Amazon seller kaise bane: आज की समय शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में जानकारी न हो।
अभी तो लगभग हर एक ग्रामीण क्षेत्र से लोग अमेज़न, जैसे शॉपिंग कंपनी पर सामान आर्डर करते है।
शायद अपने भी कभी किये होंगे। परंतु क्या आपको पता है आप जो सामान आर्डर करते हो वे अमेज़न का खुद का नहीं?
अब आपको हंसी आ रहा होगा ये सोचकर कि अगर अमेज़न का कोई प्रोडक्ट नहीं है तो अमेज़न हमे सेल कैसे करते है?
ये ही तो है मज़े की बात। अमेज़न तो बस एक माध्यम है ऑनलाइन सामान बेचने का।
यह भी पढ़े:
- ऑनलाइन सामान कैसे बेचेंगे उसके डिटेल्स जानकारी
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Online paise kaise kamaye
यहां पर जितने भी सामान है उसे आप और हम जैसे लोग ही Amazon seller बनकर बेचते है और लाखो रुपए कमाते है।
यदि आप भी अमेज़न सेलर बनके अमेज़न पर सामान बेचना चाहते हो तो आज की आर्टिकल आपके लिए है।
यहां आप जान पाएंगे कि amazon seller account kaise banaye जाते है।
और अमेज़न सेलर अकाउंट बनाने के लिए कौन सी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।
इसलिए ध्यान लगाकर आखिरी तक ये आर्टिकल पढिये। आशा करता हूँ अमेज़न सेलर कैसे बने जाते उसके बारे आपको बारीकी से समझ आ जायेगा।
>> अमेज़न पर शॉपिंग करने के लिए अकाउंट बनाये
लेकिन उससे पहले आइये जानते की इसके लिए क्या डाक्यूमेंट्स जरूरत है।
अमेज़न सेलर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
अमेज़न सेलर अकाउंट बनने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी:
• ईमेल आईडी: एक प्रोफेशनल ईमेल आईडी चाहिए इसमें एकाउंट समन्धित सारे अपडेट आएगा।
• वैध मोबाइल नंबर: अकाउंट को सुरक्षित बनाने के लिए एक वैध मोबाइल नंबर।
• पैन कार्ड: मालिक के पैन कार्ड नंबर
• GST नंबर: यदि आप सिर्फ जीएसटी से मुक्त सामान बेचते है तो जीएसटी नंबर नहीं चाहिए।
परंतु जीएसटी से जुड़े सामान के बिक्री के लिए जीएसटी नंबर होना जरूरी है।
• बैंक अकाउंट: सेलिंग के बाद जितने भी प्रॉफिट होगा उसे प्राप्त करने के लिए सेविंग्स या करंट अकाउंट।
Amazon Seller बनने के फायदे
अमेज़न सेलर बनने के कई सारे फायदे है। जैसे:
• आप अपनी बिजनेस को घर बैठे पूरे देश के साथ शेयर कर सकते हो।
समय आने पर इस एक्सपैंड करके पूरे दुनिया में अपनी सामान बेच सकते हो।
• करोड़ों लोगो तक बिजनेस ले जाने का मतलब लाखो का कमाई।
• आपको सामान डिलीवरी करने की चिंता नहीं ये काम अमेज़न कर देगा। आप चाहे तो खुद से भी डिलीवरी कर सकते है।
इसे पढ़े: डाटा एंट्री करके पैसे कमाए
Amazon seller kaise bane
अमेज़न पर सेलर अकाउंट बनने के लिए आप इन निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
• स्टेप 1: Visit official site
सेलर अकाउंट बनाने हेतु गूगल में ये (https://sell.amazon.in/) लिखकर सर्च करें।
या फिर यह क्लिक करके आप सीधा ऑफिसियल साइट पर आ जाइए।
अब आपको Start Selling बटन दिखाई दे रहा होगा वहां पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज में आ जाइए।
• स्टेप 3: Click on Create your Amazon account
यहां Create your Amazon account पर क्लिक करना है।
अब नई पेज ओपन होगा यहां अकाउंट बनाने के लिए कहँगे।
Your name में अपनी नाम डाल दे।
Mobile number वाले बॉक्स में वैध मोबाइल नंबर डाले जो आपके पास है। क्योंकि इस नंबर पर एक OTP आएगा।
Email (optional) में अपनी ईमेल आईडी दर्ज कर दे नहीं करेंगे तो भी दिक्कत नहीं। परंतु डाल देना ही अच्छा है।
Password में छह अंक के एक स्ट्रांग पासवर्ड सेलेस्ट करे एबं Continue पर क्लिक करके नई पेज में आये।
• स्टेप 4: Verify mobile number
अपने जो मोबाइल नंबर दिए है उसमें एक OTP आएगा वे डालकर verify कर ले।
• स्टेप 5: Select company/Business name
आपके बिजनेस जिस नाम से है वे डाल दे नहीं है तो अपने नाम भी डाल सकते है।
अब Seller agreement वाले बॉक्स में टिक लगाकर Continue पर क्लिक करे।
• स्टेप 6: Store name, categories & address
प्रोडक्ट खरीदते वक़्त अपने देखा होगा वहां पर स्टोर का नाम लिखा रहता है।
आप भी अपने स्टोर का नाम सेलेस्ट कर लीजिए। लेकिन ऐसी नाम चुने जो किसी ने न लिए हो मतलब यूनिक नाम चुने।
>> दुकान के लाइसेंस बनाकर सरकारी अनुदान ले
नेक्स्ट अपनी बिजनेस के कटेगरी सेलेक्ट कर ले।
अब अपनी बिजनेस का एड्रेस सही से भरकर Continue पर क्लिक दे।
• स्टेप 7: Choose shipping methods
यानी कस्टमर आर्डर करने के बाद आप कस्टमर तक सामान कैसे पहुंचाएंगे वे सेलेस्ट करना है।
यहां आपको तीन ऑप्शन मिलते है
1. Fulfilment by Amazon (FBA): यदि आप अपनी नजदीकी अमेज़न वेयरहाउस में सारे सामान रखकर व्यापार करना चाहते है तो इसे सेलेस्ट करें।
इस केस में आपको नजदीकी अमेज़न वेयरहाउस में सामान रखना है। जब आर्डर आएगा उन लोग प्रोडक्ट डिलीवरी कर देगा
2. Amazon EasyShip: इस केस में आपको अपनी लोकेशन पे (वेयरहाउस) सामान तथा आर्डर आने पर पैकिंग करना होगा।
उसके बाद अमेज़न के लॉजिस्टिक पार्टनर आ कर सामान कस्टमर तक पहुंचा देगा।
3 Self ship: यदि आप चाहे तो खुद भी अपनी सामान डिलीवरी कर सकते है। इसके लिए self ship वाले ऑप्शन को चुनना होगा।
ये सारे ऑप्शन आप जब चाहे चेंज कर सकते है। मेरे मानना ये है कि EasyShip सबसे बेहतर हो सकते है आपके लिए।
अब आप Next पर क्लिक करके अगली पेज पर आ जाये।
स्टेप 8: Update Tax Details
इसमें टैक्स समन्धित जानकारियां देनी होगी।
GST Number वाले बॉक्स में आपके जो जीएसटी नंबर है वे डाल दे।
PAN Number में अपनी पैन कार्ड के नबेर भर दे।
यदि आप चाहते कि सिर्फ जीएसटी से मुक्त सामग्रियों की सेल करना तो जीएसटी नंबर नहीं भी दे सकते।
जीएसटी मुक्त सामग्रियों सेल करने के लिए I sell in GST exempted category पर टिक लगाकर Next पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 9: Fill some Details
Products to sell वाले सेक्शन में आप जिस कटेगरी के सामान बेचना चाहते है वे सेलेस्ट कर।
Shilling fees Details में, सामान डिलीवरी करने के लिए आप कितने रुपए चार्ज करेंगे वे सेलेस्ट कर सकते है।
Bank account Details पर, आप जिस बैंक अकाउंट में पेमेंट लेना चाहते है उस बैंक के नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड डाल दे।
Enter Tax Details में, आप जीएसटी नंबर बगैरह डाल सकते है।
Default Products Tax Code वाले सेक्शन में आपको प्रोडक्ट टैक्स कोड सेलेक्ट करना है।
इस आप ऐसे समझे, सरकार द्वारा सामग्रियों को पांच तरह के जीएसटी स्लैब में रखा गया है।
जैसे, 0%, 5%, 12%, 18%, तथा 28%. आपके सामान जिस स्लैब में आते है उसे सेलेस्ट करना है।
Signature में, आप अपनी सिग्नेचर अपलोड करके Continue to seller central पर क्लिक करते ही सेलर डैशबोर्ड में आ जाएंगे।
लीजिए हो गया amazon seller account बनकर तैयार।
लेकिन रुकिए, अभी और कुछ काम बाकी है इन टर्म्स के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है। नहीं तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
>> Amazon Affiliate Account बनाकर पैसे कमाए
स्टेप 10: Dashboard introduction
• CATALOGUE: यहां से आप प्रोडक्ट लिस्टिंग कर पाएंगे।
• INVENTORY: इस सेक्शन से इन्वेंटरी बगैरह सेलेस्ट कर सकते है।
• PRICING: यहां से प्रोडक्ट्स के मूल्य निर्धारण कर पाएंगे।
• ORDER: आर्डर वाले सारे काम आप इस सेक्शन से कंट्रोल कर सकते है।
किनते आर्डर आये है तथा कौन सा प्रोडक्ट रिटर्न हुए है ये आप देख पाएंगे।
• ADVERTISING: अधिक सेल के लिए आप अपनी प्रोडक्ट्स का एडवरटाइजिंग कर सकते है।
• REPORT: रिपोर्ट बगैरह सारे चीज़ इस सेक्शन में मिल जाएगा।
• PERFORMANCE: आपके बिजमेस कैसे परफॉर्म कर रहे है ये आप इस सेक्शन से देख सकते है।
अब आप अमेज़न सेलर बनकर पैसा कमाने का सफर सुरु कर सकते है।
लेकिन हां, ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा।
लेकिन एक बाद बिजनेस सुरु हो जाये तो रोको पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं।
से पढ़े: Fiverr से पैसे कमाए पूरी जानकारी
ये रहा आज की आर्टिकल amazon seller kaise bane.
यहां मैंने बारीकी से बताने की कोशिश किये है कि अमेज़न सेलर कैसे बने जाते है, इसके लिए क्या दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है इत्यादि।
आशा करता हूं अब आपको amazon seller account kaise banaye जाते है इसके बारे में कोई भी सवाल नहीं होगा।
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके बताये और कुछ सुझाब देना हो तो जरूर दे।
इससे हम अपने आर्टिकल को और अछि तरीके से पेश करने में समर्थ होंगे।
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे ब्लॉग सब्सक्राइब करे एबं हमे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया में फॉलो करें।
मिलते है अगली आर्टिकल में। धन्यबाद!
Bahut hi achha article hai। Sab clear ho gaya
धन्यवाद!