आज की समय हर कोई घर बैठे काम करना चाहते है। मानों जैसे, घर से कमाने का एक ट्रेंड चल रहा है।
लेकिन इस तरह के ज्यादातर काम के लिए किसी न किसी स्किल की जरूरत पड़ती है।
इसे पढ़े: अगरबत्ती का बिजनेस कैसे करे
ऐसे में मेरे ढ़ेर सारे भाई बंधु है, जिनके पास कोई स्पेशल स्किल नहीं होता।
परंतु वे भी चाहते है कि उन्हें कुछ ऐसे आसान काम मिल जाये जिसे अपने घर में बैठकर कर सकेते है।
टेंशन मत लीजिए, आपके इस परेशानियों को दूर करने के लिए ही मैं इस नया आर्टिकल लिख रहा हूं।
इस आर्टिकल पे मैं आपको बताऊंगा की आप घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमा सकते है।
अगर आपको सच मे ghar baithe packing ka kam chahiye, तो आर्टिकल के आखरी तक बने रहिए।
आशा करता हूं, आर्टिकल पढ़ने के बाद पैकिंग समन्धित सारे सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा।
इसके साथ आप यह जान जायेंगे की पैकिंग का काम कौन कर सकते है और कौन नहीं या फिर इसमें कितने पैसे इन्वेस्ट करने होंगे, इत्यादि।
घर बैठे पैकिंग का काम करके हर महीने 30,000 रुपिया कैसे कमाये
आइये सुरु करते है आज की आर्टिकल और आपको बताते है कि आप कैसे पैकिंग करके अछि खासी पैसा कमा सकते है।
दोस्तो, आर्टिकल को आगे बढ़ने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि पैकिं का काम कौन कर सकते है।
किन लोग पैकिंग का काम कर सकता है:
यह एक ऐसा काम है जिसमे किसी प्रकार के कोई स्किल या फिर डिग्री की जरूरत नहीं होती।
आप कितने दूर तक पढ़े है या आपके कुछ एक्सपीरियंस कितना है या नहीं इसके ऊपर निर्भर नहीं करता।
महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार करने की यह एक अछि बिजनेस आइडिया हो सकता।
महिला के अलावा, यह काम कोई रिटायर्ड कर्मी है या फिर स्टूडेंट भी पार्ट टाइम के तर पर कर सकते है।
और अगर आपके पास हर दिन कुछ समय बच जाता है तो आप इसे साइड बिजनेस के तर पर भी ले सकते है।
पैकिंग का काम करने से पहले, किन बातों से हमें सतर्क रहना चाहिए:
इस तरह के काम करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे,-
• इस फील्ड में, आपको बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो आपको बताएंगे कि आप उन्हें पैसे दे और वो आपको अछि पैकिंग का काम दिला देंगे।
इस तरह के लोगो से आपको दूर रहना है। क्योंकि, ऐसे कामो के लिए कंपनी कभी भी किसी से पैसे नहीं लेता।
• मैंने बहुत सारे लोगो को देखा की उन लोग काम के तलाश में अपनी नंबर फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब या किसी दूसरे सोशल मीडिया में छोर देते है।
यह सही नहीं है। आप कभी भी अपनी नंबर पब्लिकली न दे। इससे आपके सीयूरिटी समश्या हो सकता है।
• आप कभी भी यह न सोचें कि घर बैठे पैकिंग का काम से आप सुरु से ही बहुत सारे पैसे पैसे कमा लेंगे।
यह कदापी संभव नहीं है। भले ही यह काम बहुत आसान है लेकिन इसमें से पैसे कमाने के लिए आपको अछि खासी मेहनत करनी होगी।
• आप इस काम को पहले पार्ट टाइम के तर पर सुरु करें। अगर बाद में अछि इनकम आने लगे, उसके बाद इसे आगे बढ़ने में सोचें।
आइए अब जान लेते है कि आप पैकिंग करके पैसे कैसे कमाएंगे।
घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कमाने का तरीका:
पैकिंग का काम करके पैसे कमाने के लिए तीन तरह के उपाय उपलब्ध है। जैसे:
पहला है, कंपनी आपको मेसिन और सामान देगा, उस सामान को आपको पैकिंग करके फिर कंपनी को देना होगा।
इसके बदले में कंपनी आपको हर पैकेट के हिसाब से कुछ पैसा देता है।
दूसरा है, कंपनी आपको सामान देगा, आपको उस सामान को पैकिंग करके कंपनी को देना होगा।
इसके बदले में, कंपनी आपको पैसा पेमेंट करेगा, चाहे वो पैकेट के हिसाब से हो या सैलरी के तर पर।
और तीसरा, घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसा कमाने का जो तरीका है वो है खुदका बिजनेस सुरु करना।
यह वाले तरीका ज्यादातर लोगों का पसंदीदा तरीका है। क्योंकि, इसमें अपना बिजनेस का बॉस खुद बन सकते है।
क्या आपको पता है एक सक्सेसफुल बिजनेस सुरु करने के लिए क्या क्या स्टेप्स फॉलो करना जरूरी है?
अगर नहीं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर बिजनेस कैसे सुरु किया जाना चाहिए इस के बारे में जरूर जान लीजिए।
घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाये:
अगर आप पैकिंग का काम पार्ट टाइम के तर पर सुरु करना चाहते है तो, पहला और दूसरा तरीका आपके लिए सही है।
इन दोनों केस में, न आपको सामान खरीदने की झंझट है और न ही सामान बेचने का।
सिर्फ आपको सामान का पैकिंग करना होता है। इसके बदले में कंपनी अछि खासी पेमेंट भी देती है।
अगर आप इन दोनों में से किसी भी एक तरीका से घर बैठे पैकिंग का काम करना चाहते है तो आप किसी कंपनी के साथ कांटेक्ट कर सकते है।
या फिर अपने मोबाइल में गूगल खोलकर “packing jobs near me” लिख के सर्च कर सकते है।
अगर आपके आस पास ऐसा कोई काम उपलब्ध होगी तो गूगल आपको बता देगी।
और अगर आप खुदका एक बिजनेस सुरु करना चाहते है तो, आपके लिए पैकिंग का बिजनेस एक अछि बिजनेस आइडिया हो सकता है।
पैकिंग का बिजनेस सुरु करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें:
1. कच्चा माल खरीदे (Buy raw materials):
आप जिस भी चीज़ का पैकिंग बिजनेस सुरु करना चाहते है सबसे पहले उसके कच्चा माल खरीदे।
उदाहरण के तर पर, अगर आप मसाला पैकिंग का बिजनेस सुरु करना चाहते है तो,
हल्दी, मिर्च, धनिया, इलायची, काली मिर्च, नमक इत्यादि के कच्चा माल खरीद सकते है।
सुरुवती में, चार से पांच हज़ार रुपिया के कच्चा माल खरीदे।
उसके बाद अगर आपको लगा कि इस बिजनेस आपको बड़ा करना चाहिए, तभी इसमें थोड़ा थोड़ा करके पैसे लगाए।
मैं आपको एक बोनस टिप्स देता हूं, हमारे देश गणतांत्रिक देश होने के नाते हमारे यहां त्यौहार की कोई कमी नहीं है।
अगर आप चाहे तो इस अवसर का फायदा काफी अछि तरीके से उठा सकते है।
इसमें आपको ज्यादा पैसा भी इन्वेस्ट करना नहीं होगा, लेकिन फायदा काफी अछि होगी।
मेरा कहने का मतलब है, आप समय समय पर अलग अलग चीज़ का पैकिंग करके उसे बेच सकते है।
जैसे होली के समय गुलाल का, या किसी पूजा के समय पूजन सामग्री इत्यादी।
2. सामान का पैकिंग करें:
कच्चा माल खरीदने के बाद अब बारी है उसे पैक करने का।
पैकिंग करने के लिए आपको एक मशीन की जरूरत होगी।
सुरुवती में एक छोटा और सस्ती मशीन खरीद लीजिए। ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन किसी भी जगह से इसे खरीद सकते है।
मशीन खरीदने के बाद, पैकिंग दोनों तरीके से किया जा सकते है।
पहला है, अपनी ब्रांडिंग के साथ पैकिंग, और दूसरा है, बिना किसी ब्रांडिंग के।
मार्किट में आप देखे होंगे, जिस सामान का पैकेट में ब्रांडिंग अछि तरीके से किया हुआ है उसके डिमांड काफी अछि है।
इसके साथ आप यह भी देखे होंगे, जिस प्रोडक्ट में ब्रांडिंग के साथ पैकिंग अछि है उसके प्राइस बिना ब्रांडिंग वाले पैकिंग किया हुआ सामान से ज्यादा है।
अब आपकी बारी है की आप पैकिंग के कौन सा मेथड का चुनाव करेंगे।
3. पैकिंग किया हुआ सामान का बेचना:
घर बैठे पैकिंग का काम पूरा होने के बाद अब समय है उसे बेचने का।
आप जिस भी प्रोडक्ट को पैकिंग किये है बेचने के लिए उस प्रोडक्ट के ऊपर उसे बिक्री करने का स्ट्रैटेजी निर्भर करता है।
इसे एक उदाहरण से समझते है, मान लीजिए आप मसाले बेचने के लिए उसे पैकिंग किये है।
लेकिन अभी के समय, मसाले बेचनेवाले ढेर सारे कंपनी बाज़ार में मजूद है।
इस केस में आप क्या कर सकते है कि, आप कुछ छोटे बड़े होटल, रेस्टूरेंट, कैंटीन और कुछ दुकान के साथ बात कर सकते है।
ध्यान रखे, सुरुवती दर में अपने सामान का मूल्य थोड़ा कम रखे।
यानी आप कोशिश करें कि रिटेलर को ज्यादा मुनाफा हो। इसका मतलब यह नहीं की आप लॉस में सामान बेचे।
और हमेसा अपने सामान का गुणवत्ता बजाय रखने की कोशिश करें।
इससे आपके प्रोडक्ट का बेचने का चांस बढ़ेगा। क्योंकि, जब गुणवत्ता ठीक रहेगा, लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदेंगे।
आप एक बात जरूर याद रखे, किसी भी बिजनेस क्यों न हो उसमे मेहनत जरूर लगता है।
बिना मेहनत से आप किसी भी कम क्यों न करें वहां से पैसा नहीं कमा सकते।
और पैकिं क फील्ड में पहले से ही कंपीटिशन है इसलिए इसमें आपके बिजनेस सेटअप करने के लिए ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा।
दोस्तो, यह रहा आज की आर्टिकल, इसमें मैंने आपको बताया कि आप घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमा सकते है।
आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके हमे अपनी राय जरूर बताये।
अगर कोई सवाल इस सुझाव है तो वो भी कमेंट में बताना न भूले।
मैं आपके सारे सवाल के जवाब अबश्य दूंगा। और हा इस आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ताकी उन्हें भी पैकिंग का काम के बारे में सही जानकारी मिले।
अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
इससे जब भी मैं कोई नही आर्यीकले पब्लिश करूंगा आपको तुरंत पता चल जाएगा।
मिलते है ऐसे ही एक शानदार आर्टिकल में। धन्यबाद!
Mujhe bhi ghare baite kaam chahiye