पंजाब नेशनल बैंक खाता चेक करना है? तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए।
क्योंकि, आज मैं आपको पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर बताऊंगा।
जिसके मदत से आप ऑफलाइन घर बैठे अपनी मोबाइल से PNB बैंक के बैलेंस चेक कर सकते है।
बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट चेक तथा बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन इत्यादि कार्य के लिए अब से किसी की बैंक जाना नहीं पड़ेगा।
है ना मजेदार? पहले की तरह लाइन लगाकर आपको ये सारे काम करना नहीं होगा। आप अपनी मोबाइल से कर पाएंगे।
1st अप्रैल 2020 के बाद, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया तथा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को PNB के साथ मर्ज करने के बाद बैंक में भीड़ और भी बढ़ गए है।
इसलिए बैलेंस चेक करने का काम को आसान बनाने हेतु पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बैलेंस चेक नंबर जारी की है।
इस नंबर की मदत से आप Missed call, SMS, इत्यादि करके बैलेंस पता कर सकते है।
इसके अलावा आप मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग इत्यादि माध्यम से ऑनलाइन बैलेंस चेक कर पाएंगे।
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक नंबर की मदत से बैलेंस पता करने से पहले आपको बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रेशन करना होगा।
पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन
• ब्रांच जाकर: मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको बैंक जाना होगा।
बैंक में एक मोबाइल नंबर पंजीकरण करने के लिए फॉर्म मिलेगा उसे फील करके अपनी पहचान पत्र (पैन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर कार्ड / राशन कार्ड) के ज़ेरॉक्स के साथ जमा करना होगा।
• ATM के द्वारा: सबसे पहले अपनी नजदीकी एटीएम मशीन में जाए।
उसके बाद एटीएम कार्ड स्वाइप करें एबं अपनी PIN दर्ज करें।
अब Register mobile number सेलेक्ट करके अपनी मोबाइल नंबर रजिस्टर कर ले।
अब बैंक अधिकारियों द्वारा चेक करके मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ जुड़ दिये जायेंगे।
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक नंबर
मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाने के बाद आप इस तरीके से PNB के बैलेंस चेक कर सकते है।
PNB बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर: मिस कॉल देकर बैलेंस चेक करने हेतु PNB की ओर से दो नंबर जारी की है।
• 1800 180 2223 (टोल फ्री नंबर)
• 0120 2303090
अपनी पंजीकृत मोबाइल नंबर से इन दोनों में से किसी भी एक नंबर पर कॉल करें।
रिंग होने के कुछ देर बाद कॉल ऑटोमेटिक कट जाएगा।
एबं PNB बैंक द्वारा आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा। जिसमें बैलेंस समन्धित सारी जानकारी होंगे।
PNB SMS बैंकिंग नंबर: PNB अपनी ग्राहकों को SMS के जरिए बैलेंस चेक करने का सुविधा प्रदान की है।
जिसके मदत से आप अपनी पंजीकृत मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर बैलेंस पता कर सकते है।
SMS भेजने के लिए ये लिखकर इस नंबर 5607040 भेज दीजिए।
BAL<space>16 अंक के अकाउंट नंबर
इसके बाद PNB के ओर से एसएमएस भेजा जाएगा जिसमें खाते समन्धित जानकारियां होगा।
PNB USSD बैंकिंग: इस उपाय से बैलेंस चेक करने हेतु आप *99*42# पर डायल करें।
अब आपके सामने बैलेंस समन्धित जानकारियां जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
मिनी स्टेटमेंट चेक आप डौ तरीके से कर सकते है एक है मिस्ड कॉल और दूसरा है एसएमएस।
• मिस्ड कॉल देकर मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए इस नंबर पर कॉल करें 1800 180 2223.
कुछ देर बाद कॉल खुद से कट हो जाएगा एवं आपको मिनी स्टेटमेंट से समन्धित जानकारी मिल जाएगा।
• SMS के जरिए मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप एसएमएस पे जाए एबं ये लिखे:
MINSTMT<space>account number लिखकर 5607040 पर भेज दे।
बैंक आपको आखिरी के 10 मिनी स्टेटमेंट की जानकारी एसएमएस की जरिए भेज देगा।
• इंटरनेट बैंकिंग की माध्यम से आप मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है। इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग वाले स्टेप फॉलो करें।
PNB Mobile बैंकिंग
PNB अपनी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप लॉन्च की है।
जिसे उपयोग करके आप बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, फण्ड ट्रांसफर, डेबिट कार्ड रिक्वेस्ट, रिचार्ज इत्यादि काम आसानी से कर पाएंगे।
मोबाइल बैंकिंग के लिए पीएनबी की ओर से इन ऐप्स जारी की है:
• PNB ONE: बैलेंस चेक, UPI, फण्ड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, रिचार्ज, बिल पे, PPF, फिक्स्ड डिपॉजिट,
• PNB mPassBook: इस ऐप की जरिये बैलेंस चेक के साथ 10 मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
PNB इंटरनेट बैंकिंग
इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद बैंक की ओर से आईडी एबं पासवर्ड प्रदान की जाएगी।
उससे आप ऑफिसियल साइट पे लॉगिन करके इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाएं प्राप्त कर सकते है।
इस मेथड से, बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, फण्ड ट्रांसफर, डेबिट कार्ड पिन जेनेरेट, ब्रांच सेलेस्ट, PPF, फिक्स्ड डिपॉजिट, इत्यादि काम कर पाएंगे।
>> PNB net banking activate करने के लिए ये आर्टिकल पढ़े।
PNB E-statement (email statement)
E-statement के लिए अपनी ईमेल आईडी रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन आप इन तरीकों से कर सकते है:
• बैंक जाकर ईमेल रजिस्टर कर सकते है।
• इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें >> other services पर क्लिक करें >> service request >> email statement registration
• कस्टमर केअर पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए 1800 180 2222 या 1800 103 2222 पर कॉल करें।
• एसएमएस करके, इसके लिए अपनी पंजीकृत नंबर से ESTMT<space>last 4 digit of account number<space>email id
लिखकर इस 9264092640 या फिर 5607040 नंबर पर भेज दे।
ईमेल रजिस्टर हो जाने के बाद हर महीने अकाउंट ट्रांजेक्शन से समन्धित एक ईमेल आएगी। जिसमे बैलेंस से जुडी सारी जानकारियां होगी।
ATM
आप एटीएम की मदत से खाते की बैलेंस चेक कर सकते है।
इसके लिए अपनी नजदीकी एटीएम में जाये >> कार्ड स्वाइप करें >> 4 डिजिट पिन दर्ज करें>> बैलेंस इन्क्वारी सेलेक्ट करके बैलेंस चेक कर सकते है।
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर के अलावा कई और नंबर जारी कर रहे है अपनी उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु।
पंजाब नेशनल बैंक शिकायत नंबर
अगर किसी को अकाउंट से जुड़े कुछ भी सहायता चाहिए या फिर कुछ शिकायतें करना है तो उसके लिए भी कस्टमर केअर नंबर जारी की है।
भारतीय नागरिक के लिए 1800 180 2222 एबं 1800 103 2222
वैश्विक उपभोक्ताओं के लिए +91 120 2490000
इन आर्टिकल पढ़े >> इंडियन बैंक बैलेंस चेक
दोस्तो ये रहा आज की आर्टिकल पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे में।
यहां हमने पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक नंबर, मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर, पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के बारे में बताये है।
आशा करता हूं जिन्हें पंजाब नेशनल बैंक खाता चेक करना है उन्हें कुछ सहायता मिली होगी।
यदि पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर जानकर आपको मदत मिली है तो अपनी दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सऐप के जरिए शेयर करें।
और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करें तथा हमे सोशल मीडिया में फॉलो करें।
मिलते है ऐसे ही शानदार आर्टिकल में। धन्यबाद!