CMLT Course Details in Hindi जॉब्स, सैलरी की पूरी जानकारी

CMLT course details in hindi: क्या आप अत्यंत काम समय मे अपने करियर बनाना चाहते है? चाहते है कि एक सुरक्षित जॉब आपको मिल जाये?

अगर हां तो आज की आर्टिकल आपके लिए है। यहां मैंने CMLT कोर्स के बारे में बात किये है।

इसे पढ़े: CCC kya hai समझे, नौकरी के लिए है फायदेमंद।

यदि आप 10 वी पास किये है या फिर 12 वी पास किये है परंतु आर्थिक कारणों के बजाए से पढ़ाई ज्यादा दिन तक जारी नहीं रख पाए रहे है तो आपको बता दूं CMLT आपके लिए बेस्ट ऑप्शन  हो सकते है।

क्योंकि, CMLT एक ऐसी कोर्स है जिसके से अवधि, कोर्स फीस बहुत ही कम है।

और सबसे अच्छी बात तो ये है कि कोर्स कम्पलीट होने के बाद आपको किसी न किसी जगह काम मिलने के पूरे संभावना है।

इसे पढ़े: ग्रेजुएशन करना चाहते तो Graduation कोर्स को डिटेल्स से समझे

तो बिना समय गवाये आज की आर्टिकल सुरु करते है और आपको बताते है कि CMLT course के डिटेल्स के बारे में।

CMLT Course Details in Hindi

इस कोर्स के बारे में कुछ भी जानने से पहले आइये जानते है कि ये cmlt कोर्स है क्या।

CMLT Course kya hai

CMLT का full form है Certificate in Medical Laboratory Technology. ये एक साल की एक सर्टिफिकेट कोर्स है।

सी एम एल टी के कोर्स करने के बाद आपको मेडिकल क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलते है।

यदि आपके आर्थिक परिस्थिति सही नहीं है तो आप ये कोर्स करके बहुत ही कम समय मे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते।

इसे पढ़े:

NTPC kya Hai

ITI कोर्स करके इंजीनियर बने

BBA Course डिटेल्स जानकारी

लाखो के सैलरी वाले MBA कोर्स करे

CMLT कोर्स के लिए योग्यता (CMLT Course Eligibility)

CMLT कोर्स के लिए योग्यता के बारे में बात करे तो इसके लिए 10 वी पास है परंतु 12 वी पास होगा तो अच्छा है।

ये मायने नहीं रखते की 12 वी में आपके क्या सब्जेक्ट्स थे। आप किसी भी स्ट्रीम से क्यों न हो इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

परंतु, मैट्रिक्स हो या इंटरमीडिएट, न्यून्यतम 50 प्रतिशत नंबर होना चाहिए तभी आपको इस कोर्स के लिए योग्य माना जायेगा।

CMLT ke Fees

मैंने पहले ही बता चुके है कि इस कोर्स के फीस बहुत ही कम है। मेरे खयाल से हर कोई इस कोर्स को कर सकते है।

फिरभी यदि एवरेज सैलरी की बात करे तो लगभग 5000 से 30,000 हज़ार के अंदर बड़े ही आसानी से कम्पलीट हो जाएगा।

Note: कोर्स फीस कितना होगा ये कॉलेज ठीक करता है। इसलिए प्रत्येक कॉलेज में फीस अलग अलग देखने को मिल सकते है।

CMLT Course ke Durations

इस कोर्स के अवधि के बारे में बात करे तो, ये 1 (एक) साल के सर्टिफिकेट कोर्स है।

किसी किसी कॉलेज में छह (6) महीने के अंदर कम्पलीट हो जाते है।

M pharm Course के पूरे डिटेल्स

CMLT ke Subjects

सी एम एल टी कोर्स में आपको अलग अलग सब्जेक्ट्स पढ़ना पड़ता है

• बेसिक ह्यूमन साइंस
• ब्लड बैंकिंग एंड इम्यून हेमाटोलॉजी
• क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री
• हिस्टोपैथोलॉजि एंड साइटोलॉजी
• माइक्रोबॉयोलॉजी
• ऑर्गनाइजेशन, लैब मैनेजमेंट एंड एप्लाइड बायोकेमिस्ट्री

इन सब्जेक्ट्स के अलावा हर कॉलेज अपने हिसाब से कुछ और सब्जेक्ट्स ऐड करते है।

CMLT ke Baad kya kare

सी एम एल टी कोर्स पूरा होने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में काम करने का सुनहरा मौका मिलते है।

आप चाहे तो आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है या फिर इन क्षेत्र में काम के लिए आवेदन कर सकते।

इन्हें पढ़े:

DMLT कोर्स करके पैरामेडिकल में करियर बनाये

D pharma course की पूरी जानकारी

GNM Nursing की पूरी डिटेल्स

ANM नर्स बनने की डिटेल्स

• अस्पताल में सहयोगी लैब टेक्नीशियन
• मेडिकल लैबोरेटरी सुपरवाइजर
• लेबोरेटरी टेक्नीशियन
• लेबोरेटरी मैनेजर
• मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन
• कंसल्टेंट
• एन जी ओ (NGO)
• डायरी इंडस्ट्री
• ब्लड बैंक

इन सारे जॉब्स के अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में और कई सारे काम है जिसके लिए सी एम एल टी सर्टिफिकेट धारकों के मांग की जाती है।

CMLT के सैलरी

सैलरी की बात करे तो, सैलरी एक्सपीरियंस के ऊपर निर्भर करती है।

एक फ्रेशर कैंडिडेट के तुलना में तजुर्बे वाले कैंडिडेट मो अछि सैलरी पैकेज मिलते है।

CMLT करने के बाद आमतौर पर 13,000 से 15,000 तक सैलरी मिल जाते है।

परंतु एक्सपीरिएंस के साथ साथ सैलरी में भी ग्रोथ होते है।

Conclusion: ये रहा आज की आर्टिकल CMLT course details in hindi.

यहां आपको CMLT course in hindi के बारे में डिटेल्स जैसे, कोर्स फीस, जॉब्स, सैलरी इत्यादि के बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान की गई है।

आशा करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आये है, अपनी राय हमें कमेंट में बताये।

कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में बताना न भूले। और अपने दोस्तों के साथ फसेबूक, व्हाट्सऐप में शेयर करना न भूले।

मिलते है अगली पोस्ट में। धन्यवाद!

अपने दोस्तों से साझा करें

6 Comments

  1. यह कोर्स बहुत अच्छा लगा है में कक्षा 10 12 आर्ट्स से की है मैं हॉस्पिटल लाइन में आना चाहता हूं अतः और भी मेरे को और भी जानकारी देते रहना ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *