इलाहाबाद बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर | Miss Call | SMS No

क्या आप इलाहाबाद बैंक के अकाउंट होल्डर है? अगर हां तो हात में चाय लेकर बैठिए।

क्योंकि, आज की इस आर्टिकल पढ़कर आपकी कई सारी काम आसान हो गायेगी।

जैसे, घर बैठे इलाहाबाद बैंक का अकाउंट पता करना, बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानना, इलाहाबाद बैंक का टोल फ्री नंबर, इलाहाबाद बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर इत्यादि।

इलाहाबाद बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर, इलाहाबाद बैंक टोल फ्री नंबर
इलाहाबाद बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर

इन सारे काम के लिए पहले आपको बैंक जाना पड़ता था परंतु अभी आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट इत्यादि पता कर सकते है।

Allahabad Bank account kaise check kare

इलाहाबाद बैंक RBI द्वारा मान्यताप्राप्त सबसे पुरानी बैंकों में से एक नेशनलाइज बैंक है।

इसकी स्थापना 1865 के इलाहाबाद शहर में हुए थे। अभी इस बैंक की हेडक्वार्टर कलकत्ता में स्थित है।

2018 की हिसाब से पूरे भारत मे इस बैंक की 3245 शाखाएं उपलब्ध है।

और 2019 में इस बैंक की टोटल मूल्य थे 35 बिलियन अमेरिकी डॉलर।

इसी साल में इलाहाबाद बैंक को इंडियन बैंक के साथ विलय कर दिया गया है।

यह रहा इलाहाबाद बैंक के कुछ बेसिक जानकारी। अब आइए सीधे टॉपिक पर आते है।

Missed call देकर या SMS के जरिए बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ जुड़ा हुआ रहना होगा।

अगर आप नहीं जानते कि इलाहाबाद बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें जाते है तो यह स्टेप फॉलो कीजिए।

इलाहाबाद बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करें

बताये गए इन तरीके से आप अपने खाते के साथ मोबाइल नंबर जोड़ सकते है।

• पहली स्टेप, अपनी खाता बैंक के जिस शाखा में है वहां जाइये।

और अपनी पहचान पत्र (वोटर आईडी / पैन कार्ड / आधार कार्ड / राशन कार्ड / पासपोर्ट) ज़ेरॉक्स के साथ एक फॉर्म भरकर सबमिट कर दीजिए।

इसके बाद आपकी मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ जुड़ जाएगी।

• दूसरी स्टेप, आपकी नंबर सही से रजिस्टर हुए है नहीं ये जानने के लिए उस रजिस्टर मोबाइल नंबर से REG<SPACE>Account Number लिखकर 9223150150 पर सेंड कर दीजिए।

इन स्टेप्स के बाद आपकी मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ जुड़ जाएगी।

अब आइए जानते है कि बैलेंस चेक के लिए इलाहाबाद बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर क्या है और इसके मदत से आप कैसे घर बैठे बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

इलाहाबाद बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर

अगर अपने मोबाइल नंबर सही से बैंक खाते के साथ जोड़ लिए है तो अब आसानी से मिस्ड कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकेंगे।

Miss Call बैंकिंग: इसके लिए आप अपनी मोबाइल पे 9224150150 पर कॉल कीजिए।

कॉल करने के कुछ समय बाद ऑटोमेटिक कॉल काट जाएगा।

और इसके कुछ ही सेकंड के अंदर बैंक द्वारा आपके मोबाइल पर बैलेंस समन्धित सारे जानकारी भेज दिया जाएगा।

ऐसे आपके बचे हुए बैलेंस आप चेक कर सकते है।

SMS बैंकिंग: अगर आप SMS के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से sms सेंड करना होगा।

इसके लिए आप अपने इस एम एस में BALAVL <अकाउंट नंबर> लिखकर 9223150150 भेज दे।

कुछ समय में बैंक द्वारा आपके अकाउंट समन्धित सारे जानकारी भेज दिया जाएगा।

इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

इलाहबाद बैंक द्वारा ग्राहकों को घर बैठे मिनी स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा प्रदान की गई है।

जिसमे आप आखिरी के पांच लेन-देन के बारे में जान सकते है।

मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप इस नंबर 9224150150 पर कॉल कर सकते है।

इसके बाद बैंक आपको लास्ट 5 transactions डिटेल्स भेज देगा।

अगर आप SMS के जरिये मिनी स्टेटमेंट जानना चाहते है तो LATRAN <अकाउंट नंबर> लिखकर इस 9223150150 पर भेज दीजिए।

कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल में मिनी स्टेटमेंट समन्धित जानकारी मिल जाएगी।

इलाहाबाद इंटरनेट बैंकिंग

घर बैठे बैंक राशि जानने की एक और बेहतरीन उपाय है इंटरनेट बैंकिंग।

इस उपाय से आप बैलेंस पता करने के साथ मिनी स्टेटमेंट, मनी ट्रांसफर, इत्यादि बड़े ही आसानी से कर सकते है।

आप अपनी नजदीकी शाखा में जाकर इंटरनेट बैंकिंग चालू कर सकते है।

इसके लिए एक फॉर्म फील उप करना होगा और अपनी पहचान पत्र के साथ डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा।

बैंक द्वारा सारे डॉक्यूमेंट वेरिफाई करके आपको एक आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा।

उस आईडी और पासवर्ड के जरिये इलाहाबाद इंटरनेट बैंकिंग की ऑफिशियल साइट पर लोग इन करके सारे सुविधा की लाभ उठा सकते है।

आप जब पहली बार लोग इन करेंगे उसी समय अपनी आईडी और पासवर्ड बदल लीजिए।

ध्यान रहे, बैंक द्वारा जो आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा उसे किसी के साथ शेयर न करें।

और जिस मोबाइल या कंप्यूटर से इंटरनेट बैंकिंग की लाभ उठाएंगे ये वायरस मुक्त हो।

इलाहाबाद बैंक मोबाइल बैंकिंग

मोबाइल बैंकिंग की सुविधा पाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Allahabad Bank empower ऐप डाउनलोड करें।

उसके बाद आप रेजिस्ट्रेशन करके अपनी बैलेंस के साथ मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते है।

इसके अलावा आप चाहे तो मनी भी ट्रांसफर कर सकते है इस ऐप के जरिए।

इलाहाबाद बैंक टोल फ्री नंबर

अगर आप इलाहाबाद बैंक टोल फ्री नंबर की जरिए कुछ सहायता लाभ करना चाहते है तो उसके सुविधा भी उपलब्ध है।

इस सुविधा के लिए बैंक द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जो कि है: 1800 572 2000.

टोल फ्री नंबर की मदत से आप 24×7 बैंक आधिकारिक के साथ बात कर सकते है।

यह एक निशुल्क परिसेवा है इसमें एक भी रुपिया खर्च नहीं होती।

दोस्तो यह रहा आज की आर्टिकल Allahabad bank account kaise check kare जाते है उसके बारे में।

यहां अपने जाना कि आप कैसे घर बैठे इलाहाबाद बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर की सहायता से बैलेंस चेक कर सकते है, इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या है इत्यादि।

आज की आर्टिकल आपको कैसा लगा यह कमेंट करके हमे बताए और कोई सवाल या सुझाव है तो भी कमेंट करने न भूले।

और अपनी दोस्तो के साथ फेसबुक आदि में शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी इसकी फायदा मिले।

इन आर्टिकल जरूर पढ़ें >> SBI बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

>> एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर

>> केनरा बैंक बैलेंस चेक

>> इंडियन बैंक बैलेंस चेक

>> PNB बैलेंस चेक

>> बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक

>> आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

>> सरकार दे रही है बिजनेस के लिए लोन।

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *