लाखों कमाने वाले YouTube Channel kaise banaye? 8 सेप में समझे

YouTube Channel kaise banaye: आज के समय बहुत कम लोग हैं जो youtube के बारे में नहीं जानते।

हर कोई, चाहे बच्चे हों या बुजुर्ग, जिनके पास स्मार्टफोन है, वे सभी यूट्यूब के दीवाने हैं।

>> फ्रीलांसर बनकर लाखो रुपए कमाए

बल्कि, यूं कहे तो अच्छा होगा, हम अपने दिन के अधिकतर खाली समय यूट्यूब देखकर बिताते हैं वे भी सिर्फ मनरंजन के लिए।

लेकिन क्या आपके मन मे कभी भी ये सवाल नहीं आये कि, ये सारे वीडियो आते कहां से है और कौन इसे बनाते?

जरूर आये होंगे। आपके जानकारी के लिए बात दूं, आप और हम जैसे लोग ही वीडियो बनाते है और Youtube पर अपलोड करते है।

लेकिन आप ऐसे ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड नहीं कर सकते। इसके लिए खुद का यूट्यूब चैनल बनाना होगा।

और आज की आर्टिकल इसी टॉपिक के बारे में है। इसमें आप जानेंगे कि youtube par channel kaise banaye जाते है।

तो आइए सुरु करते है सुरुवात से और बताते है खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनायेनंगे। (यह पढ़े: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए)

खुद का YouTube Channel kaise banaye

सबसे पहले आप Chrome browser ओपन कर लीजिए।

यदि mobile se youtube channel बना रहे है तो क्रोम ब्राउज़र ओपन होने के बाद थ्री डॉट में क्लिक करके डक्सटॉप मोड में ओपन कर लीजिए।

अब आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें

1st स्टेप: login Google account

आप जिस ईमेल आईडी से यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है उसमें लॉगिन हो जाए।

यदि आपके पास कोई ईमेल आईडी नहीं है तो इस जानकारी फॉलो करके नई ईमेल आईडी बना ले।

ध्यान दे: हमेशा नई ईमेल आईडी से चैनल बनाने की कोशिश करें इससे चैनल अधिक सुरक्षित रहते है।

2nd स्टेप: Visit website

गूगल अकाउंट में लॉगिन होने के बाद अब आप गूगल पर youtube.com लिखकर सर्च करे।

जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने यूट्यूब के होम पेज खुल जायेगा।

3rd स्टेप: Click on email id icon

Youtube channel kaise banaye
Youtube channel kaise banaye

आपके दाहिने ओर ईमेल आईडी के लोगो होगा वहां पर क्लिक करते ही कई सारे ऑप्शन आएगा।

अब आपको Create a Channel / Your Channel पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही क्लिक करेंगे Get Started का एक पॉपअप बटन आएगा वहां पर टैप कर देना है।

4th स्टेप: Choose how to create your channel

Youtube channel kaise banaye
Youtube channel kaise banaye

इसमें आपको डौ ऑप्शन दिखाई देगा Use your name और Use a custom name.

यदि आप अपनी जीमेल अकाउंट जिस से नाम है उस नाम से यूट्यूब चैनल बनाना चाहते तो Use your name पर क्लिक कीजिए।

और यदि दूसरे नाम से YouTube account बनाना चाहते है तो Use a custom name सेलेस्ट करें।

मेरे हिसाब से use a custom name बेहतर ऑप्शन है। इससे आप अपनी मां पसंद नाम चुन सकते है।

5th स्टेप: Create your channel name

जैसे ही Use a custom name select करेंगे दूसरे पेज खुलेगा।

यहां आपको चैनल नाम ऐड करने को कहगा। जिस नाम से चैनल बनाना चाहते है वे नाम दर्ज कर दीजिए।

अब छोटे बॉक्स में टिक लगाकर Create बटन पर क्लिक कर दे।

6th स्टेप: Verify your account

जैसे क्लिक करेंगे आपको एकाउंट वेरिफाई करने के लिए बताएगा।

यहां आप अपनी वैलिड फ़ोन नंबर डाल दीजिए जो आपके पास है। क्योंकि, इसमें OTP आएगा।

इसके बाद Continue बटन पर क्लिक कीजिए। अब मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा वे डालकर Continue पर क्लिक कीजिए।

लीजिए हो गया आपके YouTube channel बनकर तैयार।

लेकिन रुकिए अभी बहुत सारे काम बाकी है। अब चैनल को प्रोफेशनल बनाना है।

7th स्टेप: Upload profile picture, description & links

Youtube channel kaise banaye
Youtube channel kaise banaye

चैनल की प्रोफाइल पिक्चर डालने के लिए upload picture पर क्लिक करके फ़ोटो अपलोड कर दे।

>> Photo sell करके पैसे कैसे कमाए

आप जो फ़ोटो डालेंगे या तो वे 800 × 800 पिक्सेल की वर्गाकार या गोलाकार फ़ोटो होनी चाहिए।

और फ़ोटो का साइज 4 MB से कम तथा फॉरमेट होगा, PNG, JPEG, BMP, GIF.

अब बारी है चैनल की डिस्क्रिप्शन यानी आपके चैनल किस बारे वे बताने की।

Add channel description पे अपनी चैनल के बारे अछि से लिख दीजिए।

इसके बाद Add links to your site में अपनी वेबसाइट यदि है तो वे डाल दीजिए।

और अपनी फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम एबं ट्विटर की आईडी भी डाल कर Save and continue पर क्लिक कर दीजिए।

ये स्टेप आप बाद में भी कर सकते है इसके लिए Set up later पर क्लिक करके आगे बढिये।

8th स्टेप: Customize channel

इस पेज में आपको customize channel लिखा हुआ देखने को मिलेगा वहां पर क्लिक करके चैनल कस्टमाइज कर सकते है।

जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने Channel Customize वाले पेज खुल जायेगा।

यहां आपको Branding वाले सेक्शन में आना है।

Branding

ब्रांडिंग के अंदर तीन ऑप्शन दिखाई देगी profile picture , Branding, video watermark.

Profile picture: इसमें किस तरह के फोटो अपलोड करना है वे मैंने पहले ही बताये है।

Banner image: आप जो बैनर इमेज लगाएंगे उसकी पिक्सेल 2041 × 1152 तथा साइज 6 MB से कम होनी चाहिए।

Video watermark: इस का साइज 1 MB एबं 150 × 150 पिक्सेल होनी चाहिए।

इमेज बगैरह अपलोड करके publish बटन पर क्लिक कर देना है।

Basic info

इस सेक्शन में चैनल के डिस्क्रिप्शन, चैनल URL, links तथा इन्फॉर्मेशन एडिट करने की ऑप्शन मिल जाएगा।

अब आइए चैनल के कुछ फीचर के बारे में बात कर लेते है।

• अब आप बाएं ओर Dashboard वाले आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो अपलोड कर सकते है, चैनल एनालिटिक्स देख सकते है।

Content पर क्लिक करके भी आप वीडियो अपलोड Live स्ट्रीमिंग बगैरह कर पाएंगे।

Playlist वाले आइकॉन पर क्लिक करके नई प्लेलिस्ट बना सकते है या कौनसी प्लेलिस्ट में क्या है वे चेक कर सकते है।

Analytics वाले सेक्शन में, चैनल तथा हर वीडियो के एनालिटिक्स (व्यूज, वॉच टाइम, सब्सक्राइबर) देख सकेंगे।

Subtitles में कितने वीडियो पब्लिश किये है और कितने ड्राफ्ट में वे दिखाई देगा।

साथ मे टाइटल, डिस्क्रिप्शन, मॉडिफाइड डेट इत्यादि दिखाई देगी।

Copyright वाले सेक्शन में, यदि आपको कॉपीराइट स्ट्राइक मिला है तो कौन सी वीडियो में वे दिखेगा।

Channel Monetization, इसमें क्लिक करके चैनल मोनेटाइजेशन है कि नही ये चेक कर सकते है।

9th स्टेप: Channel settings

चैनल की एक और महत्वपूर्ण पार्ट है सेटिंग्स। चैनल की किसी भी सेटिंग को बदलने के लिए आप सेटिंग वाले आइकॉन ⚙️ पर क्लिक करके जा सकते है।

यहां आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा। जैसे:

General में आप करेंसी सेट कर सकते है।

Channel पर क्लिक करके आप अपनी country, keywords बगैरह सेलेस्ट कर सकते है।

लीजिए बन गया आपके youtube channel. आशा करता हूं YouTube Channel kaise banaye ये आपको समझ आया है।

अब बारी है चैनल पर वीडियो डालने का। वीडियो बनाने के लिए सुरुवात से कैमरा, लाइट बगैरह खरीदने की जरूरत नहीं।

आप अपनी मोबाइल से ही वीडियो बना सकते है। इसके लिए पहले से ही इन्वेस्ट करना ठीक नहीं होगा।

जब आपके चैनल धीरे धीरे ग्रो करेगा और पैसा आना स्टार्ट होगा उसके बाद आप सारे सेटअप कर सकते है।

Monetize YouTube channel (चैनल से पैसे कमाए)

आज के समय यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब द्वारा दो क्राइटेरिया रखा गया है।

पहला है 4000 घंटे की वॉच टाइम और दूसरा है 1000 सब्सक्राइबर।

यानी जब आपके वीडियो 4000 घंटे देख लिया जाएगा एबं चैनल पे 1000 सब्सक्राइबर पूरा हो जाएगा तब चैनल Adsense पैसे कमाने के लिए ऍप्लिकेबल होगा।

उसके बाद आप गूगल एडसेंस के लोए अप्लाई कर दीजिए। एडसेंस टीम वेरिफिकेशन करने के बाद अप्रूवल दे देगा।

यूट्यूब से पैसे कमाने के हेतु आप इस आर्टिकल को पढ़े- YouTube से पैसे कैसे कमाए

यूट्यूब समन्धित सवाल जवाब

जियो फ़ोन में यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?

यदि आप जिओ फ़ोन यूजर है तो भी आसानी से यूट्यूब चैनल बना सकते है।

इसके लिए आप ब्राउज़र ओपन करे एबं उपरोक्त स्टेप को फॉलो करके आसानी से जियो फोन में यूट्यूब चैनल बना सकते है।

Mobile se youtube channel kaise banaye?

यदि आपके पास डक्सटॉप PC नहीं है तो मोबाइल से भी youtube account बना सकते है।

इसके लिए आप पहले गूगल प्ले स्टोर से क्रोम ब्राउज़र डाऊनलोड कर ले।

और ब्राउज़र ओपन करके बताई गई तरीके से youtube channel bana सकते है।

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कितने पैसे लगेगा?

गूगल की हर प्रोडक्ट की तरह यूट्यूब भी एक फ्री प्लेटफार्म है।

इसमें चैनल बनाने के लिए आपको एक रुपए खर्च करने की कोई जरूरत नहीं।

आप हमारे आर्टिकल को फॉलो करके सिंपल तरीके से यूट्यूब चैनल बना पाएंगे।

यूट्यूब चैनल बनाने के कितने दिनों बाद पैसे कमा सकते है?

ये आपके ऊपर निर्भर करेगा कि आप कितना कंसिस्टेंसी बना रखेंगे।

जब तक आपके चैनल पे 4000 घंटे तथा 1000 सब्सक्राइबर पूरा नहीं होगा तब तक एडसेंस से पैसा नहीं काम सकते।

क्या मैं कुछ भी वीडियो डालकर पैसा कमा सकता हूं?

जी नहीं, वीडियो डालने से पहले आप उनके गाइड लाइन अछि से पढ़ लीजिए।

आप कभी भी वीडियो कॉपी करके मत डाले इससे चैनल पे स्ट्राइक मिलेगा और चैनल बबंद होने की पूरी संभावना रहगी।

ये रहा आज की आर्टिकल YouTube Channel kaise banaye वे बीबी मोबाइल से।

आशा करता हूं ये आर्टिकल पढ़ने के बाद खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं इसके बारे में गूगल पर सर्च नहीं करना पड़ेगा।

आज की आर्टिकल आपको कैसा लगा ये कमेंट करके हमे बताये और यदि कुछ सवाल या सुझाव है तो भी कमेंट में बताना न भूले।

और अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि सोशल मीडिया में शेयर करें।

ऐसे ही शानदार अर्तिवले पाने के लिए हमारे ब्लॉग सब्सक्राइब करे और बम सोशल मीडिया में फॉलो करें।

मिलते है अगली अर्तिवले में। धन्यवाद!

अपने दोस्तों से साझा करें

6 Comments

  1. Recycling ke bare me puri jankari wala article likhe please. Voice over, Photo selling and Ebook selling k liye konse achhe reputed platforms aap suggest karna chahege. Jaise Aapne Freelance Writing k liye suggest kiye. Aap par koi jimmedari nahi hogi, Aap bas suggest kare, qk bahut logo se fraud ho raha hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *