BBA Course Details in Hindi: जॉब्स, सैलरी

क्या आप आगे जाकर भविष्य में अपनी करियर बिजनेस की क्षेत्र में बनाना चाहते है?

अगर हां, तो हाथ में चाय लेकर कमर कसकर बैठिए और पोस्ट के आखिरी तक हमारे साथ बने रहिए।

क्योंकि आज हम एक ऐसी कोर्स के बारे में बात करने जा रहे है जिसे करने के बाद आप को बिजनेस में महारत हासिल हो जाएंगे। जिस कोर्स का नाम है BBA.

तो आइए सुरु करते है BBA course details in hindi और आपको बताते है कि BBA क्या है, इसके लिए क्या योग्यता चाहिए, BBA करने के बाद कौनसी जॉब मिलेंगे, सैलरी कितनी होगी, इत्यादि के बारे में।

BBA course details in hindi, BBA kya hai, bba ke bad kitni salary milte hai, bba me kitni subjects hote hai
BBA Course Details in Hindi

BBA Course Details in Hindi – BBA kya hai

स्टूडेंट्स को अकसर प्रॉब्लम तब होती है जब उनके 12 वीं क्लास के फाइनल एग्जाम कम्पलीट हो जाते है।

और आगे की पढ़ाई कौन सी दिशा में करना चाहिए इसके लिए सिंद्धान्त लेना पड़ता है।

चिंतित मत होईए, आपके सहायता के लिए ही इस ब्लॉग को बनाया गया है।

जहां आपको  कोर्स और करियर समन्धित जानकारी मुफ्त के मिलेंगे। जिसे आपको आगे की सिंद्धान्त लेने में मदत होगी।

आइए सब से पहले जानते है कि BBA कोर्स है क्या?

BBA ka full form

BBA का full form है Bachelor of Business Administration.

इंडिया में BBA को BBS यानी Bachelor of Business Study के नाम से भी जाने जाते है।

BBA क्या है

BBA यानी Bachelor of Business Administration तीन साल की एक डिग्री कोर्स है।

जिसमें बिजनेस और मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है।

जिन लोग बिजनेस करना चाहते है या फिर बिजनेस की क्षेत्र में अपनी करियर बनाना चाहते, उनको मद्देनजर नजर रखते हुए इस कोर्स को डिज़ाइन किया गया है।

BBA को BMS (Business Management Study) या BBS के नाम से भी जाने जाते है।

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को 12th के एग्जाम क्लियर करना होता है।

आइए जान लेते है कि इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए क्या योग्यता की मांग रखी गयी है।

इन आर्टिकल्स जरूर पढ़ें

>> डी फार्मा कैसे करें? पूरी जानकारी

>> बी फार्म की जानकारी

>> जी एन एम क्या है और कैसे करें?

>> DMLT course details in hindi

BBA के लिए योग्यता (Eligibilities for BBA in Hindi)

पात्रता की बात किया जाए तो हर कोर्स की तरह इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एक निर्धारित मापदंड रखा गया है।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

BBA में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स लेकर 12 वीं पास करना होगा।

यह मायने नहीं रखता की 12 वीं में आप कौन से सब्जेक्ट्स लेकर पढ़ाई किए है।

जो भी सब्जेक्ट्स लेकर पढ़ाई करें उसमें आपके एवरेज नंबर कम से कम 45 प्रतिशत होना चाहिए।

अंक (Marks)

सरकारी हो या प्राइवेट कॉलेज, BBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम 45 से 50 प्रतिशत नंबर की मांग की जाती है।

कुछ कॉलेज है जिसमे मेरिट के आधार पर एडमिशन होती है। इस केस में ज्यादा नंबर की जरूरत पड़ सकती है।

आयु (Age)

आयु की बात की जाए तो BBA में प्रवेश करने के लिए 17 साल से 25 साल के बीच कोई भी आवेदन कर सकते है।

BBA कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम

अगर आप किसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से BBA/BBS के कोर्स कम्पलीट करना चाहते है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा।

आइए जानते है कि इंडिया में Bachelor of Business Administration के कोर्स में प्रवेश करने के टॉप एंट्रेंस एग्जाम कौन सा है।

Top 5 BBA Entrance Exam

IPMAT: इसके पूरा नाम है Integrated Program in Management Aptitude Test  (IPMAT), IIM Indore.

यह एक ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है। इसे BBA कोर्स में प्रवेश करवाने के लिए Indian Institute of Management, Indore द्वारा लिया जाता है।

DU JAT: इसका पूरा नाम है Delhi University Joint Admission Test.

अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से या फिर उसके एफिलिएटेड कॉलेज से BBA/BBS करना चाहते है तो आपको DU JAT एग्जाम देना होगा।

NPAT: इसका पूरा नाम है National Test for Program After Twelfth.

जिसे Narsee Monjee Institute of Management Studies, Mumbai द्वारा संचालित किया जाता है।

UGAT: इसका पूरा नाम है Under Graduate Aptitude Test.

BBA, BCA, BHM इत्यादि कोर्स में, 100 से भी ज्यादा कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए इस एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है।

जिसे All India Management Association (AIMA) द्वारा कंडक्ट किया जाता है।

GGSIPU CET BBA: Guru Gobind Singh Indraprastha University द्वारा बी बी ए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इस GGSIPU CET BBA एग्जाम लिया जाता है।

यह रहा इंडिया के कुछ जानेमाने BBA एंट्रेंस एग्जाम। जिसे क्लियर करने के बाद आप एक अछि कॉलेज से बी बी ए पूरा कर सकते है।

BBA ke liye top colleges konsi hai

बी बी ए के लिए टॉप कॉलेज की बात करें तो इंडिया में बहुत सारे कॉलेज है।

परंतु यहां मैन Top 10 BBA College in India के बारे में बताने की कोशिश किया हूं।

Indian Institute of Management (IIM), Indore

• Narsee Monjee College of Commerce and Economics, Mumbai

• Institute of Management Studies, Noida

• NIMS University, Jaipur

• Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi

• Christ University, Bangalore

• Indian Institute of Management (IIM), Rohtak

• Symbiosis Centre for Management Studies, Pune, Symbiosis International University

• HR College of Commerce and Economics, Mumbai University

• Christ University, Bangalore

BBA के फीस

इंडिया में ढेर सारे बी बी ए कॉलेज है। जिनमें से ज्यादातर प्राइवेट है और कुछ पब्लिक कॉलेज।

प्राइवेट कॉलेज वह है जो कि पूरी तरह से निजी संस्थान है। और पब्लिक कॉलेज वह होता है जो कि राज्य सरकार द्वारा फण्ड किया जाता है।

बी बी ए एक प्रसिद्ध कोर्स होने के नाते इसके डिमांड की काफी ज्यादा है।

इस कोर्स के लिए औसत फीस 2.5 लाख रुपिया से 5 लाख रुपिया तक हो सकता है।

कुछ कॉलेजों में फीस थोड़ी अधिक या कम हो सकती है। लेकिन अधिकतर कॉलेज में बताई गई फीस के अंदर कोर्स कम्पलीट हो जाती है।

BBA कोर्स के अवधि (Duration)

BBA/BBS/BMS सामान्यतः तीन साल की एक ग्रेजुएशन कोर्स है।

तीन साल की होने के नाते तीनों ही साल में अलग अलग सब्जेक्ट्स पढ़ना पड़ता है।

आइए BBA के subjects के बारे में बात कर लेते है।

BBA me kitne subjects hote hai

बी बी ए के तीन सालों में या फिर छह सेमिस्टर में क्या क्या सब्जेक्ट्स पढ़ना पड़ता है उसके बारे में यहां बताया गया है।

सब्जेक्ट्स के बारे में बताने से पहले बात दूं, बी बी ए में एक जनरल डिग्री होता है और एक स्पेशलाइजेशन।

अगर कोई बी बी ए जनरल में करना चाहते है तो उन्हें निम्नलिखित सब्जेक्ट्स पढ़ना होगा।

• फाइनेंसियल मैनेजमेंट

• बिजनेस मैनेजमेंट

• मार्केटिंग मैनेजमेंट

• बिजनेस इकोनॉमिक्स

• ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट

• बिजनेस लॉ

और अगर कोई बी बी ए में स्पेशलाइजेशन करना चाहते है तो उन्हें इन निम्नलिखित सब्जेक्ट्स पढ़ना होगा।

• बी बी ए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

• बी बी ए फाइनेंस

• बी बी ए फॉरेन ट्रेड

• बी बी ए मार्केटिंग

• बी बी ए सप्लाई चैन मैनेजमेंट

• बी बी ए ह्यूमन रिसोर्स मैनजमेंट

• बी बी ए इंटरनेशनल बिजनेस

कॉलेज के हिसाब से कुछ सब्जेक्ट्स ज्यादा या कम हो सकता है।

अगर आप सिलेबस के बारे डिटेल्स से जानना सहहते है तो इस इस पीडीएफ डाउनलोड करें।

BBA full Syllabus Download

BBA के बाद क्या करें

बी बी ए पूरा होने के बाद आपके सामने ढेरों तरह के करियर ऑप्शन खुल जाता है।

आप चाहें तो जॉब कर सकते है या फिर आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है।

अगर आप जॉब करना चाहते है तो आगे की पॉइंट पढ़े और अगर पढ़ाई करने की बारे सोच रहे तो आइए जानते है की कौन सा कोर्स आप कर सकते है।

MBA: बी बी ए पूरा होने के बाद ज्यादातर सृडेंट्स की पसंदीदा डिग्री है MBA.

ज्यादातर कंपनी बी बी ए के एप्लिकेंट से एम बी ए की एप्लिकेंट अपेक्षाकृत अधिक पसंद किती है।

CA: अगर आप अकॉउंटेन्ट से जुड़े कार्य करना चाहते है तो चार्टर अकॉउंटेन्ट की आपके लिए श्रेय है।

L.L.B: बी बी ए करने के बाद एक और अछि कोर्स है एल.एल.बी।

बहुत केस में देखा गया है कि जिन स्टूडेंट्स के बी बी ए साथ एल.एल.बी के सर्टिफिकेट है उन्हें लेना कंपनी ज्यादा पसंद करते है।

PGDM: बी बी ए स्टूडेंट्स के एक और पसंदीदा कोर्स है Post Graduate Diploma in Management.

यह एम बी ए की तरह एक कोर्स है। अगर आप चाहे तो इसके बारे में भी सोच सकते है।

इन सारे कोर्स के अलावा आपके सामने अलग अलग कोर्स करने का मौका मिल जाता है।

आइए अब जान लेते है कि BBA के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है।

BBA karne ke baad konsi job milti hai

यहां मैंने BBA करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है उसके बारे में बताई है।

• Human Resources Manager

• Marketing Executive

• Market Research Analyst

• Information System Manager

• Business Development Executive

• Investment Banker

• Business Consultant

• Entrepreneur

• UPSC

• Railway

इन सारे कोर्स के अलावा सरकारी और निजी संस्थानों में काम करने का ढेरो अवसर मिल जाते है।

इन आर्टिकल्स अवश्य पढ़ें:

बिजनेस कैसे सुरु करें – डिटेल्स गाइड

बेस्ट बिजनेस आइडिया

B ed kya hai

BBA karne ke baad kitne salary milte hai

अगर सैलरी की बात की जाए तो, सैलरी बहुत सारे चीज़ों की ऊपर निर्भर करती है।

जैसे, अगर कोई उच्च पद में नौकरी करते है या फिर किसी को काम के अनुभव सालों से है तो उनको अधिक सैलरी मिलने की संभावना काफी ज्यादा है।

फिर भी अगर सैलरी की बात करें तो हर साल 3.5 लाख से लेकर 10 लाख तक कि सैलरी हो सकती है।

दोस्तों, यह रहा आज की आर्टिकल BBA course details in hindi.

यहां अपने BBA kya hai, बी बी ए कोर्स के लिए पात्रता, BBA में कितने सब्जेक्ट्स होते है, सकोप क्या है, और सैलरी कितनी मिलती है, इत्यादि के बारे में जानने को मिला है।

इस आर्टिकल से आपको क्या सीखने को मिला है और आप आगे कौनसी टॉपिक के बारे जानना चाहते है वह कमेंट करके हमे बताए।

धन्यवाद! मिलते है अगली पोस्ट में

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *