क्या आप ITI कोर्स के बारे में जानना चाहते है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए। क्योंकि आज आप जानेंगे कि ITI kya hai, ITI कैसे करे, कितनी फीस लगती है, कौन सा जॉब मिलेगा, सैलरी कितनी है, ITI ka full form इत्यादि के बारे में।
कौन नही चाहते कि उन्हें जल्द से जल्द नौकरी मिल जाये? हर स्टूडेंट्स का एक ही सपना होते है, उनके पढ़ाई शेष होने के बाद उन्हें एक अछि सी जॉब मिल जाये बस।
लेकिन समस्या तब होती है जब बारी आती है कोर्स चुनने की। क्योंकि ज्यादा लोगो को यह पता नहीं होता कि उन्हें कौन सी कोर्स करना चाहिए ताकि जल्द ही उन्हें नौकरी मिले।
चिंतित मत होइए आईटीआई एक ऐसी कोर्स है जिसे खासकर उन लोगो के लिए बनाया गया है जिनको कम आयु में सक्सेसफुल भविष्य बनाना है।
खास बात तो यह है, इसमें ज्यादा समय एबं कोर्स के फीस ज्यादा नहीं लगता। परंतु अगर आप चाहे तो आइआइटी करने के बाद एक अछि भविष्य बना सकते है।
आइए अधिक बात न करके सीधा टॉपिक पर आते है और आपको सुरुवात से बताते है ITI course details in hindi के बारे में।
ITI course details in Hindi
आईटीआई कैसे करे इसके बारे में कुछ भी जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि आईटीआई क्या है। आइये सबसे पहले उसके बारे में बात कर लेते है।
ITI kya hai
ITI (Industrial Training Institute) दो साल की एक प्रोफेशनल कोर्स है। जिसका सुरुवात 1950 में “मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंट्रेपरेनेउरशिप” द्वारा किया गया था।
इसका का मुख्य उद्देश्य है लोगो का स्किल डेवेलोप करना ताकि उन्हें स्वनिर्भर बनाया जा सके। इस कोर्स की मदत से लोगो को औद्योगिक के बारे में जितनी हो सके उतनी प्रैक्टिकल चीज़ों के बारे सिखाई जाती है।
जिन स्टूडेंट्स को नौकरी की जल्दी है उनके लिए आईटीआई श्रेष्ट है। क्योंकि इस कोर्स करने के लिए अधिक योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती। और साथ मे कोर्स की ड्यूरेशन भी छह महीने से लेकर दो साल की होते है।
इसलिए दूसरे कोर्स के तुलना आईटीआई वालो को जल्दी नौकरी मिलती है। और अभी के समय हर महीने आईटीआई वालो के लिए नई नई जॉब एडवरटाइजिंग अति रहती है।
ITI ka Full Form (ITI का मतलब क्या होती है)
ITI का फुल फॉर्म है Industrial Training Institute. हिंदी में ITI का मतलब है “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान”।
यह पॉलीटेक्निक संस्थान की तरह सरकार द्वारा संचालित एक संस्थान है। इसका मुख उद्देश्य है लोगो को औद्योगिक मुखी करना। ताकि लोगो को स्वनिर्भर होने में मदत मिले।
ITI karne ke fayde
आईटीआई करने के फायदे कई तरह की है जैसे:
• इस कोर्स में आपको दूसरे कोर्स के तुलना में प्रैक्टिकल ज्ञान अधिक मिलते है। इससे स्टूडेंट्स को औद्योगिक काम करने में मददगार साबित होती है।
• जिन लोग आईटीआई के बाद पढ़ाई करना चाहते है वह पॉलीटेक्निक इंजीनियरिंग के दूसरे बर्ष में एडमिशन ले सकते है।
• इस डिग्री के लिए आपको वेल एडुकेटेड होने की जरूरत नहीं। अगर आप 8 वी पास है तो इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है।
• आईटीआई पूरा होने के बाद आप विदेशों में भी काम कर सकते है।
• MBA (Master of Business Administration) कोर्स या फिर BBA (Bachelor of Business Administration) कोर्स की तरह इस कोर्स में भी पर्सनल ग्रोथ के साथ कम्युनिकेशन स्किल के बारे में सिखाया जाता है। इससे आपको प्रोफेशनल होने में मदद मिलेगा।
ITI ke liye qualifications
अभी तक आपको समझ आ गया होगा कि iti क्या है और ITI का मतलब क्या होती है। अब आइए जानते है इसके लिए क्या योग्यता चाहिए उसके बारे में।
शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो आईटीआई कोर्स के लिए एप्लीकेशन हेतु आपको कम से कम 8 वी पास होना जरूरी है। अगर आप 8 वी, 10 वी, या 12 वी पास किये है तो आपको आईटीआई के लिए योग्य माना जायेगा।
कितनी अंक चाहिए (Required Marks)
अगर आपकी सवाल यह है कि आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए तो आपको बता दूं, 8 वी, 10 वी या 12 वी की कक्षा 45 प्रतिशत से 50 प्रतिशत नंबर के साथ पास करना होगा।
कितनी आयु होनी चाहिए (Age)
अगर आप आईटीआई करने की सोच रही है तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, इस कोर्स में आप एडमिशन ले सकते है। क्योंकि आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए 14 साल से 40 साल की मांग की जाती है। अगर आप इस आयु के बीच मे है तो बेझिझक आईटीआई पढ़ सकते है।
आशा करता हूं आपको समझ आ गया होगा कि आईटीआई के लिए क्या क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है।
अगर आप बताए गए इन सारे मापदंडों पर खरे उतरते है तो आप इस कोर्स के लिए योग्य माना जाएगा। आइए अब जानते है कि आप ITI कैसे करेंगे।
यह पढ़े: PGDCA Course Details
ITI kaise kare (ITI के एडमिशन प्रोसेस)
एडमिशन की बात की जाए तो आईटीआई में आप दो तरीके एडमिशन ले सकते है। पहला है, डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा है एंट्रेंस एग्जाम की जरिए।
हालांकि, अधिकांश प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा उपलब्ध है।
लेकिन कुछ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन अप्लाई करना होगा।
अभी के समय अधिकतर कॉलेज ऑनलाइन ही आवेदन लेते है। आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।
ITI me Admission ke liye Documents
• कैंडिडेट को निश्चिततौर पर भारतिय होना पड़ेगा।
• आप जिस भी राज्य से है उस राज्य के डोमिसाइल सर्टिफिकेट।
• अगर आप 8 वी के बाद आईटीआई करेंगे तो 8व के पास सर्टिफिकेट या फिर 10 वी या 12 वी क्लास के पास सर्टिफिकेट।
• आपके आयु की प्रमाणपत्र के तर पर माध्यमिक परीक्षा की एडमिट कार्ड या पास सर्टिफिकेट।
• आपके आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड या वोटर कार्ड है तो भी चलेगा।
• स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट जिसे माइग्रेशन सर्टिफिकेट के नाम से भी जाने जाते है।
• अगर कोई SC या ST कैटेगरी के है तो उसके प्रमाणपत्र।
अब आइए जानते है की ITI के लिए एप्लीकेशन कैसे करे।
How Apply ITI Course( आईटीआई के लिए आवेदन कैसे करे)
• हर साल की जून या जुलाई महीने में आईटीआई की एडमिशन फॉर्म पब्लिश किया जाता है। ऊपर बताई गई इन सारे दस्तावेज के साथ आप अपने मोबाइल से या किसी साइबर कैफे में जाकर आवेदन कर सकते है।
• इसके बाद आप जिस भी राज्य से है उसके स्टेट ITI कॉउंसिल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
• वहां आपको New Registration /Apply Now बटन देखने को मिलेगा। उस पर क्लिक करना है। इसके बाद एक फॉर्म खुल जायेगा, जहां आपके सारे जानकारी जैसे, नाम, पिता के नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर इत्यादि देना है।
• उसके बाद जो वही दस्तावेज मांगे उसे स्कैन करके अपलोड कर देना है। अपलोड होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना होगा।
लेकिन सबमिट करने से पहले सारे चीज़ एकबार जरूर चेक कर लीजिएगा।
• सबमिट करने के बाद उस एप्लीकेशन फॉर्म के एक प्रिंट आउट निकल लीजिए। क्योंकि एडमिशन के समय इसकी जरूरत आ सकती है।
अप्लाई करने के बाद हफ्ते में दो तीन बार उस वेबसाइट चेक करते रहिए। क्योंकि आनेवाले सारे अपडेट वहां पर ही दी जाती है।
ITI me kitne course hote hai
आईटीआई में 130 से भी ज्यादा कोर्स है। इन सारे कोर्स को दो भागों में बंटा गया है। एक है, इंजीनियरिंग और दूसरा है, नॉन-इंजीनियरिंग।
इंजीनियरिंग आईटीआई कोर्स
• इलेक्ट्रिशियन
• फिटर
• कारपेंटर
• एक्सकैवटर ऑपरेटर (माइनिंग)
• मरीन इंजन फिटर
• मेकैनिकल
• मशीनिस्ट
• इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
• नेटवर्क तकनीशियन
• कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
• वायर मैन
• वेयविंग टेक्नीशियन
• मकैनिक मशीन टूल्स मेंटेनेंस
• मकैनिक कंप्यूटर हार्डवेयर
नॉन-इंजीनियरिंग आईटीआई कोर्स
• पेंटर जनरल
• टूल एंड डाई मेकर
• केबिन ओर रूम अटेंडेंट
• हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट
• डेटा एंट्री ऑपरेटर
• डोमेस्टिक हाउस कीपिंग
• स्पा थेरेपी
• क्राफ्ट्समैन फ़ूड प्रोडक्शन
ITI ki fees kitni hai
आईटीआई की फीस के बारे में बात करे तो इसमें अधिक फीस नहीं लगती। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से आईटीआई करेंगे तो लगभग न के बारे फीस लगेगा।
और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करना चाहते है तो प्रायः 50 से 70 हजार रुपए की जरूरत होगी। यह फीस हर कॉलेज अपने हिसाब से लेते है।
इसलिए अगर आपके पारिवारिक आर्थिक स्थिति सही नहीं है तो आप किसी सरकारी आईटीआई कॉलेज में दाखिला लेने की कोशिश करें ताकि फीस लेकर आपको कोई परेशानी न हो।
आईटीआई कोर्स की अवधि (Course Duration)
आईटीआई में 130 से भी ज्यादा कोर्स होते है। और हर कोर्स के लिए ड्यूरेशन अलग अलग है। आमतौर पर इसमें छह महीने से लेकर दो साल की कोर्स होते है।
इस समयकाल में थ्योरिटिकल पढ़ाई से ज्यादा प्रैक्टिकल पढ़ाई के ऊपर मुख्य ध्यान दिया जाता है।
ITI me kitne subjects hote hai
अगर आपके सवाल यह है कि आईटीआई में कितने सब्जेक्ट्स होते है? तो मैं आपको बता दूं हर ट्रेड के लिए अलग अलग सब्जेक्ट्स है।
ITI Ke Baad Kya Kare
आईटीआई करने के बाद आप आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है। लेकिन अगर आप काम करना चाहते है तो आपके सामने कई तरह सरकारी और निजी संस्थानों में काम करने का अवसर मिल जाएगा।
अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपको बता दूं, हर साल आईटीआई स्टूडेंट्स के लिए हजारों वेकैंसी निकाली जाती है।
निम्नलिखित कुछ प्रशिद्ध सरकारी नौकरी आईटीआई स्टूडेंट्स के लिए बताया गया है:
लोको पायलट, टेक्नीशियन, फिटर, जूनियर सुपरवाइजर, रेडियो मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, अप्प्रेंटिस, स्टेनो, कारपेंटर इत्यादि काम रेलवे, एयरफोर्स, बिजली विभाग, इंडियन नेवी, इत्यादि
इन सारे सरकारी काम के अलावा आप चाहे तो कंपनी में काम कर सकते है। न्यूज पेपर में लगभग हर दिन आपको नई नई एडवरटाइजमेंट देखने को मिल जाएगा।
12 th के बाद इन सारे कोर्स करें:
- डी फार्म कोर्स की पूरी जानकारी
- बी फार्म कैसे करे? पूरी जानकारी
- डी एम एल टी कैसे करे? कोर्स डिटेल्स
- BMLT कोर्स की पूरी जानकारी
- बी बी ए क्या है और कैसे करे?
- जी एन एम नर्स कैसे बने?
ITI करने के बाद सैलरी कितने मिलेगी
आप सरकारी किसी संस्थान काम करते है या फिर किसी निजी संस्थान में, उसके ऊपर आपकी सैलरी कितनी होगी यह निर्भर करती है।
इसके अलावा आप कौन सी रैंक में काम करते है या कितने दिनों से काम कर रहे है यानी आपकी एक्सपीरिएंस कितनी है उसके ऊपर सैलरी ज्यादा होगी या कम यह निर्भर करती है।
फिरभी अगर आईटीआई के बाद सरकारी नौकरी की बात की जाए तो लगभग 25 हज़ार से 30 हज़ार के बीच सैलरी मिल जाती है।
और अगर आप किसी कंपनी में फ्रेशर की तर पर काम करते है हर साल 1 लाख 20 हज़ार से 1 लाख 80 हज़ार तक सैलरी मिल जाएगा।
आईटीआई स्टूडेंट्स को विदेशों में काफी अच्छी सैलरी वाले जॉब मिल जाते है। आप चाहे तो वहां भी काम करके अछि सैलरी कमा सकते है।
ITI समन्धित सवाल जवाब
Q. ITI me admission lene ke liye kitne percentage chahiye?
जवाब: आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए परसेंटेज की बात की जाए तो आपको बता दूं, इसके लिए निर्धारित कोई परसेंटेज नहीं है।
अगर आप कम से कम 8 वी क्लास 40 प्रतीशत नंबर के साथ पास किये है तो आप आईटीआई के लिए योग्य माना जाता है।
Q. ITI ke baad kya course karna chahiye?
जवाब: आप कौन सा कोर्स करेंगे यह आपके ऊपर निर्भर करता है। आप अपनी पसंदीदा ट्रेड में एडमिशन लेने की हमेशा कोशिश करें।
ट्रेड चुनने से पहले आप खुद को यह सवाल पूछे कि आप क्यों यह कोर्स करना चाहते है? क्या आपके लिए यह कोर्स सही है?
अगर जवाब हां, तो बेशक आप उस कोर्स में एडमिशन ले सकते है। लेकिन उससे पहले उस ट्रेड की डिमांड कैसा यह जरूर चेक कर लेना।
Q. College kaise chune?
जवाब: आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उस कॉलेज के बारे अछि से जानकारी लेले। उस कॉलेज की इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है, कैंपस किसी मिलती है, इत्यादि के बारे सही से पता करें।
दोस्तो यह रहा आज की आर्टिकल iti kya hai और iti kaise kare, iti की फीस कितनी है इत्यादि। आशा करता आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला है।
अगर कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके हमे बताये हम आपके सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे। और हमारे ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सऐप के जरिए शेयर जरूर करे।
मिलते है ऐसे ही एक शानदार आर्टिकल में। धन्यवाद!