एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर | Miss Call | SMS

पिछले आर्टिकल पे मैंने बताया था कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैलेंस कैसे चेक करें ये भी घर बैठे।

इसे देखते हुए हमारे बहुत सारे दोस्तो का रिक्वेस्ट आया था कि उनके बैंक खाते एक्सिस बैंक में है।

इसलिए, अगर एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर कोई है तो कृपया करके बताए।

ताकि हम भी घर बैठे अपनी मोबाइल से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने में सक्षम हो सके।

एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर
एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर

मैंने सोचा कि सभी को एक एक करके रिप्लाई देने से बेहतर है एक आर्टिकल लिख दिया जाए।

इसलिए आज की आर्टिकल खासकर एक्सिस बैंक खाते धारकों के लिए।

यहां मैं कोशिश करूंगा कि आपको बैलेंस चेक करने का मिस्ड कॉल नंबर, SMS नंबर, USSD नंबर, मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर इत्यादि प्रदान की जाए।

ताकि आपको बैलेंस चेक करते समय कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

आइए सुरु करते है सुरुवात से और आपको बताते है कि आप घर बैठे कैसे एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर

दिसंबर 1993 में एक्सिस बैंक uti बैंक के तर पर स्थापना की गई थी।

RBI और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहली निजी बैंक है एक्सिस बैंक।

एक्सिस बैंक की हेडक्वार्टर है महाराष्ट्र के मुम्बई शहर में। 2019 के हिसाब से देशभर मे लगभग 4800 से भी अधिक शाखा है।

यह रहा बैंक की छोटी सी जानकारी। अब आइये सीधा टॉपिक पर आते है और बैलेंस चेक करने का तरीके के बारे में बात करते है।

1. एक्सिस बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

एक्सिस बैंक का बैलेंस जानने हेतु, आपके मोबाइल नंबर को बैंक खाते के साथ जोड़ना होगा।

अगर आपके नंबर बैंक कहते कि साथ कनेक्ट है तो ठीक है और नहीं है तो नीचे बताई गई तरीके से मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है।

• ATM कार्ड की मदत से: इसके लिए आप अपनी नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम पर जाए।

अब एटीएम कार्ड स्वाइप कीजिए। इसके बाद आपके 4 डिजिट के पिन नंबर पूछेगा वे दर्ज कीजिए।

उसके बाद रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है और बाद में मोबाइल नंबर अपडेट पर।

जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने पुराने नंबर कुछ इस तरह से (91××××××××52) दिखाई देगी।

अब आपको अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक करके अपनी नई नंबर दर्ज कर देनी है।

उसके बाद, आपकी मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी वे देकर अपडेट पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही अपडेट करेंगे आपके नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्टर हो जाएगा।

• एक्सिस बैंक की शाखा में जाकर: अगर आपके पैड एटीएम है या और कुछ समस्याएं है तो आप बैंक जाकर भी मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है।

इसके लिए, बैंक से एक फॉर्म लेना होगा और उसके साथ अपनी पहचान पत्र जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड इत्यादि देकर सबमिट करना होगा।

इसके बाद बैंक वाले आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करके खाते के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर कर देगा।

2. Miss Call के जरिए एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर

एक्सिस बैंक अपनी ग्राहकों के सुविधा हेतु बैलेंस चेक करने के लिए दो टोल फ्री नंबर जारी की है।

अगर कोई कस्टमर हिदी में जानकारी पाना चाहते है तो उनके लिए बैलेंस चेक नंबर है 1800 419 5858

इस नंबर के अलावा एक और नंबर है 1800 419 5959. आप इन दोनों में से किसी एक नंबर पे कॉल दे सकते है।

कॉल करने के कुछ समय बाद अपने आप कॉल काट जाएगा।

और कुछ ही सेकंड के अंदर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।

3. USSD नंबर के जरिए बैलेंस चेक

USSD नंबर के जरिए भी आप एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

इसके लिए अपनी रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर से *99*45# लिखकर डायल करना होगा।

इसके बाद, बैंक द्वारा आपके बैलेंस समन्धित सारी जानकारी sms के जरिए भेज दी जायेगी।

जिसमें बचा हुआ बैलेंस के साथ मिनी स्टेटमेंट की जानकारी भी होगी।

4. एक्सिस बैंक SMS बैंकिंग

दूसरे बैंक की तरह एक्सिस बैंक भी SMS बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है।

इस मेथड से बैलेंस चेक करने के लिए, आपके नंबर पहले से रजिस्टर होना जरूरी।

अगर रजिस्टर नहीं है तो ऊपर बताये गए तरीके से मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है।

इसके बाद बैलेंस चेक करने के लिए, BAL <अकाउंट नंबर> लिखकर 56161600 पर भेज दीजिए।

अगर इस नंबर पे कुछ प्रॉब्लम हो यो BAL<अकाउंट नंबर> लिखकर इस नंबर पर +918691000002 भेज दीजिए।

उसके कुछ सेकंड के अंदर आपके मोबाइल में बैंक द्वारा बैलेंस समन्धित सारी जानकारी भेज दिया जाएगा।

5. एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

अगर आप सोच रही है कि घर बैठे सिर्फ बचा हुआ बैलेंस पता लगाया जा सकता।

तो आप गलत है एक्सिस बैंक ने मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर भी उपलब्ध की है।

अगर आप मिनी स्टेटमेंट हिंदी में चेक करना चाहते है तो इस नंबर 1800 419 6868 पर कॉल करने होगा।

इसके अलावा इस नंबर 1800 419 6969 पर कॉल करके भी मिनी स्टेटमेंट चेक किया जा सकता है।

इस नंबर पर कॉल करने के लिए बैलेंस काट नहीं होगा यानी ये पूरी तरह से निशुल्क है।

इन आर्टिकल जरूर पढ़ें >> केनरा बैंक बैलेंस चेक

>> इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक

>> इंडियन बैंक बैलेंस चेक

5. इंटरनेट बैंकिंग

एक्सिस बैंक की एक और शानदार फीचर है इंटरनेट बैंकिंग।

इसके जरिए न कि सिर्फ बैलेंस चेक, इसके अलावा बैलेंस ट्रांसफर, बैंक स्टेटमेंट, ऑनलाइन पेमेंट इत्यादि कर सकते है।

इस सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको बैंक जाना होगा और वहां एक फॉर्म फील करके सबमिट करना पड़ेगा।

उसके बाद बैंक द्वारा आपको आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा उससे आप login करके बैलेंस तथा ट्रांसफर और स्टेटमेंट भी चेक कर सकते है।

5. मोबाइल बैंकिंग

एक्सिस बैंक अपनी मोबाइल यूज़र्स के लिए बैलेंस चेक करने का एक और आसान तरीका उपलब्द कराया है वे है मोबाइल बैंकिंग।

मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करने के एक्सिस बैंक डौ ऐप लंच की है। आइए उसके बारे में जानते है।

• Axis Mobile Banking: एक्सिस मोबाइल ऐप की सहायता से आप अपनी बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस ट्रांसफर, UPI इत्यादि बड़ी ही आसानी से कर सकते हों।

इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से एक्सिस मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड कीजिए और ये सारे सुविधाओं की लुफ्त उठाए।

• Axis OK: गूगल प्ले स्टोर से एक्सिस ओके बैंक ऐप डाउनलोड कीजिए।

उसके बाद लोग इन करके बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, कुंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज इत्यादि बड़ी ही आसानी से कर सकते है।

इन आर्टिकल जरूर पढ़े >> इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक करें।

>> बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक

>> PNB बैंक बैलेंस चेक नंबर

>> आधार कार्ड से पैसे कैसे निकले?

>> बिजनेस के लिए सरकार दे रही मुद्रा लोन।

>> बच्ची के उज्वल भविष्य के लिए सुकन्या संमृद्धि योजना।

यह रहा आज की आर्टिकल एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारे में।

इस आर्टिकल से आपको क्या जानने को मिला यह कमेंट करके हमे बताये और अपनी दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले।

अगर आपकी कोई सवाल या सुझाव है तो भी कमेंट सेक्शन में बताना न भूले। हम आपकी मदत करने की पूरी कोशिश करेंगे।

मिलते है अगली पोस्ट में। धन्यवाद!

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *