BMLT Course Details in Hindi: सैलरी, जॉब्स

क्या आप हेल्थ सेक्टर में अपनी करियर बनाना चाहते है? अगर हां तो आज की आर्टिकल आपके लिए है।

क्योंकि, आज हम BMLT course details in Hindi के बारे में बात करने वाले है।

इसे पढ़े: लाखो सैलरी वाले Software Engineer कैसे बने

यहां मैं आपको बताऊंगा की, bmlt क्या है, bmlt में एडमिशन कैसे ले, bmlt की फीस कितनी है, सैलरी कितनी मिलेगी, जॉब का स्कोप क्या है, इत्यादि।

इसलिए, यदि आप स्वास्थ्य के क्षेत्र में सचमुच रूचि रखते है और किसी कारण से डॉक्टर बनने में सक्षम न हो पाए है

BMLT course details in Hindi, bmlt kya hai, bmlt top college
BMLT course details in hindi

तो आपको बता दूं डॉक्टर के अलावा भी हेल्त सेक्टर में कई सारे डिपार्टमेंट है जिसकी मांग काफी ज्यादा है।

इसलिए आपको मायूस होने की जरूरत नहीं, आप चाहे तो BMLT कोर्स करके लैब तकनीशियन बन सकते है।

इसे पढ़े: एम फार्मा कोर्स के डिटेल्स जानकारी

इस कोर्स की डिमांड बाजार में काफी ज्यादा है और इसमें अधिक फीस की भी जरूरत नहीं।

तो आइए सुरु करते है सुरुवात से और आपको बताते की BMLT कोर्स करके करियर कैसे बनाएंगे।

BMLT Course Details in Hindi: फीस, जॉब, सैलरी

इस कोर्स की पूरी जानकारी लेने से पहले आपको ये जानना जरूति है कि BMLT क्या है।

BMLT kya hai

BMLT का फुल फॉर्म है Bachelor of Medical Laboratory Technology.

ये 3 साल की एक डिग्री कोर्स है। इसमें 3 साल की पढ़ाई के साथ 6 महीने की इंटर्नशिप करनी पड़ती है।

BMLT कोर्स में स्टूडेंट्स को लैबोरेटरी इंस्ट्रूमेंट्स एबं रोग निर्धारण प्रॉसेस (Diagnosis) के बारे में पढ़ाई जाती है।

ये कोर्स खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए बनाई गई है जिन्हें लैबोरेटरी एबं रोग डायग्नोसिस में स्पेशलिस्ट बनना है।

BMLT की मुख्य बात है, रोग निर्धारण करके डॉक्टर्स को चिकित्सा करने में सहायता करना।

यानी स्वास्थ्य के क्षेत्र में जैसे डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, और नर्स की जरूरत है वैसे ही लैब टेक्नीशियन की भी जरूरत है। फार्मासिस्ट बनने के लिए ये आर्टिकल पढ़े

BMLT कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन (Eligibilities)

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ मापदंडों की निर्धारण की गई है।

BMLT कोर्स के लिए क्या योग्यता चाहिए ये नीचे बताई गई है।

शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualifications)

अगर शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो, इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 10+2 आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी लेकर पास करना होगा।

इन तीनों सब्जेक्ट्स के साथ साथ सब मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ 10+2 पास करना होगा।

अगर आप किसी आरक्षण बर्ग यानी SC, ST, PH, बर्ग से है तो आपको कम से कम 45 प्रतिशत नंबर से 12 वी पास करना होगा।

इसके अलावा आप DMLT कोर्स पूरा करने के बाद भी इसमें एडमिशन ले सकते है।

आयु (Age)

दूसरे कोर्स की तरह इस कोर्स में भी प्रवेश करने के लिए न्यूनतम आयु निर्धारित है।

जिस भी स्टूडेंट्स के आयु 17 से कम है वे इस कोर्स के लिए योग्य नहीं माना जाता।

और यदि सर्वाधिक आयु की बात करे तो, इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए कोई आयु निर्धारित नहीं है। हर कॉलेज अपने हिसाब से एडमिशन करवाते है।

इसे पढ़े:

Graduation कोर्स के बारे में अच्छे से समझे

PGDCA Course Details in Hindi

BPT course Details in Hindi

एडमिशन प्रॉसेस (Admission process)

एडमिशन प्रोसेस की बात करे तो, इसमें दो तरीके से एडमिशन लिए जाते है।

पहला है डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा है एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन।

• डायरेक्ट एडमिशन: अधिकतर कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन होते है।

इस प्रोसेस में स्टूडेंट्स की मेरिट स्कोर को देखते हुए प्रवेश करवाई जाती है।

• एंट्रेंस एग्जाम: कुछ कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते है।

एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्पलीकेशन करना होता है उसके बाद कॉलेज या किसी बोर्ड द्वारा एग्जाम कंडक्ट करवाई जाती है।

एंट्रेंस एग्जाम के रैंक को देखते हुए एडमिशन प्रॉसेस आगे बढ़ाई जाती है।

अधिकतर कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्पलीकेशन लेते है और कुछ कॉलेज ऑफलाइन सुविधा भी प्रदान करते है।

BMLT ki fees kitni hai

Bmlt कोर्स की फीस की बात करे तो, अलग अलग कॉलेज अलग अलग फीस स्ट्रक्चर है।

हर कॉलेज अपने मन मुताबिक कोर्स फीस डिमांड करते है।

अगर किसी को सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाती है तो उन्हें अमूमन कम फीस देनी होगी।

वही अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो उसमें आपको ज्यादा फीस देनी होगी।

आमतौर पर, 3 साल की इस BMLT कोर्स के लिए 3.5 लाख से 5 लाख तक कोर्स फीस आती है।

सरकारी कॉलेज में फीस लगभग इसकी आधे से भी कम है।

लेकिन अछि खबर ये है कि, नई शिक्षा नीति के मुताबिक हर प्राइवेट कॉलेज के लिए एक निर्धारित फीस स्ट्रक्चर होगा।

परंतु कब से इसे वास्तव में लागू की जाएगी ये समय ही बताएगा।

BMLT कोर्स की अवधि (Course Duration)

BMLT एक डिग्री कोर्स है। इसकी अवधि है 3 साल 6 महीना।

3 साल में थ्योरी और प्रैक्टिकल करना होता है और आखिरी के 6 महीने इंटर्नशिप।

BMLT कोर्स के सब्जेक्ट्स एबं सिलेबस

BMLT कोर्स सिलेबस की बात की जाए तो, अधिकतर कॉलेज में सेमिस्टर वाइज एग्जाम होती है।

तीन साल की कोर्स होने के नाते इसमें 6 सेमिस्टर देना पड़ता है यानी साल में दो सेमिस्टर।

कुछ ऐसी कॉलेज है जिसमे वार्षिक एग्जाम कंडक्ट की जाते है यानी तीन साल में तीन बार एग्जाम देना होगा।

नीचे सेमिस्टर वाइज सब्जेक्ट्स और सिलेबस बताई गई है:

1 st सेमिस्टर

S.LSubjects
1.फंडामेंटल इंग्लिश
2.बेसिक इंस्ट्रूमेंटेशन एंड एप्पलीकेशन
3.एनवायरनमेंट एंड हेल्थ
4.कम्युनिटी हेल्थ केअर
5.ह्यूमन एनाटोमी

2 nd सेमिस्टर

S.LSubjects
1.ह्यूमन फिजियोलॉजी
2.बायोकेमिस्ट्री एंड बायोफिजिक्स
3.मेडिकल एंटोमोलॉजि

3 rd सेमिस्टर

S.LSubjects
1.हेमटोलॉजी
2.क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी
3.सेरोलॉजी

4 th सेमिस्टर

S.LSubjects
1.क्लिनिकल पैथोलॉजी
2.क्लिनिकल बायोकेमिस्ट्री
3.साइटो टेक्नोलॉजी एंड हिस्टो टेक्नोलॉजी

5 th सेमिस्टर

S.LSubjects
1.क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजी
2.क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी
3.ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड ब्लड बैंक

6 th सेमिस्टर

S.LSubjects
1.रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड मेडिकल स्टेटिस्टिक्स
2.कंप्यूटर एप्पलीकेशन, MS office

अगर आपको डिटेल्स में इस कोर्स की सिलेबस के बारे में जानकारी चाहिए तो यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है Download BMLT कोर्स सिलेबस

टॉप BMLT कॉलेज इन इंडिया

वैसे तो इंडिया में बहुत सारे कॉलेज है जहां BMLT कोर्स करवाई जाती है।

लेकिन किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आपको उस कॉलेज के बारे में सही से जानकारी ले लेना चाहिए।

नीचे हमने कुछ प्रसिद्ध BMLT कॉलेज के नाम बताए है आप चाहे तो वे चेक कर सकते है।

•पैरामेडिकल कॉलेज, दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल

• लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

• आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज, पुणे

• मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, मध्यप्रदेश

• दून इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंस (देहरादून)

• महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी, जयपुर

• आई आई एम टी यूनिवर्सिटी, मीराट

• प्रज्ञान इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी, झारखंड

BMLT ke baad kya kare (Scope of BMLT)

BMLT कोर्स के बाद आपके सामने बगत सारे दरवाजे खुल जाते है।

आप चाहे तो आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है या तो जॉब भी कर सकते है।

यदि पढ़ना चाहते है तो कुछ कोर्स के नाम नीचे बताई गई है वे आप चेक कर सकते है।

BMLT के बाद के पढ़ाई

और यदि आप जॉब करना चाहते है तो निम्नलिखित कुछ जॉब्स के क्षेत्र के नाम बताई गई है।

• मास्टर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (MMLT)

• एम एस सी इन क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री

• पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (PGD)

• एम एस सी इन क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी

• पोस्टग्रेजुएट इन लैब सर्विसेस इन साइंस

• मास्टर्स इन डायलिसिस

इन सारे कोर्स के अलावा भी और सारे कोर्स उपलब्ध है। इसके लिए आप कॉलेज के साथ कांटेक्ट कर सकते है।

BMLT करने के बाद नौकरी (Jobs after BMLT)

BMLT कोर्स कम्पलीट करने के बाद आपके सामने ढेर सारे रास्ते खुल जाते है।

सिर्फ हमारे देश मे नहीं बाहर के देशों में पैथोलोजिस्ट की डिमांड काफी ज्यादा है।

• सरकारी अस्पताल

• निजी अस्पताल

• निजी क्लीनिक

• फार्मास्यूटिकल कंपनी

• शैक्षणिक प्रतिष्ठान

• ब्लड डोनर सेंटर

• निजी लेबोरेटरी

• क्रिमिनल लेबोरेटरी

• खुद की पैथोलॉजी लेबोरेटरी

• आर्मी मेडिकल अस्पताल

इन सारे काम के अलावा आप चाहे तो विदेशों में भी काम कर सकते है।

BMLT के बाद कितनी सैलरी मिलेगी

सैलरी की बात की जाए तो, ये कई चीज़ों के ऊपर निर्भर करती है।

जैसे कि आप कौन सी पोस्ट काम कर रही है, आपकी एक्सपीरिएंस है कि नहीं, कितनी दिनों से काम कर रही है, इत्यादि।

फिरभी सैलरी की बात करे तो आमतौर पर BMLT करने के बाद 15 हज़ार से 30 हज़ार के बीच सैलरी हर महीने मिलते है।

अगर कोई विदेश में करने की इच्छा रखते है तो उनके लिए अछि खबर ये है कि, विदेशों में काम करने वालों को अछि खासी सैलरी मिलते है।

इस आर्टिकल को पढ़कर हाई सैलरी वाले जॉब के बारे में जान सकते है।

BMLT समन्धित सवाल जवाब

BMLT ka full form क्या है?

Ans: BMLT का फुल फॉर्म है Bachelor of Medical Laboratory Technology.

ये तीन साल की एक डिग्री कोर्स है जिसमे 6 सेमिस्टर और 6 महीने की इंटर्नशिप करना होता है।

बेस्ट कॉलेज कैसे चुने?

Ans: बेस्ट कॉलेज सेलेक्ट करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।

जैसे, उस कॉलेज में प्लेसमेंट कैसा मिलता है, इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है, एजुकेशनल स्टाफ कैसा है, इत्यादि।

और सबसे बड़ी बात ये है कि, उस कॉलेज सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त है या नहीं ये चेक करना।

एडमिशन लेने से पहले आप उस कॉलेज के रिव्यु गूगल से पढ़ लेना।

दोस्तो, ये रहा आज की आर्टिकल BMLT course details in hindi.

जहां अपने जाना BMLT क्या है, BMLT कोर्स कैसे करे, कोर्स फीस कितनी है, क्या जॉब मिलेगा, सैलरी कितनी है, इत्यादि।

आज की आर्टिकल आपको कैसा लगा ये कमेंट करके हमे बताए।

अगर कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में बताना न भूले और ऐसे ही शानदार आर्टिकल मिस न हो इसलिए हमारे ब्लॉग सब्सक्राइब करे।

और अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सऐप इत्यादि सोशल मीडिया में शेयर करें।

हमारे साथ बातचीत करने के ये हमे सोशल मीडिया में फॉलो करें। वहां पर मैं आपका सारे सवाल का जवाब देता हूं।

मिलते अगली आर्टिकल में। धन्यवाद!

अपने दोस्तों से साझा करें

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *