10 मिनट में PAN Card kaise banaye

क्या आप घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ये जानना चाहते है? तो चलिए जान लेते है कि pan card kaise banaye?

वे भी सिर्फ 10 मिनिट में और बिल्कुल फ्री। जी हां आप घर बैठे अपनी मोबाइल से या फिर किसी साइबर कैफे में जाकर पैन कार्ड बना सकते है।

वैसे तो पैन कार्ड बनाने में 107 रुपए की पेमेंट करनी पड़ती है और पैन कार्ड बनकर आने में लगभग एक महीने समय लगते है।

ऐसे में जिनको पैन कार्ड अर्जेंट चाहिए उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

इसे देखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा इस प्रोसेस को आसान बनाते हुए ई-पैन कार्ड की सुरुवात की गई है।

इस प्रोसेस में, अप्लाई करने के 10 मिनिट अंदर पैन कार्ड बनकर तैयार हो जाती है।

और अछि बात तो ये है कि दस्तावेज कहीं भी भेजने की जरूरत नहीं।

पूरी प्रोसेस बिल्कुल निशुल्क होती है यानी एक भी रुपए पेमेंट नहीं करनी है।

आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी एक जरुरी दस्तावेज है। आज की समय वित्तीय (finance) सम्बंधित सारे काम में पैन कार्ड की जरूरत होती है।

इसलिए, अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो जल्द ही पैन कार्ड बना लीजिए।

नहीं तो, आपको ढेर सारे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पैन कार्ड बनाने का क्या क्या फायदा है ये आगे जाकर आप जानेंगे।

लेकिन उससे पहले जिन्हें पता नहीं के पैन कार्ड क्या है उनके लिए थोड़ा जानकारी दे दूं।

What is PAN Card (पैन कार्ड क्या है):

भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा 2005 के 1st जनुअरी में पहली बार पैन कार्ड की सुरुवात हुए थे।

PAN कार्ड का full form है Permanent account number. हिंदी में इसकी मतलब है स्थायी खाता संख्या।

इसमें 10 डिजिट की एक यूनिक नंबर होती है। जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भारत की हर नागरिक को प्रदान की जाती है।

इस नंबर की मदत से वित्तीय समन्धित आपकी जानकारी IT (Income tax) ऑथोरिटी को होती है।

पैन कार्ड मुख्यरूप से टैक्स पे करने के लिए उपयोग होते है।

लेकिन इंडिया में पैन कार्ड वोटर आईडी की तरह पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल की जाती है।

आशा करता हूं, आपको थोड़ा बहुत समझ आ गया होगा कि पैन कार्ड क्या है।

अब आइए बात करते की पैन कार्ड बनाने का फायदा क्या है।

पैन कार्ड क्यों जरूरी है (फायदा)

भारतीय नागरिक होने के नाते हर एक लोगो के पास पैन कार्ड होना आवश्यक।

निम्नलिखित पॉइंट से आप पता कर सकते है कि पैन कार्ड क्यों जरूरी है।

• इंडिया पैन कार्ड वोटर आईडी की तरह पहचान पत्र के रूप में उपयोग होती है।

• किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड जरूरी है।

• बैंक में 50,000 से अधिक राशि लेनदेन करने के लिए पैन कार्ड अतिआवश्यक।

• इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने के लिए।

• टैक्स (कर) रेट कम करने में पैन कार्ड की अहम भूमिका है।

बिजनेस सुरु करने के लिए

• डिमैट अकाउंट (Demat account) खोलने के लिए।

• पैन कार्ड के सिवा लोन लेने में दिक्कत होगी।

• 10 लाख रुपए से अधिक किसी एसेट्स खरीदारी करने में।

• 50 हज़ार से ज्यादा होटल एबं रेस्टोरेंट बिल के लिए।

• फॉरेन ट्रेवल ल किये पैन कार्ड होना अतिआवश्यक है।

इसके अलावा पैन बनाने का कई सारे फायदे है।

अब आइये जानते है कि aadhar card se pan card kaise banaye जाते है।

Pan card kaise banaye (पैन कार्ड बनाने का तरीका)

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से पैन कार्ड बनाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत है और उसमें अपनी मोबाइल नंबर जुडी रहनी चाहिए।

तो आइए जानते है कि आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाए जाते है।

• इसके लिए आप गूगल में Income tax department लिखकर सर्च करके या फिर यहां क्लिक करके जा सकते है।

Pan card kaise banaye, online pan card kaise banaye
Pan card kaise banaye

• यहां आपको Instant PAN through Aadhar पर क्लिक करना है।

• क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुल जायेगा जहां दोनों ऑप्शन दिखाई देगी पहला है, Get New PAN और दूसरा है, Check status/Download PAN

• नई पैन कार्ड बनाने के लिए Get New PAN पर क्लिक करना है।

• इस पेज में आपको आधार नंबर तथा कैप्चा कोड सही से डालकर i confirm that पर टिक लगाकर Generate Aadhar OTP पर क्लिक करना है।

• आपके आधार कार्ड के साथ जिस मोबाइल नंबर कनेक्ट है उसपर एक एक OTP आएगा।

उसे बॉक्स में OTP नंबर एंट्री करके validate OTP & Continue पर क्लिक करके अपनी आधार वेरिफाई कर ले।

• आधार कार्ड में आपकी जो डिटेल्स है वे अगली पेज में आ जाएगी। वे सारे आप अछि से चेक कर लीजिए।

उसके बाद I accept that पर टिक लगाकर Submit PAN Request पर क्लिक करके सबमिट कर दीजिए।

• नेक्स्ट पेज में बताएगा कि Thank you we are validating your details.

यानी ऑथोरिटी द्वारा आपकी आधार डिटेल्स चेक किया जाएगा।

इसी पेज आपको Acknowledgement नंबर मिलेगा वे नोट करके रख देना है।

• अब आप अपनी ईमेल आईडी भी दे सकते है नहीं देंगे तो भी कोई समस्या नहीं होगा।

अब आप 10 मिनट बाद स्टेटस चेक करके अपनी पैन कार्ड डाऊनलोड कर सकते है।

Pan card status kaise check kare

• 10 मिनट बाद आप फिर से साइट ओपन कीजिए एबं instant PAN through Aadhar पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज में आइये।

• अब Check Status / Download PAN पर क्लिक करके अगली पेज में आइए।

• यहां दुबारा अपनी आधार नाम डालकर कैप्चा कोड सही से फील करे एबं Submit बटन पर क्लिक करे।

• अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा वे सही से डालकर Submit कर दे।

अब आपको सामने view status एबं PAN कार्ड डाऊनलोड करके की बटन दिख जाएगा।

वहां क्लिक करके आपकी पैन कार्ड डाऊनलोड कर लीजिए।

एबं इसकी कॉलोर प्रिंट निकल ले ले। लीजिए हो गया आपकी पैन कार्ड तैयार।

अब आप इसके इस्तेमाल किसी भी सरकारी काम पे लगा सकते है।

है ना आसान ऑनलाइन पैन कार्ड बनाना?

आशा करता हूं अब आपको कोई भी परेशानी नहीं होगा पैन कार्ड बनाते वक्त।

तो दोस्तो यह रहा आज की आर्टिकल pan card kaise banaye. यहां अपने जाना online pan card kaise banaye जाते है वे भी फ्री में।

इस आर्टिकल से आपको क्या सीखने को मिला ये कमेंट करके हमे बताए।

अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में बताना न भूले।

और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि सोशल मीडिया में शेयर करना न भूले।

मिलते है ऐसे ही एक शानदार आर्टिकल में। धन्यवाद!

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *