (सेविंग्स/करंट)
• बैंक के Cancelled चेक
• मोबाइल नंबर
• ईमेल एड्रेस
flipkart seller kaise bane
फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको इन स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा।
• स्टेप 1: Visit official site
सबसे पहले आप फ्लिपकार्ट सेलर के ऑफिसियल साइट पर जाए https://seller.flipkart.com/sell-online/
इस इमेज पर Register Now बटन दिखाई दे रहा होगा यहां पर क्लिक करके अगली पेज पर आ जाना है।
• स्टेप 2: Create your Seller Account
इस पेज में आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
Enter Your Mobile Number: यहां आपके वैध मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक।
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे सही से डाल दीजिए।
Enter Your Email Address: इसमें अपनी ईमेल आईडी दे दीजिए।
Enter Your Full Name: यहां पर अपनी नाम सही से भरकर Sign Up पर क्लिक कर दे।
• स्टेप 3: Set your Password
Set Password: इस सेक्शन में आपको पासवर्ड सेलेस्ट करने के लिए बताएगा यहां पर 8 अंक के एक स्ट्रांग पासवर्ड सेलेस्ट करके डाल दे।
Confirm Password: उस पासवर्ड को आप दुबारा से डालकर Set Password पर क्लिक करके अगले पेज पर आ जाये।
• स्टेप 4: Give your pick up address
आपके बिजनेस जिस लोकेशन पर है उसके PIN नंबर डालकर Verify पर क्लिक कर दे।
यदि आपके लोकेशन पर फ्लिपकार्ट के सर्विस उपलब्ध है तो आपको Congratulations वाले नोटिस दिखायेगा एबं आपके डिटेल्स एड्रेस दर्ज करने के लिए कहेगा।
उसे आपको सही से भरकर Continue पर क्लिक कर देना है।
>> फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसे साइट पर ऑनलाइन सामान कैसे बेचे
• स्टेप 5: Give your Business Details
यहां आपके GST Number के बारे में पूछेगा। यदि जीएसटी नंबर है तो I have a GSTIN सेलेस्ट करके उसके नंबर डालकर Verify पर क्लिक कर दे।
अब आपके सारे बिजनेस से जुड़े सारे डिटेल्स आ जायेगा एबं सिग्नेचर अपलोड करने के लिए कहेगा।
आप एक सफेद कागज पर सिग्नेचर करके उसे अपलोड करके Continue पर क्लिक कर दे।
यदि आप बिना जीएसटी नंबर सेलर अकाउंट बनाना चाहते है तो दूसरे वाले ऑप्शन “I will only sell in GSTIN exempted categories like book” सेलेस्ट कर लेना है।
इस केस में आप किताब बगैरह के अलावा किसी दूसरे सामान सेल नहीं कर सकते।
और यदि आप बाद में जीएसटी नंबर फील करना चाहते तो “I have applied/will apply for a GSTIN” सेलेस्ट करके Continue पर क्लिक कर दे।
• स्टेप 6: Give your Bank Details
अब आपको बैंक डिटेल्स ऐड करना होगा। आप जिसके नाम से बिजनेस चलाएंगे उसके बैंक डिटेल्स ध्यानपूर्वक डाल देना है।
Account holder: यहां आप बिजनेस ऑनर के नाम डाल देना है।
Account Number: यहां आप उसके बैंक अकाउंट नंबर भर दीजिए।
IFSC code: इस बॉक्स में बैंक के IFSC कोड सही से भर देना है।
यदि आप नहीं जानते कि IFSC कोड क्या है तो आपके बैंक के पासबुक चेक करेंगे तो मिल जाएगा।
जैसे ही बैंक डिटेल्स ऐड करेंगे आप flipkart seller account लगभग बनकर तैयार हो जाएगा।
लेकिन रुकिए अभी कुछ काम करना बाकी है जिसके बिना आप सामान बिक्री नहीं कर सकते।
• स्टेप 7: Dashboard Details
अब आपके सामने सेलर अकाउंट के डैशबोर्ड आ जायेगा। यहां से आप सारे चीज़ कंट्रोल कर सकते है।
आइये डैशबोर्ड के बारे में थोड़ा जानकारी ले लेते है
• Store Details: इसमें आपके बिजनेस का नाम तथा डिस्क्रिप्शन दे देना है।
• Address: यहां पर आप Address proof के रूप में Voter id कार्ड या फिर Aadhar कार्ड डाल सकते है।
• Signature: अकाउंट बनाते समय यदि सिग्नेचर नहीं दिए है तो यहां से दे सकते।
• Bank: यहां से भी बैंक अकाउंट ऐड किया जा सकता, यदि आप बैंक चेंज करना चाहते तो वह भी कर सकते यहां से।
• Email: यहां से ईमेल आईडी वेफिकेशन किया जा सकता है।
• Listing: इस सेक्शन में जाकर आप प्रोडक्ट लिस्टिंग कर सकते है।
• Inventory: यहां से इन्वेंटरी कंट्रोल कर सकते।
• Orders: इस सेक्शन पर आर्डर समन्धित सारे जानकारी मिल जाएगा।
आपको कितने आर्डर मील है, कितने डिलीवर हुए है, कितने रिटर्न हुए है, इत्यादि जानकारी इस सेक्शन से मिल जाएगा।
• Payments: पैसे संबंधित सभी जानकारी यहां पर मिल जाएगी।
• Growth: आपके बिजनेस के ग्रोथ कैसी हो रही वे यहां पर देखने को मिलेगा।
• Reports: अकाउंट संबंधित सारी रिपोर्ट्स आपको यहां देखने को मिलेंगे।
• Advertising: यदि आप सामान के एडवरटाइजिंग करना चाहते तो यहां से कर सकते है।
Conclusion: ये रहा आज की आर्टिकल flipkart seller kaise bane जाते है।
यहां अपने जाना flipkart seller account registration के बारे में।
यदि अकाउंट बनाते वक़्त आपको कोई समस्या आये तो कमेंट करके हमे बताये।
अगर हमारे लिए कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में लिखना न भूले। और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूले।
मिलते है अगली आर्टिकल में। धन्यवाद!
Nice blog information
धन्यवाद!