PNB net banking kaise kare बस 2 मिनिट में activate

क्या आपको बैंक जाने की समय नहीं मिलता या फिर बैंक में लाइन लगाकर काम करना आपको पसंद नहीं है?

यदि आप इस तरह के परेशानी परेशानियों से जूझ रहे है तो आज की आर्टिकल आपके लिए।

पिछले आर्टिकल पे पंजाब नेशनल बैंक के बैलेंस कैसे चेक करें उसके बारे में बताये थे।

और आज की आर्टिकल पे आप जानेंगे की PNB net banking kaise kare एक्टिव।

ताकि बैंक जाने की जरूरत न पड़े, सारे काम घर पर बैठकर ऑनलाइन ही कर सकें।

PNB internet banking अपनी ग्राहकों को वे सारे सुविधाएं प्रदान करते है जो एक ग्राहकों के लिए पर्याप्त है।

लेकिन pnb net banking activate करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स से गुजरने होंगे जो हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताये है।

डिटेल्स जानकारी के लिए इस आर्टिकल के आखिरी तक बने रहिए।

आशा करता हूं, PNB नेट बैंकिंग सुरु करने के लिए आपको कोई दिक्कत नहीं होगा।

तो आइए सुरु करते है सुरुवात से और बताते है कि PNB नेट बैंकिंग कैसे एक्टिव की जाती है।

लेकिन इससे पहले आइये जानते है PNB नेट बैंकिंग क्या है तथा इसे उपयोग करने का फायदे क्या क्या है।

PNB net banking kya hai

नेट बैंकिंग, नाम से ही पता चल रहा है कि इंटरनेट की मदत से चलने वाले बैंकिंग सुविधाएं।

इस नेट बैंकिंग को कई सारे नाम से जाने जाते है जैसे, ऑनलाइन बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, वेब बैंकिंग।

इस सेवा के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपनी खाता धारकों को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम की सुविधाएं प्रदान करती है।

इसे यूज़ करके ग्राहक ऑफिसियल वेबसाइट की मदत से पैसा निकालना, फण्ड ट्रांसफर, बैलेंस चेक, फिक्स्ड डिपॉजिट, लोन इत्यादि सुविधाओं की लुफ्त उठा सकते है।

Benefits of PNB net Banking

पीएनबी नेट बैंकिंग की फायदे कई सारे है। ये खासकर उन लोगो के लिए है,

जिन्हें बैंक जाने में समय नहीं मिलते या किसी बिजनेस करते है या फिर सर्विस होल्डर है जिन्हें बैंक बैलेंस के साथ अपडेट रहता पड़ते है।

इंटरनेट बैंकिंग की कुछ फायदे नीचे बताए गए है:

• घर बैठकर आप अपनी खाते कंट्रोल कर सकते है जैसे फण्ड ट्रांसफर, पैसा निकालना

• बैंक बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, आल टाइम ट्रांजेक्शन हिस्ट्री, ई-स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं प्राप्त कर सकते है।

• PPF, फिक्स्ड डिपॉजिट, होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन भी प्राप्त कर सकते है।

• इसके अलावा, आधार लिंकिंग, रिचार्ज, बिल पे, ऑनलाइन शॉपिंग, इत्यादि काम के लिए उपयोग कर सकते है।

PNB Net Banking kaise kare

PNB net banking active करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना है। तब जाकर इसके सुविधाएं मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन करने का दो प्रॉसेस है। पहला है, ब्रांच में जाना होगा।

ब्रांच में इंटरनेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा वे फिलअप करना है एबं उसके साथ पहचान पत्र(आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पैन कार्ड) के ज़ेरॉक्स सबमिट कर देना है।

उसके बाद आपको यूजर आईडी तथा पासवर्ड प्रदान करेगा। उससे आप इंटरनेट बैंकिंग की लाभ उठा सकते है।

और दूसरा मेथड है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ये आप घर बैठकर कर सकते है।

pnb net banking kaise activate kare: नेट बैंकिंग एक्टिव करने से पहले आपको मोबाइल नंबर खाते के साथ रजिस्टर करना होगा।

यदि रजिस्टर है तो ठीक है नहीं तो ये आर्टिकल पढ़कर मोबाइल नंबर रजिस्टर करें

• अब आप PNB ऑफिसियल साइट पे ओपन कर लीजिए।

pnb net banking kaise kare, pnb net banking kaise activate kare, pnb net banking kaise shuru kare
pnb net banking kaise kare

साइट ओपन होने के बाद आपके दाहिने ओर दो ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, Retail internet banking तथा corporate internet banking.

आप अपने जरूरत के मुताबिक किसी भी एक ऑप्शन चुन लें। मैं यहां Retail internet banking वाले ऑप्शन पर क्लिक करता हूं।

• जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने दूसरे पेज खुल जायेगा यहां आपको New user पर क्लिक करना है।

• New user पर क्लिक करने के बाद दूसरा पेज ओपन होगा।

pnb net banking kaise kare
pnb net banking kaise kare

यहां Account Number वाले घर मे अपनी बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर दे।

नेक्स्ट, आप या तो Date of Birth सेलेस्ट करके अपनी जन्म तिथि दे सकते है या Pan Card Number वाले घर मे पैन नंबर डाल सकते है।

अब आप Registration Type में Registration for Both Internet and Mobile Banking सेलेस्ट कर ले एबं Verify पर क्लिक कर दे।

• अब नई पेज ओपन होगा, यहां Type of Facility में View and Transaction सेलेस्ट करना है।

और One Time Password वाले घर मे, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आया है वे डालकर Continue पर क्लिक करके आगे बढ़े।

• इस पेज में आपके डेबिट कार्ड के नंबर तथा इसके पिन के बारे में पूछेंगे।

Debit Card Number वाले घर में आपके पास जो एटीएम कार्ड है उसके नंबर डाल दे।

एबं PIN वाले बॉक्स में 4 डिजिट पिन दर्ज करके Continue पर क्लिक कर दीजिए।

• नई नेक्स्ट पेज में आपको एक User ID मिलेगा उसे नोट कर लेना है। इस आईडी हर वक़्त लॉगिन के समय लगेगा।

अब पासवर्ड सेट करने के लिए कहगा।
Set Login Password में एक स्ट्रांग पासवर्ड सेलेस्ट करें। ये पासवर्ड लॉगिन करते वक़्त लगेगा।

Set Transaction Password में एक और नई पासवर्ड सेलेस्ट करें। जब आप ट्रांजेक्शन करेंगे तब इस पासवर्ड की जरूरत होगी।

अब Reset SMS Password: (4 digit Numeric)  में 4 डिजिट की एक पासवर्ड सेलेस्ट कीजिए। जब आप पासवर्ड रिसेट करेंगे तब ये पासवर्ड काम पे आएगा।

ये सारे पासवर्ड सेट कर लेने के बाद Complete Registration पर क्लिक करके pnb online banking registration पूरा कर लेना है।

लीजिए होगया PNB net banking activate. अब आइए जानते है इसमें लॉगिन कैसे करते है।

PNB Net Banking Login kaise kare

पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन होने के लिए इस पीएनबी के ऑफिसियल साइट ओपन कर लीजिए।

अब Retails Internet Banking पर क्लिक कर देना है।

यहां आपके यूजर आईडी के बारे पूछेगा, आप जो आईडी नोट किये थे उसे दर्ज करके Continue पर क्लिक कर दे।

अब आप जो Login Password बनाये थे वे दर्ज करें तथा भाषा सेलेक्ट करके Login पर क्लिक करके लॉगिन हो जाइए।

नेक्स्ट पेज में Terms and Conditions पढ़कर Agree पर क्लिक करते ही आपको OTP पूछेगा।

आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है ये डालकर Continue पर क्लिक कर देना है।

अब आपको किसी 7 सवाल का जवाब देना है वे पूरा करते ही आपके अकाउंट सेटअप हो जाएगा।

Forgot PNB net Banking Password & Reset

आप अपनी यूजर आईडी तथा पासवर्ड किसी नोट बुक के नोट करके रखिये।

फिरभी यदि आप पासवर्ड भूल गए है यो टेंशन लेने की जरूरत नहीं ये आप फिर से सेट कर सकते है।

• नई पासवर्ड सेट करने के लिए पीएनबी ऑफिसियल साइट ओपन कर लीजिए।

• यहां Retail Internet Banking पर क्लिक कर दीजिए।

• अब आपको User ID दर्ज करने के लिए कहगा वे डालकर Continue करें।

• नेक्स्ट पेज में Forgot Password वाले एक ऑप्शन दिखेगा वहां क्लिक करें।

• फिर से User ID पूछेगा आप इसे दोबारा डालकर Submit पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पे OTP आएगा वे डाल देना है।

• नेक्स्ट पेज आपके डेबिट कार्ड के नंबर और पिन के बारे में पूछेगा वे सही डाल देना है।

• अब आपको Password Reset वाले पेज में आ जाएंगे।

यहां आप Login Password तथा Transaction Password दुबारा सेट करके Continue पर क्लिक दीजिए।

बस हो गए Password Reset. अब आप नेट बैंकिंग का आनंद लें सकते है।

PNB नेट बैंकिंग यूज़ करके आप मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं प्राप्त कर सकते है।

इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से PNB ONE ऐप डाऊनलोड कीजिए।

एवं इसी इंटरनेट आईडी एवं पासवर्ड की मदत से आप पीएनबी मोबाइल बैंकिंग की आनंद उठा सकते है।

>> इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक

>> SBI बैंक बैलेंस चेक

>> इंडियन बैंक बैलेंस चेक

>> केनरा बैंक बैलेंस चेक

>> एक्सिस बैंक बैलेंस चेक

>> बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक

ये रहा आज की आर्टिकल pnb net banking kaise kare.

इस आर्टिकल पे अपने जाना pnb net banking kaise activate kare जाते है।

इसके साथ यदि कोई पासवर्ड भूल जाये तो वे कैसे पासवर्ड रिसेट कर सकते है वे भी बताये है।

आशा करता हूं, आज की आर्टिकल से आपको कुछ नई सीखने को मिला है।

यदि ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे ब्लॉग सब्सक्राइब करें एबं फेसबुक, व्हाट्सऐप इत्यादि सोविल मीडिया में फॉलो करें।

मिलते है अगली आर्टिकल में। धन्यवाद!

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *