ANM Course Details in Hindi – सैलरी, स्कोप इत्यादि

क्या आप ANM nurse बनना चाहती है? परंतु आपको पता नहीं के ANM kya hai और ANM नर्स कैसे बनेंगे? ए इन एम की तैयारी कैसे करनी चाहिए? सैलरी कितनी मिलेगी?

तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि, आज हम ANM कोर्स के बारे में बात करने वाले है।

ANM course details in hindi, ANM ka full form
ANM course details in hindi

आशा करता हूं आर्टिकल के आखिरी तक ए एन एम नर्सिंग से जुड़े आपके सारे सवाल का जवाब मिल जाएगा।

आइए सुरु करते है आज की आर्टिकल और आपको ए एन एम नर्सिंग के बारे में बताते है।

इसे पढ़े: CCC kya hai समझे नौकरी के लिए है फायदेमंद


ANM Course Details in Hindi

आज की समय अधितर लोग चाहती है की वह अपनी करियर मेडिकल की क्षेत्र में बनाये।

लेकिन उनको सही रास्ते पता न होने कारण इस फील्ड में वह आगे नहीं बढ़ पाते।

आप तो जानते ही होने एक अस्पताल चलाने के लिए जैसे योग्यता सम्पन्न डॉक्टर और फार्मासिस्ट चाहिए वैसे सेवा करने के लिए नर्स की भी आवश्यकता है।

अगर आपको नहीं पता है तो बता दूं, दूसरे कोर्स की तरह नर्सिंग कोर्स को भी चार भागो में बांटा गया है।

पहला है, ANM नर्सिंग; दूसरा है, GNM नर्सिंग कोर्स; तीसरा, बी एस सी नर्सिंग (बेसिक) और चौथा, बी एस सी (पोस्ट बेसिक)

इस आर्टिकल पे हम खासकर ए एन एम नर्सिंग के बारे बात करेंगे। आइये जान लेते है कि ANM नर्सिंग क्या है।

ANM kya hai

ए एन एम नर्सिंग एक एंट्री लेवल डिप्लोमा कोर्स है जिसकी अवधि है दो साल की।

ANM का फुल फॉर्म है Auxiliary nurse midwife. इस कोर्स को खासकर लड़कियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

क्योंकि, ए एन एम नर्स की कार्य किसी लड़के से कई गुना बेहतर एक लड़की कर सकती है।

यह कोर्स सुरु करने का एक और मेन मुद्दा था ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को शिक्षा की तरफ आकर्षित करना और उन्हें स्वनिर्भर बनाना।

ANM ka full form

मैंने पहले ही बता दिए है कि ANM ka full form है Auxiliary nurse midwife. हिंदी में ए एन एम का पूरा नाम सहायक नर्स दाई।

यह पढ़े: PGDCA Course Details in Hindi

ANM ke karya

आइए अब बात कर लेते है ए एन एम नर्स के कार्य के बारे में यानी उन्हें क्या क्या कार्य करना पड़ती है।

• ए एन एम नर्स के मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्र में होते है। उनको आंगनवाड़ी और आशा कर्मचारियों को देखरेख करनी होती है।

• गांव में प्रग्नेंट महिलाओं और बच्चे को निगरानी करना और उन्हें अछि स्वास्थ्य परिसेवा देना।

• बच्चे को पोलियो और टीकाकरण की इंतेजाम करना होती है।

• गांव में लोगो को प्राथमिक चिकित्सा परिसेवा देना। इसलिए मेडिसिन के बारे में अछि जानकारी रखना।

इन सारे काम के अलावा भी ढेर सारे काम ए एन एम नर्स को करना पड़ती है।

ANM ki taiyari

अगर ANM नर्सिंग की तैयारी की बात की जाए तो बता दूं अगर आपके अंदर निम्नलिखित खूबियां है तो आप इस कोर्स के लिए तैयारी कर सकती हो।

• सबसे पहले आपको जिम्मेदार होना होगा। क्योंकि इस पेशे में लोगों के जीवन के साथ काम करना पड़ता है।

यदि आप जिम्मेदारी नहीं लेते हैं, तो आपके एक लापरवाही रोगियों के लिए भारी पड़ सकती है।

इसलिए इस पेशे के लिए रिस्पांसिबिलिटी एक अत्यावश्यक चीज़ है।

• रिस्पांसिबिलिटी के बाद दूसरी सबसे जरूरी चीज है धैर्य और नम्रता।

क्योंकि, कहते है ना, जो काम दवाई नहीं कर पाते उसे ठीक करने के लिए कभी कभी एक मुस्कान ही काफी होती है।

इसलिए, परिस्थिति कैसे भी क्यों न हो हमेशा होटों पे मुस्कान और कार्य मे धैर्य रखना जरूरी है।

• आपको नई नई चीज सीखने में आग्रही होनी पड़ेगी। ताकि रोगियों को बेहतर से बेहतर सेवाएं दिया जा सके।

अगर आपके अंदर इन सारे खूबियां है तो आप ANM कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है।

अब आइए जान लेते है कि ए एन एम कैसे करे और इसके लिए क्या योग्यता चाहिए होगी।

ANM Course ke liye Qualifications

ए एन एम एडमिशन प्रॉसेस की बात की जाए तो इस कोर्स लिए एक निर्दिष्ट योग्यता निर्धारित किया गया है।

शिक्षिक योग्यता

इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए आपको किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड  से कम से कम 12 वी पास करनी पड़ेगी।

12 वी आप किसी भी सब्जेक्ट्स लेकर कर सकती हो उसमें कोई दिक्कत नहीं।

परंतु यह कोर्स स्वास्थ्य से जुड़े होने के नाते इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको थोड़ा विज्ञान की जानकारी होनी होगी।

अंक (Marks)

नंबर की बात करे तो, 12 वी में आपकी कम से कम 45% प्रतिशत नंबर की मांग की जाती है।

किसी किसी कॉलेज में यह अंक थोड़ा अलग हो सकती है यानी कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है।

आयु (Age)

दूसरे कोर्स की तरह इस कोर्स के लिए भी आयु निर्धारित की गई है।

अगर आप 17 साल से 35 के बीच मे तो आप ए एन एम कोर्स के लिए योग्य माना जाता है।

ANM ka Course kaise kare (ANM Admission Process)

ए एन एम कोर्स में प्रवेश आप दो तरह से कर सकती है। एक है, एंट्रेंस एग्जाम और दूसरा है डायरेक्ट एडमिशन।

इस कोर्स में प्रवेश करवाने हेतु हर साल जून जुलाई महीने में एप्लीकेशन फॉर्म निकाली जाती है।

किसी किसी राज्य में एप्लीकेशन फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से ग्रहण की जाती है।

ऑनलाइन फॉर्म फील उप करने के लिए अपनी राज्य के ऑफिसियल साइट पे जाए।

वहां अप्लाई/नई रेजिस्ट्रेशन पे क्लिक करे। उसके बाद अपनी नाम रजिस्टर कर ले।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद दूसरी फॉर्म खुल जाएगी वहां अपनी अभिभावक के नाम, अपनी पता, एजुकेशनल योग्यता, इत्यादि दे।

इसके साथ आधार कार्ड, माध्यमिक के एडमिट कार्ड, उच्च माध्यमिक के मार्क शीट इत्यादि अपलोड करें।

डॉक्यूमेंट सबमिट करने से पहले सारी चीज़ दुबारा से जांच ले उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन सबमिट कर दे।

इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के प्रिंट कॉपी निकल ले। और समय समय पर उस वेबसाइट चेक करते रहिए।

क्योंकि, आनेवाली सारे जानकारी उस साइट पर ही आपको मिलेगी।

आशा करता हूं, इतना तक तो आपको पता चल चुका होगा कि ANM के कार्य और ANM की तैयारी कैसे की जाती है।

अब आइए ए एन एम कोर्स फीस के बारे में बात कर लेते है।

ANM Course Fees kitni hai

ए एन एम का कोर्स आप दो तरह से कर सकती है। पहली है, सरकारी कॉलेज से और दूसरी है, निजी संस्थान से।

सरकारी कॉलेज से करने के लिए ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं।

परंतु कंपेटेशन की चलते सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाना काफी कठिन हो जाती है।

वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते है तो ज्यादा फीस की आवश्यकता होगी।

फिर भी अगर फीस की बात करे तो दो साल में 5000 से लेकर 50,000 हज़ार तक खर्च हो सकती है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि कोर्स की फीस कितनी होगी यह पूरी तरह से कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है।

ANM Course ke Duration (कोर्स अवधि)

पहले ही हमने बता चुके है कि ए एन एम दो साल की डिप्लोमा कोर्स है।

इनमें से 18 महीने की थ्योरी + प्रैक्टिकल क्लास और आखरी के 6 महीने इंटर्नशिप करनी पड़ती है।

ANM Course ke Syllabus

ये कोर्स दो साल की होने के नाते, दोनों ही साल में अलग अलग किताब पढ़नी पड़ती है।

क्या क्या सब्जेक्ट्स पढ़नी है ये नीचे बताई गई है:

1St Year (पहली बर्ष)

1.Community health nursing
2.Health promotion
3.Primary health care nursing
4.Child health nursing

2nd Year (दूसरी बर्ष)

1.Midwifery
2.Health Center
Management

अगर आप जानना चाहती है कि ए एन एम कोर्स की पूरी सिलेबस क्या है, कितनी नंबर की एग्जाम देना होगी, तो इस ANM nursing syllabus डाउनलोड करे।

Best ANM College in India

नीचे कुछ फेमस ए एन एम कॉलेज के नाम बताई गई है:

• College Of Nursing, East Coast Institute Of Medical Sciences ( EIMS) , Puducherry

• Glocal University ( GU) , Saharanpur

• Kongunadu College Of Nursing ( KCN) , Coimbatore

• Calcutta Institute of Nursing and Paramedical Science | Best Nursing Institute in Kolkata, West Bengal

• RIPT Group Of Institutions ( RIPT) , Guwahati

• Mathrusri Ramabai Ambedkar College Of Nursing ( MRACN) , Bangalore

• Shree Satya Group Of Institutions ( SSGI) , Moradabad

• Teerthanker Mahaveer University – [TMU], Uttar Pradesh

• Tribal College Of Nursing ( TCN) , Ranchi

• Rama University, Uttar Pradesh

• International Institute of Technology and Management – [IITM], Haryana

ANM ke baad kya kare

अगर आप 12 वी के बाद ए एन एम कोर्स किये है तो आगे जाकर GNM नर्सिंग कोर्स कर सकती है।

इससे आपको B Sc नर्सिंग पोस्ट बेसिक प्रोग्राम में अप्लाई करने की हरि झंडी मिल जाएगी।

और अगर जॉब करना चाहती है तो ये भी कर सकती है। हर साल सरकारी और निजी संस्थानों में हज़ारों वेकैंसी छोड़ी जाती है।

ए एन एम कोर्स पूरी होने के बाद निम्नलिखित इन सारे काम के लिए अप्लाई कर सकती है।

• कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर

• नर्सिंग होम

• हेल्थ विजिटर

• रूरल हेल्थ वर्कर

• होम नर्स

• पी एच सी हेल्थ वर्कर

• वृद्धाश्रम

• अनाथालय घर

• प्राइवेट अस्पताल

इन सारे जगह के अलावा सिर्फ इंडिया में ही नहीं विदेशों में ए एन एम होल्डर स्टूडेंट्स के लिए ढेर सारे अवसर है।

इसे पढ़े: Bsc Nursing की पूरी जानकारी

ANM ki salary

अगर सैलरी की बात की जाए तो, 15,000 हज़ार से 20,000 हज़ार के बीच कहीं भी सैलरी मिल जाएगी।

और अगर सरकारी नौकरी मिल जाये तो सुरुवती सैलरी 25,000 हज़ार से 30,000 हज़ार के बीच होगी।

वहीं विदेशों में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है और काफी अच्छी सैलरी वाली जॉब भी मिल जाती है।

Read More >> GNM नर्स कैसे बने? पूरी जानकारी

>> फार्मासिस्ट कैसे बने?

>> DMLT कोर्स करके पैथोलॉजिस्ट कैसे बने?

>> BMLT course details in hindi

>> ITI कोर्स करके करियर कैसे बनाये?

>> MBA कोर्स की पूरी जानकारी।

>> BBA कोर्स करके अपनी करियर को उज्वल बनाये।

ANM नर्सिंग समन्धित सवाल जवाब

Q. बेस्ट नर्सिंग कॉलेज कैसे चुने?

जवाब: आप जिस कॉलेज भी में एडमिशन लेना चाहती है सबसे पहले उस कॉलेज के बारे में सही से जानकारी लेले।

आप गूगल पर उस कॉलेज के रिव्यु देख सकते है। इसके साथ उस कॉलेज के स्टूडेंट्स से भी मालूम कर सकती है।

Q. क्या ए एन एम कोर्स के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है?

जवाब: जरूर मिल सकती है। हर साल ए एन एम होल्डर्स के लिए हजारों वेकैंसी छोड़ी जाती है।

इसके अलावा बहुत सारे बड़ी बड़ी पब्लिक सेक्टर कंपनी भी ए एन एम स्टूडेंट्स के लिए नौकरी की फॉर्म छोड़ती है।

दोस्तो, यह रहा आज की आर्टिकल ANM course details in hindi.

यहां अपने जाना है कि, ANM kya hai, ANM ki taiyari kaise kare, ANM ki salary kitni hai इत्यादि के बारे में।

आपको यह आर्टिकल कैसी लगी है यह कमेंट करके हमे बताए।

कोई सवाल या सुझाव है तो भी कमेंट में बताए और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कीजिए।

अपने दोस्तों से साझा करें

10 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *