केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर |Miss Call|SMS|Mobile banking

क्या आपके बैंक खाता केनरा बैंक पर है और बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जा जाकर परेशान हो चुके है?

अगर हां, तो इस आर्टिकल के आखिरी तक बने रहिये, मैं सौ प्रतिशत कह सकता हूं आपको केनरा बैंक के बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाना नही पड़ेगा।

क्योंकि, मैं यहां आपको बताऊंगा की आप कैसे केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर की मदत से घर बैठे अपनी मोबाइल से अकाउंट के बैलेंस चेक कर पाएंगे।

हर बैंक की तरह केनरा बैंक भी अपनी ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल, एसएमएस, यूएसएसडी, परिसेवा प्रदान कर रही है। (अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें)

ख़ुशी की बात तो ये है, इन सारे मेथड्स से अकाउंट की राशि पता करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की भी जरूरत नहीं।

आप ऑफलाइन मोबाइल नंबर डायल करके ही बैलेंस पता कर सकते है।

और अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो इन सारे मेथड्स के अलावा इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग इत्यादि के जरिये ऑनलाइन बैलेंस जान सकते है।

तो आइए सुरु करते है सुरुवात से और बताते है कि आप कैसे घर बैठे केनरा बैंक के बैलेंस चेक करेंगे।

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर, केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

मोबाइल से बैंक खाते के बचे हुए राशि पता करने के लिए आपके मोबाइल नंबर खाते के साथ रजिस्टर होना पड़ेगा।

उसके बाद ही आप केनरा बैंक के बैलेंस इन्क्वारी कर सकते है।

केनरा बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

केनरा बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित बताये गए उपाय अपना सकते है।

• ब्रांच जाकर: आपके खाता बैंक के जिस ब्रांच में है वहां जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है।

इसके लिए आपको एक फॉर्म फील उप करना होगा। ये फॉर्म बैंक से ही मिल जाएगा।

उस फील उप किया हुआ फॉर्म के साथ अपनी आईडी प्रूफ ( वोटर आईडी / पैन कार्ड / राशन कार्ड इत्यादि) के ज़ेरॉक्स सबमिट करना होगा।

इसके कुछ समय के अंदर बैंक वाले द्वारा खाते के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा।

• ATM कार्ड से: अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो बैंक जाने की जरूरत एटीएम मशीन से अपनी नंबर रजिस्टर कर सकते है।

इसके लिए अपनी नजदीकी एटीएम में जाए। वहां अपनी एटीएम स्वाइप करें और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर क्लिक करके अपनी मोबाइल नंबर रजिस्टर कर ले।

केनरा बैंक मिस कॉल नंबर

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर, केनरा बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर
केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

इस मेथड्स से बैलेंस चेक करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 09015483483 पर कॉल करना होगा।

रिंग होने के बाद ऑटोमेटिक कॉल कट जाएगा। इसके कुछ ही सेकंड के अंदर बैंक द्वारा एक एसएमएस भेजा जाएगा।

जिसमें आपके खाते की बैलेंस समन्धित सारी जानकारी होगी।

केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

अगर आप केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर की खोज कर रही है तो नीचे बताई गई इन नंबर्स की मदत से आप वे भी कर सकते है।

हिंदी में मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए इस नंबर पर 09015734734 कॉल कीजिए।

ऑटोमेटिक कॉल कट जाएगा और कुछ ही मुहूर्त बाद बैंक द्वारा एक एसएमएस सेंड की जाएगी।

जिसमे आपके बैंक खाते की बैलेंस के साथ मिनी स्टेटमेंट की जानकारी भी होगी।

अगर आप इंग्लिश में मिनी स्टेटमेंट जानना चाहते है तो 09015613613 पर कॉल करें।

कॉल कट ने के कुछ सेकंड अंदर आपके मोबाइल में मिनी स्टेटमेंट समन्धित सारी जानकारी बैंक द्वारा भेज दी जाएगी।

यह पढ़े:

केनरा बैंक USSD मोबाइल बैंकिंग

इस उपाय से बैलेंस चेक करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*46# डायल करें।

उसके बाद बैलेंस चेक करने का ऑप्शन आ जायेगा वहां क्लिक करके बैंक खाते चेक कर सकते है।

ATM के जरिए

एटीएम कार्ड की मदत से बैलेंस चेक करने के लिए अपनी नजदीकी एटीएम में जाये।

वहां एटीएम कार्ड स्वाइप करें और अपनी 4 डिजिट पिन डाल दे।

इसके बाद बैलेंस इन्क्वारी सेलेक्ट करके अपनी बैंक खाते की बैलेंस चेक कर सकते है।

CANDI मोबाइल बैंकिंग

स्मार्टफोन यूजर्स को मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं प्रदान करने के लिए canara bank balance check app, CANDI लांच की है।

इस ऐप की मदत आप बैलेंस के साथ दूसरे सुविधाओं जैसे, बैलेंस ट्रांसफर, इन्शुरन्स, रिचार्ज इत्यादि फीचर्स का लाभ उठा सकते है।

इन सारे मेथड्स से बैलेंस चेक करने के लिए बैंक द्वारा एक भी रुपए चार्ज नहीं किये जाते।

केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर

अगर को अकाउंट से जुड़े या एटीएम से जुड़े कोई परेशानी हो तो केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर से कॉल करके बैंक अधिकारियों के साथ बात कर सकते है।

वे आपकी मदत करने की पूरी कोशिश करेंगे। केनरा बैंक का कस्टमर नंबर है 1800 425 0018.

केनरा बैंक बैलेंस चेक FAQ’s

Canara bank balance check sms

एसएमएस की जरिए अपनी बैलेंस पता करने के लिए आप इस नंबर पर 09015483483 कॉल कर सकते है।

उसके बाद बैंक आप को एसएमएस के द्वारा बैलेंस से जुड़ी सारी जानकारी भेज देगा।

क्या इन मेथड्स से बैलेंस चेक करने में कोई पैसा लगता है?

नहीं, इन सारे मेथड्स से बैलेंस चेक करने के लिए कोई पैसा चार्ज नहीं किये जाते।

दोस्तो, यह रहा आज की आर्टिकल, केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करेंगे उसके बारे में।

केनरा बैंक की पासबुक कैसे देखें?

केनरा बैंक की पासबुक आप दो तरीके से देख सकते है। आपके पास जो पासबुक है उसे चेक करके आप जमा और निकासी राशि के बारे में जान सकते है।

इसके अलावा केनरा बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए Canara e-Passbook नाम से एक ऐप जारी की है जिसे गूगल तथा एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

डाउनलोड करने के बाद उंसमे रजिस्ट्रेशन करना होता तभी आप जमा और निकासी राशि की जानकारी देख पाएंगे।

केनरा बैंक टोल फ्री नंबर

केनरा बैंक अपने मोबाइल बैंकिंग की सेवाएं और अच्छे से प्रदान करने हेतु टोल फ्री नंबर जारी की है।

जिसके जरिये कोई भी कस्टमर अपने समस्याओं के बारे में पूछ सकते है इस नंबर पर 1800 425 0018 कॉल करके।

सारांश: यहां अपने केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारे में जाना। जिसकी मदत से आप मिस्ड कॉल, एसएमएस, USSD, मोबाइल बैंकिंग इत्यादि माध्यम से बैलेंस चेक कर सकते है।

आपको आज की आर्टिकल कैसी लगी ये कमेंट करके हमे बताए। अगर कोई सवाल या सुझाव बै तो भो बता सकते है।

और अपनी दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप इत्यादि सोशल मीडिया के जरिए शेयर करें।

ताकि उन्हें भी ऐसी शानदार जानकारी बिल्कुल मुफ्त में मिल सके।

यह पढ़े: पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *