दोस्तो, आज की इस जानकारी बहुल आर्टिकल में, आपको फिर से स्वागत है।
अगर आप एक स्टूडेंट्स है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी करियर बनाना चाहती है, तो आज की आर्टिकल आपके लिए बहुति खास होने वाली है।
क्योंकि, आज हम Gnm Course Detailn in Hindi के बारे में डिटेल्स से बात करने जा रहे है।
आशा करता हूं, आर्टिकल के आखरी तक आप के मन में, जी एन एम नर्सिंग से समन्धित जितने भी सवाल है जैसे:
Gnm nursing क्या है, gnm का full form, gnm की फीस, gnm nursing के बाद क्या करें, gnm की सैलरी कितनी होती है, इत्यादि सवालों का जवाब मिल जाएगा।
आइए सुरु करते है सुरुवात से और आपको gnm nursing की पूरी जानकारी देते है।
Gnm Course Details in Hindi: Gnm ki Jankari
यह एक ऐसी वक़्त है जहां हर क्षेत्र में कंपीटिशन ही कंपीटिशन है।
लोगो को समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें कौन सा कोर्स करना चाहिए ताकि उन्हें एक अछि सी नौकरी मिल जाए।
अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे है तो आपको बता दूं, नर्सिंग के क्षेत्र एक ऐसा फील्ड है जिसका मांग कभी भी खत्म नहीं होगा।
आज के समय, अगर किसी कोर्स की डिमांड किसी सबसे ज्यादा है तो वह है नर्सिंग।
आइए, gnm nursing की जानकारी लेने से पहले, नर्सिंग क्या है? यह जान लेते है।
नर्सिंग क्या है:
आप तो कभी न कभी किसी न किसी अस्पताल या नर्सिंग होम में गये ही होंगे।
उधर जिन लोग मरीजों की देखरेख करते है उनको अछि से सेवा करती है उनको ही नर्स कहते है।
सामान्यतः नर्स लड़कियों के लिए बेस्ट है परंतु लड़के भी इस कोर्स के लिए योग्य माना जाता है।
नर्सिंग के प्रकार:
नर्सिंग को सामान्यतः तीन भागों में बांटा गया है जैसे:
• Anm Nursing (Auxiliary Nursing Midwifery)
• Gnm Nursing (General Nursing and Midwifery)
• B Sc Nursing (Bachelor of Science in Nursing)
आज की आर्टिकल पे हम, खरकर gnm नर्सिंग के बारे में बात करने वाले है।
Gnm नर्सिंग क्या है:
यह एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसकी है अवधि है 3 साल 6 महीना।
इस कोर्स कम्पलीट होने के बाद ही जी इन एम नर्सिंग का सर्टिफिकेट दिया जाता है।
उसके बाद आप अस्पताल, नर्सिंग होम, या दूसरे स्वास्थ्य कम्युनिटी में काम करने का अवसर मिलता है।
Gnm Ka Full Form:
Gnm का फुल फॉर्म है General Nursing and Midwifery.
हिंदी में gnm का मतलब है सामान्य सेवा एवं दाई का काम।
आइए अब जानते है कि नर्सिंग क्या है और उनको क्या काम करना पड़ता है।
आइए जानते है gnm nursing के लिए क्या योग्यता की मांग किए है।
Gnm Nursing के लिए योग्यता:
हर कोर्स की तरह इस कोर्स के लिए इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल द्वारा एक निर्दिष्ट योग्यता की मापदंड रखी गयी है।
Education (शैक्षिक योग्यता):
इस कोर्स में अप्लाई करने के लिए एप्लिकेंट को किसी मान्यता पाप्त बोर्ड से कम से कम 10+2 यानी 12th पास करना पड़ेगा।
आप चाहे साइंस की स्टूडेंट्स हो या आर्ट्स की, आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है।
Marks (अंक):
इस कोर्स में अप्लाई करने के लिए 12th में साइंस या आर्ट्स लेकर 50 प्रतिशत से 55 प्रतिशत नंबर की मांग की जाती है।
हर कॉलेज अपनी मन मुताबिक नंबर की डिमांड करती है।
Age (आयु):
दूसरे कोर्स की तरह इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नुन्यतम सत्रह साल की मांग की जाती है।
और अधिकतम पैंतीस साल तक इस कोर्स के लिए योग्य माना जाता है।
अगर आपके आयु इस रेंज के अंदर है तो आसानी से इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
Gnm कोर्स में एडमिशन प्रोसेस:
इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए, हर राज्य अलग अलग नाम से एग्जाम लेते है।
ऐसा नहीं की, सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से ही इसमें दाखिला मिल सकता है।
ऐसे हज़ारों कॉलेज है जिसमे 12th के नंबर को देखते हुए मेरिट लिस्ट निकले जाते है।
Gnm के लिए एंट्रेंस एग्जाम:
आइए जानते है कि, जी एन एम कोर्स में दाखिला लेने के लिए कौन सा राज्य क्या नाम से एंट्रेंस एग्जाम लेते है:
• West Bengal GNM Exam: पश्चिम बंगाल में जी एन एम नर्सिंग के कोर्स में दाखिला लेने के लिए वेस्ट बंगाल जी एन एम एग्जाम देना पड़ता है।
इस एग्जाम को वेस्ट बंगाल हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा संचालन कराया जाता है।
• Rajasthan GNM Exam: अगर आप राजस्थान से है तो आपको राजस्थान जी एन एम एग्जाम देना होगा।
इस एग्जाम को Directoract of Medical and Health Services द्वारा लिया जाता है।
• Bihar GNM Exam: बिहार से जितने भी स्टूडेंट्स इस कोर्स करना चाहती है उनके लिए बिहार जी एन एम एग्जाम लिया जाता है।
• Gujarat State GNM Exam: गुजरात राज्य के लिए गुजरात नर्सिंग कॉउंसिल द्वारा गुजरात स्टेट जी एन एम एग्जाम कराया जाता है।
• Maharashtra GNM Exam: जितने भी स्टूडेंट्स महाराष्ट्र से है और इस कोर्स करना चाहते है उन्हें महाराष्ट्र जी एन एम एग्जाम देना पड़ेगा।
जिसे स्टेट नर्सिंग कॉउंसिल द्वारा संचालन किया जाता है।
कोर्स के अवधि (Duration):
Gnm नर्सिंग 3 साल 6 महीने की एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसमे 3 साल की थ्योरी और प्रैक्टिकल होता है।
और 3 साल खत्म हो जाने के बाद 6 महीने की एक इंटर्नशीप करना जरूरी है।
जैसे ही इंटर्नशिप समाप्त हो जाएगा उसके बाद जी एन एम नर्सिंग के सर्टिफिकेट प्रदान की जाती है।
Gnm ki fees:
कोर्स की फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है। अगर आप सरकारी कॉलेज से gnm नर्सिंग करेंगे तो सालाना 20 हज़ार से 30 हज़ार तक खर्च आएगा।
और अगर किसी प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते है तो कुल मिलाकर 2.8 लाख से 4 लाख तक खर्च हो सकता है।
Syllabus (Gnm की सिलेबस):
Gnm तीन साल के कोर्स होने के नाते तीनों हो साल में अलग अलग सब्जेक्ट पढ़ना होता है।
1st Year
SL | Subjects |
1. | Bio Science: i. Anatomy and Physiology ii. Microbiology |
2. | Behavioral Science: i. Psychology ii. Sociology |
3. | Nursing Foundation: i. Fundamental of Nursing ¡¡. First Aid |
4. | Community and Health Nursing |
5. | CHN-i |
6. | Environmental Hygiene |
7. | Health Education And Communication Skills |
8. | Nutrition |
9. | English |
10. | Computer Education |
11. | Co-curricular activity |
2nd Year
SL | Subjects |
1. | Medical Surgical Nursing-i |
2. | Medical Surgical Nursing-ii |
3. | Mental Health Nursing |
4. | Child Health Nursing |
5. | Co-curricular activity |
3rd Year
SL | Subjects |
1. | Midwifery & Gynaecological Nursing |
2. | Community Health Nursing-ii |
3. | Co-curricular activities |
अगर आप सिलेबस से समन्धित डिटेल्स जानकारी पाना चाहते है इस Gnm Nursing Pdf Download करें।
Top Gnm Nursing Institutions:
नीचे कुछ बेस्ट जी एन एम नर्सिंग कॉलेज के बारे में बताया गया है।
- Christian Medical College (CMS), Vellore, Tamil Nadu
- NIMS University, Jaipur, Rajasthan
- Kalinga Institute of Industrial Technology, Bhubaneswar, Orissa
- Government Medical College, Kozhikode, Kerala
- Government Medical College and Hospital, Chandigarh, Chandigarh
- Maharajah’s Institute of Medical Science, Vizianagaram, Andhra Pradesh
- RR Nursing Institute, Bangalore, Karnataka
- Bankura Sammilani Medical College, Bankura, West Bengal
- Indira Gandhi Institute of Medical Science, Patna, Bihar
- Pravara Institute of Medical Science University, Ahmed Nagar, Maharashtra
- Teerthanker Mahaveer University, Moradabad, Uttar Pradesh
Scope of Gnm (Gnm के बाद क्या करें):
कोर्स कम्पलीट होने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में नर्स के रूप में काम करने का अवसर मिल जाते है।
• सरकारी अस्पताल
• प्राइवेट अस्पताल
• डिस्पेंसरी
• कम्युनिटी हेल्थ सेंटर
• नर्सिंग होम
• एंड ऐज होम
• प्राइवेट क्लीनिक
अगर आप आगे की पढ़ाई जारी रखना कहते है तो B Sc नर्सिंग कर सकते है।
Gnm ki Salary Kitni Hai:
सैलरी के बात किया जाए तो यह कई चीज़ों ऊपर निर्भर करती है।
जैसे, जॉब के पोस्ट क्या है, पहले से अनुभव है या नहीं इत्यादि के ऊपर।
इस आर्टिकल विस्तार से पढ़े >> इंडिया में कौन सा जॉब हाई पेइंग है?
फिर भी आप किसी क्षेत्र में काम क्यों न करें आपको औसतन 20,000 से 25,000 तक सैलरी मिल जाते है।
इन आर्टिकल्स जरूर पढ़ें >> 1. D pharma kaise kare?
4. DMLT course details in hindi
5. BMLT course details in hindi
Gnm समन्धित सकवाल जवाब
• क्या आर्ट्स के स्टूडेंट्स जी एन एम के कोर्स कर सकते है?
Ans: बिल्कुल, अगर आप के 12th में फेसिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी नहीं था तब भी आप इस कोर्स के लिए उपयुक्त है।
• क्या मैं जी एन एम के बाद बी एस सी नर्सिंग कर सकता हूं?
Ans: जी हां, अगर आप जी एन एम के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना कहते है तो B Sc नर्सिंग भी कर सकते है।
• कहां से कोर्स करू तो कोर्स के फीस कम आए?
Ans: अगर आप सरकारी कॉलेज से करेंगे तो कोर्स फीस बहुत ही कम आएगा।
और अगर प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते तो आपको बता दूं की बंगलोर, आंध्र प्रदेश, केरला बगैरह इत्यादि राज्य में तुलनात्मक कम खर्च होता है।
• कॉलेज सही है या नहीं कैसे चेक करें?
कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज के बारे में अछि से जानकारी ले।
उस कॉलेज गवर्नमेंट रजिस्टर है कि नहीं यह जरूर चेक कर ले।
और गूगल में उस कॉलेज समन्धित रिव्यु पढ़े, इससे आपको उस कॉलेज के बारे थोड़ा अंदाज़ हो जाएगा।
दोस्तो, यह रहा आज की आर्टिकल Gnm Course Details in Hindi.
आशा करता हूं आपको gnm ki jankari अच्छी से समझ मे आया होगा।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के शेयर करें।
और ऐसे जनकरभरी आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें।
मिलते है अगली पोस्ट में, धन्यवाद!