बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर| Missed Call|SMS|

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर: क्या आपके बैंक खाते बैंक ऑफ बड़ोदा में है(BOB)? अगर हां, तो अछि बात है।

क्योंकि, इंडिया में जितने सारे प्रसिद्ध बैंक है उनमें से एक है Bank of Baroda.

अभी इस बैंक के साथ विजया बैंक तथा देना बैंक मर्ज हो जाने के कारण इसकी मांग और भी बढ़ गई है। यानी बैंक के कस्टमर्स और भी अधिक हो गई है।

इसलिए बैंक जाकर बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट देखना, मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पहले जैसे आसान नहीं रहे। आपको दिनभर लाइन में खड़ा रहना पड़ेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर, बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर, बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर

परंतु अछि खबर तो ये है कि, अभी बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं। ये काम आप गर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते है।

बसरते आपके पास एक मोबाइल फ़ोन होना चाहिए, फ़र्क नहीं पड़ता कि वे स्मार्टफोन है या कीबोर्ड फ़ोन।

तो आइए आपके बैंक जाने की कष्ट को कम कर देते है और बताते है कि Bank of Baroda का Balance कैसे चेक करें जाते है वे भी बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर से।

इस नंबर की मदत से आप ऑफलाइन बैलेंस चेक कर पाएंगे। यदि आप ऑनलाइन बैलेंस पता करना चाहते है तो वे तरीका भी आपको बताऊंगा।

Bank of Baroda (BOB) Bank Balance kaise Check kare वे भी बैलेंस चेक नंबर से

इस प्रॉसेस से बैलेंस चेक करने से पहले आपको बैंक खाते के साथ अपने मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप निम्नलिखित तरीका अपना सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

ब्रांच जाकर: ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए एक फॉर्म फील करना होगा।

उस फॉर्म के साथ अपनी आईडी प्रूफ जैसे; पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड के ज़ेरॉक्स लगाकर बैंक में सबमिट कर देना है।

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्टर हो जाएगा।

ATM के जरिए: ये काम एटीएम के जरिए भी कर सकते है। इसके लिए अपने नजदीकी एटीएम में जाए।

और अपनी एटीएम कार्ड स्वाइप करे एबं 4 डिजिट की पिन डाले।

अब मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रेशन सेलेक्ट करके अपनी मोबाइल नंबर रजिस्टर कर ले।

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर

आशा करता हूं अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर कर लिए है अब आइये जानते है कि बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर क्या है और कैसे बैलेंस चेक की जाती है।

Missed Call बैंकिंग: इस उपाय से आप अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 8468001111 पर कॉल करे।

कॉल करने के बाद ऑटोमेटिक कॉल कट हो जाएगा। उसके कुछ ही सेकंड के अंदर आपके मोबाइल नंबर पे बैंक द्वारा एक एसएमएस भेजा जाएगा।

उसमें आपके बैंक खाते से समन्धित सारे जानकारियां होगी।

SMS बैंकिंग: यदि आप एसएमएस की जरिए BOB बैंक के बैलेंस जानना चाहते है तो इस प्रॉसेस फॉलो करें।

इसके लिए आप अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक एसएमएस लिखकर इस नंबर 8422009988 पर भेज दे।

BAL<space>आपकी अकाउंट के आखिरी 4 डिजिट

इस फॉर्मेट में आप एसएमएस लिखे एबं ऊपर बताई गई नंबर पर भेज दे।

उसके बाद बैंक आपको एक एसएमएस भेजेगा जिसमे बैलेंस से जुड़े सारी जानकारियां होगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर

यदि आपको अपनी बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट चेक करनी है तो निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें।

मिस्ड कॉल: मिस्ड कॉल देकर मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप अपनी रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर से इस 8468001122 नंबर पर कॉल करें।

कॉल करने के कुछ सेकंड बाद ऑटोमेटिक कट हो जाएगा एबं बैंक द्वारा आपको एक एसएमएस सेंड किया जाएगा।

जिसमे आपकी बैलेंस की मिनी स्टेटमेंट से जुड़ी सारी जानकारियां होगी।

SMS: यदि आप एसएमएस की जरिए मिनी स्टेटमेंट चेक करने में इच्छा रखती है तो

अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 8422009988 पर एसएमएस लिखकर सेंड कर दे। एसएमएस आप इस तरीके से लिखें;

MINI< space>बैंक अकाउंट की आखिरी 4 डिजिट

एसएमएस करने के कुछ सेकंड अंदर, मिनी स्टेटमेंट से समन्धित सारी जानकारियां बैंक आपको सेंड कर देगा।

USSD बैंकिंग

इस उपाय से बैलेंस पता करने के लिए रजिस्टर मोबाइल से *99*48 इस पर कॉल करे।

जसक बाद बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने आ जायेगा।

ATM के जरिए

यदि आपके नजदीकी में कोई एटीएम है तो आसानी से बैलेंस चेक कर सकते है।

इसके लिए अपनी नजदीकी एटीएम में जाये एबं एटीएम कार्ड स्वाइप करें।

उसके बाद 4 डिजिट के पिन एंटर करें एबं बैलेंस इंक्वायरी ऑप्शन सेलेक्ट करके अपनी बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है।

मोबाइल बैंकिंग

बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप लॉन्च की है।

जिसकी उपयोग करके आप बैलेंस चेक करने के अलावा, बैलेंस ट्रांसफर, फिक्स्ड डिपॉजिट, होम लोन, कार लोन, रिचार्ज, बिल पेमेंट इत्यादि बड़ी ही आसानी से कर सकते है।

मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं प्राप्त करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से M-Connect plus ऐप डाऊनलोड करें।

उसके बाद रजिस्ट्रेशन करके बताई गई सारी सारी सुविधाएं की लाभ उठा सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग

बैलेंस चेक करने का एक और अछि उपाय है इंटरनेट बैंकिंग।

इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाएं प्राप्त करने के लिए आपको इस सेवा चालू करने होगा।

इसके लिए बैंक जाकर एक फॉर्म फील करनी होगी। उसके बाद बैंक द्वारा आपको आईडी और पासवर्ड दी जाएगी।

जिसके मदत से आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाएं लाभ कर सकते है।

बैंक ऑफ बड़ोदा शिकायत नंबर

यदि आप अकाउंट समन्धित कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर कुछ शिकायत करना चाहते है तो इसके लिए बैंक एक शिकायत नंबर प्रदान की है।

ये एक टोल फ्री नंबर है यानी निशुल्क है, एक भी पैसा चार्ज नहीं कि जाति।

अगर कुछ परेशानी हो तो इस 1800 102 4455 पर सम्पर्क करके बैंक की आधिकारिक के साथ बात कर सकते है।

दोस्तो ये रहा आज की आर्टिकल Bank of Baroda का balance कैसे चेक करेंगे कि बारे में।

यहां अपने जाना कि बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर क्या है, मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे की जाती है, मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या इत्यादि।

इस आर्टिकल से आपको क्या जानने को मिला ये कमेंट करके हमे बताए।

अगर कोई सवाल या सुझाव है तो भी कमेंट में बता सकते है।

ऐसे ही शानदार जानकारी बिल्कुल मुफ्त में पाने के लिए घंटी प्रेस करके हमारे ब्लॉग सब्सक्राइब करें।

और अपने दोस्तों से फेसबुक, व्हाट्सऐप इत्यादि सोशल मीडिया पर साझा करें।

मिलते अगली पोस्ट में। धन्यवाद!

इन बैंक की बैलेंस चेक करें>> इंडियन बैंक बैलेंस चेक

>> इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक

>> SBI बैंक बैलेंस चेक

>> केनरा बैंक बैलेंस चेक

>> एक्सिस बैंक बैलेंस चेक

>> PNB बैंक बैलेंस चेक

अपने दोस्तों से साझा करें

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *